आज की पोस्ट ST Students Caste Validity Certificate Online Apply कैसे करे इस पोस्ट पर. क्या आप जानते है ST Students Caste Validity Online Form Submission कैसे किया जाता है? क्या आप जानते है eTribe Validity Mahaonline पोर्टल पर eTribal Department Validity Online Apply कर सकते है?

Caste-Validity-Certificate-Online-Apply-Kaise-Kare

अगर नही तो कोई बात नही आज की पोस्ट खास आपके लिए ही बनाई गयी है आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है आर्टिकल की मदत से आप आसानी से वैलिडिटी सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.

एस टी कास्ट वैलिडिटी कैसे बनाते है?

जैसा की हमने हमारी पिछली पोस्ट Caste Validity Online Application Registration कैसे करे यह पब्लिश की थी अगर आप Caste Validity Certificate ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो पहले Validity Online लॉग इन कैसे बनाये यह जानले.

चलिए अब जानते है निचे दिए पॉइंट्स के द्वारा की eTribe Validity Mahaonline Portal पर किन-किन स्टेप की जानकारी आपको भरनी है.

2Online Caste Validity Application Form Maharashtra Details.

  • Applicant Basic Details – आवेदक की सामान्य जानकारी.
  • Father’s Details – पिता की जानकारी.
  • Address Details – पते की डिटेल्स.
  • Certificate Details – जाती प्रमाणपत्र की जानकारी.
  • Education Details – शिक्षा के रिकॉर्ड की जानकारी.
  • Family Details – फॅमिली डिटेल्स.
  • Sponsoring Authority Details – जहा से कास्ट बनवाया है उनका नाम.
  • Upload Documents – संबंधित दस्तावेज अपलोड करे.
  • Upload Applican’s Photo – आवेदक का फोटो.

इस प्रकार से आपको Caste Validity Certificate ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ऊपर दिए गए पॉइंट्स की जानकारी eTribal Validity Portal पर भरनी है.

इसी के साथ सबसे जरुरी बात caste validity documents in hindi भी हमने ऊपर बताये है उसके अनुसार सही Field मे सही Validity Required Documents Upload करने है.

अगले स्टेप मे ST Validity Certificate ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते है इसकी जानकारी के लिए निचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करे.

जाती वैधता प्रमाणपत्र ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे?

इससे पहले की आप Direct online caste validity certificate form apply करे हम आपको Prefer करेंगे की caste validity certificate online application form pdf print out करके पहले Offline बना ले.

इससे फायदा यह होगा की सभी जानकारी आपको कास्ट वैलिडिटी ऑनलाइन फॉर्म की मिल जाएगी और 1 ही बार में form submit भी कर सकते है.

अपनी Personal Detail भरे.

Caste-Validity-Certificate-Online-Apply-Kaise-Kare3
  • ऊपर दी गयी इमेज अनुसार लॉग इन होने पर Application For Validity पर क्लिक करे.

इस तरह से Application For Validity इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको निचे दी गयी स्क्रीन की तरह Applicant Basic Details जानकारी दर्ज करनी होगी वह सही सही दर्ज करे.

बारकोड को Fetch करे.

  • आवेदक का पूरा नाम लिखे,
  • पुरुष या महिला आदि gender का सही चुनाव करे,
caste-Validity-Certificate-Online-Apply-Kaise-Kare4
  • बारकोड को fetch करे,
  • या फिर आवेदक का जाती प्रमाणपत्र अनुसार नाम लिखिए.
  • applicant अपना पूरा पता enter करे.

फॅमिली की जानकारी भरे.

ऊपर दी गयी Caste Validity Form For St Applicant Basic Details की जानकारी भरने पर अगली स्टेप मे निचे दी गयी इमेज अनुसार Father Details भरनी है.

  • आवेदक अपने father का पूरा नाम दर्ज करे,
  • देवनागरी नाम भी लिखे अगर automatically न आये तो.
  • पिता का mobile number और date of birth को भरिये.
caste Validity Certificate Online Apply Kaise Kare
  • आवेदक के पिता educated है या नहीं चुनाव करे,
  • पिता क्या करते है वह चुनिए,
  • आवेदक अब father का full address को भरे.
Caste-Validity-Certificate-Online-Apply-Kaise-Kare9

Caste Validity Certificate मे Father Details की पूरी जानकारी भरने के बाद अगली स्टेप में इमेज अनुसार आपको Caste Validity Form For St Students एप्लीकेशन मे आपने पिताजी की तरफ से प्रूफ डाक्यूमेंट्स जोड़े है उसकी जानकारी Applicant’s Paternal Relative Details भरनी है जिसे Fathers की तरफ के Relatives की जानकारी कहते है.

