प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज की Internet Se Paise Kaise Kamate Hai इस पोस्ट पर. क्या सोच रहे है आज आप? यही सोच रहे है ना की Internet Se Paisa Kaise Kamaye. आप हमारे ब्लॉग की इस पोस्ट पर आये है मतलब Definitely जरूर आप यही सोच रहे होंगे की आखिर Online Ghar Baithe Paise Kamane Ka Tarika कौनसा है.

Internet Se Paise Kaise Kamaye

तो हम आपको Suggest करना चाहेंगे की ईमानदारी से Online Paisa Kamane Ke कई तरीके हैं और जब आप Online Paise Kaise Kamaye सर्च करते है तो आपको Search Engines द्वारा कई कानूनी और कई घोटाले वाले पोस्ट भी मिलेंगे.

लेकिन हम आपको इस तरह की पोस्ट से बचने की गुजारिश करेंगे. आपको अगर Online Paise Kamane Ke Tarike मे पहले रजिस्ट्रेशन शुल्क या कुछ पैसे लगाने के लिए कहते है तो आपको सावधान होने की जरुरत है. Internet Se Paise Kaise Kamaye?

जरुर पढ़े – अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाए.

Best पैसे कमाने के तरीके 2019.

यह सोच हर इंसान की है अगर आपने भी मन मे सोच लिया की आप कुछ कर सकते है तो स्वागत है आपका इंटरनेट पर. आज की पोस्ट के द्वारा कई ऐसे तरीके आप जान सकते जिसके द्वारा आप Ghar Baithe Paisa Kamane Ka Tarika खोज सकते है. तो चलिए जानते है Net Se Paise Kaise Kamaye जाते है.

पुराने हतकंडे छोडिये because गांव में पैसे कमाने के तरीके येसे भी है जो मेहनत सिखाता है. कोई पैसे कमाने की वेबसाइट नहीं है जो आपको भर-भर के पैसा फेके. आपको तरीको को संमजना होगा अपने कंप्यूटर से earning कैसे कर सकते है, अपने मोबाइल से पैसे कैसे कमाए घर बैठे आदि because हम आपको पैसा कमाने के गलत तरीके बिलकुल भी नहीं बतायेंगे.

देखिये ऑफलाइन और ऑनलाइन कमाई के साधन काफी सारे है जिनमे हम कुछ popular ways online earning से जुड़े निचे add कर रहे है. यह घर बैठे पैसे कमाने का तरीका 2019 मे काफी popular हुवा है और आगे भी चल रहा है.

Without Investment Internet Se Paise Kaise Kamaye.

  • Freelancer द्वारा Internet Se Paise कमाए.

इंटरनेट पर पैसा कमाने के लिए Freelancer बनकर पैसा कमाने के लिए भी काफी उपयुक्त वेबसाइट है. अगर आपके पास अच्छी Skills हैं तो आप फ्रीलांसर बनकर Freelancer.com, outfiverr.com, upwork.com, और worknhire.com. से पैसा कमा सकते है.

दुनिया मे हर व्यक्ति के पास अलग-अलग कौशल्य होता है आपके पास भी कोई सबसे अलग जरूर होगा, बस जरुरी है आपको उस स्किल को पहचानना. फ्रीलांसर बनकर काम करना आसान है कई वेबसाइटें हैं जिनके पास अलग-अलग कौशल वाले लोगों के लिए छोटे-बड़े Online Work उपलब्ध होते हैं.

अगर आपके पास भी ऐसा कोई कौशल्य है तो जरूर फ्रीलांसर पर Registration करे और अपने स्किल को अपडेट करे. दुनिया मे करोडो लोग है जो आपसे आपकी स्किल की कीमत देना चाहेंगे क्योकि उनके पास वह स्किल नही होता जो आपके पास है. फ्रीलांसर बनकर लोगो के लिए ऑनलाइन वर्क करने के आपको कमसे कम $ 5, $ 10, और $ 100 के बीच भुगतान किया जाता है.

> Read – GST Rates Finder Kya Hai? Good Service Tax Finder Ko Kaise Istemal Kare.

आपके द्वारा काम पूरा होने के बाद ही आपको आपके Client द्वारा Payment किया जाएगा. इसीलिए यदि आप फ्रीलान्सिंग Start करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको एक PayPal का खाता बनाना होगा क्योंकि बहुतसे Clients इसीके माध्यम से भुगतान करना पसंद करते है.

एक बार आपका पेपल का खाता बन जाने के बाद आप ऊपर बताये Freelance Work वेबसाइटों पर साइन अप करे और Ghar Baithe Paise Kamaye. यदि आपके पास अधिक समय है तो आप कैप्चा सॉल्वर के रूप में काम करके अपनी जेब में और आय जोड़ सकते हैं यह ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका है

  • Captcha Solver द्वारा Internet Se Paise कमाने के तरीके?

