शिक्षा के क्षेत्र मे सबसे ज्यादा common पुछे जाने वाला प्रश्न डोमिसाइल सर्टिफिकेट कैसे बनाया जाता है बिना परेशानी के. अब वह चाहे तो ऑनलाइन भी पूछते है या फिर ऑफलाइन भी कैसे निकाले आदि.
Domicile certificate application form भरने के लिए किसी विशेष पात्रता मापदंडो की आवश्यकता नहीं है बस सिर्फ 2 मापदंडो को पूरा करना जरुरी है जो लगभग सभी पूरा करते है. तो चलिए देखते है क्या है वह पात्रता मापदंड.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
डोमिसाइल सर्टिफिकेट के लिए पात्रता मापदंड क्या है?
फिर भी किसी बिकट परिस्तिथि मे पहली पात्रता से अगर आवेदक सम्पूर्ण नही पाया जाता है तो आवेदन cancelled किया जा सकता है.
हालांकि, यदि आवेदक आवासीय के मामले में पहली पात्रता के साथ पूरा नहीं पाया जाता है, तो आवेदन रद्द किया जा सकता है.
- आवेदक उस राज्य का निवासी होना चाहिए जहा के लिए वह यह सर्टिफिकेट बनवाना चाहता है.
- Domicile Certificate Online बनाने के लिए आपको पहले उस राज्य के जिल्हे के किसी भी शहर या गांव मे निचे दिए गए पॉइंट्स के अनुसार १५ साल या उससे ज्यादा का आवास हो चूका जरुरी है.
तो यह थे २ पात्रता मापदंड residential certificate copy के लिए. आगे आज के इस आर्टिकल मे हम आपको विस्तार से बताएँगे की आखिर ऑनलाइन डोमिसाइल सर्टिफिकेट अप्लाई करने पर कितना खर्चा आता है .
साथ ही जानेंगे की ऑफलाइन निवास सर्टिफिकेट अप्लाई करने पर कितना खर्चा होता है और यह दोनों तरीको से किस तरह बनाया जा सकता है.
डोमिसाइल का मतलब क्या है ! Domicile Certificate Kya Hai ?
डोमिसाइल सर्टिफिकेट क्या होता है? डोमिसाइल का मतलब निवास प्रमाणपत्र और अधिवास प्रमाणपत्र भी होता है. Domicile Certificate Meaning ही मूल निवास प्रमाण पत्र निवास सर्टिफिकेट भी होता है.
डॉमिसाइल सर्टिफिकेट किसी भी Government Job में तथा अन्य हर रिजर्वेशन कोटा की नौकरी पाने के लिए अत्यंत आवश्यक दस्तावेज माना जाता है.
इतना ही नहीं किसी Govt. Educational Institutions मे ऑफलाइन या ऑनलाइन एडमिशन लेने के लिए Specially बनाये गए निवासी कोटा में अप्लाई करने के लिए भी बेहद आवश्यक होता है.
कई बार डॉमिसाइल सर्टिफिकेट नहीं होने की वजह से छात्रो को अपनी मनचाही जॉब या अपनी पसंदीदा कॉलेज में दाखिला नहीं मिल पाता है.
डोमिसाइल सर्टिफिकेट महाराष्ट्र के लिए हो या चाहे किसी अन्य राज्यों के लिए सबके लिए उतना ही महत्वपूर्ण कहलाता है. हर कोई ऑफलाइन प्रमाणपत्र बनाने की भागदौड से बचने के लिए Domicile Certificate Online बनवाना चाहता है.
पर क्या Residential Certificate Online बनाया जा सकता है? अगर किया जा सकता है तो प्राप्त होने के लिए कितना समय लगता है Domicile Certificate ऑनलाइन बनाने पर? इस तरह के कई सवाल छात्रो और उनके पेरेंट्स को सताते है.
मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहले ध्यान रहे हर स्टेट के लिए अलग-अलग वेबसाइट available है. आपको क्या करना है तो निचे दिए गए डाक्यूमेंट्स और एप्लीकेशन फीस लगेगी.
- Address Proof डॉक्यूमेंटस.
- एप्लीकेशन फीस (25-32 रुपये).
निवास प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आप जिस District में रहते हैं वही के निवासी होने चाहिए तभी आप आवेदन कर सकते है. इसके साथ ही हर एक आवेदक को अपने राशन कार्ड, आधार कार्ड अथवा वोटर कार्ड की स्कैन कॉपी लगानी पड़ेगी.
सबसे जरुरी बात ध्यान रखे की आपके द्वारा दिए गए डॉक्युमेंट्स में मौजूद पता जिस जिले का हो उसी जिले से आप अपना डॉमिसाइल सर्टिफिकेट बनवा सकते है.
Domicile Certificate के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले सही process को follow करे because यह आपको सही जानकारी देगा.