Applicant’s Paternal Relative Details भरे.

  • परिवार की पारंपरिक परंपरा कौनसी है वह लिखिए,
  • अपनी जाती का चुनाव करे.
caste-Validity-Certificate-Online-Apply-Kaise-Kare6
  • वर्ण कौनसा है वह लिखे,
  • mother tongue याने की मातरु भाषा चुनिए.
  • अपने surnames से जुड़े ५ कुलनाम लिखे.
  • save पर क्लिक करदे.

अगले स्टेप मे Applicant’s Paternal Relative Details भरने के बाद Address Details भरनी है. एड्रेस डिटेल्स की जानकारी भरने के लिए निचे दी गयी इमेज को फॉलो कर सकते है.

आवेदक Ordinary Place भरे.

  • Address Line 1 की जानकारी भरिये,
  • State चुनिए ,
  • District , Taluka चुनिए,
  • City ,Toll/Pada/Wadi,Hamlet & Pincode भरे,
  • Address Line 2 की जानकारी भरे,
Caste Validity Certificate Online Apply Kaise Kare
  • अगर Applicant द्वारा Ordinary Place को छोड़ दिया है तो Date of Leaving with Reason भरे अगर
  • ordinary Place नही छोड़ा है तो इसे ब्लेंक छोड़े यह ऑप्शनल जानकारी है.
  • Current, Permanent and Ordinary Address डिटेल्स दर्ज करे.
  • Land & House की जानकारी सही सही Caste Validity Certificate मे दर्ज करे.
  • Save पर क्लिक कर आगे बढे.

अगली स्टेप मे आपको Caste Certificates Details भरनी है जिसमे निचे दिए इमेज और पॉइंट्स की जानकारी भरनी है.

जाती प्रमाणपत्र की जानकारी भरिये.

  • Certificate No,
  • सर्टिफिकेट Date,
  • Certificate Tribe,
  • District,
  • Tehsil,
Caste Validity Certificate Online Apply Kaise Kare
  • Place Of Issue,
  • Certificate Issued By,
  • Documents submitted while applying for certificate,
  • Document Name,

ऊपर दी गयी जानकारी भरने पर Save ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढे. अब Next Step मे Education Details की जानकारी भरनी है जो निचे दीये गए इमेज अनुसार पॉइंट्स भरने होंगे.

Education Details भरिये.

  • Caste Validity Certificate Details भरिये,
  • Current/ Latest Educational Details की जानकारी दर्ज करे.
  • College Educational Details एंटर करे.
  • Save बटन पर क्लिक करके आगे बढे.
Caste Validity Certificate Online Apply Kaise Kare

अब अगली जानकारी Caste Validity Online Application को Save करने के बाद्द आपको निचे दी गयी पॉइंट्स की जानकारी Family Details के ऑप्शन मे भरनी होगी.

  • First Name,
  • Middle Name,
  • Last Name,
  • Relation, and Education.

Tribe certificate मे आप एकसे ज्यादा सभी Family Members के नाम Caste Validity Certificate मे एक के बाद एक ऐड कर सकते है. सभी जानकारी भरने के बाद ST Caste Online Validity Certificate Application Save करे.

Family Members की पूरी जानकारी ऐड कर लेने के बाद अब अगले स्टेप मे आने के बाद Caste Validity एप्लीकेशन मे Sponsoring Authority Details भरनी है.

प्रायोजन प्राधिकरण का विवरण.

इसका मतलब Education School/ College की जानकारी या जिस Authority Letter के द्वारा आप एप्लीकेशन कर रहे है उनकी जानकारी निचे दी गयी इमेज और पॉइंट्स अनुसार भरने है.

  • Name of Sponsoring Authority,
  • Address Line 1,
  • State,
  • District, Taluka, City,
  • Toll/Pada/Wadi/Hamlet,
Caste Validity Certificate Online Apply Kaise Kare
  • Pincode, &
  • Landline No as these fields are mandatory.
  • Address Line 2,
  • Mobile No,
  • Email Id & Website are optional.

ST Caste Validity Certificate एप्लीकेशन की Sponsoring Authority Details की सभी जानकारी भरने के बाद ST Caste Online Validity Certificate Application को Save करे और आगे बढे.

कास्ट वैलिडिटी के लिए जरुरी दस्तावेज अपलोड करे.

