LLB Admission के बारे मे कभी सुना है? यदि आपको Indian Law और कोर्ट, कचेरी आदि का Knoweldge है तो आपको इसके बारे मे पता हो सकता है।

LLB Course Full Details In Hindi

जरुरी नहीं की कोर्ट-कचेरी की जानकारी वाले ही एलएलबी की जानकारी रखे. कई और लोग भी है जो या llb meaning जानते ही होंगे।

क्या आप जानते है llb full form in law क्या है? चलिए आपको पता हो भी या न भी पता हो LLB ka full form इस पोस्ट मे उपलब्ध है आपको पूरी जानकारी इस Article से मिल जाएगी।

Related – Hotel Management Course Admission Details

What is the full form of LLB In Hindi?

LLB full form in english Bachelor Of Law होता है जो Legum Baccalaureus इस शब्द से बना है और Hindi में वकालत full form of llb का मतलब विधि स्थानक होता है।

वकालत अर्थात एलएलबी कोर्स करने के लिए किन चीजों के बारे में जानना जरूरी है? यदि आप वकालत करना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि यह वकालत का Course किस प्रकार किया जाता है, LLB Duration कितने समय का Course होता है।

वकालत Course के बारे में आपको Full Details जाननी आवश्यक होती है। LLB Entrance Exam के बारे में भी आपको जानकारी होनी चाहिए।

सब्जेक्ट का सिलेबस आपको पता होना चाहिए, और यदि आप किसी प्राइवेट institution से Course कर रहे है तो आपको पता होना चाहिए कि इस Course की Fees कितनी होगी।

एलएलबी Course करने के बाद में आपको किस प्रकार की dream job मिल सकती है, और इसकी LLB Course Admission process कैसी होती है, इसमें आपको किस प्रकार के Document आवश्यक होते हैं।

आपको एलएलबी Course पूरा करने के बाद में मिली हुई Jobs में कितनी Salary मिलती है, यह सारी जानकारी आपको एलएलबी कोर्स करने से पहले पता होनी चाहिए, जिसके बारे में हम आपको बताएंगे।

LLB क्या है?

एलएलबी में आपको legislative of Law के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है। इसे Book के तौर पर LLB की Degree के तौर पर प्रयोग किया जाता है।

यह Indian University में 3 साल का Course कराया जाता है जो की Course Bar Council of India के द्वारा में mandate किया गया है। यदि कोई व्यक्ति वकालत करना चाहता है तो उसे एलएलबी का Course करना आवश्यक होता है।

कानून सिखाने वाला यह Course करने के बाद में कोई भी व्यक्ति भारत में कानून की शिक्षा को और अधिक आगे बढ़ा सकता है, तथा किसी भी कोर्ट में कानून संबंधी किसी भी केस को represent कर सकता है।

किसी भी देश का Law उस जगह में रहने के लिए एक नियम और गाइड लाइन होती है जिसका पालन हर Citizens को करना होता है।

यदि किसी कारणवश वह कानून टूट जाता है तो जिस व्यक्ति को उस कानून के टूटने से नुकसान हुआ है, वह व्यक्ति एक Advocate के द्वारा अपने केस को Court में रखता है।

उसी वकालत को करने के लिए एक वकील को LLB Degree प्राप्त करना आवश्यक होता है। ज्यादा जानकारी के लिए आपको पता होना चाहिए की llb 3 year और 5 Years का Law course होता है।

यह 3 और 5 साल का Course इंडिया में बहुत सारी Universities में करवाया जाता है, जिनके नाम आज हम आपको नीचे बताएंगे।

LLB Eligibility Criteria क्या है?

एलएलबी का Course करने के लिए किसी भी व्यक्ति के द्वारा निम्नलिखित Eligibility Criteria को पार करना आवश्यक है।

