सभी Common Service Center चलाने वाले जो Insurance Exams देना चाहते है वह INS CSC RAP Exam assessment answer key pdf English और हिंदी पाना चाहते है Because Short cut ही स्वर्ग का रास्ता है यह कई लोगो का मानना है.

क्या आप भी इस रास्ते पर चलना चाहते है? आप भले हा कहे या न कहे But चलना इस रास्ते पर अच्छा ही लगेगा Because कम मेहनत और जल्दी सफलता हो मिलती है.

Process, Online Registration, Rap Insurance exam Question and answers

हर VLE जो Insurance Agent बनाना पसंद करते है उन्हे Insurance Exam देना Compulsary है. इससे पहले भी हमने कई Exams की Answer Key Provide की है जो हमारे Visitors के लिए यक़ीनन बेहद ही काम की साबित हुयी है.

इस Article के जरिये हम CSC rap exam questions and answers in English pdf 2024 Link Provide करने वाले है. आपकी सेवा मे कटिबद्ध है हम.

निचे Common Service Centers के बारे मे अधिक जानकारी दी गयी है उन्हें आपको जरुर Read करना चाहिए जो आपको अवश्य ही पसंद आएगी.

Related – TEC Number कैसे मिलेगा?

आर्टिकल के मुख्य विषय.

Rap Exam Registration 2024.

सभी VLE भाइयो की सुविधा के लिए RAP Insurance Examination Details In Hindi पहले से ही Portal पर दी गयी गई है. सबसे पहले, जो लोग Rap Insurance Exam के लिए Online Application करना चाहते हैं, उन्हें पहले निचे दिए गए Process से शुरुआत करनी चाहिए

http://apna.csc.gov.in/ पर जाने के लिए https://insurance.csccloud.in/ पर Click करें. पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करें और निचे दिए गए Steps Rap Exam Registration का पालन करें: –

VLE Rap Registration के लिए (*) अनिवार्य जानकारी भरनी होती है, जो अनिवार्य जानकारी है. नाम और आकार जैसे, Center Examination Code, VLE date of enrollment आदि.

CSE VLE लागु होने वाले विकल्प का चयन करें क्योकि यह प्रमाण पत्र तब आपके लिए Portal के जरिये ही Generate होगा तभी Authorised Insurance Agent बन सकते है.

How To Register Rap Portal New Registration.

  • Do You Authorize VLE-Insurance “Yes” पर क्लिक करे.
  • सभी आवश्यक VLE Details को भरना है.

निर्दिष्ट फ़ाइल आकार के अनुसार Upload करें और Save Application विकल्प पर क्लिक करें.

एक बार सभी Process Rap exam registration पूरा हो जाने के बाद, आपको अपनी OMT ID दर्ज करने के लिए प्रेरित किया जाएगा और Registration Number स्वत: आ जाएगा.

Rap Insurance Examination Payment.

कृपया रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज करें परीक्षा समाप्त होने तक यह संख्या बढ़ती रहेगी. इसके बाद नीचे दिए गए Rap exam Payment Option पर क्लिक करें.

अपने CSC VLE Wallet से 350/- रुपये का शुल्क अदा करना होगा जिसके लिए प्रयाप्त Balance अपने Wallet मे रखना न भूले.

शुल्क भुगतान रुपये 350/- रुपये से ज्यादा वॉलेट मे पैसे नहीं रहे तो Transaction Fail हो सकता है. इसके बाद तुरंत CSC VLE Rap Insurance Exam Registration Page को सहेजें.

यदि किसी तकनिकी कारणों के वजह से पेमेंट fail हो जाये तो ऐसे में आप अपनी जानकारी इस Email ID पर भेज सकते हैं “[email protected]”.

आपका Registration Details Rap Insurance exam details आपको ईमेल के जरिये Send कर दिया जाएगा और फिर आप भुगतान कर सकते हैं।

Rap exam question answer 2024 pdf, Rap exam question answer in English pdf, CSC VLE Insurance Exam Questions And Answers PDF, VLE insurance exam answers pdf, Rap exam answer key in English, CSC VLE insurance exam answer key.

How To Correct Rap Insurance exam form In Hindi?

गलतिया होना आम बात है, यदि online form भरते समय गलतिया न हो एसा बिलकुल नहीं है. बल्कि होता रहता है यदि ध्यान नहीं दिया जाए.

यदि कोई भी VLE Rap Exam Registration Form Fill करते समय गलत जानकारी भरता है और आपको इसकी जानकारी कुछ देर बात होती है तो उसे Change कैसे करेंगे?