कई बार हमसे प्रश्न पुछे जाते है की हम दो जगह से अलग-अलग निवास प्रमाणपत्र बना सकते है? तो स्पष्ट रूप से जान ले यह गुनाह माना जाता है.
अगर आप डॉमिसाइल सर्टिफिकेट दो जगह से बनवाते हैं तो आप को भारतीय संविधान के अनुसार कानूनन सजा हो सकती है. इसलिये भूलकर भी Domicile Certificate को दो अलग-अलग राज्यों से बनवाने की कोशिश ना करें.
डोमीसाइल सर्टिफिकेट के लिए दस्तावेज कौनसे चाहिए?
हर एप्लीकेशन के लिए अलग-अलग process और web link होती है so आपकी जानकारी के लिए एक और बात clarify करना चाहेंगे हो सके तो ऑफलाइन आवेदन करे अगर कही दिक्कत आती है अधिवास प्रमाणपत्र बनाने के लिए.
अधिवास सर्टिफिकेट डोमिसाइल प्रमाणपत्र बनवाने के लिए जो दस्तावेज जरुरी है वह already निचे include किये गए है. आपके पहचान और पते के प्रमाण के लिए कई दस्तावेज होते है but निचे दिए गए अनुसार कोई 1 documents अधिवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन ऑफलाइन बनाने के लिए पुरे है.
शिक्षा के क्षेत्र मे बड़ी उड़ान लगाने वाले उमीदवार तब सोच मे पढ़ जाते है जब उन्हें कहा जाता है की आपको आवश्यकता है domicile सर्टिफिकेट submit करने की.
तब उनके मन मे यह सवाल उठता है की आखिर कौनसा तरीका है जल्द से जल्द डोमिसाइल कॉपी प्राप्त करने का because समय कम है. किसी कोर्स के लिए एडमिशन लेना हो या फिर किसी जगह यह प्रमाणपत्र सबमिट करना पढ़े आपका ध्यान इसी समय इसकी तरफ आकर्षित होता है.
आपकी सोच को एक नयी उचाई देने के लिए इस पोस्ट का इस्तेमाल होगा जानिए कौनसे दस्तावेज मुख्य रूप से आपको ready करने होंगे निवास प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए.
ऑफलाइन अधिवास प्रमाणपत्र के लिए दस्तावेज और एप्लीकेशन शुल्क.
डोमिसाइल सर्टिफिकेट यह एक एसा उपयुक्त दस्तावेज है जो किसी भी छात्र या व्यक्ति की आवासीय स्थिति को प्रमाणित करने का काम करता है. किसी भी व्यक्ति के विशेष निवास स्थिति को प्रमाणित करता है निवास प्रमाणपत्र.
इस अधिवास प्रमाण पत्र का उपयोग छात्रवृत्ती, संस्थान प्रवेश और नौकरी के स्थान जैसे जगह इस्तेमाल मे लिया जाता है. साथ ही राज्य सरकार की तरफ से मिलने वाले लाभो के लिए भी लोग अब अधिवास प्रमाण पत्र प्राप्त करने की कोशिश करते है.
जिस भी लाभ के लिए इसका एप्लीकेशन करना होगा तो निम्न सभी दस्तावेज अधिवास सर्टिफिकेट निवास प्रमाणपत्र के लिए submit करना जरुरी होगा.
- Court Fee Stamp. (20 रुपये).
- Affidavit (अगर ऑफलाइन एप्लीकेशन हो तो जरुरी है).
- एड्रेस प्रूफ (कोई भी एक जो निचे दिए गए है).
- डोमिसाइल सर्टिफिकेट फीस (60 रुपये एफिडेविट फोटो खीचने के साथ).
यदि कोई आप से कोई पूछे एक अधिवास प्रमाणपत्र क्या है और निवास सर्टिफिकेट कैसे बनता है? तो डोमिसाइल सर्टिफिकेट के लिए दस्तावेज क्या लगेंगे फोटो प्रूफ के लिए तो निचे दिए गए कोई भी एक डॉक्यूमेंट को साथ ले.
- आधार कार्ड.
- राशन कार्ड जिसमे आपका नाम होना जरुरी है.
- प्रॉपर्टी टैक्स.
- वोटर आईडी कार्ड.
Domicile Certificate Responsible Authority Name.
ध्यान रहे निचे दिखाई गए दोनों अथॉरिटी सिर्फ ऑनलाइन सर्टिफिकेट के लिए है. अगर आप ऑफलाइन अथॉरिटी के बारे मे जानकारी चाहते है तो निचे दिए गए पॉइंट्स की जानकारी पढ़े.
- Assistant Block Development Officer.
- Block Development Officer.
