BUMS medical course है जिसे 12th के बाद कर सकते है। हम सब जानते है कि 12th के बाद medical course करने का कितना फायदा होता है अगर आपको medical  की पढ़ाई में दिलचस्पी है तो BUMS course full details नीचे विस्तार पूर्वक दी गई है।

BUMS Course Details IN Hindi

आजकल सभी छात्र 12th के बाद क्या करें इस सवाल की दुविधा में फंसे रहते हैं अगर आप भी यह सोच रहे हैं कि 12th के बाद कौन सी course आपके लिए सही रहेगी तो आपको बता दें कि इस वक्त भारत में हजारों कोर से मौजूद हैं जिन्हें आप 12th के बाद कर सकते हैं।

अपना भविष्य शानदार बना सकते हैं उनमें से ही एक प्रचलित course है जिसका नाम है बीयुएमएस जिसके बारे में हम यहाँ BUMS course details In Hindi इस नाम से complete लेख लिख रहे हैं।

Related – BHMS कोर्स क्या है?

BUMS Kya Hai?

आज लोग काफी तेजी से बीमार पड़ रहे है और अपनी सेहत का खयाल नहीं रख पा रहे जिस वजह से चिकित्सा के क्षेत्र में काफी संभव दरवाजे खुलते जा रहे हैं।

बीयुएमएस एक Unani medicine system है जिसमें छात्रों को यूनानी तरीका से मरीज का इलाज करने के बारे में बताया जाता है।

bums course duration यह 5 वर्ष का होता है जिसे करने के बाद 1 साल internship करना पड़ता है जिसके बाद विद्यार्थी यूनानी तरीके से मरीज का इलाज करने की कला सीख जाते हैं।

यूनानी प्रणाली से doctors बनते हैं यह एक UG degree है जिस वजह से इसके बाद बड़ी आसानी से किसी hospital में doctors की नौकरी मिल जाती है।

उम्मीद करते है आप यह समझ गए होंगे की BUMS एक Course है जिसे करने में 5 साल का वक्त लगता है और इसके बाद 1 साल का प्रैक्टिस या internship करना पड़ता है जिसके बाद आपको अच्छी नौकरी मिल जाती है।

इस पढ़ाई को करने के बाद आप एक doctors बन जाते हैं और यूनानी प्रणाली से किसी बीमारी का इलाज करने की कला सीखते है।

BUMS Full Form In Hindi.

यह एक Under Graduate degree है बीयूएमएस का फुल फॉर्म “Bachelor of Unani Medicine & Surgery” होता है। BUMS Full form Hindi में “बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी” यह होता है।

यूनानी एक खास किस्म की treatment system है जिसके माध्यम से विभिन्न प्रकार के बीमारी का इलाज किया जाता है।

छात्र यदि Arts का सहारा लेते है तो वह BA की तरह चलता है, यदि Commerce करता है तो Bcom करेगा और Science कोर्स के लिए 12th के बाद B.Sc की तरफ जाता है।

किसी का इलाज करने के लिए आपने जिस तरह Aurvedic, Homeopathy, और Allopathy system देखी होगी ठीक उसी तरह यूनानी भी एक इलाज प्रणाली है।

BUMS Course Eligibility Criteria.

BUMS course में admission लेने के लिए आपको सबसे पहले 12th कक्षा पास करनी होगी। 12th कक्षा में उमीदवार को कक्षा १२ वी में Physics (भौतिक विज्ञान), Chemistry (रसायन विज्ञान), और Biology (जीव विज्ञान) जैसे विषय होना आवश्यक है।

न्यूनतम निर्धारित अंको से उमीदवार को 12th कक्षा पास करनी है जिसके पश्चात वह अपने मनचाहे college के लिए admission कर सकता है।

लेकिन ध्यान रहे पहले NEET की परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा और आप नीट की परीक्षा में जिस प्रकार का अंक प्राप्त करेंगे उस प्रकार का medical college admission आपको दिया जाएगा।

किसी भी medical  college में admission लेने के लिए आपको NEET की परीक्षा सफल करनी होगी। नीट की परीक्षा में विद्यार्थी का जैसा marks आता है उसी हिसाब से उन्हें college मिलता है।

इस वजह से आपको कोशिश करना चाहिए की NEET Exam में अच्छा से अच्छा marks मिले ताकि भारत के बड़े से बड़े college में कम पैसों में अपनी BUMS की पढ़ाई पूरी कर सकें।

BUMS Entrance Exam.

