Cbse migration certificate form भरने के लिए आये दिन सोशल मीडिया पर मचा बवाल इस बात का पुख्ता सबूत है की, आज भी Central Board Of Secondary Education Delhi University से पढाई कर चुके Students नही जानते की केन्द्रीय बोर्ड माइग्रेशन सर्टिफिकेट फॉर्म कैसे भरते है. कैसे cbse board migration certificate form apply करते है?

cbse board migration certificate application form apply kaise kare

सबसे ज्यादा result हमे यही दिखाई दिए है cbse migration certificate online form कैसे भरते है? कैसे हम माइग्रेशन प्रमाणपत्र प्राप्त करे केन्द्रीय बोर्ड माध्यमिक शिक्षा यूनिवर्सिटी दिल्ली से? इन्ही सवालो मे आप भी घिर चुके है और नहीं जानते है cbse migration application form कैसे और कहा पर भरते है तो बेहद जरुरी है इस पोस्ट को अंत तक read करना.

पहले भी माइग्रेशन सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करे इस पोस्ट मे इससे जुडी जानकारी हम दे चुके है की कब भरना पढ़ता है cbse board migration form. इसीलिए ज्यादा जानकारी यहा पर देना हमे जरुरी नहीं लगता. माईग्रेशन प्रमाणपत्र  उन्ही उमेदवार/छात्रको जार किया जाता है जो पिछले एग्जाम मे appear होकर सफल हो चुके हो.

> जरुर पढ़े – Central Board Of Secondary Education Class 10th Result.

Information CBSE Board Migration Certificate Application.

migration certificate cbse class 10 online and class 12 के बाद ऑनलाइन लगता है. ध्यान रहे असफल छात्र, अधूरे विषयो को देनेवाले उमीदवार, अतिरिक्त विषयो के लिए एग्जाम देने वाले छात्र कृपया CBSE Board Migration Certificate Application Form न भरे क्योकि एसे आवेदनों को बिना कुछ जानकारी दिए रद्द कर दिए जाते है.

कोई भी आवेदन करने पर बोर्ड के निर्देश के अनुसार 3 महीनो के भीतर अपने दस्तावेजो को प्राप्त करे. स्पस्ट कहा है केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इसके बाद किसी प्रकार की जिम्मेदारी cbse board की नहीं होगी. अगर 3 महीनो के बाद कोई applicant दस्तावेजो को प्राप्त करने के लिए जाता है तो उन्हे फिर से Re-apply करना होगा.

अभी फिलाल cbse official website पर ऑनलाइन माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए कोई सुविधा नहीं दी गयी है. इसीलिए आपको सचेत किया जाता है की इन्टरनेट पर cbse migration certificate online apply कैसे करे यह search करना व्यर्थ ही होगा.

ध्यान रहे migration application form offline cbse के लिए करना होगा. चलिए देखते है इसके लिए कितने शुल्क और कैसे आवेदन करने की प्रक्रिया रखी गयी है. और हा एक और बात सिर्फ माइग्रेशन प्रमाणपत्र ही नहीं बल्कि cbse duplicate marksheet, passing certificate, Neet Marksheet और Rank Letter भी प्राप्त कर सकते है.

CBSE Board Migration Certificate Application Fees.

आवेदक को डिमांड ड्राफ्ट / माइग्रेशन शुल्क सहित सभी सहायक जरुरी दस्तावेजों की एक फोटोकॉपी रखना चाहिए आपके सीबीएसई एप्लीकेशन और दस्तावेज की प्राप्ति की एक रसीद दी जाएगी आवेदन करने के बाद.

Apply CBSE Board Migration Application By Hand
Non Urgent BasisUrgent Basis
Rs 100/- +  Rs. 25/- (35 If Outside Delhi)Rs. 200/-
Application & Fees Deposit Only 10.00 AM To 2.00 PM At Central Board OfficeApplication And Fees Deposit Only 10.00 AM To 2.00 PM At CBSE Office
Certificate Received After 15 Days on M&M SectionCertificate Received After 02 Working Days on M&M Section

जैसे ही आवेदन board को प्राप्त होगा आवेदकों के एप्लीकेशन के लिए कार्रवाई की जाएगी. जब सही आवेदन पाया जायेगा तो board cbse board migration certificate दिए गए पते पर पोस्ट के जरिये भेज देगा.

