Computer Engineering kya hai? (कंप्यूटर इंजीनियरिंग क्या है) कंप्यूटर इंजीनियरिंग यह Engineering का Course है जिसमे काफी अच्छा Scope है इसीलिए कई Candidates और Students पूछते है Kaise bane computer engineer In Hindi जानकारी जो आसान भाषा में समझाई गयी है।

computer engineering या computer scientist जैसे क्षेत्रों में Embedded Systems, Computer Architecture और digital signal processing शामिल है।
इस छेत्र में आप electronic items जैसे Smartphone, computer, iBook या शायद अगली पीढ़ी के Intel को Design करने का काम कर सकते हैं।
कई नए medical devices को भी कंप्यूटर इंजीनियर द्वारा design किया गया है। आज लग भग हर तरह के काम के लिए हम Electronics Items पर निर्भर हैं।
इसके आलावा आज रक्षा विभाग और विभिन्न ठेकेदारों को aerospace में मानव रहित हवाई वाहन, flight control और महत्वपूर्ण satelite Communication Systems बनाने के लिए कंप्यूटर इंजीनियर की आवश्यकता होती है।
Related – केमिकल इंजीनियर कैसे बने?
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Computer Engineering क्या है? कंप्यूटर इंजीनियर किसे कहते है?
Engineer और Computer इनका मिलाप याने की कंप्यूटर इंजीनियर कहलाता है जो कंप्यूटर में इंजीनियरिंग करता है कंप्यूटर इंजीनियर बनता है।
Computer में Engineering करने hardware और software में Study करना होता है जो Difficult होता है इसीलिए Computer Engineering Course में Specific Training पूरी की जाती है।
यह Course Engineering computer hardware के बारे में भी बहुत कुछ सिखाता है संबंध इससे जुड़ा हुवा है। अगर आप computer engineering पढ़ते है तो आप अगले Boeing विमान के लिए autopilot पर काम कर सकते है या अगले mars rover के लिए Control System बना सकते है।
अंतत: automation की दुनिया में कंप्यूटर इंजीनियर आज Amazon के robot के लिए low-end software बना रहे है जो Packaging के लिए सामान लेने और वितरित करने में मदद करते है, तो अगर आप computer engineering में भविष्य ढूंढ रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है।
इसलिए कंप्यूटर इंजीनियर बनने के लिए आप किस तरह की classes लेंगे आइए विस्तार से जानते है।
Computer engineering में क्या होता है? कंप्यूटर इंजीनियर के लिए क्या पढ़ाया जाता है?
कंप्यूटर इंजीनियर एक खास किस्म की पढ़ाई है जिसमें computer design करने और उसके पार्ट पुर्जे को बनाने की विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाती है।
इस कोर्स को पढ़ने के लिए आपके पास पहले विशेष रूप से maths की आवश्यकता होगी, जिसमे आपको Calculus, Differentiation, Integration और कुछ probability theory की विस्तर पूर्वक जानकारी होनी चाहिए।
यह आप शायद कुछ प्रोग्रामिंग भाषाएँ सीखेंगे, ये भाषाएँ आपको computer को यह बताने के लिए या computer में कोड लिखने की अनुमति देती है और computer language के जरिए आप computer को बता पाएंगे कि क्या करना है।
इसके आलावा आप इस course में जानेंगे की operating system कैसे काम करता है, इसकी underlying concepts सिखाने के लिए आप C, C++ जैसी low level programing language से शुरू कर सकते हैं।
Computer engineering के शुरुआती project में आप computer के लिए एक device drive लिखना सीखेंगे। आप JAVA या Python जैसी high level programing language भी सीखेंगे। ये application की भाषाएं है जो आपको high level computer science के बारे में सिखाती है।
इसके अलावा इस course में आप object oriented programming और algorithm design project में smartphone app likhna, कुछ साधारण गेम बनाना या ग्राहक जानकारी के लिए database के माध्यम से कुछ खोजना शामिल है।
आपको विभिन्न प्रकार के algorithm से परिचित कराया जाएगा, जो किसी computer programming problems को हल करने के लिए आवश्यक तरीका होता है।
Computer Engineer क्या काम करते है?
