B.com एक Course है और इसके बारे में जरूर पहले भी सुना होगा या नहीं मगर बहुत से लोगों की तरह क्या आपको भी यह पता है? आखिर बीकॉम का फुल फॉर्म क्या है? यह सब आप को जानना है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं इस लेख में हम आपको बताएंगे b com ka full form kya hai पूरी कोर्स की जानकारी।

B com course full details in hindi

B Com यह Under Graduate का कोर्स कहलाता है अर्थात हम B.com degree को 12th या इंटर पास होने के बाद पढ़ते हैं यह पढ़ाई 3 साल की होती है जिसमें छह अलग-अलग Semester के Exams को पास करना होता है।

बीकॉम को हिंदी में Bachelor of Commerce कहते हैं और यही होता है B Com full form कुछ नया नहीं है। इस पढ़ाई में हमें Buisiness और Banking से जुड़े क्षेत्र के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है।

Related – Hotel Management Course Admission Full Details

Eligibility B Com Full form in Hindi.

बीकॉम का फुल फॉर्म Bachlore of commerce होता है। इसे हिंदी में बैचलर ऑफ़ कॉमर्स की Degree कहते हैं B com Degree 3 साल में पूर्ण होती है जिसे 6 Semesters में विभाजित किया गया है।

सिर्फ बी कॉम कोर्स करने के लिए आगे बढ़ कर फायदा नहीं होगा Because पहले b com ki full form, बी कॉम कोर्स एडमिशन की प्रक्रिया, विषय, किताबे, जॉब और सैलरी सब कुछ जानकारी हासिल करो।

बी कॉम वाणिज्य में स्नातक की एक डिग्री है जिसमें Business, Information, Finance और Human Resources के बारे में पढ़ाया जाता है।

यह पढ़ाई 3 साल की अवधि में पूर्ण होती है। इसके बाद Business, banking और accounting संबंधित Fields में Dream Job पाने में कोई दिक्कत नहीं होती है।

बी कॉम में एडमिशन पाने के लिए Admission Authorities द्वारा Rules बनाये गए है जो निचे दिए गए है। इन्हें पात्रता मानदंड कहा जाता है B.com Eligibility Criteria क्या है इसपर थोड़ी नजर डालना बेहद ही जरुरी है।

  • बी कॉम में एडमिशन लेने के लिए Applicant भारत का निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक जिस State मे B com admission पाना चाहता है वहा का रहिवासी होना चाहिए.
  • आवेदक के पास निवास प्रूफ के लिए Domicile certificate होना चाहिए.
  • बीकॉम एडमिशन के लिए Commerce stream से 12th सफल होना जरुरी है.
  • छात्र अगर reserve seat से एडमिशन पाना चाहता है तो Caste certificate होना जरुरी है.
  • जरुरी होने पर Non creamy layer भी आवश्यक होता है.
  • समय-समय पर बनाये गए नियम को पूर्ण करना आवेदक की जिम्मेदारी है.

बी कॉम के लिए Eligibility Criteria होता है जो पूर्ण करना हर Students के लिए जरुरी होता है जो इस कोर्स के लिए Admission पाना चाहता है।

B Com क्या है | B com in Hindi.

B com एक Study Course है, जैसा कि हम जानते हैं इंटर या 12 की परीक्षा को पास करने के बाद आपको आगे पढ़ने के लिए किसी एक क्षेत्र को चुनना पड़ता है तो Science और Arts के साथ आप Commerce (B.com) को भी चुन सकते हैं।

जब आप Bachelor in Commerce की डिग्री लेंगे तो आपके Degree को भी कम कहा जाएगा। B.com में आपको व्यापार, Accounts, Hhuman resource management, Finance Management और Accounting जैसे क्षेत्र की जानकारी प्रदान की जाती है।

बीकॉम एक Under Graduate Course है अर्थात B Com Degree को करने के बाद अब Graduate हो जाते हैं। यह कोर्स 3 साल का होता है जिसमें आपको 6 सेमेस्टर पास करने होते हैं।

बीकॉम लगभग हर Universites में करवाया जाता है जो छात्र Science से 12वीं पास करते हैं ज्यादातर वे इस B.com course को चुनते हैं।

B com kya hai इसे समझने के बाद आपको इसमें आने वाले Subjects के बारे में पता होना चाहिए जिससे नीचे बताया गया है।

B Com Subjects.

