आज के आर्टिकल मे आप जन सकते है की Central Caste Certificate Online Application कैसे करें. अक्सर हर छात्र के लिए अपने एजुकेशन के लिए सभी Important Documents तैयार रखने पढ़ते है जिसमे कास्ट सर्टिफिकेट, आय प्रमाणपत्र, डोमिसाइल सर्टिफिकेट आदि प्रमुख रूप से बनाने पढ़ते है. लेकिन जब छात्र या कोई भी उमीदवार अपनी पढाई के अलावा किसी और Government Jobs के लिए जैसे Ralway Reqruitment, CRPF Recruitment आदि के लिए आवेदन करते है तो इन जगह पर जाती प्रमाणपत्र सिर्फ केंद्र के फॉर्मेट मे मांगा जाता है.
अब इस प्रकार की Situation आने पर हर Reserve Candidates को एक ही सवाल पढ़ता है की आखिर केन्द्रीय कास्ट सर्टिफिकेट होता क्या है तथा Central Caste Certificate कैसे बनाते है. अगर आप भी इसी जानकारी के लिए इस ब्लॉग पर आये है तो आपके लिए यह जानकारी बिलकुल सही है. केन्द्रीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए पहले आपके पास निचे दिए गए डाक्यूमेंट्स होना आवश्यक है.
> जरुर पढ़े – International Scholarships Name जो हर छात्र जाने.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Central Caste Certificate Required Documents.
अगर आप SC, ST, OBC, VJDT, NT, SBC इन आरक्षित जाती से है तो आपको अवश्य पता होगा की Caste Certificate Reservation के लिए कितना महत्वपूर्ण होता है. आपका जाति प्रमाण पत्र आपको आपके School, Colleges, Institutions, Univercities तथा Job Reservation का फायदा दिलाता है. लोकल कास्ट हो या Central Caste Certificate सभी जगह जैसे Scholarship, Freeship, Education Loan के लिए फायदेमंद होता है.
केन्द्रीय जाती प्रमाण पत्र बनाने के लिए सबसे पहले आप निचे दिए गए सभी डॉक्यूमेंटस को एकत्रित कर ले और उन्हें Self Signed (प्रमाणित) करके आपके नजदीकी Setu/Tahsil Office जिसे E-Seva या E-Mitra भी कहा जाता है. तो चलिए जान लीजिये की OBC/NT / SC Central Certificate Required Documents कौनसे होते है.
- 1 पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ,
- SC/ST /OBC/ NT Central Caste Certificate Formate जिस केटेगरी से आप Belong करते है.
- केन्द्रीय जाती प्रमाणपत्र एप्लीकेशन फॉर्म.
- 5 रुपये Court Fee Stamp एप्लीकेशन फॉर्म मे चिपकाये. (हर राज्य के लिए कभी कभी कोर्ट स्टाम्प फी इससे ज्यादा हो सकती है)
- Father Leaving Certificate.
- Ration Card / Election Card/ Electricity Bill etc.
- Aadhaar Card.
- जाती प्रमाण पत्र डिक्लेरेशन.
Online Central Caste Certificate कैसे बनाये?
सबसे पहले इआपको बता दे की खुद Citizen Individual Login के माध्यम से केन्द्रीय जाति प्रमाणपत्र आवेदन करने का कोई ऑनलाइन ऑप्शन किसी भी वेबसाइट पर नही है. सेंट्रल जाति प्रमाण पत्र और नोर्मल कास्ट सर्टिफिकेट मे ज्यादा बदलाव नही है. हा लेकिन इन दोनों जाती प्रमाणपत्र मे फर्क सिर्फ इतना है कि Central Caste Certificate के लिए एक Specific Format मे आपके District के E-Mitra के लॉग इन के माध्यम से अप्लाई करना पढ़ता है जिसके बाद आपको आपका प्रमाणपत्र प्राप्त होता है.
कई बार कुछ जगह पर आपको केन्द्रीय जाती प्रमाणपत्र दिखाने को कहा जाता है न की एडमिशन के लिए लगाने वाला लोकल कास्ट सर्टिफिकेट. लेकिन ध्यान रहे जहा भी आपसे यह माँगा जाता है उनसे सही Central Caste Certificate Formate के बारे मे जानकारी ले लेनी चाहिए जिससे आपको आगे चलके परेशानी ना उठाना पढ़े.
