दोस्तों क्या आप अपने slow computer से परेशान है? क्या आप जानते है कंप्यूटर स्पीड कैसे बढ़ाये? कई बार देखा गया है की बहुत सारे लोग अपने Computer Speed Up के लिए कई अलग-अलग तरीके अपनाते रहते है.
लेकिन फिर भी उनके Computer Speed Increase होने का नाम नही लेते. तो ऐसा क्यों होता है? क्या आपने कभी अपने PC Specs पर गौर किया है?
अगर किया है तो बेहद अच्छा है, और अगर नही किया है तो आपको पता होना चाहिए की डब्बे कम्प्यूटर्स अब सिर्फ आपकी शोभा ही नही घटाते बल्कि आपकी बिजली का बिल भी बढ़ाते है.
लेकिन ऐसा नही है और आपके पास अच्छा Computer System है तो आप कुछ हद तक यह Computer Speed बढ़ने के तरीके वाला आर्टिकल पढ़िए आपके लिए जरूर फायदेमंद होगा.
आप कभी कम्प्युटर पर काम कर रहे होते है और अचानक आपका कम्प्युटर हैंग होने लगता है. तो आप जरुर डिसटप होकर या तो काम करना बंद कर देते हो या फिर आप उसे कम्प्युटर को फॉर्मेट कर देते हो.
> Read Also – बेसिक कंप्यूटर ज्ञान हिंदी मे, Intro To Computer Programming,
दोस्तों आपको एक बात बता दू की कम्प्युटर की हर समस्या का समाधान Computer Format नही है ! कई बार कुछ computer general tips का use करके भी आप आसानी से अपने computer hang होने से बचा सकते हो.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Computer Speed Badhane Ke Tarike In Hindi.
Computer Speed घटने के लिए कोई एक पॉइंट नहीं जिम्मेदार होता. बहुत सारे फैक्टर्स होते है जिन्हे आपको बारी-बारी से चेक करना आना जरुरी है. फिर भी कुछ सिंपल उदाहरण हमने निचे दिए है जिनके कारन ज्यादा तर PC Speed कम हो जाती है.
1. Computer Speed घटने का मुख्य कारन है Computer Hang होना. हेंग होने का मुख्य कारण है – अपने कम्प्युटर की Hard Disk में डाटा अधिक होना, डाटा अधिक होने के कारण Disk Full हो जाती है , जिसके कारण अपने कम्प्युटर में Space कम हो जाती है और वह प्रोब्लम करने लगता है !
2. दूसरा कारण है – आपके Computer Processor के अनुकूल अगर Window नही होता तो भी वह Computer Hang होने लगता है.
3. तीसरा कारण है – आपके कम्प्युटर में जरुरत से ज्यादा Software Install होते है , जिसके कारण भी वह हेंग होने लगता है.
4. आपके कम्प्युटर में Virus हो जाते है जिसके कारण कम्प्युटर हेंग होने लगता है.
5. आपके कम्प्युटर में ज्यादा Data C Drive में Load होता है , जिसके कारण भी कम्प्युटर हेंग होने लगता है.
कंप्यूटर का स्पीड क्यों अच्छा होना चाहिए? बेहद अच्छा सवाल है Because सिर्फ हम ही नहीं WikiPedia भी यही कहता है की यदि आपका system का speed अच्छा है तो आपको निचे दिए गए कई फायदे मिलते है.
- दिए गए काम के लिए Short response time लगेगा.
- computing resource का इस्तेमाल किये जायेगा.
- Fast data compression और decompression होगा.
- Short data transmission time और बेहतर प्रदर्शन मिलेगा.
- computing system या फिर application.
- High bandwidth मिलेगी.
- आउटपुट अच्छा मिलेगा.
इसी लिए अपने computer performance पर हमेशा ध्यान बनाये रखे और यदि आपको कुछ गलत दिखाई देता है और आपका टाइम कंप्यूटर सिस्टम slow होने की वजह से ख़राब हो रहा है तो तुरंत निचे दिया गया काम करे.
Computer Hang होने से कैसे बचाये Computer Speed Kaise Badhaye.