डोमिसाइल सर्टिफिकेट Online बनाने के लिए असिस्टेंट ब्लाक डेवलपमेंट ऑफिसर और ब्लाक डेवलपमेंट ऑफिसर को जिम्मेदार बनाया गया है.
Domicile Certificate Importance.
डोमिसाइल का महत्त्व एजुकेशन के लिए बेहद काम का होता है. यह सभी छात्रो के लिए जरूरी है जो किसी भी डिग्री, डिप्लोमा, इंजिनीअरिंग या कोई भी प्रोफेशनल कोर्स के लिए एडमिशन लेना चाहते है.
इसके बिना आपका Centralized Admission Process (Cap Round) के लिए विचार नहीं किया जाएगा. इसिलिय लोगो के द्वारा सबसे ज्यादा डोमिसाइल सर्टिफिकेट कैसे बनाएं यह सवाल पूछे जा रहे है.
इतना ही नही बल्कि Government Medical Colleges के लिए भी Domicile Certificate बहुत ही जरुरी डाक्यूमेंट्स है. निवास स्थान प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए उस समय किसी के भी पास इतना वक़्त नही होता की अधिवास प्रमाण पत्र जल्दी से बनवा ले.
omicile Letter Sample देखने के लिए आप चाहे तो देख सकते है.
Domicile Certificate Online कैसे बनाये?
जैसा हमने माइग्रेशन सर्टिफिकेट बनाने के बारे मे जानकारी दी है बस उसी प्रकार से आप ऑनलाइन अधिवास सर्टिफिकेट बना सकते है. पर उसके बाद आपको कम से कम 21 दिन तक राह देखनी होगी.
क्योकि Domicile Certificate Online Application की समय सीमा ही इतनी रखी गयी हैं. 21 दिन के भीतर ऊपर दिए गए रिस्पोंसिबल और्थोरिटी को ऑनलाइन डोमेसाइल सर्टिफिकेट अपलोड करना होता है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है.
- अपने राज्य की ऑफिसियल आपले सरकार पोर्टल पर विजिट करे (उदाहरण के लिए माइग्रेशन की ऊपर दी पोस्ट देखिये).
- Domicile Certificate Online अप्लाई करने के लिए नया खाता बनाये.
- लॉग इन होने पर सर्च बार मे डोमिसाइल सर्च करे.
- डोमिसाइल सर्टिफिकेट रिजल्ट निचे दिखाई देगा वह चुने.
- Online Domicile Certificate Form मे पूरी जानकारी एकदम सही दर्ज करे.
- Adhivas Certificate Online Payment करिए.
- That’s its बस हो गया.
अगर आप ऑफलाइन अधिवास प्रमाणपत्र बनाना चाहते है तो किसी भी नजदीकी सेतु / इ-सेवा कार्यालय (E District Certificate Office) मे विजिट करे जहा Sub-Divisional Magistrate/Tehsildar’s office/Revenue Department/District Collector’s Office की देखरेख मे आपको Residential Certificate प्रधान किया जाता है.
जरुरी बात Online Domicile Certificate के लिए कैसे अप्लाई करें के बारे में?
वैसे तो उनके पास सभी प्रकार के फॉर्म्स उपलब्ध होते है लेकिन फिर भी अगर किसी समस्या की वजह से प्राप्त न हो तो Domicile Certificate Form Download इन्टरनेट से भी कर सकते है.
हो सकता है आपको यह कॉपी इन्टरनेट पर न मिले so आपके लिए यहाँ से उपलब्ध कराया है how to get residential certificate pdf download in marathi. so आगे आपके suggestion निचे मिलेंगे.
हर राज्य में अधिवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अपने नागरिको के लिए राज्य सरकारे सरकारी पोर्टल पर खर्चा कराती है. इसीलिए अपने state का डोमिसाइल बनाने वाला web portal कौनसा है यह पता करे.
यदि इस समय आपको अपने राज्य वेब के पोर्टल अधिवास प्रमाणपत्र के बारे में नहीं चल पा रहा है तो simple है google search में सर्च करे Domicile Certificate process in hindi for Maharashtra (यहा Maharashtra की जगह पने राज्य का नाम लिखे).
इससे होगा क्या तो आपको अपने राज्य से जुड़ा हुवा अधिवास सर्टिफिकेट ऑनलाइन पोर्टल का लिंक मिल जायेगा.
एक और जरुरी बात बिना ऑनलाइन प्रक्रिया के घर बैठे Domicile Certificate ऑनलाइन डाउनलोड कर पाना मुमकिन नहीं है यह सिर्फ इन्टरनेट पर भरे गए आवेदन के लिए लागु होगा.
If application domicile certificate offline है तो जहा पर एप्लीकेशन किया है वहा से physically प्राप्त करे. लोगो के कई डोमिसाइल सर्टिफिकेट महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश या अन्य सभी राज्यों से हमेशा सवाल पूछते दिखाई देते है जिनका जवाब यहाँ पर देना सही होगा.