अगर एप्लीकेशन ऑफलाइन करना है तो धनादेश याने की Demand Draft इस नाम से बनवाये “सचिव, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, दिल्ली” (Secretory, Central Board Of Secondary Education, Delhi). अगर आप अलग क्षेत्रीय कार्यालय के लिए आवेदन करना चाहते है तो अंत मे CBSE Regional Office का नाम लिखे जैसे सचिव, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, केरल आदि.

ध्यान रहे भारतीय पोस्ट या कुरियर से आवेदन भेजने पर  CBSE Application Form के साथ Envelop पर अपना Postal Address with Pin Code, Mobile Number और E-mail ID जरुर लिखे. इससे सर्टिफिकेट सही पते पर प्राप्त हो जाता है और समस्या के दौरान संपर्क किया जा सकता है.

CBSE Board Migration Certificate Online प्राप्त कैसे करे.

यहा पर सोचने की जरुरत नहीं है भले ही cbse migration certificate online application नहीं कर सकते लेकिन एक तरीका है जिससे online cbse board migration certificate download किया जा सकता है. ऊपर दिया गया तरीका ऑफलाइन माइग्रेशन सर्टिफिकेट पाने का है और यह तरीका ऑनलाइन.

हो सकता है किसी छात्र के पास 15 दिन तक waiting करने का समय ही नहीं होगा. अब सोचिये एसी आपात स्थिति के मामले में वह क्या कर सकता है? इसीलिए कोई भी आवेदक जो इस परिस्थिति से गुजरता है तो वह निचे दिए गए तरीको से प्राप्त कर सकता है और यह बहुत आसान भी है.

मोबाइल से सीबीएसई बोर्ड माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करे.

Step 1.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Google Play store ओपन कीजिये.
  • गूगल प्ले स्टोर खुलने पर Digi Locker Application सर्च कीजिये.
  • अब DigiLocker Download करके उसे इंस्टॉल करें.cbse board migration via digilocker mobile
  • अब Sing Up पर क्लिक करे Digital Seva का इस्तेमाल करने के लिए.
  • इसे अपने आधार नंबर से लिंक करने के लिए adhar card number दर्ज कीजिये.
  • Aadhar card वेरीफाई होने पर आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा.

Step 2.

  • इसके बाद, कक्षा X या कक्षा XII जिसके लिए माइग्रेशन प्रमाणपत्र की आवश्यकता है उस लिंक पर क्लिक करें.
  • बोर्ड एग्जाम के समय मिला रोल नंबर दर्ज करीए.
  • Passing Year चुनिए जिस वर्ष मे कक्षा 10th या 12th आदि पास किया होगा.
  • अंत मे Submit Option पर क्लिक कर दीजिये.

जैसे ही आवेदक Submit बटन दबाएगा CBSE Board Migration Certificate Database को Fetch करेगा और सिर्फ कुछ समय के भीतर आवेदक के Browser मे माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा.

कंप्यूटर पर सीबीएसई बोर्ड माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करे.

जैसे मोबाइल मे board migration form cbse download किया जा सकता है उसी प्रकार से Computer पर भी यह कर सकते है. चलिए देखते है वह तरीका कौनसा है.

Step 1.

  1. सबसे पहले DigiLocker Website पर विजिट कीजिये.
  2. Sign Up पर क्लिक करके New Account Create कीजिये.
  3. अगर पहले से बनाया हुवा है तो Login करना होगा.
  4. Enter Your Mobile Number मे active मोबाइल नंबर दर्ज कीजिये जो aadhar से लिंक हो.
  5. Continue पर क्लिक कीजिये.CBSE Board Migration Certificate Via Digilocker At Computer

Step 2.

  1. जैसे ही Continue पर क्लिक होगा दुसरे स्टेप मे जो मोबाइल नंबर ऊपर दर्ज किया है उसपर एक OTP भेजा जायेगा.
  2. One Time Password दर्ज कीजिये.
  3. Verify बटन दबाइए.

Step 3.

  1. जैसे ही वेरीफाई पर क्लिक होगा अगले स्टेप मे एक यूजरनाम और पासवर्ड बनाना होगा digilocker login करने के लिए.
  2. Set User Name मे मोबाइल नंबर या ईमेल दर्ज कर दीजिये.CBSE Board Migration Certificate Via Digilocker Via Computer
  3. कोई भी अच्छा Password इंटर कीजिये.
  4. अब Sign Up पर Click करना होगा.
  5. Aadhar Number Enter करिए.
  6. Submit बटन दबाइए.