इसीप्रकार से Online Caste Validity Application मे आपको Validity Required Documents Upload करने है इसिलिय Upload Documents पर क्लिक करे और सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करे.

Caste Validity Form Online Documents Upload करे.

  • Caste Certificate,
  • Caste Validity Affidavit,
  • Applicants primary school leaving certificate,
  • Extract of School admission register,
  • Extract of birth and death certificate of applicant,
  • sale deed,
  • Affidavit of near relatives,
  • Extract of 7/12, birth reg sale deed,

ऊपर दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स एक के बाद एक Caste Validity Certificate एप्लीकेशन के Upload Documents के ऑप्शन मे अपलोड करे.

अगर ऊपर दिए गए पॉइंट्स मे कोइ भी डाक्यूमेंट्स अगर आपके पास उपलब्ध नही है तो उसका सही रीज़न Reasons For Non Availability Of The Documents इस ऑप्शन मे भरे और लास्ट स्टेप मे Caste Online Validity Certificate Online Application को Save करे और आगे बढे.

आवेदक अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करे.

अब Caste Validity Certificate की अंतिम स्टेप तक हम आ चुके है इसमें आपको Applicant Photo, Signature और Fathers/ Guardian’s Signature ऑनलाइन अपलोड करनी है.

निचे दी गयी इमेज के अनुसार फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करिए और Validity Online Application को Save कर आगे बढे.

कास्ट वैलिडिटी ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट करे.

एक बार जैसे ही आप फोटो और सिग्नेचर अपलोड करते है लास्ट स्टेप Caste Validity Certificate Online Application को Submit करने का ऑप्शन मिलेगा.

ध्यान रहे पहले फिर से एक बार पुरे Validity Application को चेक करे और कन्फर्म करे की सभी जानकारी Caste Certificate अनुसार और सही-सही भरी गयी है या नहीं.

अगर आपको लगे की सभी जानकारी एकदम सही है तो Submit Form पर क्लिक करे. सबमिट करने के बाद Application Submitted Successfully की विंडो दिखाई देगी जो निचे इमेज मे दिखाई दे रही है.

Caste Validity Certificate Online Apply Kaise Kare

ऊपर दिखाई देने वाली इमेज अनुसार आप Online Validity Certificate Application Status चेक कर सकते है और ST Caste Validity Certificate PDF Form Download कर सकते है.

Caste validity certificate status online कैसे देखे?

यदि कास्ट वैलिडिटी स्टेटस देखना है तो उपरोक्त url को खोले और अपना Application लॉग इन करके Status देखा जा सकता है “Verify Certificate” पर क्लिक करके अपना Validity Status भी देख सकते है.

Caste validity ke liye document पुरे नहीं है तो क्या फॉर्म भर सकते है?

यदि कास्ट वैलिडिटी ऑनलाइन करते समय कोई एक document बना हुवा नहीं है एसा लगे तो उस समय Application को Draft मे Save करके काम चला सकते है.

Caste validity documents for student in marathi.

भाषा कोई भी हो दस्तावेज एक ही होते है जैसे की आवेदक की स्कूल छोड़ने के प्रमाणपत्र प्राथमिक, सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी जो भी उपलब्ध हो. इसके बाद आवेदक, आवेदक के पिता और पिता के पिता का जाती प्रमाणपत्र.

यदि फॅमिली में किसी का कास्ट वैलिडिटी सर्टिफिकेट बना है तो वह भी लगाये, आवेदक की फोटो, फेरफार पत्रक (ड पत्रक), वंशावल का एफिडेविट, ऑनलाइन एप्लीकेशन और पोर्टल पर दिए गए फॉर्म आदि.

Caste validity last date 2022 के लिए क्या है?

ध्यान रहे कभी भी इसके लिए देरी ना करे भले ही कभी इसकी समय सीमा तय न की जाती हो. वैसे ही हर वर्ष चालू वर्ष ख़त्म होने तक तारीख होती है.

यदि आपको चिंता है की Caste validity online form 2022 last date क्या है तो एडमिशन होने के बाद तुरंत एप्लीकेशन करे.

सभी Scheduled Caste छात्रों तक इस आर्टिकल को सोशल मीडिया मे शेयर करने मे अपना योगदान जरुर दे. इसी प्रकार की Education से जुडी हर नयी पोस्ट की जानकारी पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करना ना भूले.

इसप्रकार से ऊपर बताये स्टेप्स अनुसार आप आसानी से ST Caste Validity Certificate Online Application कर सकते है. आशा करते है की eTribe Online Validity Certificate Online Apply कैसे करे यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा.