Computer glossary का क्या मतलब है यह सवाल तो जरुर आपके भी मन मे आया होगा. कंप्यूटर ग्लोसरी (computer glossary in hindi) का मतलब है कंप्यूटर शब्दावली मतलब Computers Technology मे इस्तेमाल किये जाने वाले सभी शब्द की लाइन को कहा जाता है. आये दिन हम कंप्यूटरों को इस्तेमाल करते समय उससे जुड़े शब्दों का इस्तेमाल करते है लेकिन इनका क्या मतलब निकल सकता है इसपर कभी गौर नहीं किया करते.
आज के इस आर्टिकल मे कॉम्पुटर शब्दावली से जुड़े सभी शब्द का मतलब याने computer dictionary a to z की जानकारी लेने जा रहे है. हो सके तो आप इस शब्दावली को computer glossary pdf बनाकर भी रख सकते है. यह computer glossary for beginners इतनी काम की है की जल्द से जल्द कंप्यूटर की जानकारी उन्हे प्राप्त हो सकती है.
कंप्यूटर एक अनंत ज्ञान का system है जो उन नए लोगों के लिए और उनके आसपास की दुनिया मे रहने वाले नए users बहुत भ्रमित करती है. यह भ्रम तब होता है जिन्हे निचे दिए गए कंप्यूटर शब्दावली का अर्थ पता नहीं होता. आपको पता होना चाहिए लोगों को कंप्यूटर और इंटरनेट से परिचित होने में अच्छी मदद तभी होती है जब वह Computer Glossary A To Z List को अच्छे से समज लेते है.
> जरुर पढ़े – बेसिक कंप्यूटर नॉलेज, Introduction To Computer – कंप्यूटर का परिचय.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Computer Glossary In Hindi ! कंप्यूटर शब्दावली की जानकारी.
कंप्यूटर को कोई पूरा सिख नहीं सकता, जिसने computer को बनाया है वह भी इसे पूरी तरह से समज नहीं पाया जितना deeply यह systems होते है computer शब्दावली का मतलब होता है डेली रूटीन मे जहा-जहा system मे कंप्यूटर से जुड़े शब्द का उच्चार किया जाता है वह Computer Glossary का ही शब्द होता है और इन्ही के संच को Glossary Of Computer कहा जाता है.
Glossary Of Computer A ! Computer Glossary alphabetical Computer Glossary.
- Abacus.
अबेकस यह गणना करने के लिये प्रयोग मे लाया जाने वाला Ultra Modern Device है, जीसके द्वारा अंको को जोडा व घटाया जाता है. Abacus का अविष्कार चीन मे 3000 ई.यु मे हुवा था.
- Accessory.
एक्सेसरी ये वे संसाधन है, जिनका प्रयोग Processing के लिये आवश्यक तो नही होता, परंतु सहायक होता है, इस प्रकार accessory को Assistant Machine भी कहा जाता है; जैसे Web Camera, Floppy Disk, Scanner, Pen Drive आदि.
- Access control.
एक्सेस कंट्रोल जब user memory से data प्राप्त करने के लिये कोई instructions देता है, तब निर्देश देने तथा डेटा प्राप्त होणे तक के बीच के समय को access time कहा जाता है.
- Accumulator.
ऐक्युमलेटर यह एक ऐसा रजिस्टर होता है, जीसमे Economical and logical consequences स्टोर किये जाते है.
- Active sell.
कंप्यूटर शब्दावली मे ऍक्टिव्ह सेल का नाम आपने कई बार सुना होगा जिसे शायद आपने Ignore किया होगा. Computer Glossary मे ms excel मे used होणे वाला वह सेल (cell) या खाना, जीसमे user मौजूदा समय मै कार्य कर रहा होता है वह स्थिति active cell कहलाती है.
- Active device.
ऍक्टिव्ह डिव्हाईस यह उपकरण (device) जीसमे कोई कार्य Electrical current द्वारा Edit किया जाता है वह active device कहलाता है.
- Active window.
ऍक्टिव्ह विंडो कॉम्पुटर मै उपस्थित वह विंडो जो युजर द्वारा वर्तमान समय सक्रीय है, activewindow कहलाता है.
- Adapter.