इस प्रकार से आपका लॉग इन create हो जायेगा. अब निचे दी गयी steps को follow कीजिये और बस कुछ मिनट के भीतर केन्द्रीय बोर्ड माइग्रेशन प्रमाणपत्र डाउनलोड करिए.

Step 4.

  1. इमेज मे दिखाए अनुसार from here पर Tap कीजिये.
  2. Partner name मे Central Board Of Secondary Education, Delhi का चुनाव कीजिये.
  3. Document Type मे Class X या Class XII Migration Certificate जो चाहिए होगा चुनिए.CBSE Board Migration Apply Kaise Kare Digilocker Se Computer Par
  4. Year मे पासिंग इयर लिखिए जब कोर्स सफल किया होगा.
  5. Roll No दर्ज करना होगा.how to download online cbse migration certificate
  6. दिए गए check box पर Tick लगाकर Terms Accept करना होगा.
  7. अंत मे Get Documents पर क्लिक कर दीजिये.

Congratulations…! इस प्रकार से सिर्फ कुछ ही क्षण के भीतर CBSE Board Migration Certificate Online Download हो जायेगा. क्यो है न आसान? और कुछ जरुरी जानकारी जो आपको जाननी चाहिए निचे दी गयी है.

offline Cbse Board Migration Certificate Apply कैसे करे.

तो यह तरीका है cbse official website से सीधे अपने माइग्रेशन सर्टिफिकेट को ऑनलाइन प्राप्त करने के. एक बात का ख्याल रहे CBSE Official Site पर एसी कोई लिंक नहीं दी गयी है जो यह ऑनलाइन सुविधा देता हो सिवाय DigiLocker.gov.in वेबसाइट के. चलिए अब देखते है ऑफलाइन केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड शिक्षा माइग्रेशन सर्टिफिकेट ऑफलाइन कैसे प्राप्त किया जा सकता है.

  • सबसे पहले cbse migration certificate form download कीजिये.
  • छात्र का पूरा नाम पता भरिये.
  • माता का नाम लिखिए जो cbse marksheet पर छपा हो.
  • एग्जाम वर्ष और माह लिखिए.
  • रोल नंबर लिखिए.
  • विद्यालय/महाविद्यालय का नाम दर्ज कीजिये.
  • आवेदक की जन्म तिथि लिखिए.
  • Bank Challan भरिये जो आपके माइग्रेशन सर्टिफिकेट फॉर्म मे उपलब्ध है.
  • भुगतान का तरीका और आवेदक का पता आधी सही-सही जानकारी भरिये.

इस प्रकार से सभी जानकारी हर आवेदक को भरनी जरुरी है अगर cbse board से माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करना हो. आपको नहीं मालूम की आवेदन कैसे भरना है तो how to write application for migration certificate यह पोस्ट पढ़िए.

CBSE Board Migration Certificate Required Documents List.

केन्द्रीय बोर्ड माइग्रेशन सर्टिफिकेट पाने के लिए निचे दिए गए दस्तावेज सबमिट करना आवश्यक है. जब वेरिफिकेशन हो जायेगा आवेदक के लिए cbse board migration certificate जो तरीका आवेदक ने अप्लाई किया है उसपर भेज दिया जाता है.

  1. Previous Leaving Certificate/Transfer Certificate,
  2. Previous Central Board Mark list,
  3. Adhar Card,
  4. CBSE Migration Form.

इस प्रकार से अन्य राज्य के छात्र अपने माइग्रेशन सर्टिफिकेट को कैसे प्राप्त कर सकते है इसके बारे मे जानकारी दी गयी है. दी गयी लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त करिए और समाधान पाइए सबसे पहले.

केन्द्रीय बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय एड्रेस और contact numbers. अपने-अपने क्षेत्रीय कार्यालय के पते निचे दिए गए है इसे पहले ध्यानपूर्वक पढ़े उसके बाद ही आवेदन करने का प्रयास करे.

