यह आर्टिकल Glossary Of Computer In Hindi का दूसरा भाग होगा क्योकि पहले ही कंप्यूटर शब्दावली A To D हम Publish कर चुके है. आज के तंत्र युग मे A to Z कंप्यूटर टर्म्स, डिक्शनरी और शब्दावली याने की Computer Terms, Dictionary And Glossary in Hindi मे जान लेना चाहिए.
यह हिन्दी संगणक शब्दावली जिन्हे इंग्लिश मे Hindi Computer Terminology के नाम से जाना जाता है. यह सभी computer related words az काफी काम आएंगे अगर इनपर थोडा रिसर्च आप करते है. जैसा की ऊपर दी गयी लिंक मे a to z computer related words का पहला पार्ट है आप वहा से access कर सकते है. चलिए देखते है अगली कंप्यूटर शब्दावली हिंदी मे.
Hindi Computer Glossary PDF अगर आपको चाहिए तो इस पेज को अभी पीडीएफ फाइल मे कन्वर्ट कीजिये और पिये सभी Computer Hindi Notes अपने जेब मे. क्योकि यही है सही Computer Basics in Hindi और इन्ही Important Computer Terminology in Hindi के आधार से आप कंप्यूटर एक्सपर्ट बन सकते है.
> Most Popular – कंप्यूटर के विभिन्न पार्ट्स जो सभी को जानने चाहिए.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Glossary Of Computer In Hindi ! Computer Word In Hindi.
- EEPROM.
इइपीरोम इसका पूर्ण रुप electronically erasable program read only memory है. Eeprom एक भडारण युक्ती है जीसके संग्रहित डाटा को विद्युत विभव द्वारा हटाया जाता है तथा उसके स्थान पर वांछित डाटा डाला जा सकता है
- Electronic deta processing.
इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग इलेक्ट्रॉनिक माध्यम अथवा कंप्यूटर की सहायता से डाटा तथा निर्देशों को व्यवस्थित करना.
- Electronic mail.
इलेक्ट्रॉनिक मेल इ-मेल ईमेल के द्वारा किसी दूर स्थित अपने मित्र सगे संबंधी को सूचना निर्देश भेजे जाते हैं ईमेल भेजते समय यह आवश्यक नहीं कि प्राप्त करता हूं उस समय कंप्यूटर पर उपस्थित हो.
- Electronic pen.
इलेक्ट्रॉनिक पेन यह एक इनपुट डिवाइसेज का प्रयोग पानी बनाने का तारिका चित्र बनाने के लिए किया जाता है.
- Embedded command.
एम्बडिड कमांड यह विशेष करेक्टर्स का एक ऐसा क्रीम है जो डॉक्यूमेंट के स्वरूप को प्रभावित करता है जब वह प्रिंट होता है इस कमांड का प्रयोग आमतौर पर वर्ड प्रोसेसिंग में किया जाता है.
- Encryption.
इनक्रिप्शन पूर्व निर्धारित नियमों के अनुसार सूचना या निर्देशों को गुप्त कोड में बदलने की क्रिया इंक्रिप्शन कॉल आती है.
- Erijable pirom.
एरिजेबल पिरोम यो एक भंडारण युक्ति है जिसमें सभी डेटा को मिटाकर नई सूचना को संचित किया जा सकता है.
- Error message.
एरर मेसेज यूजर दारो कंप्यूटर पर कार्य करते समय किसी टूटी को बताने वाला संदेश एरर मैसेज कहलाता है.
- Ethernet.
इथरनेट यह एक आधुनिक तकनीक जिसका lan प्रयोग में स्थानीय कंप्यूटर को जोड़ने के लिए किया जाता है
- E2k.
इ टू के कोई अच्छी पे जिस का आविष्कार रुसी कंप्यूटर कंपनी द्वारा किया गया है पैरेलल प्रोसेसिंग तकनीक पर आधारित है जिसमें एक समय में एक साथ आने की सूचना पर कार्य किया जा सकता है.
- Execution time.