सबसे पहले तो आपको बताते आप अपने रोजमर्रा के जीवन में जितने भी digital machine और computer का इस्तेमाल कर रहे है उनमें विभिन्न प्रकार के programing language और algorithm का इस्तमाल किया जाता है जो एक कंप्यूटर इंजीनियर द्वारा design जाता है।
उदाहरण के लिए, Google internet के माध्यम से scroll करने के लिए एक बहुत ही जटिल Algorithm का उपयोग करता है और आपके search results को सबसे best तरीके से दिखाता है।
जब आप computer engineer बनेंगे तब आप सीखेंगे कि इस तरह के Algorithm कैसे Develope करें और कैसे इस तरह के programs का विश्लेषण करते है।
आप इस छेत्र में simple circuit designing के साथ शुरू करेंगे जिसमें resistance, induction और capacitor जैसे items मुख्य होंगे। धीरे धीरे आपको computer circuit बनाना और computer control करना शामिल हो सकता है।
आप इस course में यह भी सीखेंगे कि computer वास्तव में कैसे Work करता है। अक्सर आपको अपनी खुद की computer processing unit या CPU design करने की आवश्यकता होगी।
computer engineering आपको robotics का अध्ययन करने के लिए एक अच्छी जगह पर रखता है क्योंकि अधिकांश robot अपने दिमाग के लिए embed system पर भरोसा करते है और ये कुछ ऐसी चीजें है जो computer engineering आपको करने देती हैं।
यह आपको electronic के साथ-साथ programming के लिए एक फायदा देता है लेकिन यह आपको कुछ क्षेत्रों में Specilization प्रदान करने की अनुमति देता है जो रोमांचक New Techniques को विकसित करते हैं जो हमारे दैनिक जीवन को प्रभावित करते हैं।
Related – सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने?
Computer Engineer कैसे बने?
कंप्यूटर इंजीनियर बनने के लिए आपको किस प्रकार के पढ़ाई करनी होगी और किन बातों का मुख्य तौर पर ध्यान रखना होगा इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी नीचे दी गई है।
Computer engineer बनने के लिए आपको सबसे पहले computer engineering की पढ़ाई करनी होगी जो 4 वर्ष की पढ़ाई होती है जिसे आप 12वीं पास करने के बाद ही पढ़ सकते है।
आज ऐसे विभिन्न प्रकार के Colleges और Universities मौजूद है जहां आप बड़ी अच्छी शिक्षा पा सकते हैं मगर engineer बनने के लिए सबसे अच्छा college IIT College को माना जाता है जहां दाखिला लेने के लिए आपको Jee Main और Jee Advance जैसी परीक्षाएं पास करनी होती है।
जब आप 12वीं कक्षा अच्छे से पास कर लेते है तब आपको Jee Mains और Advance जैसी परीक्षाओं के लिए आवेदन करना होता है जब आप इन दोनों परीक्षा को पास कर लेते है तब आप भारत के IIT College में Admission ले सकते है।
साथ ही वहां भारत के सबसे अच्छे computer engineering college में अपना दाखिला करवाकर Computer Engineer बनने की पढ़ाई पढ़ सकते है।
4 साल की पढ़ाई पूरी होने के बाद आपको विश्व की नामी कंपनियों की तरफ से नौकरी का आवेदन आता है और बड़ी आसानी से आप एक अच्छे कंपनी में कंप्यूटर इंजीनियर के तौर पर Dream Job कर सकते हैं।
Computer Engineer की पूरी जानकारी
आज दुनिया तेजी से digitalization की तरफ बढ़ रही है। ऐसे में computer engineering में भी संभावनाएं बढ़ जाती हैं। विभिन्न देशों की सरकारें भी डिजिटल सशक्तिकरण पर जोर दे रही हैं। इसलिए computer engineering की मांग भी बढ़ रही है।
इसलिए कहा जा सकता है कि इस क्षेत्र में नौकरी के बहुत अच्छे अवसर हैं। अगर आप भी कंप्यूटर इंजीनियर बनने के अपने सपने को पूरा करना चाहते है तो आप 10वीं में computer engineering का कोर्स कर सकते हैं।
इस कोर्स की अवधि 3 साल है। यह प्रशिक्षण विभिन्न engineering college में दिया जाता है। जहां आपको एक प्रवेश परीक्षा या सीधी योग्यता के आधार पर प्रवेश दिया जा सकता है।
यह डिग्री आप government polytechnic college से भी प्राप्त कर सकते है।
इसके लिए आपको polytechnic की सामान्य प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। इसके बाद merit के आधार पर आपको university में प्रवेश दिया जाएगा।
और 12वीं में पीसीएम के बाद आप computer engineering course में BE/B.Tech Course admission ले सकते हैं जिसमे कोर्स की अवधी 4 वर्ष की होती है।
लेकिन इन अच्छे college में प्रवेश पाने के लिए, आपको एक सामान्य National and State Entrance Exam Passed करनी होगी।
आप IIT, RPET, UPTU, KCET, MHTCET, BITSAT, VITEEE जैसी योग्यता परीक्षा देकर अच्छे engineering college में प्रवेश ले सकते हैं।
वैकल्पिक रूप से, आप computer science या BA और MSc में BSc जैसे पाठ्यक्रम लेकर इस क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं।
MSc के लिए छात्रों को किसी भी stream से graduate होना जरूरी है, लेकिन 12वीं कक्षा में गणित जरूरी है।
वहीं, कुछ university में आप चाहे किसी भी stream से graduate कर लें, आप इस कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे। Bsc course के लिए आवेदकों को “102” PCM score करना होगा।
Computer Engineering कैरियर स्कोप क्या है?