डोमिसाइल सर्टिफिकेट के बारे मे लोग पूछ रहे है यह सवाल.
सभी लोगो को पता होता है की Applicant किस State का रहने वाला ही और वह इसी राज्य का निवासी है फिर भी उसके लिए डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवाना जरुरी हो जाता है वह क्यों तो जान लीजिये.
डोमिसाइल सर्टिफिकेट को हिंदी में क्या कहते हैं?
Domicile certificate in hindi meaning रहिवास प्रमाणपत्र, निवासी प्रमाणपत्र, राज्य का निवास प्रमाणपत्र और कितने साल से एक जगह पर रहते आ रहे है इस बारे में प्रमाणित करने वाला जो सर्टिफिकेट होता है उसी को हिंदी में domicile certificate कहा जाता है.
डोमिसाइल बनवाने के लिए क्या क्या चाहिए?
डोमिसाइल सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति का photo identity प्रमाण, पते का प्रमाण और एफिडेविट जो मूल format में होना जरुरी है. इस तरह से कोई आप से पूछे की निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? तो उसे पासपोर्ट फोटो भी बनाने को कहे.
क्या अधिवास और आवासीय प्रमाण पत्र के बीच अंतर है?
जी नहीं, अधिवास ही आवासीय प्रमाणपत्र है. मतलब आवास और अधिवास दोनों एक ही प्रमाण होते है. हर राज्य के लिए प्रमाणपत्र की लिखावट फॉर्मेट अलग हो सकता है लेकिन प्रमाणपत्र एक ही होगा.
डोमिसाइल का अर्थ क्या है?
यह एक प्रकार का आवेदक का हमेशा का निवास कहा का है इस बारे में जानकारी देने वाला शब्द डोमिसाइल कहलाता है और इसका अर्थ अधिवास प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र होता है.
आवासीय प्रमाण पत्र क्या होता है?
जैसा की आवास, निवास, डोमिसाइल और आवासीय प्रमाण पत्र सब एक ही नाम है और यह व्यक्ति का रहने का ठिकाना दर्शाने वाला सर्टिफिकेट होता है.
अधिवास प्रमाण पत्र का अर्थ क्या है?
जिल्हा कमिटी द्वारा किसी भी आवेदक को उसके निवास का ठिकाना कहा पर स्थित है और वह कितने सालो से उस निवास में अधिवास करता है उसी को अधिवास सर्टिफिकेट कहा जाता है.
निवास प्रमाण पत्र कितने दिन तक मान्य होता है?
पहले निवास प्रमाण पत्र वैधता कम होती थी मतलब आपका डोमिसाइल सर्टिफिकेट कितने दिनों तक मान्य होगा यह सिमित किया गया था. लेकिन अब यह हमेशा के लिए मान्य दस्तावेज है.
निवास प्रमाण पत्र की वैधता कितनी होती है?
निवास, अधिवास प्रमाण पत्र तब तक valid है जब तक वह व्यक्ति उस निवास स्थान पर रहता है . इसीलिए Domicile Certificate Validity की चिंता न करे अभी बनाये और जिंदगी पर लाभ उठाये.
इस प्रकार से अब आप जान गए होंगे की Domicile Certificate कैसे बनाये और अधिवास प्रमाणपत्र का क्या महत्त्व है. आशा करते है आपके लिए यह पोस्ट काम की साबित हुयी हो. किसी भी प्रकार के Education से जुडी सहायता के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करे तथा इस पोस्ट को सोशल मीडिया मे शेयर करे जिससे जरुरी छात्रो तक इसका फायदा मिल सके.
***
sir mera birth mp me hua h ,or mera education bhi mp ka hi h, or merit mother ki second merrige Maharashtra me hui h me abhi meri mother me sathe hi rhti ho to kya mera Maharashtra ka domecile certificate bm skta h. please reply sir
Sir mai mp se hu pr mai 16 sal ho gye pura Education maharashtra me huwa hai aur cast cartificate mp ki hai to maharashtra ki Domecile bna sakte hai kya??
Please
Sir mahaonline web portal par yr last wala Residence Proof by Bill Collector ye nhi samajh me aa rha hai
electricity bill upload kijiye.
Agar koi person pehle haryana me rehte thha,(Adhaar card haryana ka hai)
Ab Punjab me rehne lga hain too Punjab ka adharcard(domicile kese banvaye
Sir mai maharashtra se hu mere poorr document ok hai aadharcard voting card school lc passport affidevit aur light bill meri maa ke naam se hai phir bhi mera dmicile crtificate form reject kar diya aur mai kya doucment doo dalaal ko pucha to 4500 rs maang raha hai koi complaint department hai
Hum help karenge