Computer Hang होना कोई नयी बात नही है. हमारे जीवन मे एक समय एसा आता ही है जब आपना कंप्यूटर भी जवाब देने लग जाता है. ढेर सारी फाइल्स, हजारो temp फाइल्स और services का इस्तेमाल system को hang करता ही करता है.
Remove Unnecessary Files.
Computer Speed बढ़ाने के लिए और कम्प्युटर को हेंग होने से रोकने के लिए आपको अपने कम्प्युटर में जरुरत से ज्यादा डाटा नही रखना है उसमे चाहे फोटो या वीडियो, अपनी आवश्यकता के अनुसार ही उसमे डाटा रखना है.
Install Popular Operating System.
आपको Computer Processor और उसमे Ram, Hard Disk etc देखकर उसके अनुकूल ही Operating System Install करना है – फिर चाहे वो Windows Xp हो या Windows 10.
Use Copyright OS.
अभी ऑनलाइन मार्किट मे सभी कम कीमत पर operating systems या फिर software’s license मिल जाते है. आप अपने Computer Software को अपनी आवश्यकता के अनुसार ही डाले.
यदि आप pirated windows या फिर software इस्तेमाल कर रहे है तो automatic updates disable रखिये. बिना काम के software तुरंत remove कर दीजिये. निचे में आपको Software Uninstall करना भी सिखाऊंगा.
Antivirus का इस्तेमाल करे.
आप अपने कम्प्युटर में Best Antivirus Programme डाल के रखे या फिर एक महीने में एक बार Computer Scan जरुर करे. net protector, quick heal जैसे antivirus का इस्तेमाल करे और एक साथ 2 एंटी virus प्रोग्राम install होने से बचे.
एक बार में एक ऑपरेटिंग सिस्टम मे Dual Antivirous Install ना करे क्योकि यह सबसे बढ़ा पॉइंट होता है आपके Computer Speed को कम करने का.
C Drive को खाली रखे.
अपने डाटा को C ड्राइव में कम और Other Drive में ज्यादा रखे , जिसके कारण Computer Speed Increase होगी और आपको सिस्टम में स्पीड मिलेगी.
यदि आपके कंप्यूटर का c drive space खाली करना है तो without format drive space कैसे Increase करना है यह जान लीजिये. इसके बाद बाकि जो भी डाटा आगे से store करना है वह others drive मे रखे.
Clean #Temp# Files.
समय समय पर Recycle Bin Files खाली करते रहे जिससे Disk Space Free होता रहेगा जो आपके Computer Speed Increase करने मे अच्छी-खासी मदत भी करेगा.
Temp File को Remove करते रहिये क्योकि यह Computer Temprory Files आपके किसी काम की नही होती जो कंप्यूटर स्पेस को रोके रखता है और आपकी Computer Speed को ख़राब करता रहता है.
यह फाइल्स हटाने के लिए CMD Command Prompt मे %Temp% लिखकर कीबोर्ड के Enter को दबाये. अगली विंडो मे सभी फाइल्स को All Select करके Remove कर दे.
Repair Window If Needed.
Computer Speed बढ़ने के लिए सिर्फ बाहरी ही नही आन्तरिक भी दुखाव होता है. जैसे की Windows Files Currept होना, ऐसे समय मे आपको OS Repair भी करना चाहिए जिससे Currepted Drives Installed हो सके.
Slow Computer Fix करना है तो चेक करे की Unrelated Programmes बिना आपकी Permission के On तो नहीं है. यह जानने के लिए अपने Start बटन से CMD Command Prompt दे और msconfig लिखकर Enter मारकर इमेज मे दिखाए अनुसार Startup टैब के Probrammes Disable करदे जो आपको जरुरत ना हो.
- जरुर पढ़े – Computer Database Concepts क्या है?
Computer Speed Increase करने और Hang होने से कैसे बचे?
चलिए अब सफाई अभियान का वक्त आ गया है. एक जरुरी चीज डिस्क को क्लीन अप करने का. पुराणी चीज को नया बनाते है वैसे ही धुल मे पढ़ी हुयी डिस्क का सफाया भी जरुरी है.