अडॅप्टर यह Trick जो दो या दो से अधिक Tools or resources के बीच सामंजस्य बनाने के लिये प्रयुक्त की जाती है वह Adapter कहलाती है.
- Adder.
ऍडर यह एक प्रकार का Electronic circuit होता है, जीसके द्वारा दो या दो से अधिक संख्यायो को जोडा जाता है.
- Address.
ऐड्रेस कॉम्पुटर की मेमरी मै उपस्थित वह Identity Icon जीसके द्वारा डेटा की स्थिती का पता चलता है. computer terms list इसे काफी पहचान दी जाती है.
- Algorithm.
एल्गोरिथम कॉम्पुटर को दिए जाने वाले अनुदेशो का वह क्रम, जीसके द्वारा किसी कार्य को पुरा किया जाता है वह Computer Algorithm कहलाता है,
- Alignment.
अलाईनमेंट डेटा मै पैराग्राफ को व्यवस्थित करने की प्रक्रिया होती है. जब अब Paragraph या Words को Left, Right या Center मे करना चाहते है तो यह alignment कहलाती है.
- Alphanumeric.
एल्फान्यूमेरीक alphabets+ numbers के समुच्चय को alphanumeric कहा जाता है.इसमे (a+z) अक्षरो तथा (0-9) अंको को समुच्चय होते है.
- Analog.
एनालॉग कोई गेम का रिमोट का बटन नहीं है यह Analog भौतिक राशी की वह मात्रा, जो लगतार तरंगीय रूप मे परिवर्तीत होती है, जैसे- Reversible electric current (ac), Directional stream (dc) और वैद्युतीय तरंगे आदी.
- Analog computer.
एनालॉग कॉम्पुटर यह Computer जीसमे डेटा Physical Form मै प्रयुक्त किया जाता है वह Analog कॉम्पुटर कहलाता है.
- Animation.
एनिमेशन अपनी कल्पना द्वारा बनाए गए चित्रो को स्थिर करके, सजीवता, का प्रदर्शन करना तथा गतिशीलता का आभास कराना, Animation कहलाता है.
- Anti virus.
कंप्यूटर शब्दावली मे अँटीवायरस यह निर्देशो का समूह अथवा प्रोग्राम होता है, जीसके द्वारा कॉम्पुटर को दोषपूर्ण प्रोग्राम (virus) से होणे वाली क्षती से बचाया जाता है. मार्किट मे एक से एक AntiVirus Software आपको मिलेंगे जो Computer System को Malware और वायरस के खतरे से बचाती है.
- Application software.
अप्लिकेशन सॉफ्टवेअर किसी विशेष कार्य के लिये बनाय गया एक या अधिक प्रोग्रामो का समूह होता है जिसे application software कहा जाता है या कहलाता है.
- Artificial intelligence.
आर्टिफिशियल इंटेलिजन्स मानवीय गुणो के अनुरुप सोचने समझने एवं तर्क करणे के क्षमता के विकास को artificial intelligence कहते है. मतलब एक robot को मानवी रूप मे बनाना और हमारी जैसी सोचने की शक्ती पैदा करना होता है.
- ASCII.
ए. एस.सी.आय.आय (american council for information interchange) यह ऐसा प्रचलीत कोड है जीसके द्वारा अक्षरो तथा संख्याओ को 8 बिट के रूप मै प्रदर्शीत किया जाता है
- Assembler.
असेंम्बलर कॉम्पुटर में प्रयुक्त यह प्रोग्राम, जो Assembly language कोMachine language में परिवर्तीत करता है यही प्रक्रिया assembler कहलाती है.
- Aassembly language.
असेंम्बली लँग्वेज एक प्रकार की कॉम्पुटर भाषा, जीसमे अक्षरो तथा अंको को छोटे छोटे कोड मे लिखा जाता है.
- Synchronous data sending.
सिंकरोनस डेटा सेंडिंग डेटा भेजने की वह पद्धती है जीसमे डेटा को अनियमित अंतराल मै अपनी सुविधानुसार भेजा जा सकता है.
- Authentication.
आथेंटीकेशन वह पद्धती जीसके द्वारा कॉम्पुटर के उपयोगकर्ता की वैधता की पहचान की जाती है.