BUMS का course करने के लिए आपको किसी Medical college या विश्वविद्यालय में admission लेना होगा और BUMS admission process से पूर्व ऊपर दिए अनुसार एक Entrance exam से शुरू होगी।

अर्थात admission लेने से पूर्व college आपकी परीक्षा लेगा अगर आप उसकी परीक्षा में उत्तरण हो जाते हैं तो आप BUMS की पढ़ाई आगे जारी रख सकते हैं।

पहले BUMS course के लिए admission लेना काफी आसान था क्योंकि आपको अपने मनचाहे college के लिए आवेदन करना था और उस college का इंट्रेंस एग्जाम पास करना था मगर आज हर college अपना एक कंबाइंड एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करवाता है।

इस कंबाइंड एंट्रेंस एग्जाम को ही NEET कहते हैं नेट की परीक्षा में सभी प्रकार के medical course में admission लेने के लिए परीक्षा आयोजित करवाई जाती है।

हर साल NEET की परीक्षा आयोजित करवाई जाती है जिसमें विद्यार्थी से 12th के सवाल पूछे जाते हैं उस सवाल का सही जवाब देने के पश्चात विद्यार्थी को अपने marks अनुसार college दिए जाते हैं और उस college में आप अपना मनचाहा course कर सकते हैं।

BUMS Course Fees.

भारत में बीयूएमएस का कोर्स करने के लिए बहुत सारे college हैं और विभिन्न college में इसके विभिन्न फीस हो सकते है। आमतौर पर बीयूएमएस की फीस सालाना रु 30,000 से ₹3,00,000 तक हो सकती है।

इस course की फीस विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अलग-अलग होती है अगर आप NEET की परीक्षा में अच्छा marks लेकर आते हैं तो आपको भारत के टॉप college मिलती है।

आपका college जितना टॉप क्लास का होगा आपकी फीस उतनी ही कम लगेगी। अर्थात अगर आप नेट की परीक्षा में 600 marks से ज्यादा लेकर आते हैं तो आपको भारत के कुछ टॉप colleges में बीयुएमएस कोर्स करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

इस सुविधा में आप इस course को काफी कम पैसे में कर सकते हैं मगर जब आप इस course को किसी प्राइवेट college से या छोटे-मोटे college से करेंगे तो आपको अधिक फीस देनी पड़ेगी।

BUMS Admission Process.

BUMS course के लिए admission लेना काफी आसान है आपको इस course में admission लेने के लिए सर्वप्रथम अपनी 12th की परीक्षा पूरी करनी होगी।

12th में आपको विज्ञान का छात्र होना चाहिए और अगर आपके पास भौतिक, रसायन और जीव विज्ञान जैसे विषय है तो ही आप NEET की परीक्षा दे सकते हैं।

B.U.M.S में admission लेने के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को आदेश अनुसार पूरा करें।

Step 1 –

सबसे पहले न्यूनतम निर्धारित marks से 12th की परीक्षा पूर्ण करें अपनी 12th की परीक्षा में भौतिक, विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान जैसे विषयों को जरूर रखें।

Step 2 –

जब आप 12th की परीक्षा पास कर ले तो हर साल NEET के परीक्षा के लिए काफी लोग आवेदन करते हैं आपको भी उसी प्रकार नीट की official website पर जाकर NEET की परीक्षा के लिए आवेदन करना है।

Step 3 –

नीट की परीक्षा के लिए आवेदन करने के बाद आपको NEET की तैयारी शुरू कर देनी है। जब आपकी नीट की परीक्षा होगी तो अब से 12th के कुछ सवाल पूछे जाएंगे जिनका सही से जवाब देने पर आप अच्छा अंक प्राप्त कर सकते हैं।

आपको कोशिश करनी है कि NEET की परीक्षा में 700 अंक में से कम से कम 600 अंक प्राप्त करें।

Step 4 –

जब आप NEET की परीक्षा में 600 अंक प्राप्त करते है तो आप भारत के टॉप college में medical course के लिए admission करवा सकते है।

ऐसा नहीं है कि कम marks लाने पर आपका admission नहीं होगा। इस परीक्षा का मूल उद्देश्य marks के अनुसार बच्चों को college में admission देना है।

आप NEET की परीक्षा में जैसा marks लेकर आएंगे आपको उस प्रकार का college दिया जाएगा।

Step 5 –

Neet की परीक्षा पास करने के बाद आपको अपने marks अनुसार college मिल जाएगा जिस college में आपको 5 साल यूनानी चिकित्सा के पढ़ाई करनी होगी तत्पश्चात आपको internship करना होगा।

आपके प्रतिभा अनुसार आपको किसी अच्छे medical  institute में डॉक्टर की नौकरी मिल जाएगी।

BUMS Course Scope & Salary.

