प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज की बॉब इंटरनेट बैंकिंग कैसे बनाये, BOB NetBanking Online Registration Kaise Kare इस पोस्ट पर. Bank Of Baroda भारत की दूसरी सबसे बड़ी सरकारी बैंक है.
अगर आप BOB Bank के Existing Costumer है और आप सोच रहे है की Bank Of Baroda Internet banking के लिए कैसे अप्लाई किया जाता है तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे है.
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आप Bank Of Baroda Online Net Banking के स्टेप बाय स्टेप रजिस्ट्रेशन और एक्टिवेशन कैसे किया जाता है यह विस्तार से जान सकते है.
Bank of Baroda Online Banking Apply करने से पहले आपको कुछ जानकारी एकत्रीत करनी होगी जिसके द्वारा आप आसानी से Net Banking Bank of Baroda की ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है. चलिए जान लेते है bob नेट बैंकिंग का होना आवश्यक है.
> Read – Bank Of Maharashtra Net Banking Apply Kaise Kare.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Online BOB NetBanking की जानकारी.
BOB NetBanking Registration Online करने के लिए निचे दिए गए पॉइंट्स की जानकारी सबसे पहले आप एकत्रित करले जिसके बाद आपको Bank Of Baroda e banking एप्लीकेशन करने मे आसानी होती है.
- Bank Of Baroda Bank Account.
- BOB Branch Registered Mobile Number.
- BOB Branch Registered Email ID.
- Bank Of Baroda ATM Card.
इस प्रकार से ऊपर दिए गए पॉइंट्स की जानकारी आपके पास Bob Online Banking अप्लाई करने के लिए पास मे होना जरुरी है तभी आप BOB NetBanking Online Apply कर सकते है.
क्या आप जानते है Bob Netbanking आप दो तरीको से अप्लाई कर सकते है? जी हां निचे दिए गए दो Method से आप Netbanking bob ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.
- BOB Online Banking Method.
- BOB NetBanking Offline Method.
आपको यह भी जरुर जान लेना चाहिए की BOB Net Banking Online Registration करने के बाद बैंक ऑफ़ बरोडा आपको कौन-कौनसी सर्विस प्रधान कराती है जिसका आप घर बैठे फायदा ले सकते है. चलिए जानते है BOB NetBanking कौनसी सुविधाए प्रधान करती है.
> Read – Axis Net Banking Online Registration & Activation Kaise Kare.
बैंक ऑफ़ बड़ोदा इन्टरनेट बैंकिंग के फायदे ! BOB NetBanking Features.
बरोदा नेट बैंकिंग के माध्यम से आप 24×7 hours कभी भी, कही भी और किसी को भी आप चाहे उस बैंक अकाउंट में ऑनलाइन पैसे भेज सकते है.
- बिजली बिल, टेलीफोन का बिल आदि घर बैठे bill pay कर सकते है.
- Bank of Baroda Balance Check कर सकते है.
- मोबाइल रिचार्ज , शौपिंग करना, dth रिचार्ज , railway, flight, bus टिकेट बुकिंग कर सकते है.
- Bob Net Banking Retail Online Banking खाता अप्लाई कर सकते है
- Bob net banking corporate Banking खाता अप्लाई कर सकते है.
- बैंक ऑफ़ बड़ोदा की चेक बुक , क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि के लिए आवेदन करते सकते है
- Bank Of Baroda Online Fund Transfer कर सकते है.
- BOB SMS Alert मिलता है..
- Bank Of Baroda Mini Statement देख सकते है.
- BOB Account Status Information चेक कर सकते है.
- Loan Facilities एप्लीकेशन आदि काम किया जा सकता है.
Bank Of Baroda Net Banking Features मे और भी कई सुविधाओ का इस्तेमाल आप कर सकते है जिसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स अनुसार स्टेप बाय स्टेप Bob Netbanking Online Registration करना होगा.
BOB NetBAnking Registration ! बैंक ऑफ़ बड़ौदा में नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करे.
Bank of Baroda ibanking Activation और रजिस्ट्रेशन के लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे और स्टेप्स के अनुसार Www Bank of Baroda Net Banking की वेबसाइट पर Bob Net Banking Form Apply करे. चलिए अभी पूरी जानकारी Bank of Baroda नेट बैंकिंग एक्टिवेट कैसे करे जानते है.
Step 1.
- BOB Bank ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे.
- विंडो ओपन होने पर Not Registered (Retail User) Click Here पर क्लिक करे.
बॉब नेट बैंकिंग पंजीकरण के लिए उपरोक्त picture अनुसार आगे बढ़ना होगा. जब आवेदक दिए गए ऑप्शन पर tap करेगा तो वह दूसरी प्रक्रिया की तरफ बढेगा.
Step 2.
bobibanking activate करने के लिए दूसरी स्टेप में डेबिट कार्ड की जानकारी दर्ज करनी पढ़ती है. Because किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग ऑनलाइन एक्टिवेट करने के लिए यह maindatory steps होते है.