कैप्चा सॉल्वर के रूप में आपको Captcha Images को पढ़ने और बिलकुल सही Capcha Words को टाइप करने की आवश्यकता होती है. बेहतर Income Earning करने के लिए आपको काफी तेज होना होगा आप हर 500 कैप्चा को सही पहचानने के लिए 1 से 2$ तक का भुगतान मिल सकता है.

यदि आप बिना कुछ ज्यादा झंझट के Without Investment Internet Se Paise Kamana चाहते है और इसमें रुचि रखते हैं तो आप 10 सबसे बेस्ट Capcha Entry Websites पर वर्क कर सकते है.

  1. https://2captcha.com
  2. http://captcha2cash.com
  3. http://www.qlinkgroup.com
  4. http://www.megatypers.com
  5. http://pixprofit.com

जो भी लोग search करेंगे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए अपने परिवार के गुजरे के लिए या फिर गूगल से पैसे कैसे कमाए घर चलाने के लिए आदि तो यह तरीका भी है उनके लिए.

  • Computer Data Entry Aur Data Entry Jobs द्वारा इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए?

Data Entry Jobs और Data Entry Works ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते है. पुरे World मे Internet Se Paise Kamane Ke Tarike मे डाटा एंट्री वर्क सबसे पुराना और दूसरा सबसे अच्छा तरीका है इस काम में आपको कुछ डेटा एंट्री करने का काम मिलेगा जिसे पूरा करने की आवश्यकता है.

हर Data Provider द्वारा दिया गया डेटा अलग स्वरूप का हो सकता है. इसमें आपको ऐसी कोई Microsoft Word, Excel या इमेज बुक दी जा सकती है जिन्हे ऑनलाइन या ऑफलाइन आपको कंप्यूटर वर्क करना होता है.

यह काम आसान है और दिन में सिर्फ 2-3 घंटे Computer Data Entry Work करके आप Internet Se Paise, Income Earn कर सकते है.

  • Blogging द्वारा Internet Se Paise Kaise Kamaye?

Daily आप Blogging से शुरुवात मे ही 5 से 10$ कमा सकते है. ब्लॉगिंग हमारे लिए सबसे बेहतरीन ऑनलाइन Work है आप Simple WordPress Website बनाकर पैसा बना सकते हैं. कई Fulltime Bloggers हैं जो हर महीने लाखों कमाते हैं और इन्हें Successful के रूप में गिना जाता है. ब्लॉगिंग मे आपको क्या ध्यान रखना चाहिए कि Blogging के माध्यम से कमाई के लिए जल्दी ना करे इसमें कुछ समय की आवश्यकता होती है.

यह भी समझना महत्वपूर्ण है कि आपका ब्लॉग तुरंत Internet Se Paisa नहीं कमा सकता, इससे पहले आपको कमसे कम कुछ महीने निकालने होते है. एक बार जब आपका ब्लॉग ठीक ठाक Traffic को प्राप्त करना शुरू कर दे तो आप आगे चलकर Advertisement और Affiliating Marketing से पैसे कमा सकते है.

> Read – Computer Hard Disk Drive Lock Kaise Kare Full Ultimate Guide HindiMe.

बस कुछ Quality Post करे और अपने ब्लॉग को सोशल मीडिया मे बढ़ावा देकर Free Blog Traffic बढाकर Internet Se Paise कमाए. आप एक Free Blog भी बना सकते हैं ब्लॉग बनाना और अपने ब्लॉग पर कुछ पोस्ट करना काफी आसान है.

कई तरीके होते हैं आप अपने ब्लॉग से Money Earn कर सकते हैं. अपने ब्लॉग से कमाने का सबसे अच्छा तरीका Google Adsense Advertisement Network होता है. लेकिन Adsense के साथ-साथ और भी Advertisement Networks के Ads अपने ब्लॉग पर दिखाकर हर क्लिक के लिए Internet Se Paise कमा सकते हैं.

Internet_Se_Paise_Kaise_Kamaye

  • Affilate Marketing से Paise Kaise Kamaye?

Blogging के साथ-साथ आप Affiliating Marketing से भी पैसा कमा सकते है. अगर आप सिर्फ एक ही विषय पर ब्लॉग बनाते है तो Internet Se Without Investment Paise Kaise Kamaye इसका Affiliate Marketing यह Perfect Solution है.

ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाना शुरू करने का यह सबसे अच्छा तरीका है आपको इसके लिए किसी भी तरह का कोई पैसा खर्च करने की आवश्यकता नही होती है. अपने ब्लॉग या वेबसाइट की पोस्ट Social Media Platform जैसे Facebook, Twitter, Google पर Promote कर पैसा कमा सकते हैं.