इस प्रमाणपत्र के लिए अलग-अलग फॉर्मेट होते है जिसमे Schedule Caste Certificate, NT /SBC/OBC Central Caste Certificate आदि मांगा जाता है. ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने स्टेट के वेबसाइट इसे प्रिंट कर सकते है. डाउनलोड किये गए फॉर्मेट को ध्यान से पढ़े और सही जानकारी भरने के बाद आपके नजदीकी Tahsil Office या SDM Office पर जाकर Seal और Signature के लिए निचे ऊपर दिए गए डाक्यूमेंट्स के साथ Produce करे.
> जरुर पढ़े – UP Board की Duplicate Mark sheet कैसे प्राप्त करे?
Online Central Caste Certificate Apply कैसे करे?
यह सही है के केन्द्रीय जाती प्रमाणपत्र ऑनलाइन नही है लेकिन कुछ राज्य के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करते हैं. हर राज्य की वेबसाइट अलग-अलग होगी इसके लिए आपको आपके निजदिकी तहसील से वेबसाइट की जानकारी मिल सकती है. इसके लिए आपको निचे दी गयी प्रोसेस करनी पढेगी.
- आपको आपके State’s Official Backward Class Welfare Department portal पर जाना होगा.
- लॉग इन करके खाते मे प्रवेश करे.
- Central Caste Certificate Online Application पर क्लिक करें.
- आपकी Personal Information को दर्ज करे.
- Address Details दर्ज करे.
- आपके नजदीकी रिश्तेदार और पिता आदि का जाती प्रमाणपत्र का विवरण भरे.
- अगर आपने हाल ही मे किसी अन्य राज्य या जिल्हे मे Migration किया है तो वह जानकारी भरनी है.
- सभी जानकारी को Verify करे.
- Central Caste Certificate वैध डाक्यूमेंट्स अपलोड करे.
- Terms And Condition के लिए क्लिक करे.
- Submit बटन दबाये.
इस प्रकार से केन्द्रीय जाती प्रमाणपत्र ऑनलाइन जानकारी भरने और जरुरी दस्तावेज अपलोड करने पर एक Acknowledgment Receipt प्राप्त होगी उसे डाउनलोड करे जो आगे काम आ सकती है. इसके बारे मे आपको एक सन्देश भी प्राप्त हो सकता है, Central Caste Certificate Application भरने के बाद Check caste status क्लिक करके आवेदन को ट्रैक कर सकते है. पर
> जरुर पढ़े – Domicile क्या है ! डोमिसाइल सर्टिफिकेट कैसे बनवाये?
> जरुर पढ़े – माइग्रेशन सर्टिफिकेट क्या है ! Migration Certificate कैसे बनवाये?
> जरुर पढ़े – ऑनलाइन आय प्रमाणपत्र कैसे बनवाये ! Income Certificate की जानकारी.
इस प्रकार से आप अपना Central OBC Certificate Online बना सकते है, SC/SBC/St Central Caste Certificate Online या Offline बना सकते है. आशा करते है केन्द्रीय कास्ट प्रमाणपत्र कैसे बनाये यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. इसी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए ब्लोग को सब्सक्राइब करे. अगर आपका हमारी यह पोस्ट पसंद आये तो आप सोशल मीडिया मे भी शेयर कर सकते है.
***************
sir caste cerificate banwane ke liye kaun kaun se document lagega
Sir is me up ka online center government caste certificate nahi apply ha
Sir mene abhi state ka obc certificate nahi banvaya h or m Central ka banvana chahta hu ..kya m direct apply kr skta hu kya kr skta to kon se document lgenge please mujhe bta doo.. ki mujhe phele state ka banvana pdega phir m Central k liye apply krungaaa please inform me..
Aap state ya central apne need anusar banaiye because jis platform ke liye aapko use karana hai vah kariye.
Sir sc ka Central caste certificate
Nhi banta he kya csc par puchha to मना कर दिया है बोला ऐसी का सेंट्रल लेवल का कोई caste सर्टिफिकेट नहीं बनता है सर क्या सही बात है प्लीज सर बता देना
Banata hai bhai unhe bolo mujhe ralway recruitment ke liye caste bana do vah central ka format me bana denge.
Sir kya central cast certificate online banta hai ya nahi online nahi banta hai to offline kanha par banta hai mai bihar se wilong karta hu aur mai st category se hu plz sir bataye