computer engineering के क्षेत्र में नौकरी के अवसर अनंत है, क्योंकि आज हम जिस दुनिया में रहते हैं वह पूरी तरह से तकनीकी प्रगति पर निर्भर है।
इस technological progress के बिना जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है। दुनिया भर में computer Centers और software seller की संख्या में significant increase पाई गयी है।
यह स्पष्ट है कि computer engineering की degree रखने वालों के लिए Jobs के कई अवसर हैं। वर्तमान में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां computer का उपयोग नहीं किया जाता हो।
computer पर किसी भी कार्य को करने के लिए सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है। एक कंप्यूटर इंजीनियर या एक software engineer जो उस software को manufacturing और designing करता है।
ऐसे में इस क्षेत्र में नौकरी के बेहतरीन अवसर देखने को मिल सकते हैं। computer engineering में degree के साथ स्नातक होने के बाद software creation, database management, computer science, television, computer hardware, embedded system, multimedia, game, software विकास और रखरखाव, embedded system के क्षेत्र में आसानी से रोजगार मिल सकता है।
Computer engineering Courses.
इस industry में career के लिए आप निम्नलिखित पाठ्यक्रम ले सकते हैं जैसे computer science में BE और computer science में BE Information Technology।
इसमें BE Information Technology में B. Information Technology engineering diploma computer Science में और BSc computer कर सकते है।
Related – सिविल इंजीनियर कैसे बने?
Computer Engineering syllabus.
कंप्यूटर इंजीनियर के Syllabus में निचे Subjects पर सिखाया जाता है जिसमे IT, Software Testing, Processor, Database, Graphics, Multimidea, Game Developing और निचे दिए गए अनुसार सिखाया जाता है।
Computer architecture | cloud computing | database management | Information systems and security | Optical communications |
Microprocessor | Compiled system | Databases and file systems | Mechanical programming | Programming languages |
software testing | Computer engineering course in computer systems | Design algorithm analysis | mobile network | Software and operating systems engineering |
Advanced software coding | Computer graphics | Embedded system | Multimedia convenience | system software database |
Artificial intelligence | a computer network, etc | games | Natural language processing | web development |
यदि आपने Computer Engineering में Career बना लिया है तो कंप्यूटर इंजीनियरिंग के बाद Jobs कौनसी मिल सकती है इसकी जानकारी यहाँ दी गयी है।
Computer Engineering के बाद मिलने वाली Jobs.
यहा आपको बताया जा रहा है की Computer Engineering के बाद आपको मिलने वाली नौकरी में आपको किस पोस्ट पर काम करना होगा।
कंप्यूटर इंजीनियरिंग के बाद क्या बन सकते है?
- कंप्यूटर इंजीनियर,
- Software engineer
- application consultant
- system administrator
- website developer
- game developer
- mobile application developer
- network administrator.
सिर्फ Private sector में ही नहीं बल्कि Government Jobs Software Engineering के बाद मिल जाते है जिसकी जानकारी हमने निचे जोड़ी है।
Computers engineering के बाद Dream Jobs प्रदान करने वाले क्षेत्र.
वैसे कंप्यूटर इंजीनियर के लिए कई Dream Jobs मिलते है जिनमे government और private sector के कई Jobs शामिल है।
इसी के साथ college and university में काम मिल जाता है, Telecommunications industry में भी Career बनाया जा सकता है।
Healthcare और Agriculture Sector में Jobs मिल सकती है इसी के साथ Defense and Aerospace Sector, manufacturing sector भी शामिल है।
IT Sector और automobile sector में बहुत सारी नौकरिया उपलब्ध होती है। national and international trade, entertainment sector में नौकरी मिलती है और सॉफ्टवेयर के बारे में teaching जा सकता है।
Related – साइंस क्या है और कैसे करे?