जैसा कि हमने आपको पहले बताया बीयूएमएस एक medical course है इसे करने के बाद आप यूनानी प्रणाली से बीमारी का इलाज करना सीखेंगे और एक doctor बन जाएंगे।

इस course को करने के बाद आपको किसी medical institute या hospital में professor या doctors की नौकरी मिलती है।

B.U.M.S करने के बाद आप कहीं doctors की नौकरी कर सकते हैं या अपना खुद का clinic खोल सकते हैं। जैसा कि आप जानते हैं B.U.M.S करने के बाद आप सरकारी या गैर सरकारी संस्थानों में doctors की नौकरी कर सकते हैं जिस की तनख्वाह अनुभव और प्रतिभा पर निर्भर करती है।

अगर आप एक नए doctors हैं तो आपकी तनख्वाह ₹30,000 से ₹50,000 महीना होगी मगर आगे चलकर आपके अनुभव और प्रतिभा के अनुसार यह बढ़ती जाती है जो ₹1,00,000 महीने तक जा सकती है।

किसी सरकारी या गैर सरकारी संस्था में doctors बनने के अलावा आप अपना खुद का clinic  खोल सकते हैं जिस की तनख्वाह उस clinic के प्रचलित था पर निर्भर करता है।

बीयूएमएस के बारे में लोगो के पूछे गए प्रश्न.

उम्मीद करते हैं इस लेख को पढ़ने के बाद अब BUMS degree के बारे में सभी प्रकार की जानकारी जान गए होंगे।

अगर आप बीयूएमएस की degree क्या है यह अच्छे से समझ गए हैं तो मेडिकल की degree को पूरा करने के बाद किसी सरकारी या गैर सरकारी संस्था में doctors की नौकरी कर सकते हैं।

इसके अलावा आप यूनानी प्रणाली से लोगों का इलाज करने के लिए अपना यूनानी दवाखाना या clinic भी खोल सकते हैं जिससे काफी अच्छा कमाई किया जा सकता है।

अगर इस लेख ने आपको बीयुएमेस की सभी प्रकार की जानकारी दी है तो इस लेख को अपने मित्रों के साथ साझा करें और अपने विचार हमें कमेंट करके बताना ना भूलें।

बीयूएमएस का फुल फॉर्म क्या है?

BUMS का फुल फॉर्म Bachelor of Unani Medicine & Surgery होता है।

BUMS की degree क्यों करते हैं?

बीयुएमेस की डिग्री से यूनानी प्रणाली से बीमारी का इलाज करने की कला सीखने के लिए करते हैं।

BUMS degree के बाद क्या करना चाहिए?

BUMS degree के बाद आप MD course कर सकते है। या फिर किसी सरकारी या गैर सरकारी संस्था में चिकित्सा की नौकरी कर सकते हैं इसके अलावा आप अपना दवाखाना भी खोल सकते हैं।

BUMS डॉक्टर क्या करता है?

जिस डॉक्टर के पास B.U.M.S की degree होती है वह यूनानी प्रणाली से बीमारी का इलाज करने में सक्षम होता है।

BUMS degree कब कर सकते हैं?

बीएमएस की degree करने के लिए आपको 12th परीक्षा पास करने के बाद NEET की परीक्षा देनी होगी उसके बाद आप किसी college या विश्वविद्यालय से BUMS की degree कर सकते हैं।

जिंदगी हर दम खेल है यदि सही खेल गए तो भविष्य सुधर जाए और अगर गलत हुवा तो भविष्य ख़राब भी हो जाता है। हमने हर संभव BUMS Course Degree के बारे में जानकारी Share की है आपकी भी राय बताये क्या कम है अवश्य जोड़ा जायेगा। हमारे future docotors के लिए यह बीयूएमएस कोर्स कैसे करे गाइड फायदेमंद है Share जरुर करे।