B com करने पर आपको डिग्री मिलती है इसके लिए आपको कुछ सब्जेक्ट पढ़ना पड़ता है उन सभी सब्जेक्ट के नाम आपको नीचे दिए जा रहे हैं कृपया ध्यान से पढ़ें।

बी कॉम के विषय.

  • Financial Accounting
  • Business Organization and Management
  • Business Statistics
  • Business Law
  • Micro Economics
  • Computers
  • Environment Study
  • English or any Secondary language

ऊपर दी हुई सभी Subjects में Business और Accounting से जुडे सभी विषय आपके लिए आवश्यक होते हैं। बाकी विषय आपके लिए Additional होती है जिसे आप अपनी सुविधा अनुसार बदल सकते हैं।

B com Subjects First Year List.

B com के पहले साल में या फिर पहले 2 सेमेस्टर में आपको जीन विषयों को पढ़ना है उन्हें नीचे दिया गया है। यह सिर्फ b com 1st year subjects की List है।

हमने यहाँ पर English और b com subject in hindi में भी दिए है हमें पूरा यकीन है के आपको इससे फायदा होगा।

  • व्यवसायिक अर्थशास्त्र (business economics),
  • वित्तीय लेखांकन के सिद्धांत (principals of accounting),
  • वाणिज्य कानून (commercial law),
  • प्रबंधक के व्यवहार (practice of management),

इसके अलावा आपको कुछ एडिशनल विषयों की भी पढ़ाई करनी होगी जो आपके जरूरत के हिसाब से कॉलेज के द्वारा दिया जाता है।

English, Computer, Psychology यह वो विषय हैं जिन्हें आपको अपने B Com के पहले साल में पढ़ने होंगे।

B com course full details hindi me

B Com Fees कितनी है.

बी कॉम कोई महंगा कोर्स नहीं है इसे आप बड़े आराम से भारत के किसी भी शहर में कम पैसे में कर सकते हैं। b com fees आपके College या चुने हुए University के आधार पर अलग अलग हो सकती है।

आमतौर पर b com courses की मासिक फीस 2000 से 12000 तक होती है। B.com पढ़ने में सालाना 24,000 से लेकर 50,000 का खर्चा आ सकता है यह खर्चा अलग अलग University और अलग-अलग City के ऊपर निर्भर करता है।

B Com लगभग हर Board या College में करवाया जाता है आप इसे बड़ी आसानी से अपने शहर में कर सकते हैं।

अगर आप B com करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने शहर में एक कॉलेज ढूंढना होगा जो किसी अच्छे यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आता हो।

और उस College में बीकॉम कोर्स की सुविधा उपलब्ध हो उसके बाद उस कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद आप उस कॉलेज में बी कॉम के लिए दाखिला ले सकते हैं और अपनी पढ़ाई आगे जारी रख सकते हैं।

B Com Salary.

ज्यादातर अच्छी नौकरियां आपके Graduation Degree पर मिलती है अर्थात अगर आप B com की डिग्री ले लेते हैं तो आपको बहुत सारी अच्छी Jobs बी कॉम कोर्स के बाद मिल सकती हैं।

ज्यादातर लोग भी कम करने के बाद Charterd Accountant की तैयारी करते हैं बीकॉम के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट सबसे ज्यादा चुना जाए ने वाला Proffessiona है।

सही ही Chartered accountant में बहुत कंपटीशन है और इसके लिए आपको तैयारी करके CA की परीक्षा देनी पड़ती है।

बी कॉम में CA के अलावा भी आपके आगे बहुत सारे Jobs के दरवाजे खुलते हैं वह सारी नौकरियां और उन में मिलने वाली सैलरीयों के बारे में नीचे बताया गया है।

बीकॉम करने से कौनसी नौकरी लगती है. 