Computer Engineer क्या करता है?
कंप्यूटर इंजीनियर क्या करता है तो उनका काम Computer और उनके Computers parts को examine और manufacturing करने का काम करते हैं।
इसे पाने के लिए उन्हें काफी अध्ययन करना पड़ता है और कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और अभ्यास करना पड़ता है। Processor Circuit, mobile device , Rauter, Memory, Operating system और बहुत कुछ बनाता है।
Computer का निर्माण करते समय, वे यह भी जांचते हैं कि computer का hardware और software ठीक से काम कर रहा है या नहीं।
यह लोग Network design, Software testing and setup भी करते हैं। इसके साथ ही computer engineer Robot को design और test भी करते हैं।
Computer Engineer क्या करता है?
आज computer engineering एक मशहूर trend बन चुका है आपको इस course में किस तरह की नौकरी करनी होती है और किस प्रकार की नौकरी का ट्रेन है उसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है।
Database management क्या होता है?
किसी भी business या organization में database management का काम उस organization के data को design, create और manage करना होता है।
Computer Hardware engineer क्या होता है?
कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर का काम computer parts (hardware) से संबंधित research, design, testing and development related के लिए जिम्मेदार होना है।
इसी के साथ साथ Computer hardware engineer को भी installation और monitering का काम करना होता है।
System Analyst किसे कहते है?
एक पेशेवर System Analyst का काम software और system की problem का समाधान खोजना होता है इसके साथ ही business development team के साथ भी तालमेल बनाए रखने का काम भी Computer System Analyst का ही है।
Computer Network Engineer और Software Engineer है?
Network engineer को computer network का design, examine और Computers में आनेवाले problem को solve करने का होता हैं।
Software engineer का काम software design, Testing और Development का काम करते हैं। यह क्षेत्र वर्तमान में कई युवाओं की पसंदीदा करियर पसंद है।
Computer Engineer Salary कितनी होती है?
इंजीनियर computer hardware engineer salary in india शुरुवात में ही अच्छी होती है क्योकि यह सबसे अधिक भुगतान वाला पेशा माना जाता है।
आप शुरुआत में या अपने career की शुरुआत में आसानी से 10,000 -15,000 रुपये प्राप्त कर सकते है। और अगर आप किसी बड़ी company में joining करते हैं तो 25000 से 30,000 शुरुआती salary होती है।
अगर आपने IIT जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से computer engineering पूरी की है, तो आपको बहुत ही आकर्षक वेतन मिलेगा। 4-5 साल के अनुभव के बाद आप हर महीने लाख रुपये कमा सकते हैं।
अब आपको पता चल गया होगा की salary of computer engineer in india कितनी मिलती है यह Work Experience के साथ हमेशा बदलता रहता है।
Related – इंजीनियरिंग एडमिशन कैसे करे?
Computer Engineering Specialization.
computer science में master degree हासिल करने के बाद आप किसी भी क्षेत्र में Specilization हासिल करके इस industry में master बन सकते है और specialist के तौर पर निचे दिए गए क्षेत्रों में की जा सकती है –
- Software engineering,
- machine learning,
- artificial intelligence,
- DataScience and Analyst,
- bioinformatics,
- networking,
- human computer Interaction,
- web and mobile computing,
- cyber security.
इनके अलावा Sub-disciplines में कुछ important specialization subjects भी कंप्यूटर इंजीनियर को हासिल करने चाहिए जैसे की Operating systems, Database systems, Computer architecture and organization, Networking, Website Designing, Java Programming, Foundations of Computer Systems
Java Programming आदि।
Computer engineer Jobs के लिए Top Companies कौनसी है?
भारत और देश-विदेशो में कंप्यूटर इंजीनियर का बहुत Importance बढ़ गया है इसीलिए Google और Microsoft जैसी बड़ी-बड़ी Top Software Companies में Job मिल सकती है।
कंप्यूटर इंजीनियर के लिए सबसे अच्छी सॉफ्टवेयर कंपनिया।
Accenture CTS | CGI | LG | sunmicrosystems | |
Adobe | cisco | HCL | Microsoft | TCS |
Amazon | dell | HP | Mindtree | Tech Mahindra |
Apple | ibm | MPhasis | Wipro | |
arcel | Flipkart | Infosys | snapdeal | Yahoo |
हमने पिछले Article सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कितने भारतीय Microsoft या फिर Google में Job करते है इसके बारे में बताया है आपको देखना चाहिए।
Related – डायरेक्ट इंजीनियरिंग एडमिशन कैसे करे?