इंक्युजिशन टाईम किसी एक प्रोग्राम ya निर्देश को कंप्यूटर द्वारा क्रियान्वित करने में लगा कुल समय.
- Executable file.
एक्सिक्यूतेबल फाईल यह फाइल जिसे कंप्यूटर द्वारा क्रियान्वित करना है वह Executable file कहलाती है.
- Expansions slot.
एक्सपेन्शन स्लॉट मदर बोर्ड के ऊपर का स्थान जिस पर आने सहायक उपकरण जोड़कर कंप्यूटर की क्षमता बढ़ाई जाती है Expansions slot कहलाता है.
Glossary Of Computer “F”.
- Facsimile transmission.
फॅसिमल ट्रान्समिशन इसको संक्षेप मे फॅक्स कहा जाता है इसके द्वारा किसी चित्र शब्द या ग्राफ को नेटवर्क के टेलीफोन द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजा जा सकता है
- Feed.
फीड कंप्यूटर में डाटा या सूचना डालना अथवा प्रिंट निकालने के लिए प्रिंटर कागज को आगे बढ़ाना कहलाता है.
- File.
फाईल बहुत से रिकॉर्ड हो एवं सूचनाओं को एक साथ सम्मिलित रूप से फाइल कहा जाता है भाई द्वारा कई प्रकार की सूचनाओं को एक साथ रखा जाता है.
- File allocation table.
फाईल एलोकेशन टेबल इसका प्रयोग एमएस विंडोज अथवा डॉस में फाइल को संगठित करने के लिए किया जाता है.
- File extension.
फाईल एक्सटेंशन विभिन्न प्रकार की फाइलों को प्रदर्शित करने के लिए दिया जाने वाला नाम फाइल एक्सटेंशन कहलाता है.
- Fiber optic.
फायबर ऑप्टिक्स यह कांच या प्लास्टिक की बनी है पतली तार होती है जिसके द्वारा डाटा एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जाता है फाइबर ऑप्टिक्स प्रकाश क्रीया पर आधारित होती है.
- File transfer protocol.
फाईल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल इस प्रोटोकॉल का प्रयोग, किसी फाईल को एक स्थान से दुसरे स्थान पर स्थानांतरीत किया जाता है.
- File utilities.
फाईल उटीलिटीज फायर फिल्म की एक प्रकार का सहायक सॉफ्टवेयर है जिसका प्रयोग फाइलों में होने वाली सामान्य क्रियाओं को करने के लिए किया जाता है.
- Firewall.
फायरवाल यह हार्डवेयर सॉफ्टवेयर का समूह है जिसका प्रयोग नेटवर्क की सुरक्षा की दृष्टि से किया जाता है या कंप्यूटर नेटवर्क में प्रयुक्त सभी डाटा तथा सूचनाओं का विश्लेषण करता है.
- Firmware.
फर्मवेयर यह एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है जिसे रोम पर लिखा गया है
- Flip flop.
फ्लिप फ्लॉप बायनरी प्रणाली में प्रयुक्त होने वाली इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली है.
- Flop.
फ्लॉप कंप्यूटर को गणना क्षमता में मापने मे फ्लॉप का प्रयोग किया जाता है.
- Floppy disk.
फ्लॉपी डिस्क इसका प्रयोग Storage के लिए किया जाता है यह प्लास्टिक की बनी होती है जिसके ऊपर Magnetic Oxide की परत चढ़ी होती है.
- Flow chart.
फ्लो चार्ट किसी डाटा का प्रोग्राम की क्रियान्वयन की दिशा एवं चरण बताने वाले चार्ट को प्रचार करते हैं रोचक पूर्व निर्धारित चीजों पर आधारित होता है चेतक पर एक्साइज अथवा प्रकार से होता है जिसमें किसी अक्षर अथवा शब्द को विभिन्न प्रकार से लिखने की व्यवस्था होती है.
- Footer.
फुटर पेज के सबसे नीचे की पंक्ति में लिखा दे बेटा Footer कहलाता है होती है formatting (फॉर्मेटिंग ) किसी भांडारन शक्ती को जैसे डिस्को को मिलाने को पूर्व सेक्टर तथा ट्रक में बांटने की प्रक्रिया फॉर्मेटिंग कहलती है.