कई तरह की Affiliate Company जैसे की Hostgator Hosting, Bluehost Hosting, Amazon Shopping, Ebay Shopping की Affiliating Marketing आप कर सकते है, भारतभर मे इस मेथड का इस्तेमाल किया जाता है.

  • Survey Form द्वारा इन्टरनेट से पैसे कमाने का तरीका.

इस तरीके का इस्तेमाल करके आप Small Survey पूरा करके पैसे कमा सकते हैं, जो किसी Special Website या Company की आवश्यकता के आधार पर 5 मिनट से 30 मिनट के समय का Survey Form भरकर ऑनलाइन मनी प्राप्त कर सकते है.

इन Survey Websites पर आपको एक Survey Form मे अपनी राय और जवाब लिखना होता है. आपको उन सवाल से अपनी पसंद का चयन करना है उसमे किसी भी प्रकार का कुछ भी लिखने की कोई आवश्यकता नहीं होती. निचे दी गयी Websites के Survey Forms को उनकी लंबाई के आधार पर पूरा करने पर आप $ 1 से $ 15 तक Earning कर सकते हैं.

  1. http://www.indiaspeaks.net/
  2. https://www.e-research-global.com/
  3. http://www.surveyhead.com/
  4. http://www.permissionresearch.com/

पैसे कमाने के तरीके के बारे में सब की राय अलग-अलग है because सब का source जो अलग-अलग है. मानो तो कोई तरीका काम नहीं आएगा और चला तो छप्पर फाड़ के पैसे कमाने देगा.

  • Blog Reviews और Paid Guest Post लिखकर इन्टरनेट से पैसे कमाए?

अगर आप किसी ब्लॉग के लिए 700 वर्ड्स से लेकर Quality Guest Post लिख सकते है तो पर पोस्ट आपको कमसे कम 2$ से 20$ तक पैसा कमा कर दे सकती है. अगर आप एक ब्लॉगर है जो पहले से ही अच्छा Traffic प्राप्त करता है तो आप अपने ब्लॉग के लिए Sponsored Review शुरू कर सकते हैं.

कई Bloggers और Advertisers आपको इसके लिए contact करेंगे उनके द्वारा दिए गए Blog Review आपके ब्लॉग पर लगाकर आप PayPal द्वारा Internet Se Paise प्राप्त कर सकते है .

  • YouTube Se Paise Kaise Kamaye?

यूट्यूब आजकल India के अलावा भी पूरी दुनिया में लोकप्रियता प्राप्त कर रहा है खासकर यूट्यूब से पैसे बनाने के मामले में. YouTube पर कई सारे यूट्यूबर्स लाखो रुपये कमा रहे है. यदि आप किसी भी कौशल में ज्यादा जानकारी रखते भी है या नही भी रखते तो आप वीडियो बना सकते हैं.

अपने शौक पर कुछ वीडियो बनाएं, या कुछ भी जो आपको पसंद है लेकिन हमेशा याद रखें कि यदि आप जिस भी विषय पर वीडियो बनाते है उसमें दिलचस्पी नहीं रखते हैं, तो Viewers भी आपके वीडियो को देखना पसंद नही करेंगे.

> Read – GST Input Tax Credit Kya Hai- GST Input Tax Credit Tax Ki Puri Jankari.

इसलिए आप ऐसी चीजों पर एक चैनल शुरू करें जिसमे आप रूचि रखते हैं. बस आपको इंटरनेट पर अपना एक यूट्यूब चैनल बनाता होता है तथा अपने चैनल पर डेली लोगो को मोटीवेट और कुछ प्रेरणा मिलनेवाले या कुछ नया जो आप बना सकते है ऐसे विडिओ बनाये और Youtube पर अपलोड करे.

  • Free Android Application Install Karake Online Internet Se Paise Kaise Kamaye?

आजकल अनलिमिटेड इंटरनेट का जमाना हो रहा है, Jio जैसे Telecom Operators के आजाने के बाद लगभग सभी ऑपरेटर्स Unlimited Internet Provide करने लगे है. आपके भी पास इंटरनेट जरूर होगा तो आप कई ऐसी Android Applications Installed करके Internet Se Paisa कमा सकते है. आप इन सभी एंड्राइड एप्लीकेशन द्वारा अनलिमिटेड हजारो रुपये कमा सकते है.

  • Photos Bechakar Internet Se Paise Kaise Kamaye?

Internet Se Paise Kamane का Photos बेचना भी अच्छा Source है. सभी के पास एक स्मार्टफोन होता है यदि आप Nature, Animals या Real Life की घटनाओं, स्थल आदि के अच्छे Photos Shoot कर सकते हैं तो आप अपनी फोटोज को Photobucket.com, ShutterStock.com जैसी Websites पर बेच कर ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं तो अगली बार आप फोटो शूट करने के लिए अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करे और अच्छे Photo Shoot करके इन वेबसाइट पर सेल करे.