भारत से पहला कंप्यूटर इंजीनियर कौन है?
विजय पांडुरंग भटकर यह भारत के पहले कंप्यूटर इंजीनियर बने. पहली बार जब Super Computers तो उसे बनाने में इन्ही का सबसे ज्यादा योगदान था.
Computer Engineering Skill क्या होनी चाहिए?
यदि के अच्छा कंप्यूटर इंजीनियर बनना है तो computers के प्रति लगाव होना चाहिए, Team Work में काम करने की Strong Ability होनी चाहिए, Programming Language और Coding Knowledge भी होनी चाहिए, Networking और Software की जानकारी चाहिए और सबसे जरुरी बात Presentation के लिए बोलने में अच्छी Skill होनी ही चाहिए.
Computer Engineering Course के लिए Best College कौनसे है?
कंप्यूटर इंजीनियरिंग के 15 Top Colleges की List हमने बनाई है जो आपको देखने चाहिए यह हमेशा बदलती रहती Ranking में.
1. IIT, Madras
2. Anna University, Chennai,
3. Jadavpur University, Kolkata
4. IIT Bombay,
5. Banaras Hindu University,
6. IIT, Kharagpur,
7. Delhi University,
8. IIT Delhi,
9. IIT Roorkee,
10. Manipal University,
11. IIT Kanpur,
12. BITS Pilani
13. IIT Hyderabad,
14. IIT Guwahati,
15. International Institute of Information Technology, Hyderabad.
Computer engineer jobs in government Sector कौनसे है?
Job for computer engineer in government Field में “cybercrime, Isrow, DRDO, Railway और कई सारे Government Organisations आदि में Opportunity पायी जाती है.
कंप्यूटर इंजीनियरिंग के बाद क्या बन सकते है?
इसके बाद Software developer बनकर Application Development का काम किया जाता है, Armed Forces Jobs मिल सकते है, Firms installing business systems, Advertising & Mass Communication और Computer & Technology manufacturers Field में अच्छी Jobs मिलती है.
इसी के साथ-साथ Digital Consulting firms, Research Labs, Business Enterprises और Semiconductor companies में Jobs कर सकते है.
इसके अलावा software engineering government jobs भी मिलती है अच्छी तनख्वाह मिलती है.
Computer Engineering और Computer Science में क्या अंतर है?
computer engineering में electrical engineering और computer science की जानकारी होती है तथा Computer Science में Storage, Processing, Storage, Instructions और communication of data आदि सिखाया जाता है.
Computer science में क्या सिखाया जाता है?
जैसा की हमने ऊपर की कंप्यूटर साइंस में Programming Language के साथ सिखाता जाता है जिसमे Data Processing के Algorithms, Theory और Architecture knowledge सिखाई जाती है.
10th के बाद कैसे बने इंजीनियर?
१०वी के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर के Diploma courses तरफ जाना Under Graduate Courses कहलाते है.
After 12th सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बन सकते है?
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए कौनसा Subject चुने?
Software Engineering में English और Mathematics Subjects को जरूर चुने तभी बन सकते है सॉफ्टवेयर इंजीनियर।
Computer Software Engineering और Hardware Engineering में है?
Software यह Application पर काम करने वाला Course है जिसमे Software Develop करना, उनकी Testing करना, Mobile Network Security आदि काम होता है और वही Computer Hardware Engineering में Computer Devices के Components का Repair और रखरखाव का काम होता है.
Computer Engineering Books कैसे Buy करे?
यदि कंप्यूटर इंजीनियर बनना है तो कंप्यूटर इंजीनियरिंग Books किसी भी Book stall या फिर Online Store से Buy करे.
Related – फार्मेसी में करियर कैसे बनाये?
जरुरी – After 10th बेस्ट कोर्स कौनसे है?
Related – 12th के बाद बेस्ट कोर्स कौनसे है?
हमें उम्मीद है कि आपको एक कंप्यूटर इंजीनियर के रूप में “How to become a computer engineer in hindi” यह लेख पसंद आया होगा क्योंकि इस लेख में मैंने computer engineering के Courses और Careers से संबंधित सभी जानकारी दी है। फिर भी, यदि कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बने इसके लिए आपके मन में कोई प्रश्न या सुझाव है, तो बेझिझक हमें कमेंट करें।