- Fortran.
फोरट्रान एक उच्च स्तरीय भाषा जिसका प्रयोग मुख्यतः वैज्ञानिक और गणितीय रूप में किया जाता है.
- Fragmentation.
फ्रेगमेंटेशन इसके द्वारा मेमोरी मीटर को व्यवस्थित किया जाता है.
- Freeware.
फ्रीवेयर ऐसा प्रोग्राम जो अधिकतर बिना किसी शुल्क के उपलब्ध होता है.
Glossary Of Computers “G”.
- Gateway.
गेटवे इंटरनेट से जुड़ा हुआ कंप्यूटर में कंप्यूटर टर्मिनल को इंटरनेट की सुविधा प्रदान करता है गेटवे कहलाता है.
- Gigo.
जीआयजिओ गार्बेज इन गार्बेज आउट है की बूटी है जो इनपुट किए गए घटा तथा प्रोग्राम के कारण आउटपुट में आती है .
- Graphical display unit.
ग्राफिकल डिस्प्ले यूनिट इसे हिंदी में चित्र प्रदर्शित की गई कहा जाता है इसमें अक्षर लिखने के साथ-साथ चित्र भी बनाए जाते हैं.
- Graphic tablet.
ग्राफिक टेबलेट के द्वारा लिखित विवरणों को उनके रूप में प्रदर्शित किया जाता है.
- Graphical user interface.
ग्राफिकल यूजर इंटरफेस याने की gui को विजुअल इंटरफ़ेस कहा जाता है क्योंकि इसके द्वारा सभी प्रकार के फलों का मांस एवं सॉफ्टवेयर कैदी को आइकॉन के रूप में प्रदर्शित किया जाता है कि नायक कौन कब प्रयोग किसी प्रिंटिंग डिवाइस जैसे माउस के माध्यम से किया जाता है.
- Gray code.
ग्रे कोड ए कंप्यूटर को दिए जाने वाले निर्देश होते हैं द्वारा इनपुट आउटपुट की प्रक्रिया की जाती है.
- Gray scale.
ग्रे स्केल मोनोक्रोम मॉनिटर में प्राप्त किया जाता है इसके रंगों की स्थिति वाले सफेद तथा इनसे मिश्रित रंगों में होती है तथा किस में प्रयोग डाटा भी ब्लैक व्हाइट लाइट और डार्क ग्रे कलर का होता है.
Computer Glossary “H”
- Hacker.
हॅकर यह किसी अन्य कंप्यूटर पर अनधिकृत कार्य करने वाला व्यक्ति होता है. जो Unauthorized तरीको से किसी system को हैक करने का प्रयास करता है हैकर हीकहलाता है.
- Half duplex.
हाफ डुप्लेक्स यह संचालन कि वह विधि है जिसमें देवता का संचालन दोनों देशों में किया जाता है परंतु डाटा का संचरण एक समय में केवल एक ही दिशा में किया जा सकता है.
- Handshake.
हँडशेक नेटवर्क द्वारा किसी सामान प्रोटोकोल द्वारा दो या दो से अधिक कंप्यूटर को जोड़ने की क्रिया handshake कहलाती है.
Hang.
हैंग तो आपको पता ही होगा, कंप्यूटर पर कार्य करते समय अनावश्यक नियमों का पालन करते हुए कंप्यूटर का अचानक रुक जाना हँग कहलाता है.
Hard copy.
हार्ड कॉपी कंप्यूटर द्वारा प्रस्तुत स्थाई आउटपुट होता है जिसे पेपर पर प्राप्त प्रिंट आउटपुट के रूप मे समजते है.
- Hard disk.
हार्ड डिस्क गोल एलुमिनियम की बनी होती है तथा जिस पर चुंबकीय पदार्थ की परत चढ़ी होती है. hard disk यह स्टोरेज संग्रह करने का साधन होती है.
- Hardware.