  • Domain Bechkar Internet Se Paise Kaise Kamaye?

आप Domain खरीदकर भी पैसा कमा सकते है. आप अपने Domain Name की Quality के आधार पर Original Domain Price के कम से कम 10 गुना से 1000 गुना अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते हैं. GoDaddy, Bigrock जैसे या अन्य Domain Registrar से कम कीमतों पर डोमेन खरीद सकते हैं और फिर इसे बहुत ज्यादा कीमत के लिए जरूरतमंद लोगों को बेच सकते हैं.

यहां आपको कुछ ऐसे अच्छे डोमेन को ढूंढने और बुक करने के जरुरत होती है जिसे कुछ समय बाद आप बेच सकते हैं.

  • Writer Bankar Internet Se Paise Kaise Kamaye?

यदि आप अच्छे Writer है या किसी भी अन्य प्रकार के Different Content लिख सकते है तो Internet Se Paise Kamane Ke Tarike यह एक और बेहतर तरीका है आप Blogs, Company, Institutes, या पर्सनल व्यक्ति पर आर्टिकल लिख सकते हैं.

हर अलग-अलग Writers को अपने Content के अनुसार अलग-अलग Payment मिलता है आम तौर पर लोगों को 700 Words के कंटेंट के लिए $5 से लेकर या उससे भी ज्यादा Payment मिलता है.

उस कंटेंट को आप Elance, iWriter, WriterBay, FreelanceWriting, TextBroker, ExpressWriters.com, FreelanceWritingGigs.com जैसी साइटों पर जा कर बेच सकते हैं और अच्छा-खासा पैसा कमा सकते है.

  • Mobile Apps बनाकर Internet Se Paise Kaise Kamaye?

अगर आप इंटरनेट के शौकीन है तो आप अवश्य ही Free App बना सकते है. दुनियाभर मे स्मार्टफोन यूजर ज्यादा बढ़ने से आपके द्वारा बनाये गए Mobile Apps से आप पैसा कमा सकते है.

हालाकि यह तरीका कई विज़िटर्स को अलग लगे लेकिन अगर आप थोडीसी डेवेलपमेंट की नॉलेज रखते है तो अपने लिए या किसी ब्लोगर्स के लिए Android App, iOs App बनाकर उसे बेच सकते है और Internet se Paise Kamane Ke Tarike खोज सकते है.

इसप्रकार से Online Internet Se Paise Kaise Kamaye इस पोस्ट मे हमारे द्वारा पब्लिश किये गए Internet Se Paise Kamane Ke Tarike मे यह सबसे बेस्ट तरीके है.

दोस्तों हर चीज मे मेहनत जरुरी होती है वैसे ही Online Internet Se Paisa Kamana भी थोड़ी तो मेहनत का काम है. लेकिन हा बाकि Other Works से यह तरीके जरूर बेहतर है.

हमारी राय How to make money Online?

एक सपने के तरह लगने वाला यह सुंदर सच आपके लिए सच होगा जब आपके पास at list एक Smart Phone या फिर एक अच्छा सा computer या फिर laptop हो तो आपके लिए और भी अच्छा होगा.

यह तो पहली step थी अब दूसरी स्टेप मे पैसे कमाने का रास्ता है एक fastest Internet Connection जो ऑनलाइन earning का source दिलाएगा. इन्टरनेट पर बहुत scam बढ़ चूका है because हर कोई पैसे कमाने के लिए कुछ भी करते है.

आपका Patience ही आपका हथियार होगा जो हर Scam को समय के साथ पकड़ने मे आपकी सहायता करेगा. कोई भी गलत तरीका घर बैठे इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2 मिनट मे, एक घंटे मे आदि लालच दे साथ ना जाए उसके.

अगर आपके पास इसी प्रकार का कोई Internet Se Ghar Bhaithe Paise Kama Sakate है ऐसा आसान तरीका हो तो जरूरतमंद लोगो की मदत के लिए जरूर Comment कर बताये जो हम इस पोस्ट मे ऐड कर सकते.

> Read – Axis Net Banking Online Registration Activation Kaise Karate Hai.

आशा करते है Ghar Baithe Internet Se Paise Kaise Kamaye यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी. अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आये तो कृपया इसे सोशल मीडिया मे जरूर शेयर करे जिससे लोगो की हेल्प हो सके. अब हर कोई जान जायेगा इन्टरनेट से Money Kaise Kamaye इस के बारे मे बस आपकी एक शेयर होना जरुरी है. अगर आप चाहते है की बिना पैसे लगाये इन्टरनेट से पैसे कैसे कमाए इस पोस्ट की तरह हर Trending आर्टिकल की जानकारी सीधे आपके ईमेल इनबॉक्स मे प्राप्त करने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करना ना भूले.

***