Banking sector की यह पोस्ट CBI Central Bank Of India Mobile Numbar Register / Change Kaise Kare इस पर बनाई गए है. यदि आपका bank account सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मे है तो आपको जरुर जान लेना चाहिए CBI Mobile Number Change कैसे करे?

cbi mobile number change karane ka process
cbi mobile number change karane ka process

पहली बार मे किसी को भी personal cbi mobile register कैसे करे यह जानने की जरुरत नही पढ़ती और ना ही वह जानना चाहते है की central bank of india mobile number registration kaise kare बिना किसी परेशानी के Because किसी न किसी तरीके से सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में मोबाइल नंबर account open करते समय या फिर internet banking आदि जरिये का इस्तेमाल करके ही कर लेते है.

CBI Mobile Number Register करने के फायदे.

किसी भी accounts से मोबाइल नंबर लिंक करना अब जरुरी हो गया है Because इसके फायदे ही इतने है. बिना मोबाइल नंबर पंजीकरण के सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक खाते की कोई जानकारी आपको नहीं मिलेगी.

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया को CBI india भी कहा जाता है. देश की दूसरी सबसे biggest banks में से एक है central bank of india. कई advantages cbi mobile number register करने के है जिन्हें गिना सकते है.

हर प्रकार के आपके daily bank transactions की जानकारी पाना, SMS alert service, Shopping payments, recharge transactions alert, cbi bank mobile number change करना, reset forget करना आदि.

इस बैंक की  banking and financial services provide करने की speed भी काफी अच्छी है इसीलिए तो इस बैंक के ग्राहक अब central bank of india mobile number register or change karwane ka tarika search करते है.

आइये हम आपको बताते है यदि आप central bank of india me mobile number change / register karwane ka process जानने की कोशिश कर रहे है तो. सबसे आसान तरीका cbi mobile number change करने का है या नही? क्या सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन मोबाइल नंबर reset नहीं कर सकते है घर बैठे? इसी प्रकार के points पर आगे बढ़ेंगे.

Central Bank Of India Mobile Number Register कैसे करे?

Central Bank Of India मे Mobile Number Change / Register करवाने के सिर्फ २ तरीके है इसके सिवा कोई तरीका नही है अपना CBI mobile number change करने का.

यदि आप सोच रहे है की घर बैठे online central bank of india mobile number forget कर लेंगे तो यह मुमकिन नहीं है Because सिर्फ यह दो तरीके सीबीआई बैंक ने किसी भी customer को अपने बैंक खाते से मोबाइल नंबर बदलने का option दिया है.

  1. अपने शहर/गाँव के किसी पास के ATM की help से.
  2. अपने Branch में जाकर आवेदन देकर.

फिलाल तो सिर्फ यह तरीके सीबीआई बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए Provide किये जाते है. कई सारे Banks अब online net banking से मोबाइल नंबर बदलने का Option भी निकाल चूले है और कुछ Banks रख रहे है.

How To Change Central Bank Mobile Number Using ATM Machine.

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ने रोज के ग्राहकों की लाइनों को कम करने के लिए और बार-बार Branch आने की दिक्कतों को देखते हुए एटीएम के द्वारा मोबाइल नंबर बदलने का भी Option दिया है.

atm से आप कैसे cbi mobile number change कर सकते है इसकी जानकारी आपके लिए निचे दी गयी है.

Step 1.

  • सबसे पूर्ण किसी भी सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम पर जाना होगा.
  • अब ATM के screen पर दिए गए Registration पर क्लिक करे.
  • अगली प्रक्रिय मे Please enter your pin मे एटीएम का पिन लिखे.

Step 2.

  • अब इस स्टेप मे Mobile Number Registration का चुनाव करे.
  • आगे यदि नया मोबाइल नंबर बदलना है तो Change Mobile No पर क्लिक करे.
  • यदि पहली बार सेंट्रल बैंक अकाउंट मे मोबाइल नंबर पंजिकरण करना है तो New Registration का चुनाव सही है.

Step 3.

  • तीसरी स्टेप में नया मोबाइल नंबर सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया खाते में बदलने के लिए दर्ज करे.
  • अब नंबर यदि सही है तो Correct पर Tap करे.

अब अंतिम step मे आपको पहले और पुराने दोनों मोबाइल नंबर को verify करना होगा बैंक सिस्टम द्वारा भेजे गए otp के जरिये.

Step 4.

अब इस प्रक्रिया मे आपके पहले वाले और नए मोबाइल नंबर पर SMS आएगा इन संदेशो मे एक otp value और reference number होगा जो दोनों मोबाइल नंबर से निचे दिए गए format मे बताये गए नंबर पर send करना होगा.