हार्डवेयर कंप्यूटर भाग जिसे हम छू सकते हैं जैसे माउस हार्डवेयर कहलाता है.
- Header.
हेडर पेज के सबसे ऊपर वाली पंक्ति में लिखा गया डाटा होता है.
- Hexadecimal number system.
हेक्साडेसिमल नंबर सिस्टम वह संख्या पद्धति जिसमें कुल 16 मूलांक होते हैं 01234 56789 “abcde” तथा यह होते हैं जिस कारण इसका आधार भी 16 होता है.
- High level language.
हाई लेवल लैंग्वेज इन कंप्यूटर की भाषा है जो अंग्रेजी भाषा की सबसे करीब है आधुनिक कंप्यूटरों में हाई लेवल लैंग्वेज का ही प्रयोग किया जाता है.
- Home page.
होम पेज वेबसाइट को खोलने पर सबसे पहले खुलने वाला पोस्ट होम पेज होता है होम पेज वेबसाइट में प्रयुक्त सूचनाओं को कांटेक्ट के रूप में प्रदर्शित करता है.
- Hybrid computer.
हाइब्रिड कंप्यूटर एनालॉग और डिजिटल (Analog & Digital) दोनों प्रकार के कंप्यूटरों का विकसित रूप हाइब्रिड कंप्यूटर कहलाता है.
- Hyperlink.
हाइपरलिंक किसी पेज या दस्तावेज को किसी अन्य पेज से जोडणा हायपरलिंक कहलाता है.
- Hyper text markup language.
हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज इसे संक्षेप में html कहते है यह मुख्य डिजाइनिंग के लिए प्रयुक्त है पर टेक्स्ट लैंग्वेज है
कंप्यूटर शब्दावली “I”.
- Inkjet printer.
इंकजेट प्रिंटर यह प्रिंटर इंक की छोटी छोटी बुंदो को कागज पर सम्मीलीत रूप से छितराकर आउटपुट प्रदर्शित करता है.
- Integrated circuit.
इंटिग्रेटेड सर्किट यह सिलिकॉन से निर्मित पतली चिप होती है जिस पर अनेक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होती है, जिसे ट्रांजिस्टर प्रतिरोधक संधारित्र इत्यादि कहते है.
- Input.
इनपुट परिणाम प्राप्त करने के लिए डाटा तथा निर्दोषों को कंप्यूटर में डालना
- Input device.
इनपुट डिवाइस परिणाम प्राप्त करने के लिए डाटा तथा निर्देशों को कंप्यूटर में डालने के लिए प्रयुक्त यंत्र होता है.
I/o port.
इनपुट आउटपुट पोर्ट (Input Output) इस सर्किट द्वारा के द्वारा इनपुट तथा आउटपुट उपकरणों को आपस में जोड़ा जाता है.
- Interface.
इंटरफ़ेस के द्वारा इनपुट तथा आउटपुट उपकरणों को सीपीयू के साथ जोड़ा जाता है.
Internet.
इंटरनेट दो या दो से अधिक नेटवर्क ओं को आपस में जोड़कर बनाए कंप्यूटर नेटवर्क सिस्टम्सजिस पर अधिकतर सभी सूचनाएं उपलब्ध होती है वही इन्टरनेट कहलाता है.
- Internet networking.
इंटरनेट नेटवर्किंग दो या दो से अधिक कंप्यूटर को आपस में जोड़ना
- Interpreter.
इंटरप्रिटर इसके द्वारा उच्च स्तरीय भाषा को मशीनी भाषा में परिवर्तित किया जाता है विधायक लाइन को मशीनी भाषा में परिवर्तित करता है.
- Icon.
आइकन छोटे ग्राफिकल चीज जो कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होती है.
Glossary Of Computer “J”.
- Java.
जावा एक प्रोग्रामिंग भाषा (Programming Language) है जिसका प्रयोग इंटरनेट संबंधित उपयोग के लिए किया जाता है.
- Joystick.
जॉयस्टिक यह एक इनपुट डिवाइस इसका उपाय वीडियो गेम्स खेलने में किया जाता है.
