जल्द ही निचे दिए गए समय के अनुसार – State Common Entrance Test Cell, Maharashtra State याने की राज्य सामाईक प्रवेश परीक्षा कक्ष, महाराष्ट्र द्वारा Maharashtra Direct Second Year Engineering & Technology Admission 2023-24 Notification जारी किया गया है.

इस नोटिफिकेशन मे Direct Second Year Engineering Admission 2023 BE/ B Tech Courses के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया शामिल की गयी है.

Direct Second Year Engineering Admission Procedure
Direct Second Year Engineering Admission Procedure.

लेकिन उससे पहले हर उमीदवार को  DSY Maharashtra Direct Second Year Engineering / Technology Admission 2023 Application Process, BE/B.Tech Courses Admission Fees, Direct Second Year Engineering Eligibility Criteria Cap Registration Process, etc. जानकारी को जान लेनी चाहिए.

> जरुर पढ़े –  M Pharmacy Online Admission Procedure, Eligibility, Fees.
> Must Read – M.E. /M Tech Admission, Eligibility, Process, Fees.

DSY Maharashtra Direct Second Year Admission 2023.

सभी प्रकार के Direct 2nd Year Engineering Admission को महाराष्ट्र राज्य शासन द्वारा निर्वाचित स्टेट कॉमन एंटरन्स टेस्ट सेल द्वारा आयोजित किया जायेगा.

सभी प्रकार के B.E. / B.Tech Direct Second Year Engineering Admission Quota जैसे Cap Quota, Minority Level Quota, NRI Admission, Institute Level Engineering Admission, etc सभी के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन करना अनिवार्य होगा.

सबसे पहले तकनीकी शिक्षा के निदेशक की अधिकृत वेबसाइट www.mahacet.org पर Direct Second Year Engineering Admission Online Application 2023-24  के लिए आवेदन करना होगा जिसके बाद एक Unique Application ID आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा जिसे दर्ज करके आवेदन की जानकारी निचे दिए गए अनुसार भरनी होगी.

एक बार Direct Second Year Engineering Admission 2023 Online Form पूरा हो जाये उस आवेदन को 2 कॉपी मे प्रिंट करनी होगी जिसके बाद Document Verification के लिए FC Centers पर जाना आवश्यक होगा.

इसके बाद Facilitation Center की तरफ से आवेदन की पुष्टि करने के लिए एक Acknowledgement Receipt दी जाएगी जिसे आवेदक को Engineering Final Merit List प्रदर्शित होने के बाद Engineering Admission Option Form भरना होगा.

DSE Option Form, Application, Seat Confirmation.

ऑप्शन फॉर्म भरने के लिए पहले उमिद्वारो को Direct Second Year Engineering Admission Online Form भरते समय बनाया गया पासवर्ड और Automatic एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद जो Application ID बना है वह दर्ज करके लॉग इन करना आवश्यक होगा.

Engineering Admission Direct Second Year Login होने की बाद छात्र अपनी पसंद की Government Engineering Colleges /Private Colleges को नाम और Choice Code की मदत से चुन सकते है.

इसी प्रकार Cap Round 1,2,3,4 प्रक्रिया मे Direct Second Year Admission Engineering & Technology 2023 आयोजित किया जाता है जिसमे स्टूडेंट्स को जिस राउंड मे Seat Allocation किया जायेगा तब उमीदवार को इंजीनियरिंग ARC Center पर Seat Confirmation के लिए विजिट करना होगा.

सीट कन्फर्म करने के बाद अंतिम प्रवेश के समय उमिद्वारो को उस कॉलेज प्रस्थान करना होगा जहा सीट मिली है. छात्रो को प्रवेश के लिए जाते समय Engineering Admission Required Documents और Allotment Letter को वहा पर Submit करना होगा.

Direct Second Year Engineering Admission Eligibility Criteria.

यदि डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग courses मे एडमिशन चाहिए तो निचे दिए गए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करना आवेदक के लिए अनिवार्य होगा.

  • इस कोर्स के लिए उमीदवार मूल का भारतीय निवासी होना चाहिए.
  • Diploma Course in Engineering and Technology की ब्रांच में कम से कम 45% अंकों के साथ (पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के मामले में और महाराष्ट्र राज्य से आने वाले विकलांगता छात्र के मामले में 40% अंक ) के साथ उत्तीर्ण डिप्लोमा कोर्स या केंद्रीय या राज्य सरकार प्रमाणित संस्थान या उसके समकक्ष कोर्स.          अथवा
  • University Grants Commission (UGC) से B.Sc. Degree Passe या Association of Indian Universities recognized University से कम से कम 45% अंक अर्जित करना होगा (अगर छात्र महाराष्ट्र राज्य के पिछड़े वर्ग से है या विकलांग है तो 40% अंक आवश्यक है) और कक्षा 12th से Mathematics सब्जेक्ट के साथ सफल होना जरुरी है.
  • समय-समय पर State Common Entrance Test Cell, Government Of Maharashtra द्वारा नियमो मे बदलाव किये जाते है तो उन नियमो को भी उमीदवार द्वारा पूरा करना आवश्यक रहेगा.

डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग एडमिशन डाक्यूमेंट्स लिस्ट.

जरुरत के समय बेहद कम समय डॉक्यूमेंट बनवाने का छात्रो को मिलता है. इससे पहले आप Direct Second Year Engineering / Technology 2023-2024 Admission Procedure को जाने निचे दिए गए दस्तावेज जरुर बनाकर रखे.

अगर उमिद्वारो को रिजर्वेशन का फायदा लेना है तो Caste Certificate, Caste Validity Certificate और Non Creamy Layer बनाकर रखे. क्योकि यह डाक्यूमेंट्स बेहद आवश्यक है इनके बिना आपको सिर्फ General Quota मे ही प्रवेश मिल पायेगा.

क्या आप जानते है DSY Direct Second Year Engineering Admission Required Documents कौनसे है? अगर आप जानते है तो यह और भी अच्छी बात है, अगर नहीं जानते है तो कोई बात नहीं अभी जान जायेंगे.

डायरेक्ट सेकंड इंजीनियरिंग इयर एडमिशन डाक्यूमेंट्स 2023.

निचे दिए गए सभी ओरिजिनल और ज़ेरोक्स डाक्यूमेंट्स तैयार रखे डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग ऑनलाइन एडमिशन के समय.

Direct 2nd Year Engineering Admission Documents List

  • Original School Leaving Certificate After passing the Diploma,
  • S.S.C. (Std. 10th) mark sheet,
  • H.S.C. (Std. 12th) mark sheet,
  • Diploma All Semesters Marksheet,
  • Indian Nationality Certificate (जरुरी नहीं अगर LC पर भारतीय निवासी लिखा होगा),
  • Migration Certificate (अगर उमीदवार किसी अन्य राज्य से कक्षा 12th पास होगा),
  • Eligibility certificate (अगर छात्र OMS (Other Than Maharashtra State ) होगा),
  • Equivalence Certificate  (If Applicable),
  • Domicile Certificate For Maharashtra Students,
  • जाती प्रमाणपत्र (सिर्फ रिज़र्व केटेगरी के लिए),
  • जाती वैधता सर्टिफिकेट (सिर्फ रिज़र्व केटेगरी के लिए),
  • Non Creamy Layer Certificate (If Applicable),
  • Income Certificate (If Applicable),
  • MHT-CET / Jee Main Entrance Exam Score Card,
  • आधार कार्ड.

जिस step की सभी candidates को बड़ी बेसब्री से इंतजार होता है वह है dsy admission dates की. इसीलिए निचे डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग की तिथिया उपलब्ध है सभी उमीदवार समय पर अपना पंजीकरण और बाकि प्रक्रिया पूर्ण करे.

Maharashtra Direct Second Year Engineering Admission 2023-24 Date.

July 2023 से DSY Admission Registration Start हो चुके है. जैसा की हमने बताया था उसी अनुसार, उसी समय के बिच SCETC Maharashtra Direct Second Year Engineering Admission Schedule 2023-24 जारी किया गया है.

निचे दिए गए समय तालिका के अनुसार डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग कोर्स के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जाएगी.

इस प्रकार से अब आप जान चुके होंगे की किस प्रकार से और कब इंजीनियरिंग एडमिशन डायरेक्ट सेकंड इयर प्रोसेस होने वाला है. इससे पहले की Maharashtra DSY Engineering Direct Second Year Cut off Date 2023 आ जाये अपनी सभी प्रवेश से जुडी जानकारी जुटाकर रखिये.

छात्रो की जानकारी के लिए पिछले वर्ष याने की 2022-23 प्रवेश तिथिया कैसी थी यह बताया गया है. इसी तारिखो के आसपास डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग 2023-24 एडमिशन प्रारंभ हो सकता है.

DSE Admission 2023 Notification Schedule.

डायरेक्ट सेकंड इंजीनियरिंग के लिए पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन एडमिशन से पहले जारी किया जाता सकता है उसके बाद ही प्रवेश प्रक्रिया को शुरू किया जाता है. आपकी ज्यादा जानकारी के लिए कुछ इस तरह से समय सीमा इस वर्ष रहेगी येसा अनुमान है.

Sr. NoActivitySchedule
First DateLast Date
1Online registration of application for admission for Maharashtra State/All India Candidates.13/07/202310/08/2023
2Documents verification, uploading, and confirmation of the Application Form for Admission in person at designated Facilitation Centers (FC)
*Facility of Online Registration & Documents verification, confirmation of Application Form for Admission to Non-CAP Seats shall be continued from at FCs.
13/07/202311/08/2023
3Display of the Direct Second Year Provisional merit list for Maharashtra State/All India Candidates on the website.13/08/2023
3Submission of grievance, if any, for all types of Candidates at FC [During this period Candidates can submit deficient documents ( if any) for verification at FC]14/08/202317/08/2023
5Display the DSE final merit lists for all types of Candidates on the website.19/08/2023
6Display of Category wise Seats (Seat Matrix) for CAP Round I19/08/2023
7Online Submission & Confirmation of Option Form of CAP Round-I through candidates Login by himself/herself through the website.20/08/202322/08/2023
8Display of Provisional Allotment of CAP Round-I24/08/2023
9Accepting to the offered seat by the candidate through his/her login
as per the Allotment of CAP Round I.
a)The candidate shall self-verify the seat allotment made to
him/her in the CAP Round I by accepting declaration through
his/her login and certifying that his/her claim related with
qualifying marks, category, gender, reservation, specific
reservation etc. made by candidate in the application form are
correct and relevant documents uploaded to substantiate his/her
claims are authentic and correct.
b) If candidate found the claim made by him is not correct and
he/she wants to the correct the error, (error as per the clause
(e) of sub rule (4) of rule 9 given in information brochure) The
candidate shall report the grievance through his/her login by
online mode only.
c) Candidates who have been allotted the seat as per their first
preference in Round I (auto freezed) shall pay the seat
acceptance fee by online mode through their login and Such
candidates shall not be eligible for participation in subsequent
Rounds.
d) Candidates who have allotted other than first preference and self
freezed their allotment in Round I through their login must
accept the seat and shall pay seat acceptance fees through online
mode. Such candidates shall not be eligible for participation in
subsequent Rounds. [Candidate must exercise this option
carefully]
e)Candidates who have allotted other than first preference and
want betterment in the subsequent rounds must claim the
allotted seat in Round I by accepting that seat by choosing Not
Freeze option for betterment and shall pay the seat acceptance
fee through their login by online mode.
25/08/202327/08/2023
10Display of Vacant Seats for CAP Round-II28/08/2023
11Online Submission & Confirmation of Option Form of CAP Round-II through candidates Login by himself/herself through the website.29/08/202331/08/2023
12Display of Provisional Allotment of CAP Round-II02/09/2023
13Accepting to the offered seat by the candidate through his/her login
as per the Allotment of CAP Round II.
Note: – All eligible candidates participated in Round II and were allotted the
seat first time shall self-verify the seat allotment as per 9(a)
above. The candidate who has been allotted the seat first time
in Round, II shall pay the seat acceptance fee through his/her
login by online mode.
03/09/202305/09/2023
14Display of Provisional Vacant Seats for CAP Round 3rd06/09/2023
15Online Submission & Confirmation of DSE Option Form of CAP Round-III through the candidate’s Login by the Candidate.07/09/2023 To 09/09/2023
16Display of Provisional Allotment of CAP Round-III11/09/2023
17Accepting to the offered seat by candidate through his/her login as per Allotment of CAP Round III
Note: – All eligible candidates participated in Round III and allotted the seat first time shall self-verify the seat allotment as per 9(a) above. The candidate who have been allotted the seat first time in Round III shall pay the seat acceptance fee through his/her login by online mode.

Reporting to the Allotted Institute and Confirmation of Admission by submitting required documents and payment of fee after CAP Round III.
Note: Participating candidates to whom the first time allotment is made or got betterment in allotment or No betterment (Earlier seat retained) in Round III shall be final. Such a candidate must report to allotted institute for confirmation of admission.
02 To 14 Sep 2023
18(For Government/ Govt. Aided/ Unaided Institutes) For Vacant
seats if any at the institute the respective institute will complete the
admission activity in the following manner –
15/09/2023 To 20/09/2023
15Commencement of academic activities for All institutes06 Sep 2023
16Cut-off Date for all types of admissions for the Academic Year 2023-2420/09/2023

डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग एडमिशन प्रवेश प्रक्रिया की पूरी जानकारी निचे video और article के जरिये provide की गयी है. हमारे user जिस भी source का इस्तेमाल करना चाहेंगे कर सकते है.

किसी को विडियो की जानकारी पसंद आती है तो किसी को लिखी हुयी जानकारी पढ़ने में मजा आता है. ऊपर डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग पात्रता मानदंड, रजिस्ट्रेशन फॉर्म, एप्लीकेशन शुल्क और डॉक्यूमेंट लिस्ट की पूरी जानकारी दी गयी है.

DSY Mahrashtra Direct Second Year Engineering Admission 2023 Procedure.

डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ऑनलाइन एप्लीकेशन करने के लिए सभी उमिद्वारो को निचे दिए गए स्टेप्स से गुजरना होगा जो अनिवार्य है.

