प्रिय पाठक, स्वागत है आपका BankOf Maharashtra Net Banking Registration कैसे करे इस पोस्ट पर. क्या आप बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र इंटरनेट बैंकिंग आवेदन करने के बारे मे सोच रहे है? क्या आप जानते है बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र नेट बैंकिंग आवेदन कैसे करते है? महाराष्ट्र बैंक Banking System की Bank Of Maharashtra Internet Banking का कई महाराष्ट्र बैंक अकाउंट होल्डर्स लाभ ले रहे है.

BankOf Maharashtra Internet Banking Registration Process

कुछ यूजर already महाराष्ट्र बैंक इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे है क्योकि public sector मे यह बैंक government nationalized bank है. क्या आप जानते है BOM net banking register कैसे करते है? अगर नहीं तो जरुरी है इस पोस्ट को अंत तक पढना.

> Read – IDBI Internet Banking Registration कैसे करे .
> Read – SBI Internet Banking कैसे बनाये.

BOM Net Banking Facilities की जानकारी.

अगर आप भी महाराष्ट्र बैंक इंटरनेट बैंकिंग के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपको हमारा यह आर्टिकल गाइड करेगा. यह बैंक Bankof Maharashtra Net Banking  अपने सभी मौजूदा Customers को निचे दी गयी दो तरह की नेट बैंकिंग प्रोवाइड करता है.

  1. Retail Internet Banking
  2. Corporate Internet Banking

अब जान लेते इन दोनों Bankof Maharashtra Net Banking की क्या खासियतें है और यह कौनसी कंडीशंस मे कौनसे BOM Account Holders को दी जाती है.

  • Retail Internet Banking

रिटेल इंटरनेट बैंकिंग उन सभी Personal Account Holders को प्रोवाइड की जाती है जिनका खाता अपने पर्सनल नाम से और कुछ सिमित Number of 50 Transactions होते है (ध्यान रहे एक दिन मे आप कितने भी Amount के Transactions कर सकते है लेकिन Total Transactions Numbers Limit 50 होती है).

जिन ग्राहकों को बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र यह बैंकिंग लॉगिन प्रोवाइड करता है उसे Personal Internet Banking या Retail Internet Banking कहते है.

  • Corporate Internet Banking

कारपोरेट इंटरनेट बैंकिंग उन सभी Corporate Account Holders Customers को प्रोवाइड की जाती है जिनका खाता अपने Firm Name या Company के नाम से होता है.

उनके लिए किसी भी प्रकार की कोई Number of Transactions होते है या Amount Transaction Limit नही होती है.

मतलब Corporate Internet Banking से सब कुछ Unlimited Transactions कर सकते है.

इस प्रकार के जो ग्राहक होते है उन सभी को Bank of Maharashtra bank यह बैंकिंग लॉगिन प्रोवाइड करता है उसे Corporate Internet Banking कहते है.

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधाए.

Bankof maharashtra net banking application online निचे दी गयी सभी सेवाएं अपने कस्टमर्स के लिए Bank Of Maharashtra Net Banking द्वारा प्रोवाइड कराती है.

Balance & Statement.

  1. Bank Of Maharashtra online account Balances Inquiry करिए.
  2. Bank Of Maharashtra online account statement/ Mini Statement देखिये.
  3. BOM account details/ Statement of Account download कर सकते है/देख सकते है.

Check Payment.

  1. Cheque Status Inquiry कर सकते है.
  2. Stop Payment of Cheque.
  3. Issue of Demand Draft online.
  4. Issue of Cheque Book.

Deposite & Fund Transfer.

  1. Deposit Account Opening की सुविधा.
  2. Bank Of Maharashtra online money transfer/ Funds Transfer within own account to other आदि.
  3. Funds Transfer to third party account.
  4. Funds transfer outside Bank of Maharsahtra.
  5. E-payment of taxes.
  6. Utility Bill Payment
  7. MSYP online payment करना आसान हो जायेगा.
  8. Credit Card Payment भी कर सकते है.

Online Payment.

  1. Online SBI Credit Card Payment करना आसान.
  2. Lic Online Premium Payment कर सकते है.
  3. Online Shopping / e-Commerce
  4. Railway Reservation

Others.

  1. Standing Instructions.
  2. Information Products & Services
  3. Deposit Modelling Information.
  4. Information Loan Modelling
  5. Donations & More.

अब और कितनी services गिनाये, अब आप खुद ही देख लीजिये बाकि कौनसी सेवा इसमें मिलती है.