Activate<OTP Value> <Reference Number> to 567676

अब उपरोक्त संदेशों को दोनों मोबाइल से निचे दिए गए अनुसार sms भेजना है. यदि मोबाइल पर प्राप्त सन्देश मे example के तौर पर OTP value 45897858 है और Reference number LM458568549 है तो इस massage को नए और पुराने मोबाइल नंबर से इस प्रकार से send करे.

  • पहले type करे Activate<45897858> <LM458568549> इस तरह सन्देश बॉक्स में.
  • अब इस SMS को भेजना होगा 567676 इस नंबर पर.

क्यों है ना आसान एटीएम के द्वारा cbi mobile number change करना. फिर भी आपको यदि किसी technical error के चलते कोई परेशानी आती है तो निचे दिया गया दूसरा तरीका अपनाये Central Bank Of India Mobile Number Register / Change करना है तो.

CBI Mobile Number Change कैसे करे Branch जाकर?

किसी भी branch मे यदि कोई काम करना है तो वहा पर पहले document kyc के बाद ही काम किया जाता है. उसी अनुसार बिना cbi mobile number change form submit किये आपका काम बैंक ब्रांच में नहीं किया जाएगा.

सबसे पहले सीबीआई बैंक बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से cbi number change form download करे उसके बाद ही kyc documents जोड़कर अपना मोबाइल नंबर सेंट्रल बैंक में बदलने के लिए आवेदन लिया जाता है.

यदि आपके पास सेंट्रल बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए फॉर्म उपलब्ध नहीं है तो भी एक आसान सा आवेदन लिखकर और आधार कार्ड, pan card जैसे kyc documents जोड़कर branch द्वारा अपना cbi mobile number को change किया जा सकता है.

How To Write Application For In Branch For Change CBI Mobile Number.

To,
The Branch Manager
Central Bank Of India, Mumbai ( YourBranch Name)

Subject :- Application for change mobile number in my bank account.

Respected Sir,
I am Manoj Patil (please write your name here). I have bank account in your branch and my account number is 1523****3546 (enter your cbi bank account number here).

As per above subject please accept my Application for change mobile number in central bank of india bank account. We have already register mobile number before at a time of opening new bank account but now i am unable to use old mobile number presently.

As per records My old registered mobile number is 92******47, now we have request to you Please change My new mobile number 95******88. I want to change new cbi mobile number with my bank account.

I request you to update registered mobile number with your records to my account, I will always be responsible and grateful for this.
Thanking You.

Your Faithfully
Your signature.

Customer Name-
Bank Account Number –
New Mobile Number –

Frequently Asked Question CBI Mobile Number Change.

आपके मन में सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मे घर बैठे मोबाइल नंबर कैसे बदले इस तरह के प्रश्नों के लिए उत्त्तर मिल गया होगा but अभी भी customers जो सीबीआई बैंक के है कुछ सवालो को पूछते है.

CBI mobile number change online हो सकता है?

अब तक ऑनलाइन सेंट्रल बैंक में मोबाइल नंबर बदलने की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गयी है. समय के साथ यह बदलाव कब किया जाएगा यह देखना होगा.

Central bank me mobile number kaise jode?

यदि आप नए मोबाइल नंबर को सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में register करना चाहते है तो ऊपर दिए गए दोनों तरीको में से कोई भी एक तरीका अपना सकते है. यदि आपके पास debit card है तो आपको branch में जाने की भी आवश्यकता नहीं है सिर्फ step २ anusar new mobile number registration चुनकर आगे की process

How to register mobile number in central bank of india by sms?

यदि SMS के जरिये सीबीआई बैंक में नया मोबाइल नंबर रजिस्टर करना है या फिर पुराना मोबाइल नंबर बदलना है तो पहले एटीएम से process cbi mobile number change की करनी होगी उसके बाद ही आगे की प्रोसेस की जा सकती है.

Central bank me mobile number kaise change kare बिना बैंक जाये?

बिना बैंक जाए सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में मोबाइल नंबर बदलना है तो एटीएम एक मात्र रास्ता है but यदि आपकी सहायता सीबीआई customer helpline करेगी तो कोई न कोई रास्ता जरुर निकलेगा.

Central bank of india mobile number change form Download कैसे करे?

चलये अब देखते है उपरोक्त एप्लीकेशन सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल नंबर change कैसे करे इसके बारे मे आप लिखना नहीं चाहते है और एक ready form cbi mobile number change करना चाहते है तो यहा से application central bank of india mobile number change form डाउनलोड करे.

We hope आप सभी का cbi mobile number change करने का process complete हुवा होगा. अब आपकी बारी है Central bank of india me old mobile number update कैसे करे / cbi bank mobile number change karane ka process इस पोस्ट को आगे share करने का. आपके सवाल और सुझाव कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल नंबर कैसे बदले ऑनलाइन इसके बारे में.

***