एलएलबी कोर्स के लिए पात्रता मानदंड।

  • सबसे पहले आवेदक को एलएलबी कोर्स करने भारत का निवासी होना चाहिए।
  • यदि कोई प्रतिभागी कोर्स को पूरा करना चाहता है तो वह व्यक्ति सबसे पहले किसी न किसी बैचलर Degree को hold किए हुए होना चाहिए।
  • इस आवेदक द्वारा, उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र परीक्षा (+2) या समकक्ष (जैसे, 11+1, हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा प्रमाणपत्र) जिस राज्य के लिए एडमिशन चाहिए उसके किसी संगठन से, भारत में या भारत के बाहर बोर्ड से मान्यता या राज्य सरकार द्वारा गठित और न्यासी बोर्ड या सहमति बोर्ड से स्वीकृत होना चाहिए फिर PMM Exam को सफलतापूर्वक पास करने के बाद पात्रता का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • बैचलर Degree में वह Degree 45% के aggregate के साथ में complete की हुई होनी चाहिए, जो कि एक Recongnized Instutions के द्वारा करी हुई होनी चाहिए।
  • यदि Student के पास आरक्षण है तो उसे Caste Certificate , Caste Validity Certificate प्रस्तुत करने पर छूट मिल सकती है लेकिन यदि वह Non creamy layer के लिए पात्र है तो वह भी Submit करना होगा।
  • Law करने वाले व्यक्ति को LLB के बारे में सबसे जरुरी बात पता होनी चाहिए की Entrance Exam को पास करना आवश्यक होता है, जो कि विभिन्न इंस्टिट्यूशन में विभिन्न प्रकार से लिया जाता है।
  • जैसे यदि Maharashtra मे Law College में Admission चाहिए तो MAH LLB Entrance Exam पास करना होगा। वैसे ही हर राज्यों में अलग-अलग CLAT, AILET, CUET और LSAT आदि जो entrance exam एलएलबी के लिए लागु होगा पास करना होगा।
  • कई जगह पर इसका Admission मेरिट के base पर ही कर दिया जाता है, और जहां पर Merit List पर नहीं होता वहां पर Entrance Exam दिया जाता है।
  • यदि आप की उम्र 17 साल से कम है तो आप का कोर्स नहीं कर सकते है।
  • आवेदक द्वारा distance learning में या +2 हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट या फर्स्ट डिग्री सर्टिफिकेट पढ़ाई के बाद परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले आवेदक प्रवेश के लिए पात्र होंगे हालांकि वह आवेदक जिसने बिना किसी basic qualification के सीधे विश्वविद्यालय से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण की हो एलएलबी ऍडमिशन के लिए पात्र नहीं होगा।

ध्यान रहे llb 3 years admission और 5 Year एलएलबी कोर्स के लिए पात्रता मानदंड मे थोडासा Difference है क्योकि 3 year llb After Graduation भी किया जाता है जिसका नाम Graduate Level course है जो Arts , Commerce या Science Course करने के बाद किया जा सकता है।

लेकिन यही अगर कोई आवेदक 12 th के बाद 5 Year LLB Admission करना चाहेगा तो वह Undergraduate course कहलाता है

LLB Admission Process In Hindi.

एलएलबी में Admission की बहुत लंबी चौड़ी प्रोसेस नहीं होती है, लेकिन इसमें दो तरीके से Admission कंप्लीट किए जाते हैं।

यदि आपने अपनी किसी भी बैचलर Degree को मेरिट अंकों से हासिल किया है तो आप एलएलबी का Course करने के लिए automatic valid हो जाते हैं। यदि आप 11th और 12th में Merit के साथ में पास हुए हैं तो आप आसानी से एलएलबी कर सकते हैं।

यह इसका पहला तरीका है और दूसरे तरीके में यदि आप पहले एलएलबी का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको इसका Entrance का एग्जाम पास करना आवश्यक है।

LLB Admission Full Details In Hindi

यदि आप इसका एग्जाम पास कर लेते हैं तो आप आसानी से BL Degree Course कर सकते हैं। उदाहरण के लिए यदि आपको Maharashtra राज्य से वकालत की Study करनी है तो MAH CET सफल करके LLB Online Admission के लिए Registration करना होगा।

यदि आपको LLB Online Application Maharashtra मे करना है तो https://llb3.hepravesh.in/ और https://llb5.hepravesh.in/ इन Websites पर पंजीकरण करना होगा।

ध्यान रहे इसमें समय सिमा होती है उसी अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण करे। रजिस्ट्रेशन मेरिट जाएगी और फिर Option form भरके Colleges को चुनने होते है।

जितना अच्छा मेरिट स्कोर होगा उतनी जल्दी Seat मिल जाती है और उस Institute मे जाकर ऊपर दिए दस्तावेज, शुल्क और Allotment Letter देकर Admission LLB course का Confirm किया जाता है

LLB Course Entrance Exam कौन से हैं?

एलएलबी करने के लिए विभिन्न प्रकार के नेशनवाइड Entrance Exam लिए जाते हैं। जिनमें कुछ एग्जाम के नाम हम आपको नीचे बताते हैं, जैसे कि-

  • All India Law Entrance Test – (AILET),
  • Common-Law Admission Test – (CLAT),
  • CRIST University Entrance Test – (CUET),
  • Law School Admission Test – (LSAT),
  • Maharashtra Common Entrance Test – (MAH-L.L.B CET),
  • Symbiosis Law Admission Test – (SLAT).