Glossary Of Computer “K”.
- Keyboard.
कीबोर्ड यह एक इनपुट डिवाइस है जो देखने में बिल्कुल टाइपराइटर के समान होता है.
- Karnel.
कर्नल ऑपरेटिंग सिस्टम का यह बात जिस पर अन्य कोई कार्य आधारित होते हैं तथा जिसमें यूजर स्वयं कोई परिवर्तन नहीं कर सकता है.
- Keystroke Keyboard.
कीस्ट्रोक कीबोर्ड में बटन को दबाने की क्रिया को कि स्ट्रोक कहते हैं.
- Kilo bite.
किलोबाइट मेमोरी की इकाई है.
Computer Glossary “L”.
- Logic gate.
लॉजिक ग्रेट यह एक इलेक्ट्रॉनिक परिपथ है जिसके द्वारा एक से अधिक इनपुट संकेतों के द्वारा पूर्व निर्धारित और प्राप्त होते हैं जैसे एंड और तथा नॉट गेट.
Location.
लोकेशन मेमोरी में डाटा की स्थिति के लिए लोकेशन कमांड का प्रयोग करते हैं.
- Load.
लोड कंप्यूटर की मेमोरी में आवश्यक डाटा तथा निर्देशों को संग्रहित करना..
- Local area network.
लोकल एरिया नेटवर्क सीमित क्षेत्र में ही एक यादी कंप्यूटर को जोड़कर प्राप्त नेटवर्क कहलाता है.
- Linux.
लाइनेक्स एक ऑपरेटिंग सिस्टम जिसका प्रयोग किया जाता है बेटर सिक्यूरिटी के लिए. Linux Operating System का विकास अनेक प्रोग्रामरो द्वारा किया गया है.
- Laser disk.
लेजर डिस्कयह एक प्रकाशीय भंडारण युक्ति है जिसमें डेटा लिखने के लिए लेजर बीम का प्रयोग किया जाता है.
Large scale integration.
लार्ज स्केल इंटीग्रेशन एसे संक्षेप में LSI कहते हैं इस पर लगभग 3000 इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बने होते हैं.
- Laptop.
लैपटॉपएक किताब के आकार का छोटा कंप्यूटर है जिसे. लैपटॉप को अपने साथ कहीं भी ले जा सकता है यु कहो इसे गोद में रखकर भी प्रयुक्त कर सकते इसलिए से लैपटॉप करते हैं.
- Logo.
लोगो यह एक प्रोग्रामिंग भाषा है जिसका प्रयोग बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा देने में क्या जाता है.
- Log in.
लॉगइन कार्य को शुरू करने के लिए प्रोग्राम में जाने की क्रिया.
- Log off.
लॉग ऑफ अपना कार्य पूरा करने के बाद प्रोग्राम से बाहर निकलने की क्रिया.
- Law level language.
लो लेव्हल लँग्वेज कंप्यूटर में प्रयुक्त असेंबली भाषा जिसका प्रयोग प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर में किया जाता है.
- Language processor.
लँग्वेज प्रोसेसर इन सॉफ्टवेयर के द्वारा अन्य किसी भी भाषा में लिखी प्रोग्राम को मशीनी भाषा में परिवर्तित किया जाता है
Glossary Of Computer “O”.
- Operating system.
आपरेटिंग सिस्टम दो या दो से अधिक प्रोग्राम का समूह जो कंप्यूटर की विभिन्न संसाधनों को नियंत्रित करता है एवं कंप्यूटर तथा यूजर के मध्य संबंध स्थापित करता है.
- Online.
ऑनलाइन इंटरनेट पर कार्य करते समय किसी अन्य नेटवर्क से जुड़ ना ऑनलाइन कहलाता है.
- Off line.
ऑफलाइन इंटरनेट पर कार्य करते समय किसी अन्य नेटवर्क से ना जोड़ें होना ऑफलाइन होना का आता है.
- Octal number.
ओक्टल नंबर संख्या पद्धति में केवल 8 अंको का प्रयोग किया जाता है जीरो 1234567 जिस कारण इसका आधार 8 है.