ऑटो कैड (auto caid) एक प्रकार का सॉफ्टवेअर जो रेखाचित्र तथा ब्राफ स्वतः तैयार करता है.
ऑकजीलरी मेमोरी( auxiliary memory) इस मेमरी को द्वितीयक मेमोरी(secondary memory) भी कहा जाता है. यह प्राथमिक मेमोरी (primary memory) से बडी क्षमता वाली तथा उसकी सहायक होती है.
Computer Glossary Details B.
- Basic.
बेसिक यह एक उच्चस्तरीय भाषा है. यह अत्यन्त सरल और उपयोगी है. basic प्राय सभी कॉम्पुटरो के साथ उपलब्ध होती है.
- Binary .
बायनरी गणना करने के लिये प्रयोग की जाने वाली संख्या प्रणाली. बायनरी मै केवल 0 और 1 को संयुक्त रुप से बिट कहा जाता है. यह कॉम्पुटर की सबसे छोटी इकाई है.
- Byte.
बाईट 8 बिटो को संमिलित रूप से बाईट कहा जाता है. एक किलोबाईट मै 1024 बाईट होते है.कॉम्पुटर की मेमोरी को मेगाबाईट मै मापा जाता है.
- Bio-chip.
बायोचिप यह वैज्ञानिको द्वारा प्रस्तुत जैव-प्रौद्योगिकी (bio technology) पर आधारित है. यह सिलिकॉन की बनी होती है जीसके द्वारा कॉम्पुटर का विकास हो जाता है.
- Background processing
बॅकग्राऊंड प्रोसेसिंग निम्न प्राथमिकता वाले प्रोग्राम को उच्च प्राथमिकता वाले प्रोग्राम मै बदलने की अथवा प्रोसेसिंग को background processing कहते है.
- Back up.
बैक अप इसका प्रयोग मुख्य संसाधन (कॉम्पुटर) के खराब हो जाने पर किया जाता है. सामान्यतः बॅक अप कोई भी प्रोग्राम डेटा या Hardware हो सकता है. जीसके द्वारा मुख्य संसाधन को खराब होणे से बचाया जा सकता है. यह wordpress website मे भी इस्तेमाल होता है जिसका बैकअप रखना जरुरी होता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखे WordPress Backup & Restore कैसे करे.
- Bad sector.
यह Storage Devices जहा पर डेटा लिखा या पढा नही जा सकता है वह bad sector अथवा खराब स्थान कहलाता है.
- Band width.
बैडविड्थ डेटा संचारण मै प्रयोग की जाने वाली आवृत्ती (frequency ) की उच्चतम और निम्नतम सीमा का अंतर band width कहलाता है. इसे बिट्स प्रति सेकंड (bps) से मापते है.
- Bar code.
बार कोड मुख्य रुप से बार कोड विभिन्न चौडाइया की उर्ध्वधर होती है. जोकी Alphanumeric data को व्यक्त करती है.bar code किसी भी उत्पाद के कोड को प्रदर्शित करती है.
- Base.
बेस उन चिडो को बेस कहा जाता है, जो संख्या पद्धती मे अंको को व्यक्त करते है.
- Batch file.
बैच फाईल Dos Operating System मै प्रोग्रॅम की वह फाईल जो स्वयं संपादित होती है उसे batch file कहा जाता है.
- Batch processing.
जब अनेक प्रोग्रामो का समूह बन जाता है तो बैच प्रोसेसिंग के उपयोग से एक के बाद एक फाईल स्वयं संपादित होते रहते है.
- Band.
बँड यह एक इकाई है जो डेटा संचारण की गती को नापता है जैसे 1 band= 1 बिट.
- Blinking.
किसी बिंदू पर कर्सर की स्थिती को ब्लिकिंग कहते है.
- Bio metric device.
बायोमेट्रिक डिव्हाईस यह डिव्हाईस जो दो व्यक्ती के भौतिक गुणो (फिंगर प्रिंट, हस्तरेखाय) की पहचान कर विभेद करती है.
- Binary digit.
बायनरी डिजिट को संक्षित मै बिट कहा जाता है इसमे केवल दो digit-0 और 1 होती है.जीसमे 0 का अभिप्राय ऑफ और 1 का अभिप्राय ऑन होता है.