Regional OfficesStatesAddressHelpline
Delhi1. NCT of DelhiPS-1-2, Institutional Area, I.P.Extn. Patparganj, Delhi-110 092.P.I. Sabu
2. Foreign SchoolsTel: 011-22248882, 85
 Tel:91-11-22239177-80
 Fax: 91-11-22248990
 [email protected]
Chennai1. Andhra PradeshPlot No. 1630 A, “J” Block, 16th Main Road, Anna Nagar West, Chennai-600040.D T S Rao
2. GoaTel: 044-26162213-14,

 

26161100

3. KarnatakaTel. 91-44-26162214 /

 

26162213

4. KeralaFax:91-41-26162212
5. Maharashtra[email protected]
6. Tamil Nadu 
7. Andaman and Nicobar 
8. Daman and Diu 
9. Lakshadweep 
10. Puducherry 
Guwahati1. AssamHouse No.10, Seuj Sarani, Lakhimi Nagar, Hatigaon, Guwahati-781006K K Choudhary
2. NagalandTel: 0361-2229992-94, 85
3. ManipurTelfax:91-361-2229992,

 

2229995

4. Meghalaya[email protected]
5. Tripura 
6. Sikkim 
7. Arunachal Pradesh 
8. Mizoram 
Ajmer1. GujaratTodarmal Marg, Ajmer-305 030U C Bodh
2. Madhya PradeshTel: 0145-2627460, 2629928
3. RajasthanTel:91-145-2627451/2627139
4. Dadra and Nagar HaveliFax:91-145-2421543, [email protected]
Panchkula1. HaryanaSector- 5 , Panchkula – 134109 (Haryana)R. J. Khanderao
2. Himachal PradeshTel: 0172-2585193
3. Jammu and KashmirTel: 91-172-2585193/2583547
4. PunjabFax:91-172-2585163
5. U.T.of Chandigarh[email protected]
Allahabad1. Uttar Pradesh35 B, Civil Station, M.G. Marg , Civil Lines, Allahabad-211 015S Devadas
2. UttaranchalTel: 0532-2407970, 2407710
 Tel:91-532-2407970-72
 Fax:91-532-2408977
 [email protected]
Bhubaneshwar1. West Bengal6th Floor, Alok Bharti Complex Saheed Nagar, Bhubaneshwar-7510007.Regional Officer:
2. OrissaTel: 0674-2547312
3. ChhattisgarhTel:91-674-2542312
 [email protected]
Patna1. Bihar8th Floor, BSFC Building, Fraser Road, Patna-800001S U Sorte
2. JharkhandTele Fax: 0612-2295008
 Tel:91-612-2295048
 Tel: 2295008, 2295080
 [email protected]
Dehradun1. Uttarakhand99, Rajendra Nagar, Kaulagarh Road,Mahesh D. Dharmadhikari
2. Western Uttar Pradesh (Aligarh, Badaun, Baghpat, Bareilly, Bijnaur, Bulandshahr, Etha,Gautam Buddh Nagar, Ghaziabad, Hapur, Hathras/Mahamaya Nagar, J P Nagar/Amroha,Kasganj/Kanshi Ram Nagar, Mathura,Meerut, Moradaba,Muzaffarnagar, Pilibhit, Rampur, Saharanpur, Sahjahanpur, Sambhal, Shamli)Dehradun,Tel: 0471 – 2534404, 406
 Uttarakhand.[email protected],

 

cbserothiruvananthapuram9

@gmail.com

Thiruvananthapuram1. KeralaBlock – B, 2nd floor, LIC Divisional Office Campus, Pattom,Manoj Srivastava
THIRUVANANTHAPURAM – 695004.
Kerala.

इस प्रकार से किसी भी क्षेत्रीय कार्यालय के लिए माइग्रेशन सर्टिफिकेट ऑफलाइन आवेदन करने वाले छात्रो के लिए सभी cbse board regional office address ऊपर दिए गए है जो आवेदन भेजते समय इस्तेमाल कर सकते है.

जरुर पढ़े – Central Board Of Secondary Education Class 12th Result.

अब हमे नहीं लगता की किसी आवेदक को और ज्यादा जानकारी चाहिए होगी cbse board migration certificate के बारे मे. इस पोस्ट मे केन्द्रीय बोर्ड माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड या प्राप्त करने के लिए जीतनी जानकारी होनी चाहिए उससे ज्यादा देने का प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी अगर आपको लगता है cbse migration certificate के लिए और आवश्यक जानकारी जो आप जानते है Add होनी चाहिए तो हमसे contact करे या फिर निचे कमेंट बॉक्स मे Suggestions दे.