- निचे दी गयी इमेज की तरह विंडो ओपन होने पर पहले ऑप्शन मे Card Type चुने. (Master Card, Rupay, Visa)
- सही सही आपका Card Number एंटर करे.
- ATM Card Expiry Date दर्ज करिए.
- अपना 4 Digit ATM Card Number दर्ज करे.
- Capcha Code एंटर करे.
- Next पर क्लिक कर आगे बढे.
अगली विंडो मे आपको नेक्स्ट स्टेप मे आपको आपके बैंक ऑफ़ बरोडा ब्रांच मे Registered मोबाइल नंबर पर One Time Password आएगा जिसे OTP कहा जाता है Verify करना होगा है.
Step 3.
तीसरी स्टेप में अब मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन करना पढ़ेगा. एक Unique one time password के जरिये यह Verify किया जाता है.
- Enter OTP मे BOB Branch Registered Mobile Number दर्ज करे.
- Next पर क्लिक करे.
One Time Password दर्ज करने के बाद अगले स्टेप मे आपको User Details मे निचे दी गयी जानकारी भरनी होगी.
ध्यान रहे बाकि आपकी पर्सनल जानकारी जैसे आपका Account Name, Address, Registered Mobile Number की जानकारी Automatically आ जाएगी आपको सिर्फ निचे दी गयी जानकारी दर्ज करनी है.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में आप नेट बैंकिंग पासवर्ड बनाये.
बड़ोदा बैंक इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन पासवर्ड बनाने के लिए कुछ points का ख़ास ध्यान रखे उसके बाद ही नया paasword बनाये.
- Type Of Facility के Drop Down ऑप्शन मे से Both View & TXN Rights सिलेक्ट करे.
- Enter Preferred User ID.
- Enter Sign On Password मे Bank Of Baroda Net Banking के लिए New Password दर्ज करे.
- Re-Enter Sign On Password मे फिर से वही New Password दर्ज करे.
- Enter Transaction Password मे Transaction Password एंटर करे.
- Re- Enter Transaction Password मे फिर से वही Transaction Password दर्ज करे.
- Next पर क्लिक करिए.
Congratulations अगले स्टेप मे आपको Successfully BOB NetBanking का Confirmation सन्देश मिलेगा.
इस तरह से आपको ऊपर दिए गए स्टेप्स अनुसार Bank Of Baroda Net Banking के लिए अप्लाई करना है.
बड़ोदा बैंक इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन.
BOB NetBanking Registration होने के बाद निचे दी गयी इमेज अनुसार Baroda Connect वेबसाइट पर विजिट करे और BOB Internet Banking लॉग इन करे.
- ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करिए.
- user id मे Created BOB NetBanking Retail Or Corporate User ID जो खाता आपने बनाया होगा वह दर्ज करे.
- अब Enter बटन दबाये.
अगर फिर भी आपको किसी स्टेप मे समस्या या दिक्कतों का सामना करना पढ़े तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स मे कमेंट करे या Bank Of Baroda Customer Care से संपर्क करे.
> Read – IDBI Internet Banking Registration Kaise Kare Full Guide HindiMe.
बैंक ऑफ़ बड़ोदा इन्टरनेट बैंकिंग हेल्पलाइन.
bobnet banking के लिए अगर किसी भी user को कोई परेशानी आये तो इसके लिए बैंक ऑफ़ बरोदा ने एक helpline number जारी किया है इसका फायदा जरुर उठाये.
- Bank Of Baroda Internet Banking Helpline –
1) 1800 22 33 44,
2) 1800 102 44 55
BOB NetBanking Customer Care Email id और वेबसाइट.
- ईमेल – [email protected].
- वेबसाइट – www.bobibanking.com
अगर आप BOB Internet Banking के साथ-साथ Bank of Baroda Mobile Banking का भी फायदा ले सकते है. इसी प्रकार की बैंकिंग से जुडी हर नयी पोस्ट के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करे और पोस्ट को सोशल मीडिया मे शेयर करना ना भूले.
कभी भी अगर आप Bank of Baroda Mobile App का इस्तेमाल करना चाहते है तो पहले बैंक से ऑफिसियल कन्फर्मेशन जरुर करवाले की जिस Bank Of Baroda App का इस्तेमाल आप BOB NetBanking के लिए करना चाहते है वह खुद BOB Bank का ऑफिसियल एप्लीकेशन है या नहीं.
इस प्रकार से ऊपर दी गयी Bank Of Baroda Net Banking Online Activation कैसे करे इस आर्टिकल की जानकारी से BOB NetBanking Activation कर सकते है. आशा करते है ibob net banking इस पोस्ट की जानकारी आपको पसंद आयी होगी.
***
Bob net banking
Sar net banking Abhi chalu ho Sakti hai
kyo nahi kya problem aa rahi hai aapko.
id kaise banaye or gmail ka use kaha hota hai
mobile reg. se sirf nahi ho sakta hai
read this post first phir try kijiye vahi to bataya hai.
SIR MERA ATM CARD NHI HE TO PASSWARD KESE PRAPT KARU
iske liye aapko branch me visit karna hoga.
As i have no ATM card , than i can do now