यह कुछ पॉपुलर Entrance Exam है जो Law की तैयारी के लिए आवश्यक होती है या एलएलबी एडमिशन करने के लिए जरूरी होती है।

और यदि आप किसी अच्छे Law स्कूल में पढ़ना चाहते हैं तो हम आपको इसके कुछ जानकारी देंगे, जैसे कि-

  • नेशनल Law स्कूल आफ इंडिया University बैंगलोर,
  • इसके बाद में नेशनल Law University दिल्ली,
  • नालसर University आफ Law,
  • आईआईटी खड़कपुर,
  • नेशनल Law University राजस्थान,
  • वेस्ट बेंगल नेशनल University जुडिशल साइंस वेस्ट बंगाल,
  • गुजरात नेशनल Law University गुजरात,
  • सिंबोसिस Law स्कूल पुणे,
  • जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली।

यह सारे कॉलेज भारत के सर्वश्रेष्ठ Law स्कूल है जो कि आपको भारतीय कानून के बारे में विशेष जानकारी देने की क्षमता रखते हैं और आप एक कॉलेज में पढ़ कर के एक सर्वश्रेष्ठ वकील बन सकते हैं।

LLB Syllabus कौन सा होता है?

LLB Course करने के लिए आपको अपने Law रिसर्च की Skill को हासिल करना होता है। और इसी के लिए Law की पढ़ाई में अपने स्तर पर आपके Skills की Developing Implementation की जरूरत को पूरा करना होता है।

इसके llb subjects and Syllabus कुछ इस प्रकार से होता है :-

  • Civil procedure code,
  • Criminal Law,
  • Jurisprudence,
  • labor law,
  • Law of Evidence,
  • Legal Research Writing,
  • Property Law and Public law skills.

यह सारा एलएलबी का सिलेबस होता है जिसे हर L L B करने वाले व्यक्ति को पढ़ना होता है। यदि आप llb books buy करनी है तो Amazon store अच्छा विकल्प है।

LLB Jobs And Scope.

यदि आप एलएलबी कर लेते हैं तो उसके बाद में आप को विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी मिलने की पूरी पूरी संभावना होती है, जिसमें-

  • Business consultent,
  • Advocate Lawyer,
  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर,
  • असिस्टेंट एडवाइजर,
  • एटर्नी जनरल,
  • जनरल काउंसिल,
  • HR manager,
  • पब्लिक प्रॉसिक्यूटर,
  • Legal मैनेजर,
  • Legal ऑफिसर,
  • Legal असिस्टेंट,
  • पैरा Legal असिस्टेंट,
  • डिप्टी Legal एडवाइजर,
  • इसी के साथ में Legal मैनेजर,
  • Layer.

यह सारी क्षेत्रों में आपको नौकरी मिलने की संभावना होती है और इन सभी क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए आप में इंटर पर्सनल स्किल होनी चाहिए।

आपको टाइम मैनेज करना आना चाहिए, आपमें Organization की Skill होनी जरूरी है, आपने critical thinking skills, communication skills होना आवश्यक है।

सबसे जरुरी आप मे लीडरशिप स्किल होना भी जरूरी है, Allopathy and Corruption को समझने की Skill होनी चाहिए और इसी के साथ Honesty and Trustworthiness Personality का होना बहुत ही जरूरी है।

LLB Document कौनसे लगते है?

यदि आप LLB का Course करना चाहते हैं, तो LLB का Course करने के लिए आपके पास में निम्नलिखित Document का होना आवश्यक है, जिसमें:-

  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ होने चाहिए,
  • पिछले कोर्स की Leaving certificate या TC होनी चाहिए,
  • Domicile certificate होना अनिवार्य है,
  • आपकी 10th और 12th की मार्कशीट होनी चाहिए,
  • दसवीं तथा बारहवीं कक्षा का Passing Certificate होना चाहिए,
  • Graduation का पासिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए,
  • यदि आवेदक को आरक्षण लाभ प्रवेश के समय चाहिए तो केटेगरी सर्टिफिकेट होना चाहिए,
  • आपके पास में Entrance Exam का एडमिट कार्ड और रैंक कार्ड होना चाहिए,
  • यदि आवश्यकता हो तो Gap Certificate (यदि लागु हो) दस्तावेज मांगे जा सकते है.

इस प्रकार से Law college मे Admission के लिए Documents जरुरी होते है।

Top Law colleges In India for 3 Year LLB Course Details.

वैसे तो भारत में कई law colleges best है लेकिन ranking के आधार पर Best LLB Colleges List हमने निचे शामिल की है। अपने नजदीकी Law College का चुनाव आप कर सकते है।

Top 10 Law Colleges in India.