- Barnoly disc.
बरनौली डिस्क यह एक चुंबकीय डिस्क होती है, जो डेटा भंडारण के लिये प्रयोग की जाती है. bernauly disc मै रीड और राईट दोनो ही सेवाय उपलब्ध रहती है.
- Broad band.
ब्रॉडबँड यह वह कॉम्पुटर नेटवर्क होता है जीसकी संचारण गती 1 मिलियन बिट्स प्रति सेकंड या इससे भी अधिक होती है.
- Browsing.
जब इंटरनेट पर किसी वेबसाईट को खोजा जाता है, तो ऊस प्रक्रिया को ब्राउजिंग कहा जाता है.
- Browser.
ब्राऊजर यह एक सॉफ्टवेअर है जीसके द्वारा इंटरनेट पर अपनी मनपसंत site को खोजकर सूचना प्राप्त कर सकते है.
- Bridge ware.
ब्रिज वेयर यह वह सॉफ्टवेअर होता है, जो विभिन्न प्रकार को कॉम्पुटर मे सामंजस्य प्रस्थापित करता है.
- Bubble memory.
बबल यह मेमरी जीसमे डाटा को स्टोर करने के लिये,चुम्बकीय माध्यमो का प्रयोग किया जाता है,
Buffer.
बफर यह एक प्रकार की Data storage device है, जीसमे डेटा को एक जगह से दुसरी जगह से जाते हुए अस्थायी रूप से स्टोर किया जाता है,
- Burning.
बर्निंग यह वह प्रक्रिया है जिसका प्रयोग रोम मै डेटा लिखणे के लिये किया जाता है.
- Bus.
बस डेटा या इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल को एक स्थान से दुसरे स्थान तक लेकर जाती है.
- Bluetooth.
Computer Glossary मे इस चीज के लिए कोई सर्च नहीं करता पर आप पढ़ रहे है तो जान लीजिये. बस इस तकनिक मै छोटी क्षमता वाली रेडिओ तरंगो का प्रयोग डेटा तथा सूचना का आदान प्रदान किया जाता है.
- Booting.
बुटिंग ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा किया जाने वाला सबसे आरंभीक कार्य बुटिंग कहलाता है.
- Bug.
बग यह एक प्रकार की Error होती है जो कॉम्पुटर मैं उपस्थित प्रोग्रामो मै पायी जाती है. Bug Errors को हटाणे की क्रिया को debugging कहां जाता है.
> जरुर पढ़े – कंप्यूटर ड्राइव कैसे लॉक करते है पूरी जानकारी.
Computer Glossary C.
- Chip.
चीप यह सामान्यतः Silicone or semiconductors से बना हुवा तुकडा होता है जीसपर विभिन्न प्रकार के कार्यो को पुरा करने के लिये इलेक्ट्रॉनिक सर्किट बने होते है.
- Computer program.
कॉम्पुटर प्रोग्राम किसी कार्य को विधीवत तरिके से पूर्ण करने के लिये कइ प्रकार के प्रोग्राम बनाए जाते है जिन्हे computer program कहा जाता है. सामान्यतः कॉम्पुटर प्रोग्राम्स विभिन्न प्रकार के निर्देशो का समूह होता है.
- Cyber space.
सायबर स्पेस इसके द्वारा कॉम्पुटर नेटवर्क मे उपस्थित सुचना ओ का आदान प्रदान विश्व मै किया जाता है.
- CD/RW.
सी डी आर डब्ल्यू compact disc read write कहा जाता है. यह एक स्टोरेज डिव्हाईस है जीसमे डेटा को बार बार लिखा तथा पढा जाता है.
CD/R (सी डी/आर) इसे विस्तृत रुप से compact disc recordable भी कहते है. इस स्टोरेज डिव्हिस मे डेटा केवल पढा जा सकता है.लेकीन स्टोर डेटा मै कोई भी परिवर्तन नही किया जा सकता है.
- CD rom juke box.
सीडी रोम जुक बॉक्स compact disc read only memory juke box इसे स्टोरेज डिव्हाईस मै अनेक प्रकार की सिडिया, ड्राईव्ह , डिस्क आदी संमिलित होते है.
