स्वागत है आपका गूगल एडसेंस का नया खाता कैसे बनाये पोस्ट के साथ. हर Bloggar या youtube युजर के लिए earning का रास्ता है एडसेंस. दोस्तों आप अगर ब्लोगर है तो आप जानते ही होंगे की Google Adsense एक Advertising नेटवर्क है जो बहुत सारे कंपनी, फर्म के Ads ब्लॉग पर लगाती है जिससे ब्लोगर्स अच्छी खासी मोटी कमाई भी करते है.

Google Adsense Ka Khata Kaise Banaye HindiMePadhe
Google Adsense Ka Khata Kaise Banaye

गूगल एडसेंस को कौन नहीं जानता हर कोई ब्लोगर इसे अपने ब्लॉग पर लगाना चाहता है. अगर आप नए ब्लोगर है और आपको इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे है. आज हम आपको Google Adsense का खाता कैसे बनाये? गूगल एडसेंस अकाउंट कैसे बनाये स्टेप बाय स्टेप प्रोसीजर बताएँगे. एडसेंस का खाता बनाने की स्टेप निचे फॉलो करे.

> ये भी पढ़े गूगल एडसेंस क्या है

Google Adsense Ka Khata Kaise Banaye.

आये दिन कई google adsense account create किये जाते है लेकिन approved चुनिंदे ही होते है. इसका कारण होता है पहले सही जानकारी प्राप्त न करना. गूगल ऐडसेंस दुनिया के सबसे number 1 search engine गूगल का product है.

गूगल adsense अकाउंट के जरिये publishers ऑनलाइन तरीके से ad unit create करके काफी अच्छी Earning कर सकते हैं. एक बार आपका गूगल एडसेंस का खाता approve हो जायेगा तो आप भी इसके जरिये घर बैठे पैसे ऑनलाइन कमा सकते हैं.

पैसा कमाने के लिए google adsense मौका सिर्फ उन्ही publishers को देता है जिनके पास या तो खुद का website हो या फिर तो 1 youtube channel available हो. इन दोनों platforms के लिए गूगल ऐडसेंस का इस्तेमाल करने की मंजूरी गूगल देता है.

इस ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस की ऐड अपनी वेबसाइट पर लगाकर कैसे पैसे कमाए जा सकते है इसकी पूरी series बनाई गए categories के जरिये. अच्छी cpc, ctr और page views के जरिये bloggers पैसे कमा सकते हैं.

अगर vlogger है तो आपके पास YouTube चैनल तो होगा ही अच्छे subscribers होने पर views की कमी नहीं होगी और views की कमी नहीं तो आपकी वीडियो के ऊपर काफी अच्छे व्यू मिलते रहेंगे. जिनकी मदत से सभी गूगल ऐडसेंस की मदद से अच्छी अर्निंग करते हैं.

Google Adsense Par account Kaise Banaye?

worldwide गूगल adsense काफी popular हो चूका है, क्योकि AdSense एक ऐसा popular earning platform है जिससे हजारो से लेकर लाखो मे income generate कर सकते हर. भारत मे ही नहीं बल्कि दुनियाभर मे एडसेंस का डंका बज रहा है. 

 ज्यादा जानकारी के लिए हमारी google adsense की series को पढ़े. चलिए अब देखते है गूगल एडसेंस का खाता कैसे बनाते है.

Step 1.

Step 2.

  • अपना इमेल और पासवर्ड दर्ज करे.
  • और फिर से Sign in पर क्लिक करे.
  • Sign in पर क्लिक करने के बाद आपको निचे दी गयी स्क्रीन की तरह विंडो ओपन होगी उसमे My Website में खुद की वेबसाइट का URL दर्ज करे, फिर आपकी मनपसंद भाषा सिलेक्ट करे और Save and Continue पे क्लिक करे.
Google-Adsense-Sign in 2
  • Save and continue पे क्लिक करने के बाद आपको आगे की स्लाइड में कन्फर्मेशन विंडो दिखेगी जो की निचे शो कर रही है. वहा पे आपको जो कोड गूगल एडसेंस कोड डिस्प्ले करेगा उसे पूरा कॉपी करे और अपने वेबसाइट की हीडर की HTML Header की  <head> टैग के बाद पेस्ट करे.
Google-Adsense-Sign in 3
  • कोड पेस्ट करने भी चुके नहीं अगर आप गलत जगह पे कोड को पेस्ट करते है तो आपका खाता Adsense रिजेक्ट कर सकता है.