BankOf Maharashtra Online Banking Mahasecure क्या है?

Maha-Secure REL-ID द्वारा Secure किया गया है. यह आपके सभी Online Banking Needs को Secure करने के लिए बनाया गया Next Generation Secure Digital Banking App है.

Mahasecure Services का इस्तेमाल सभी Devices जैसे Desktop, Tablets, Laptops और Smartphones के लिए इस्तेमाल कर सकते है.

साथ ही साथ यह सभी Operating System जैसे Windows, MaCos, iOs, Android जैसे सभी Devices पर Banking Digital Experience के साथ वर्क करता है.

जिससे bank of maharashtra net banking application द्वारा बेहतर User Experience मिलता है.

BankOf Maharashtra Internet Banking Registration Process

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ने सभी Customers हर निम्न सुविधाएं के लिए जो Online Transaction, Tax Payment, Online Shopping etc. जैसी Net Activities इस्तेमाल करते है उन्हें Mahasucure Bank Of Maharashtra Internet Banking Login का इस्तेमाल करना अनिवार्य किया है.

जिससे आपके सभी Confidential Data Secure किया जा सके और किसी भी Financial Fraud से बचाया जा सके.

अगर कोई आपको BOM Internet banking form भरकर यह सुविधा देना चाहता है तो समज लेना वह आपसे पैसे लूटना चाहता है, खुद ही यह आप कर सकते है.

> Read – SBI Net Banking Se Online Fund Transfer Kaise Kare.
> Read – SBI Internet Banking Login Kaise Kare Jane HindiMe.

Bank Of Maharashtra Net Banking Apply कैसे करे?

Bank Of Maharashtra Net Banking Activate और Application करने के लिए निचे दिए गए Bankof Maharashtra Net Banking Form को डाउनलोड करें और Bank Of Maharashtra Internet Banking Form को महाराष्ट्र बैंक शाखा कर्मचारी के पास बैंक शाखा मे पर्सनली जमा करे.

ध्यान रहे बिना ईमेल आईडी के आप Maharashtra Bank Mahasecure Internet Banking Activate नही कर सकते है यह Mandatory है. इसीलिए महाराष्ट्र बैंक इंटरनेट बैंकिंग आवेदन मे अपना पर्सनल ईमेल आईडी जरूर दर्ज करे.

जब आप एक बार Successfully BOM Net Banking Application सबमिट कर देते है आपको आपने जो Email ID इंटरनेट बैंकिंग फॉर्म मे दर्ज किया है उसपर एक User ID, Login Password और Transaction Password का ईमेल मिलेगा.

इस यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके आप Mahaconnect में लॉग इन कर सकते हैं और इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का अनलिमिटेड आनंद उठा सकते हैं.

Bank Of Maharashtra Net Banking Mahasecure Download & Activation कैसे करे?

आप Mahasecure App Download तभी कर सकते हैं, जब आपके द्वारा बैंक ऑफ महाराष्ट्र मे Mahasecure का इस्तेमाल करने के लिए एप्लीकेशन दिया होगा. यदि आपने Mahasecure bank of maharashtra app के लिए आवेदन किया है तो आप अपने Registerd Mobile नंबर पर Login Credentials प्राप्त कर सकते है.

पहला चरण.

  1. Bank Of Maharashtra Login Internet Banking Log in के लिए इस लिंक पर क्लीक करे.
  2. बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र इंटरनेट बैंकिंग पर Download बटन पर क्लिक करे.
  3. MSI Setup File डाउनलोड और इनस्टॉल करे.

दूसरा चरण.

  1. फाइल के इनस्टॉल होने के बाद आपके डेस्कटॉप पर एक Icon होगा जो Mahabank का Mahasecure App होगा.
  2. MahaSecure को ओपन करने के लिए इस Bankof maharashtra Net Banking App Icon पर डबल क्लिक करे.

तीसरा चरण.

  1. Mahasecure मे आपको प्रोवाइड किये गए Login Credentials से लॉगिन करे.
  2. आपके बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त Verification Code को दर्ज करे.
  3. नया Secret Question बनाये (यह फॉरगॉट पासवर्ड के लिए उपयोगी होता है.)
  4. New 4 Digit Pin बनाये जिसके बाद हर बार उसीसे Mahasecure Login कर सकते है.