- Clip board.
क्लिप बोर्ड यह कॉम्पुटर की मेमरी मे आरक्षित वह स्थान होता है, जो कॉपी पेस्ट ऑपरेशन के माध्यम से प्राप्त आपत्कालीक डेटा भंडारण और स्थानांतरण की सुविधा प्रदान करता है.
- Computer aided design.
कॉम्पुटर ऐडेड डिजाईन यह सॉफ्टवेअर जिसका प्रयोग डिजाईन बनाने अथवा डिझाइनिंग करने के लिये किया जाता है.
- Computer organ.
कॉम्पुटर ऑर्गन इसके द्वारा हम किसी भी क्षेत्र तथा भाषा प्रयुक्त शब्दो की शब्दावली प्राप्त कर सकते है.
- Computer network.
कॉम्पुटर नेटवर्क दो या दो से अधिक कॉम्पुटरो को एक साथ जोडकर बनाय जाने वाले यंत्र को computer network कहते है.
- Computer system.
कॉम्पुटर सिस्टीम उपकरणो का समूह (जैसे- मॉनिटर, माऊस, कीबोर्ड आदी) computer system कहते है.
- Console.
काँसोल यह एक प्रकार का टर्मिनल है, जो मुख्य कॉम्पुटर से जुडा होता है, तथा कॉम्पुटर मै होने वाले कार्यो पर नियंत्रण रखता है.
- Control panel.
कंट्रोल पॅनल) यह एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जीसके उपर बहुत से बटन लगे होते है. इसके द्वारा कार्य का दिशा निर्देशन होता है.
- Cylinder.
सिलेंडर यह दो या दो से अधिक Tracks का समूह होता है.
- Cut.
कट मौनीटर पर उपस्थित डेटा को डिलिट करने के लिये प्रयुक्त कमांड.
- Cursel control key.
कर्सल कंट्रोल की यह कीबोर्ड मै कर्सर को नियंत्रीत करने के लिये प्रयुक्त key है. Mouse खराब हो जाने पर इस key का प्रयोग मुख्य रूप से किया जाता है.
- Cryptography.
क्रिप्टओग्राफी किसी डेटा तथा निर्देशो को अलग रूप मै संरक्षित कर देने तथा आवश्यकता पडणे पर पुनःप्राप्त करणे की क्रिया को chromatography कहा जाता है.
- Coral draw.
कोरल ड्रा Adobe का एक Product है जो Design तैयार करने के लिये प्रयोग किये जाने वाले सॉफ्टवेअर होता है. इसी एडोब के प्रोडक्ट को coral draw कहा जाता है. इसका प्रयोग मुख्यतः DTP (डेस्कटॉप पब्लिशिंग) के लिये किया जाता है.
- CD rom.
सीडी रोम यह Storage trick है जो की प्लास्टिक की बनी होती है, तथा इसमे डेटा लेजर बीम की सहायता से स्टोर किया जाता है. इसकी Storage Capacity (700 mb) तक होती है.
- Curser.
कर्सर Text लिखते समय कॉम्पुटर स्क्रीन पर ‘blink’ करणे वाली खडी रेखा को कर्सर केहते है.
Computer Glossary D.
- Data.
डेटा निर्देश तथा सूचनाए जिन्हे कॉम्पुटर स्टोर या अन्य कार्यो को करने के लिये प्रयोग किया जाता है.
- Database.
डेटाबेस बहुत सी सुचनाय का संग्रह डाटाबेस कहलाता है. database के द्वारा जो सुचना कॉम्पुटर की स्क्रिन पर प्राप्त किया जा सकता है. डेटाबेस के कई प्रकार है जो हर system के लिए अलग-अलग तरीको से इस्तेमाल की जाती है.
- Data entry.
डेटा एंट्री याने डेटा तथा निर्देशो को कॉम्पुटर मे संग्रहित करणा data entry कहलाता है. वह सूना ही होगा आपने data entry operator बस वही करते है डाटा एंट्री करने का काम.
Database management system(डेटाबेस मॅनेजमेंट सिस्टम) यह बहुत से प्रोग्रामो का समूह होता है.जीसके द्वारा डेटा को व्यवस्थित करणे अथवा सूचना देने अथवा उसमे परिवर्तन करने आदी कार्य सरलतापुर्वक किये जाते है.