आसान है यदि आपको इस संबंध में central insurance team से Email प्राप्त हुआ है, तो इसे देखे और इस टीम के पास भेज देंना चाहिए.

या फिर आपको Online csc portal पर ही information update option पर क्लिक करके अपनी रैप एग्जाम फॉर्म की जानकारी को सही करना चाहिए.

अब आप समज गए होंगे की rap exam correction form कैसे भरना है. अब आगे की जानकारी Insurance training की है Because आपका Registration rap exam portal पर पूरा हो गया है.

Online Insurance Exam Rap Exam कैसे Complete करे?

VLE द्वारा Registration form rap exam भरने और Insurance examination Payment करने के बाद क्या करना है? आइये अब आगे की जानकारी समज लेते है किस तरह दिया जाता है रैप एग्जाम.

रैप बिमा एग्जाम कैसे पूरी करे.

  • सबसे पहले
  • VLE Tatkal Insurance Training Option पर क्लिक करें.
  • Complete Rap Exam Modules Step by Step.

आईआरडीए दिशानिर्देशों में Modules पूरा करना अनिवार्य है, तभी आप Rap Final Exam में बैठ पाएंगे. CSC VLE का Insurance Exam Training Option तब तक काम नहीं करेगा.

शुरुआत में फॉर्म भरने के बाद यदि आपके पास rap exam registration की जानकारी उपलब्ध नहीं है, तो कृपया अपना मेल आईडी भेजें [email protected] इस ईमेल पर ताकि आपको अपना registration details मिल जाए.

इसी email मे rap exam password आपकी मेल आईडी मिल जाएगा. जब पहली बार rap portal पर पहले बार लॉग इन करते हैं, तो आपको Modules नामक एक और विकल्प दिखाई देगा.

प्रत्येक मॉड्यूल के अंतर्गत “launch and evaluation” पर क्लिक करें. एक विकल्प होगा launch options आपकी study material है इन सभी Moduls को Download करे.

आगे online assessment को Skip करे और अंतिम परीक्षा से पहले Training moduls की Study करे. इसके बाद ही आपका बीमा प्रशिक्षण विकल्प Google क्रोम में खुल पाएगा.

Rap Exam Final Pass कैसे करे?

ऑनलाइन रैप की बीमा परीक्षा के लिए फाइनल एग्आजाम होगी उसमे आपको निचे दिए गए Process अनुसार आगे बढ़ना होगा.

  • ऑनलाइन “Insurance exam option” पर क्लिक करें,
  • आपके ईमेल पर प्राप्त rap exam OMT Id और Registration Number दर्ज करे.
  • दिया गया Captcha कोड को Enter करे.

अब Captcha Pop Up ओपन हो जाएगा तो रैप एग्जाम लॉग इन करने के बाद आपके पास Account Not Verified का ऑप्शन आएगा.

वह आपको ऊपर दिया गया मेल आईडी भेजेगा जो आपकी रैप रजिस्ट्रेशन की जानकारी मांगेगा तो Yes करे जिससे ओएमटी आईडी शामिल पाए और आप अपनी पिछली जानकारी को सत्यापित कर सकें.

इसके बाद विकल्प सीधे Rap exam login करने के लिए आ जायेगा जिससे आप रैप की एग्जाम लॉग इन कर सकते हैं.

Rap exam कैसे होती है?

ऑनलाइन Insurance examination का Option आपको Mozilla या Google chrome दोनों मे मिल जायेगा. तुरंत लॉग इन करने के बाद आपको निचे दिए गए Steps को Follow करना है.

रैप एग्जाम की शुरुवात मे.

  • आपके Computer या Laptop से आपकी Photo Capture करे.
  • अब आगे आधार कार्ड को capture करे कैमरा के सामने.
  • Next करके Validation करे.

आपकी तस्वीर Capture करने के लिए Web cam का इस्तेमाल किया जाएगा जो अच्छी quality आपके RAB Camera से खींची जाएगी.

ध्यान रहे आपकी Photo आपकी Id से Match करनी चाहिए मतलब उदाहरण के लिए आवेदक को उनके आधार कार्ड को आरएबी कैमरे के सामने दिखाना होगा जिससे की आवेदक की Identity और Photo Id जुड़ सके.

यदि यह दोनों match होते है तभी आपकी rap exam start हो जाएगी. जब रैप एग्जाम हो जाएगी अंतिम परीक्षा के परिणाम सोमवार से शुक्रवार को सुबह 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे के बीच जारी किया जाएगा.

FaQs Rap Exam 2024 Answer Key PDF.

यदि आपको CSC VLE Rap Insurance Exam Question And Answers PDF Key चाहिए तो आपको पहले आपका Email Registration करना होगा जिसके बाद आपको आपकी Rap Answer Key PDF सेंड की जाएगी.