  • BHU Law College, Benaras,
  • Chandigarh University, Chandigarh,
  • Faculty of Law, DU,
  • Government Law College, Mumbai,
  • Indian Institute of Technology, Kharagpur,
  • Jindal Global Law School, Sonipat,
  • Maharishi Dayanand Law College, Jaipur,
  • Symbiosis Law College, Pune,
  • University College of Law, Osmania University, Hyderabad,
  • Rajiv Gandhi School of Intellectual Property Law,

क्या आप जानते है USA Abroad मे Law Courses के लिए Best Universities कौनसी है? अभी भी लोगो द्वारा कुछ इस तरह के सवाल है एलएलबी कोर्स विश्वविद्यालय और कॉलेज को लेकर जिनके जवाब देना भी Important है।

एलएलबी का मतलब, फीस, एंट्रेंस एग्जाम और नौकरी के बारे में लोगो के सवाल

हमने पूरी कोशिश की है की जितना अधिक हो सके यहाँ पर जानकारी एलएलबी कोर्स की Add की जाये। छात्रों और Parents के द्वारा अक्सर पूछे गए सवाल वकालत के बारे में कुछ इस प्रकार से है।

LLB का full form क्या है?

एलएलबी कोर्स का फुल फॉर्म Bachelor of Legislative Law होता है। इसे Legume Baccalaureus भी कहा जाता है।

यह Course Bar Council of India के द्वारा mandate किया गया है, जिसमें कुछ Guideline के अंतर्गत किसी भी Law करने वाले आकांक्षी को कुछ Guidline का पालन करना होता है, जिसके अंतर्गत उसे legislative Law के बारे में जानकारी दी जाती है।

साथ ही एलएलबी का Course करने के बाद में वह व्यक्ति अपनी Legal education, और Legal profession को और अधिक बढ़ा सकता है तथा भारत में एक वकील की हैसियत से किसी भी केस को court में present कर सकता है।

ज्यादा जानकारी के लिए हमने ऊपर भी LLB full form in hindi में जवाब लिखा है. LLB करने के फायदे अब आप यहाँ से पढ़ सकते है.

LLB CET कौनसी देनी चाहिए?

जैसे की हमने guide किया है की किस राज्य मे Law की Study करनी है उसपर ही Entrance examination एलएलबी कोर्स के लिए करनी होगी. जैसे की MAH-LLB, CLAT, AILET और LSAT जैसी परीक्षाएं इस कोर्स के लिए पहले देनी होगी.

LLB Course Fees कितनी लगती है?

यदि आप LLB का Course करना चाहते हैं तो 3 साल का Course करने के लिए आपके ₹200000 से लेकर ₹ 900000 तक खर्च हो सकते हैं। और यह एलएलबी की Fees विभिन्न प्रकार के इंस्टिट्यूशन और Universities पर निर्भर करती है.

LLB के बाद Salary कितनी है?

यदि आप वकालत का कोर्स कर लेते हैं तो आपकी सालाना सैलरी ₹2,00,000 से लेकर ₹10,00,000 के मध्य हो सकती है.

LLB Course Best Universities In Abroad.

यह कोर्स यदि International Admission लेकर करना है तो कुछ LLB के लिए Top Universities In Abroad के नाम इस प्रकार है.

1. Cambridge University, United Kingdome
2. Duke University, US
3. Harvard University, US
4. London School of Economics and Political University.
5. New York University, United State
6. Oxford University, United Kingdome
7. Stanford University, United State
8. University College London, United Kingdome
9. University of Chicago, United State
10. Yale University in the United State Of America.

एलएलबी एडमिशन की तारीख क्या है ?

हर वर्ष एलएलबी एडमिशन की शुरुवात June-July महीने से शुरू होती है लेकिन यह इससे पहले भी शुरू हो सकते है. ध्यान रहे वकालत का कोर्स करने के लिए राज्य सरकार की वेबसाइट पर जरूर विजिट करे जो महाराष्ट्र राज्य ऊपर दिए गए है.

After LLB Courte में Judge भी बन सकते क्योकि Scope Law course को अच्छा-ख़ासा है। Advocate का Experience मिलने पर यह Option खुल ही जाता है।

कैसा लगा आपको “कानून का स्नातक” यह Article पढ़कर? अब बताइये LLB को हिंदी में क्या कहते हैं? हसी आयी? कोई बात नहीं मतलब आप सब कुछ जान गए अब चलिए एलएलबी में करियर बनाये लेकिन पहले जानकारी जरूर पढ़े। कृपया यदि जानकारी विधि, कानून, वकालत वाला Post LLB का फुल फॉर्म क्या होता है हिंदी में जानकारी को जनहित के लिए Share करे।