आइये जान लीजिये कैसे कोई भी ड्राइव या फिर C ड्राइव की Disk Clean up कैसे करे. अपने कम्प्युटर को सप्ताह में एक या दो बार Disk Clean up जरुर करे Drives को computer speed देने के लिए.
- सबसे पहले Start पर क्लिक करे.
- उसके बाद All program पर क्लिक करे.
- Accessories पर क्लिक करे.
- System Tools पर क्लिक करे.
- अब Disk Cleanup पर क्लिक करे.
- उसके बाद एक पॉपअप मेनू खुलेगा.
- उसमे से C ड्राइव सेलेक्ट करे.
- अब ok पर क्लिक करे.
- फिर से एक और नया मेनू खुलेगा,
- उसमे सभी सेलेक्ट कर ok पर क्लिक करे.
- अंत मे delete files पर क्लिक करे.
थोड़ी देर में आपकी डिस्क क्लीनअप हो जाएगी , और आपको अच्छी स्पीड मिलेगी !
अपने Computer Speed के लिए सभी Temp file और prefetch को डिलीट करे.
- उसके लिए window + r प्रेस करे !
- अब टेक्स्ट लिखे %temp% और ओके पर क्लिक करे !
- जो फाइल खुलेगी उसे Clrl + a के साथ सब सेलेक्ट करे ! और Shift + delete के साथ पूरा डिलीट कर दे !
- उसके लिए window + r प्रेस करे !
- आगे टेक्स्ट लिखे prefetch और ओके पर क्लिक करे !
- अंत मे जो फाइल खुलेगी उसे Clrl + a के साथ सब सेलेक्ट करे !
- और Shift + delete के साथ पूरा डिलीट कर दे
अपने कम्प्युटर की Disk Defragment करे.
- सबसे पहले आप My computer को ओपन करे !
- उसके बाद किसी एक PC Drive पर Right Click करके उसमे सबसे निचे properties पर क्लिक करे.
- अब एक नया मेनू खुलेगा.
- अब tools पर क्लिक करे !
- उसके बाद Defragment Now पर क्लिक करे.
थोड़े समय के बाद वह Disk Defragment हो जाएगी.
Computer Speed के लिए Unnecessary Program Uninstall कैसे करे?
कई बार बहुत सारे Programms Uninstall करना होता है., मगर हमें उनको अनइनस्टॉल करना नही आता ! तो आज हम कम्प्युटर प्रोग्रामो में से बिना जरुरत वाले प्रोग्रामो को अनइनस्टॉल करे ! देखे निचे स्टेप बाय स्टेप !
- सबसे पहले Start पर क्लिक करके control panel को ओपन करे.
- उसके बाद control panel खुल जायेगा ! उसमे से programs पर क्लिक करे.
- प्रोग्राम खुलने करे बाद जिस सॉफ्टवेयर को अनइनस्टॉल करना है.
- उसपर क्लिक करके uninstall पर क्लिक करे.!
- इस प्रकार से आप Laptop Speed की तरह ही Computer Speed बढ़ा सकते है.
- जरुर पढ़े – Computer Glossary & Its Types?
- यह भी देखे – कंप्यूटर के प्रकार कितने होते है पूरी जानकारी.
हर जगह जरुरी है अपने computer speed को increase करके रखना. यह हर किसी को समझना चाहिए क्योकि समय कभी रुकता नहीं है और सुस्त लोगो के लिए यह काम बिलकुल भी नहीं है.
इसीप्रकार की कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे तथा इस आर्टिकल को सोशल मीडिया मे शेयर करना ना भूले जिससे भूले-बिसरे लोगो की मदत हो जाये.
इस तरह आपका Computer Speed Booster की तरह काम करने लगेगा अगर आप इन तरीको को फॉलो करते है तो. आशा करते है Computer Ki Speed Badhane Ke Tarike आपको पसंद आये होंगे. इस तरह Speed Computer का ही नही ब्लकि लैपटॉप का भी Increase हो जायेगा.
***
very good article bhai. bahut hi achhe se bataya he apne ki kese ham computer ki speed badha sakte he.