ऊपर दी गई पोस्ट की जानकारी के अनुसार पूरी प्रोसेस ख़त्म होने के बाद गूगल को आपको वेबसाइट को वेरीफाई करने के लिए २ से 3 दिन लग सकते है अगर आपने Google Adsense  ने दिया कोड सही जगह पे पेस्ट किया हो तो.

गूगल एडसेंस अकाउंट रिजेक्ट क्यो हो जाते है?

जब तक की आपको गूगल एडसेंस की तरफ से खाते के बारे रिप्लाई इमेल न आये तब तक अपने ब्लॉग पर एक्टिव बने रहे. ज्यादा से ज्यादा पोस्ट अपडेट करते रहे, कन्टेन के टेक्स्ट ५०० से ऊपर ही लिखे. अपने हर एक नए पोस्ट को पब्लिश करने के बाद सोशल मीडिया में शेयर करना न भूले.

ज्यादा से ज्यादा पोस्ट लिखने के प्रयास करते रहे. हर पोस्ट को पब्लिश करने से पहले आप किस बारे में लिख रहे है यह इन्टरनेट पे सर्च करले की जो भी सब्जेक्ट पर आप पोस्ट लिख रहे है वह Google Adsense के टर्म्स और कंडीशन के हिसाब से ही हो.

चलिए google adsense account kaise banaye इसके बारे मे आपने तो पूरी जानकारी ले ली. पर अब गूगल adsense से related जरुरी जानकारी जान लेनी चाहिए की ज्यादातर bloggers के गूगल एडसेंस के खाते रिजेक्ट क्यो कर दिए जाते है.

> ये भी पढ़े क्या है गूगल एडसेंस के नियम

Google Adsense Approval Tips 100%.

 गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो कुछ basic setting और निचे दिए गए points पर जरुर गौर करे जिससे सिर्फ 2 दिन के भीतर आपका google adsense account approve हो जायेगा.

  1. गूगल एडसेंस का खाता बनाने से पहले अपने ब्लॉग को कम से कम ४ से ६ महीने पुराना होने दे.
  2. ब्लॉग में कमसे कम ४० से ५० पोस्ट पब्लिश कर दे.
  3. हर पोस्ट को कम से कम ५०० और ज्यादा से ज्यादा २००० के ऊपर शब्द लिखने का प्रयास करे.
  4. पोस्ट में लिखे हर शब्द अपने मन से लिखे किसी अन्य ब्लॉग से बिलकुल भी कॉपी न करे.
  5. कोई इमेज जो किसी की कॉपीराइट हो यूज़ अपने ब्लॉग पर बिलकुल भी न लगाये.
  6. हमेशा अपने ब्लॉग पर एक्टिव बने रहे. जब तक आपका ब्लॉग एडसेंस अप्प्रूव न हो जाये.
  7. नया इमेल ही गूगल एडसेंस के लिए इस्तेमाल करे.
  8. दुसरे ब्लॉग पर ज्यादा कमेंट करे.
  9. ज्यादा High Pr Backlinks बनाने का प्रयास करते रहे.
  10. ब्लॉग पर सबसे पहले About, Privacy Policy, Disclaimer, Terms and conditions जैसे Important Footer या Header पेजेस बनाये.
  11. ब्रोकन लिंक के बारे में खास ध्यान रखे ब्रोकन लिंक न रखे.
  12. ब्लॉग या वेबसाइट को Google Webmaster Tools में Submit करे.

ऊपर कुछ basic points दिए गए है ज्यादा जानकारी के लिए ये भी पढ़े गूगल एडसेंस का खाता कैसे अप्रूव करेसिर्फ 48 घंटे के भीतर. हमे लगता है आप अपने website/blog के लिए Adsense account create कैसे करे यह अब आप आगे जरुर share करेंगे.

> ये भी पढ़े – क्यों सभी गूगल एडसेंस को चाहते है

अगर आप को ऊपर दी गयी Google Adsense Ka Khata Kaise Banye इस पोस्ट की जानकारी पसंद आई हो तो इसे जयादा से ज्यादा सोशल मीडिया में शेयर करे. तथा आपको गूगल एडसेंस अकाउंट क्रिएट करने या किसी भी अन्य ब्लोगिंग के बारे में जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट बॉक्स मे हमसे संपर्क करे.

***