- Output.
आउटपुट वीडियो द्वारा दिए गए डेटा तथा निर्देश का कंप्यूटर द्वारा प्राप्त परिणाम.
कंप्यूटर शब्दावली “P”.
- Processor.
प्रोसेसर कंप्यूटर के क्रियाओ और अनुदेशो को प्रोसेस करने वाला भाग कहलाता है.
- Program.
प्रोग्राम कंप्यूटर द्वारा किसी विशेष की उद्देश्य की पूर्ति कराने वाला भाग.
- Program read only memory.
प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी इलेक्ट्रॉनिक भंडारण युक्ति द्वारा कंप्यूटर में स्थित भंडारण को केवल पढ़ा जा सकता है प्रोग्राम और कंप्यूटर के प्रोग्राम लिखने उसे जांचने वाला व्यक्ति.
- Programming language.
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कंप्यूटर के प्रोग्राम जिस भाषा में लिखे जाते हैं उसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज करते हैं.
- Protocol.
प्रोटोकॉल दो कंप्यूटर के बीच डाटा संचरण में सहायक नियमों का समूह कहलाता है.
ग्लोसरी ऑफ़ कंप्यूटर “R”.
- Ram.
रॅम इसका विस्तृत रूप रेंडम एक्सेस मेमोरी है कंप्यूटर की प्रथम मूवी से स्मृति है जिसमें संचित डाटा कंप्यूटर बंद करने पर स्वयं ही समाप्त हो जाता है.
- Rom.
रोम नादान का विस्तृत रूप read only memory होता है. यह एक स्थाई स्मृति है जिसे केवल पढ़ा जा सकता है कंप्यूटर बंद होने पर इसमें संचित डाटा समाप्त नहीं होता.
- Reboot.
रिबूट मतलब कंप्यूटर को बंद कर दोबारा स्टार्ट करने की प्रक्रिया होती है, इसे रीस्टार्ट भी कहते हैं.
- Read.
रीड मेमरी से डेटा को पढकर cpu मे भेजना कहलाता है.
- Run time.
रन टाईम किसी प्रोग्राम को एक बार रन करने मे लगणे वाला समय.
- Router.
राउटर बहुत सारे नेटवर्क को जोडणे वाला यंत्र होता है वाही router कहलाते है.
- Respond time.
रिस्पॉन्ड टाईम के द्वारा दिए गए अनुदेशकों प्रक्रिया करने और उसका परिणाम घोषित करने में लगने वाला समय.
- Register.
रजिस्टर अंतिम परिणाम आवश्यक अनुदेशकों की अस्थाई तौर पर संग्रहित करने वाला CPU का उच्च गति का भंडारण उपकरण.
Glossary Of Computer “S”.
- Software.
सॉफ्टवेअर कंप्यूटर के संचालन के लिए आवश्यक प्रोग्राम जिसे मनुष्य स्पर्श नहीं कर सकता.
- Scanner.
स्कॅनर किसी टेक्स्ट, इमेज या ग्राफ़िक प्रारूप को आवश्यकतानुसार स्क्रीन पर स्कैन (कैप्चर) करने वाले यंत्र होते है.
- Secondary memory.
सेकंडरी मेमरी अस्थाई मेमोरी जिसमें संचित डाटा कंप्यूटर बंद होने पर भी नष्ट नहीं होता.
- Slot.
स्लॉट मदर बोर्ड में इलेक्ट्रॉनिक कार्ड लगाने के लिए रिक्त स्थान होता है.
- Set.
सेट किसी कंप्यूटर सीएसडी स्थापित करने की प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए तैयार एग्जीक्यूटेबल टाइम.
- Sequential excess.
सीक्वेंशियल एक्सेस किसी डाटा को एक ही क्रम में पढ़ने वाला मेमोरी उपकरण.
- Static ram data.
स्टैटिक राम डाटा को विद्युत सप्लाई रहने ताकि स्टोर करने वाला ram का प्रकार.
- Sub program.