- Data processing.
डेटा प्रोसेसिंग data तथा निर्देशो को आवश्यकतेनुसार प्रयोग मे लाकर आउटपुट प्राप्त करणा अथवा डेटा को व्यवस्थित करणा data processing कहलाता है.
- Data residency.
डाटा रेसिडेन्सी एक फाईल एक से अधिक बार अलग अलग नामो से कॉम्पुटर सॉफ्टवेअर मे save करणा data residensy कहलाता है.
- Data transfer rate.
डेटा ट्रान्सफर रेट युजर द्वारे दिय गये डेटा तथा निर्देशो को Auxiliary memory से मुख्य मेमरी तक पहूंचाने की दर को डाटा ट्रान्फर रेट कहा जाता है.
- Daughter board.
डॉलर बोर्ड main board साथ जुडने वाला सहायक board daughter board कहलाता है.
- Debugging.
डीबगिंग दिये गये डेटा तथा प्रोग्राम मे गलतीयो को ढुंढने तथा उन्हे सुधारणे की क्रिया debugging कहलाती है.
Debugger.
डिबगर डिबगिंग के लिये प्रयुक्त किये जाने वाले सॉफ्टवेअर होते है जो debugger कहलाते है.
- Decision box.
डिसीजन बॉक्स इसका उपयोग फ्लो चार्ट बनाने मे किया जाता है. इसके अंदर दो कंडिशन होती है हा तथा ना, जिनमे से एक कंडिशन को चुनना होता है. यह flow chart के माध्यम मे प्रयोग किया जाता है.
- Decoder.
डिकोडर यह device कॉम्पुटर को दिये डेटा को पढकर उनकी प्रोसेसिंग को स्वतः ही निर्देश डेटा है.
- Description intercepted code.
डिक्रिप्शन इनक्रिप्टड कोड को वापस उसके मूल रूप मे बदलणे की क्रिया को decryption कहते है.
- Demodulation.
डेमॉड्युलेशन इसके द्वारा मोडूलेट के माध्यम से अलग किये जाते है. जिसे इस डेटा का पुनर्प्रक्रिया जा सके. Demodulation के द्वारा एनलॉग डिजिटल परिवर्तित किया जा सकता है.
- Desktop.
डेस्कटॉप कम्प्युटर को फोन करने के तुरंत बाद कम्प्युटर स्क्रीन पर दिखाई देने वाला आउटपुट डेस्कटॉप कहलाता है
- Desktop publishing.
डेस्कटॉप पब्लिशिंग यह एक application software है जिसका प्रयोग आमतौरपर प्रकाशन (Publication) कार्य मे किया जाता है
- Dialogue box.
डायलॉग बॉक्स इसका प्रयोग कंप्यूटर तथा यूजर के मध्य संवाद करने के लिए किया जाता है. डायलॉग बॉक्स Windows Software में प्रयोग किया जाता है. Computer Glossary का यह dialogue box शब्द काफी प्रचलित रूप से लिया जाता है.
- Dail up line.
डायल अप लाईन यह लाइन जिसके द्वारा Communication system installed की जाती है dail of line कहलाती है
- Digit.
डिजिट कोई भी हमको चिन्ह जिसका प्रयोग संख्या पद्धति में किया जाता है.
- Digital computer.
डिजिटल कॉम्पुटर इन कंप्यूटर मै किया जाता है जो आधुनिक युग में प्रयुक्त कंप्यूटर डिजिटल कंप्यूटर रही है.
Digital clock.
डिजिटल क्लाक mother board पर स्थित डिजिटल संकेतो को उत्पन्न करने वाली घड़ी होती है.
- Digital signal.
डिजिटल सिग्नल इसके द्वारा निर्देशित तथा डाटा को Binary number system में परिवर्तित किया जाता है
- Digital video disk.
डिजिटल विडिओ डिस्क एक storage device जीसमे पढ़ने तथा लिखने के लिए लेजर किरणो का यूज किया जाता है. जिस कारण से प्रकाशीय डिस्क भी कहते हैं.
- Digitaizer.