यदि आपको Email Subscribe करने के बाद भी फाइल नहीं मिली तो कृपया चेक करे की आपने सही ईमेल दर्ज किया है और Verification link आपके ईमेल इनबॉक्स में Confirm की है.

  1. रैप की एग्जाम के लिए इन्टरनेट होना चाहिए या नहीं?

    रैप एग्जाम ऑनलाइन है इसीलिए आपके पास Internet Connectivity का होना जरुरी है. कब से कम 3G या उससे अच्छा internet connection होना चाहिए जिससे एग्जाम मे problem न आये.

  2. क्या Rap Insurance exam के लिए Web Camera जरुरी है?

    रैप बिमा एग्जाम के लिए आरएबी कैमरा से आवेदक का फोटो और वीएलई के आधार कार्ड को Valididate किया जाता है जिसके लिए वेब कैमरा जरुरी होता है.

  3. क्या Rap exam Protected होती है?

    बिलकुल रैप की परीक्षा ऑनलाइन होती है जिससे की नजर रखने के लिए web camera का इस्तेमाल किया जाता है जिससे परीक्षा पर नजर रखी जाती है.

  4. रैप इन्शुरन्स की एग्जाम के लिए Background कैसा होना चाहिए?

    वैसे तो यह इतना Important नहीं है But हो सके तो परीक्षा के समय आवेदक के पीछे White Background होना चाहिए.

  5. रैप बिना एग्जाम मे मै अन्य work कर सकता हु?

    नहीं, इस तरह की गलती बिलकुल न करे Because कोई भी दूसरा work browser, application या software Open करने से आपकी rap insurance examination cancelled की जा सकती है.

  6. Rap exam कितने Marks की होती है और कितने मार्क रैप एग्जाम पास करने के लिए हासिल करे?

    यह परीक्षा कुल 100 मार्क्स की होगी और रैप ऑनलाइन एग्जाम पास करने के लिए CSC VLE को 35 अंक प्राप्त करने होंगे.

  7. यदि मै Rap insurance online exam मे Fail हो जाऊ तो पुन्हा रैप परीक्षा दे सकता हु?

    जो लोग या सीएससी वीएलई इस परीक्षा में असफल हो गए हैं या फिर किसी भी Technical Problem से Examination नहीं दे पाए हैं वे फिर से परीक्षा दे सकते हैं But इसके लिए दूसरा विकल्प शुल्क भुगतान 50% देना होगा.

    मतलब आपको अपने CSC Wallet में 350/- पर क्लिक करना होगा लेकिन इसके लिए मात्र 175/- रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा.

    यदि आप दूसरी बार पंजीकरण कर रहे है तो Rap Registration और Moduls को फिर से भरने की जरूरत है नहीं.

  8. Rap Online Exam Pass होने पर IRDA Licence Number कब मिलेगा?

    एक बार जब VLE आरएपी परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं, तो आनेवाले 8 से 10 कार्य दिवसों के आधार पर IRDA से उन्हें लाइसेंस नंबर प्राप्त हो जायेगा.

  9. यदि मै CSC VLE नहीं हु तो क्या रैप एग्जाम के लिए आवेदन कर सकता हु?

    जी हा, अगर आपके पास बीमा कंपनी का Licence है, तो आप Rap exam के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस तरह के उमीदवारो को IRDA के दिशानिर्देशों के अनुसार अपना पिछला लाइसेंस सरेंडर करने की आवश्यकता नहीं है.

  10. मेरा Insurance Portal Active नहीं है कैसे एक्टिव होगा?

    यदि आपका Rap Insurance Link Activate नहीं है, तो आप सीधे [email protected] इस मेल आईडी का उपयोग कर सकते हैं जिसके बाद अपनी जानकारी OMT ID के साथ प्राप्त कर सकते हैं.

    उसके बाद आपका Rap Insurance Exam Link Activate हो जाएगा और आपके पास आपकी OMT ID और आपका Insurance Portal Active Mode मे होगा जिसमे काम करना जारी रख सकते हैं.

यह Update था की CSC VLE Rap Exam को पास करने वालों को CSC SPV द्वारा एक Free Biometric Device भी दिया जाएगा.

हमे जरुर बताये की आपने CSC की VLE Rap Insurance Exam मे सफलता हासिल की या नहीं. आपके experience को हमारे साथ Share करे और क्या New आपने जाना जो आपको इस Article मे जोड़ने जैसा लगता है. सभी CSC Updates के लिए जुड़े रहे हमसे Notification Subscribe जरुर करे.