सब प्रोग्राम किसी प्रोग्राम का छोटा हिस्सा जो किसी विशेष कार्य को संपन्न करें.
- Super computer.
सुपर कंप्यूटर वह कंप्यूटर जिसमें कई प्रोसेसर समांतर क्रम में लगे होते हैं तथा उच्च क्षमता वाले कंप्यूटर होते हैं इन्हें किसी विशेष प्रयोजन के लिए तैयार किया जाता है.
Glossary Of Computer “T”.
- Text .
टेक्स्ट शब्दों अंको प्रतीकों का समूह होता है.
- Terminal.
टर्मिनल मॉनिटर कीबोर्ड मुख्य कंप्यूटर के साथ काम करने वाले समूह को टर्मिनल कहा जाता है.
- Tab.
टैब कीबोर्ड का बटन जो कर सको स्वयं ही पूर्ण निर्धारित दिशा में खीसका देता है.
- Time sharing.
टाईम शेरींग कई उपभोक्ताओं के एक साथ काम करने पर क्यों के लिए प्रोग्रामिंग द्वारा दिए जाने वाला समय को कहते है.
Glossary Of Computer “U”.
- Upgraded.
उपग्रेड यह Hardware And Software (हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर} को और अधिक संबंध बनाने वाली क्रिया है.
- Unix.
युनिक्स टाइम शेयरिंग operating system जो नेटवर्क उपयोग के लिए तैयार की जाती है.
- UPS.
यूपीएस का मतलब Uninterrupted Power Supply होता है जो कंप्यूटर को बीना बाधित हुए विद्युत उपलब्ध कराने वाला उपकरण है.
- Undo.
अनडु पूर्ण निर्धारित क्रियाओं को समाप्त करना यूजर फ्रेंडली कम जानकारी रखने वाली यूजर को सहायता करने वाला सॉफ्टवेयर होता hai
Glossary Of Computer “V”.
- Virus.
वायरस एक छोटा प्रोग्राम होता है इसके क्रियान्वयन से Computer Software प्रोग्राम्स मे Malware (वायरस) उत्पन्न हो जाता है
- Video display terminal.
विडिओ डिस्प्ले टर्मिनल इस टाइम इन आर्मी इनपुट के लिए कीबोर्ड पर आउटपुट के लिए केवल मॉनिटर का प्रयोग किया जाता है.
Computer Glossary W.
- Wide area network.
वाइड एरिया नेटवर्क बहुत से कंप्यूटर द्वारा बना होता है इसका विस्तृत क्षेत्र अथवा पूरे देश में होता है.
- Website.
वेबसाइट ऐसी साइट जिस पर किसी विशेष तथ्य का नाम लिखने पर उस तत्व के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त होती है.
- Window.
विंडो कंप्यूटर स्क्रीन का वह भाग जिस के द्वारा यूजर अपनी विभिन्न कार्य संपन्न करता है.
- World processing.
वर्ड प्रोसेसिंग ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसमें शब्द संस्थानों द्वारा डाटा लिखा जाता है.
- Web browser.
वेब ब्राउजर इस सॉफ्टवेयर द्वारा इंटरनेट पर वेबसाइट को आसानी से खोजा जाता है.
Glossary Of Computer Z List.
- Zoom.
झूम का मतलब किसी इमेज, पिक्चर, चित्र को बढ़ा देख कर के देखा जाता है.
> जरुर पढ़े – कंप्यूटर शब्दावली जो और ज्यादा कंप्यूटर एक्सपर्ट बनने मे मदत करेगी.
क्यो है न Interesting Glossary Of Computer List In Hindi. कैसी लगी आपको computer dictionary a to z list हमे निचे कमेंट बॉक्स मे जरुर बताये जो की पूरी कंप्यूटर शब्दावली लिस्ट मे शामिल नहीं है कोई शब्द वह भी suggest कर सकते है. अभी Computer Glossary All List को शेयर करे सबको जानकारी दे. इसी प्रकार Computer Information In Hindi पाने के लिए वेबसाइट को अभी Subscribe कर सकते है.