इस प्रकार से महाराष्ट्र बैंक ऑनलाइन इन्टरनेट बैंकिंग एक्टिवेशन किया जा सकता है. और एक तरीका है offline bom net banking form भरकर ब्रांच मे जाकर भी बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र इन्टरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

BOM Internet Banking Registration Offline कैसे होगा.

Step 1.

  • सबसे पहले आपको इसके लिए बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र मे जाना होगा.
  • उसके maharashtra bank official website से Bank of Maharashtra Net Banking Form download करना होगा.
  • अगर आपको ऑनलाइन महाराष्ट्र बैंक नेट बैंकिंग फॉर्म डाउनलोड लिंक नहीं मिलती है तो सीधे बैंक से भी form प्राप्त कर सकते है.
  • bom internet banking registration form मे personal details और other details carefully भरिये.
  • आपका full name लिखिए,
  • applicant address pin code के साथ लिखना है.
  • active mobile number दर्ज करे क्योकि मोबाइल नंबर अपडेट करना बेहद जरुरी है bankof maharashtra net banking services का इस्तेमाल करने के लिए.
  • हर transactions की जानकारी पाने के लिए ईमेल देना जरुरी है, इसीलिए email जरुर लिखना है.

Step 2.

अब महाराष्ट्र बैंक इन्टरनेट बैंकिंग एप्लीकेशन फॉर्म आपने भर लिया है आवेदक अपने real signature करे उसके बाद निचे दी गयी स्टेप follow करे.

  • आधार कार्ड (aadhar card) जोडीये.
  • leaving certificate/birth certificate आपकी date of birth verify करने के लिए लगाइए bom internet banking application form के साथ.
  • address verification के लिए आधार कार्ड न हो तो voting card भी लगा सकते है.
  • अंत मे महाराष्ट्र बैंक ऑनलाइन बैंकिंग फॉर्म को बैंक मे जमा कर दे.

बस इतनी process maharashtra bank net banking offline activate करने के लिए करनी है.

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र नेट बैंकिंग activate कैसे करे?

ऑफलाइन आवेदन करने पर तुरंत आपको bom internet banking login user id and password नहीं मिलता. जैसा की आपको हमने ऊपर बताया मोबाइल नंबर दर्ज करने के बारे मे उसका इस्तेमाल यहा पर भी होगा.

बैंक अधिकारी जब आपके bank of maharashtra net banking form पर प्रक्रिया करेगा वह सीधे एक लिंक आपके bom internet banking active mobile number पर user id भेजेगा इसके बाद निचे दी गयी steps को follow करिए.

Step 1.

  • महाराष्ट्र बैंक की वेबसाइट पर विजिट करिए जो लिंक आपको भेजी गयी है.
  • अपना user id दर्ज करिए जो sms से प्राप्त हुवा है.
  • active मोबाइल नंबर दर्ज कीजिये.
  • submit पर क्लिक कर दीजिये.

Step 2.

दुसरे स्टेप मे Bank of Maharashtra net banking login दर्ज करने होंगे. इसमें कुल 2 पासवर्ड दर्ज करने पढ़ते है क्यो की जो हम सोचते है उसमे verify कर सके.

  • new password दर्ज करे.
  • confirm password enter करना होगा.
  • transaction password लिखिए.
  • confirm transaction password इंटर करे.
  • अंत मे submit पर tap करके bom internet banking process ख़त्म करिए.

इस दौरान अगर आपको कोई समस्या आती है तो सीधे महाराष्ट्र बैंक कस्टमर केयर से संपर्क करे या फिर निचे कमेन्ट बॉक्स मे हमे बताइए.

BankOf Maharashtra Net Banking Toll free Customer Care Numbers.

For Any Suggestion & Help Contact Mahasecure Team –

  • Toll free Numbers : 1800 233 4526 / 1800 102 2636
    Landline Numbers : 020-24480797 / 24504117 / 24504118
    E-Mail us @ : [email protected]

For Any Help & Suggestion Contact BOM Team –

  • Phone Numbers : Toll free Numbers – 1800 233 4526 / 1800 102 2636
  • Landline Numbers : 020 24480797
  • Helpdesk Timing : Helpdesk is available 24 x 7 x 365
  • E-Mail  : [email protected]
Bank Of Maharashtra Net Banking Security Points.

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र नेट बैंकिंग डेमो वेबसाइट पर उपलब्ध है पहले आपको कैसे इस सेवा का इस्तेमाल करना है सिख ले. पुरे दिन पहले सीखे कहा पर कौनसा ऑप्शन दिया गया है.

  • बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल सिर्फ अपने कंप्यूटर मे ही करे.
  • जब महाराष्ट्र बैंक इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन करेंगे तो login credentials किसी को देखने ना दे.
  • कभी किसी call, ईमेल या sms जो आपके बैंक of महाराष्ट्र इन्टरनेट बैंकिंग login की जानकारी मांगता है तो इसकी रिपोर्ट तुरंत fir से करे.
  • हर बैंक स्पष्ट चेतावनी दे चुकी है की वह किसी भी प्रकार से आपसे banking login credentials, atm details आदि जानकारी नहीं मांगता है. एसी जानकारी आपको सीधे बैंक जाकर ही देनी है अगर आवश्यक हो.
  • कभी user id और password सेव करने की भूल ना करे.
  • अगर कभी किसी दुसरे कंप्यूटर पर bom banking online इस्तेमाल करना पढ़े तो उसे logout करना ना भूले.
  • bankof maharashtra internet banking password strong बनाये, आसान password बनाने की भूल ना करे.

अगर यह कुछ points पर आप ध्यान देते है तो आपसे froud होने के chances काफी कम हो जाते है.

महाराष्ट्र बैंक नेट बैंकिंग के बारे लोगो द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल निचे दिए गए है जो हर user को जानना चाहिए.

BOM Bank Internet Banking FaQs.
  • महाराष्ट्र बैंक नेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड भूल जाता हूं तो क्या होगा?

जवाब: इस समय आपको चिंता करने कोई आवश्यकता नहीं है. बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र लॉगिन पेज पर बस “forgot password” ऑप्शन पर क्लिक करें.

इसके बाद सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें. आगामी 10 दिनों के भीतर user के bank registered address पर आपका new password भेज दिया जायेगा.

  • अगर मैं Bom Internet Banking Login User Id भूल जाता हूं तो क्या करना होगा?

जवाब : यदि आप महाराष्ट्र बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं के लिए उपयोगकर्ता आईडी भूल जाते हैं, तो ऊपर दिए गए इंटरनेट बैंकिंग सेल से संपर्क करें या फिर online request करे.

  • मैं couriered किये गए password और bom customer id के द्वारा login नहीं कर पा रहा हु अब क्या करू?

जवाब: पासवर्ड यह एक confidential numbers हैं. सिस्टम द्वारा अपने आप ही generate किये गए पासवर्ड को पहली बार टाइप करते समय थोड़ा ध्यान से इंटर करे.

यदि आप अभी भी लॉगिन करने में सक्षम नहीं हैं, तो बैंक ऑफ़ नेट बैंकिंग टीम से संपर्क करें या [email protected] इस ईमेल पर लिखें.

  • अगर मैं bankof maharashtra internet banking login page logout नहीं करता हु तो क्या होगा?

जवाब: ध्यान रहे हर online banking इस्तेमाल करते समय login के बाद logout करना बेहद जरुरी है.  भले ही बैंक एक बार ओपन करके tab बंद करने पर अपने आप लॉगआउट कर देता हो लेकिन यूजर द्वारा logout करना उतना ही जरुरी है.

कभी भी bank of maharashtra internet banking login को logout के सिवाय ओपन न रखे. क्योंकि यह आपके खातों को संचालित करने के लिए आपके आस-पास के अन्य लोगों को आपके खाते की जानकारी पता कर पाना इससे आसान हो जाता है.

  • Bank of maharashtra new internet banking बनाने के लिए क्या करे?

नया इन्टरनेट बैंकिंग बनाने के लिए ऊपर दी गयी पूरी process को follow करे. इसके बाद ही user अपने बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन का फायदा उठा सकते है.

> Read – Axis Net Banking Online Registration Kaise Kare.
> जरुर पढ़े –  Central Bank Of India Mobile Banking Registration Kaise Kare.
> Read – CBI Net Banking Online Internet Banking Ke Liye Kaise Apply Kare.

इस प्रकार से ऊपर दी गए Bank Of Maharashtra Internet Banking Registration कैसे करे इस पोस्ट के द्वारा Internet Banking आवेदन कर सकते है. आशा करते है BOM Net Banking Registration And Activation का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा.

इसी प्रकार की Bankof maharashtra net banking से जुडी हर जानकारी पाने के लिए हमारे email updates subscribe कर सकते है. bank of maharashtra internet banking का इस्तेमाल कैसे करे यह आपको अब पता चल गया होगा. महाराष्ट्र बैंक इन्टरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे यह जानकारी सोशल मीडिया मे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले.

***