Step 1.

  1. सबसे पहले Direct Second Year Engineering Admission Link 2023 को कॉपी करे. https://www.maha2023cap.org/
  2. अपने Computer Web Browser पर Paste करके कीबोर्ड पर Enter Press करके Search करे.
  3. DSE Online Application Form 2023 Official Website के खुलने पर New Registration पर क्लिक करिए.

Step 2. 

  1. अब दूसरी स्टेप में  जो Sign In/Sign Up Applicable है वह चुनिए.
  2.  अपना मोबाइल नंबर और ईमेल भरिये.
  3. OTP सत्यापन करना होगा.

Step 3.

  1. यहा पर Mobile Number & Email ID सही से दर्ज करिए जो बेहद जरुरी है.
  2. कोई भी एक नया Direct Second Year Engineering Admission 2023 Login Password भरिये.
  3. Confirm Password दर्ज करके आगे बढिए.
  4. कैप्चा कोड के अक्षर भरिये जो दिये गये है.
  5. अब Submit बटन पर Tap कीजिये.

इस प्रकार से जैसे ही आप Submit पर Click करते है जो मोबाइल नंबर और Email ID पर Direct Second Year Engineering Admission Application ID प्राप्त हो जायेगा.

अगले स्टेप मे यह एप्लीकेशन आयडी और जो पासवर्ड ऊपर दिए गए अनुसार बनाया गया है वह दर्ज करके Login कीजिये और निचे दी गए Process को फॉलो कीजिये.

DSY Login करे और documents upload करे.
  1. Direct Second Year Engineering & Technology Admission Portal पर Login कीजिये.
  2. लॉग इन होने के बाद कुछ स्टेप्स लाल कलर मे दिखाई देंगे मतलब वह सभी अभी अधूरी है.
  3. कोर्स के लिए आवश्यक cet test की जानकारी भरिये.
  4. अब Direct Second Year Engineering Admission के लिए Original Documents Upload कीजिये.
  5. Special Reservation Details चुनिए जिस केटेगरी से छात्र आता है.
  6. ऑनलाइन एप्लीकेशन शुल्क पेमेंट करना है.
  7. एप्लीकेशन सबमिट कीजिये.

इस प्रकार से Direct Second Year Admission 2023 B Tech Online Application हो चूका है. इस एप्लीकेशन के 2 प्रिंट निकालिए और ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के साथ एक Xerox Copy Set पास के FC Center पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और कन्फर्मेशन के लिए विजिट कीजिये.

जो स्टेप लास्ट मे आपको रेड कलर मे दिखाई दे रही है वह सेतु Center पर वेरिफिकेशन के बाद अपने आप ही ग्रीन कलर मे आ जायेगा.

डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग एडमिशन शुल्क ऑनलाइन एप्लीकेशन.

इस बार की जानकारी छात्रो को DTE Maharashtra Direct Second Year Engineering Admission 2023-24 Process समज आ गयी होगी. हमारा प्रयास ही है की आगे की सभी इंजीनियरिंग एडमिशन प्रोसीजर 2023 की पूरी जानकारी के आपको पता चले.

अगर आपको Engineering Admission Direct Second Year की जानकारी पसंद आयी होगी तो इसे सोशल मीडिया मे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

इस बार Direct Second Year Engineering Admission Online Application 2023 के समय पर ही रजिस्ट्रेशन शुल्क चुकाना होगा जो महाराष्ट्र राज्य के रिज़र्व केटेगरी छात्रो के लिए 600/- रुपये, जनरल केटेगरी के लिए रुपये 800/- और NRI / OCI / PIO, Foreign National Candidates के लिए 5000/- रुपये इंजीनियरिंग ऑनलाइन एडमिशन ऑनलाइन शुल्क चुकाना होगा.

इसीलिए रजिस्ट्रेशन के समय पर Debit Card/Credit Card या Net Banking Login Details से पेमेंट करे.

ऊपर दिए गए विडियो मे डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग एडमिशन तारीख, एप्लीकेशन शुल्क और पात्रता मानदंड की पूरी जानकारी रजिस्ट्रेशन स्टेप्स के साथ दी गयी है.

अगर आप वीडियो के माध्यम से जानकारी पाने के शौकीन है तो जल्दी से हमारे चैनल से जुड़िये और एन्जॉय करिए सभी Education अपडेट आपके पसंदीदा HindiEduSupport चैनल पर.

आशा करते है सभी पाठक और छात्रो को DSY Maharashtra Direct Second Year Engineering Admission 2023-24 Process समज आ गयी होगी. आगे की सभी इंजीनियरिंग एडमिशन प्रोसीजर 2023 की जानकारी के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करे. अगर आपको Engineering Admission Direct Second Year की जानकारी पसंद आयी होगी तो इसे सोशल मीडिया मे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

***