डिजिटाइजर का उपयोग Digitizer linear data अंकीय डाटा में परिवर्तित करने के लिए किया जाता है.
- Disk.
डिस्क एक वृत्त के आकार का यंत्र जिसका उपयोग देता था निर्देशों को सूचनाओं के रूप में संग्रहित करने के लिए किया जाता है
- Disk array.
डिस्क एरे हार्ड डिस्क से बहुत से समूह उनके नियंत्रक तथा ड्राइव को सम्मिलित रूप से डिस्क अरे कहते हैं. सम्मिलित समूह के कारण इसकी संग्रह क्षमता से अधिक होती disk array को रेड भी कहा जाता है
- Disk drive.
डिस्क ड्राईव्ह लेडीस को जिसके द्वारा संग्रह डाटा पढ़ा लिखा जा सकता है डिस्क ड्राइव कहलाता है. Hard Disk भी Disk Drive Category आती है.
- Diskette.
डिस्केट फ्लॉपी डिस्क को ही डिस्केट कहा जाता है यह एक पतली लोचदार चुंबकीय डिस्क है जिसे data store के लिए प्रयोग किया जाता है
- Disk operating system.
डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम यह personal computer में प्रयुक्त होने वाला पहला ऑपरेटिंग सिस्टम था यह एक कमांड लाइन या टेक्स्ट आधारित इंटरफ़ेस जिसे युजर द्वारा कमांडी जाती है
- Disk pack.
डिस्क पॅक दो या अधिक Magnetic disk का समूह जिसे Soft storage device के लिए प्रयोग किया जाता है. Computer Glossary मे इस शब्द का थोडा इस्तेमाल कम हुवा है क्योकि इसे एडवांस सिस्टम मे ही इस्तेमाल किया जाता है.
- Display unit.
डिस्प्ले युनिट यह एक output device होता है और इसे monitor भी कहा जाता है. अपनी स्क्रीन पर डाटा और परिणामों को प्रदर्शित करने का काम display unit का रहता है.
- Domain name.
डोमेन नेम यह विशिष्ट नाम जो सामान्य नियमों तथा प्रक्रिया द्वारा इंटरनेट पर किसी वेबसाइट का नाम बताता है. अब सोचिये hindimepadhe.net इसको क्या कहेंगे. जी हा यही Domain Name होता है.
- Dots per ench (dots/ench).
इसमें डीपीआई का उपयोग आवश्यक रूप से किया जाता है यह प्रत्येक इंच में उपस्थित बिंदु की संख्या है जो Vertical तथा श्री किस रूप में होती है
- Downloading.
कंप्यूटर शब्दावली के इस शब्द से कोई भी अंजान नहीं हो सकता. डाऊनलोडिंग Computer Network के प्रयोग से डाटा तथा फाइल को दुरस्त कंप्यूटर स्थित स्थानीय कंप्यूटर में लाने की क्रिया Download कहलाती आती है
- Drag.
ड्रॅग मौसम द्वारा डाटा के किस विभाग को एक भाग से दूसरे भाग पर स्थानांतरित करने की क्रिया ड्रॅग कहलाती है
- Dumb terminal.
डंब टर्मिनल जिसके self processing नहीं होती बल्कि सहायक टर्मिनल ( Auxiliary terminal) के द्वारा प्रोसेसिंग होती है.
क्यो मजा आया ना कंप्यूटर ग्लोसरी क्या है यह जानकर? चलिए अब आप की बारी फिर से एक बार इसे अच्छे से पढ़िए और याद करने की कोशिश कीजिये. इस बुकमार्क करने से जब भी आपको Glossary Of Computer List की जरुरत पढेगी एक क्लिक मे मिल जाएगी.
> जरुर पढ़े – Without Formatting C Drive Space Increase करने के 3 तरीके.
हमे पूरा यकीन है की यह Complete Free computer terms, dictionary, and glossary list पसंद आयी होगी. आगे की Computer Glossary List पार्ट 2 मे Publish की जाएगी. अभी इस पेज को Bookmark करे और हमारे Latest Notification सब्सक्राइब करे जिससे आगे की लिस्ट प्रसिद्द होने पर आपको कंप्यूटर शब्दावली की जानकारी मिल सके.
***