  • Financial consultant and advisor – इसमें आप अपनी योग्यता के अनुसार पैसे कमा सकते हैं आमतौर पर कम से कम लोग 30000 से 50000 तक कमाते हैं।
  • Financial Risk Manager,
  • Company Secretary – या अलग-अलग कंपनी पर निर्भर करती है।
  • Operation manager,
  • Bank sector की कोई भी नौकरी – बैंक सेक्टर की कोई भी नौकरी आपको 30000 से कम की तनख्वाह नहीं देगी और इससे ज्यादा आप अपनी काबिलियत के हिसाब से ले सकते हैं।

ऊपर दी गई नौकरियों के अलावा आप और भी बहुत सारी नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं वाणिज्य में स्नातक की डिग्री लेने के बाद आपके लिए बहुत सारे दरवाजे खुलेंगे उनमें से लगभग हर नौकरी में आप भी b com salary के रूप में 30000 से 50,000 मासिक ले सकते हैं।

Difference between B com and B com Honours In Hindi.

बीकॉम Commerce से जुड़ा एक कोर्स है जिसमें छात्रों को Commerce Field से जुड़ी हर जानकारी से परिचित करवाया जाता है।

जबकि B.com Honours में Students को Bachelor Of Commerce के किसी एक professional skills को विकसित करने के लिए गहन जानकारी दी जाती है।

B com और B Com Honours में ज्यादा अंतर नहीं होता है उन दोनों के Syllabus में फर्क होता है और दोनों से मिलने वाली Jobs में कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा।

बीकॉम करने के बाद आप Commerce के लगभग हर क्षेत्र की जानकारी ले लेंगे मगर किसी एक क्षेत्र के Specialist नहीं बनेंगे, वही बीकॉम ऑनर्स आपको B कॉम डोमेन के किसी एक पहलू की गहन जानकारी देता है।

वाणिज्य में या व्यवसाय में आपको कोई खास कौशल प्राप्त करना हो तो आपको बीकॉम ऑनर्स कोर्स करना चाहिए अगर आपको वाणिज्य छेत्र में केवल Degree चाहिए या फिर आप हर तरह की जानकारियों से अवगत होना चाहते हैं तो आपको भी कम करना चाहिए।

After B Com Best Course कौन से है?

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि B.com के बाद आपके लिए कौन सा Course सबसे अच्छा होगा तो आपको यह समझना होगा कि आप किसी भी तरह के कोर्स की पढ़ाई आगे जारी रख सकते हैं

कुछ खास कोर्स जो लोग अब भी कम करने के बाद चुनते हैं उनके बारे में नीचे बताया गया है।

  • Master of commerce (Mcom).

बीकॉम के बाद एमकॉम भी एक बहुत अच्छा सुझाव हो सकता है। इसे पोस्ट ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री भी कहते हैं इसमें आप अपने क्षेत्र की पढ़ाई को आगे जारी रख सकते हैं और उसमें ज्यादा गहन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आप Mcom को Economy, Finance, Marketing, Banking, Trade, Taxes इन सब विषयों से कर सकते हैं जिससे आपको नौकरी पाने में मुश्किल नहीं होगी।

वाणिज्य में मास्टर डिग्री लेने के लिए आपको बीकॉम में 50% से ज्यादा अंक प्राप्त करना होगा।

  • Chartered accountant (CA).

ज्यादातर यह देखा जाता है की वह छात्र जो b com करते हैं उनका मुख्य उद्देश्य CA ही होता है। इस क्षेत्र में आप खूब नाम और पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको CA की परीक्षा में उतरे ना होना होगा।

  • मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA)

बिजनेस हर देश की जरूरत है इस क्षेत्र में आपके लिए अनेकों दरवाजे खुलते जा रहे हैं। व्यवसाय में Master Degree लेने से आपके अंदर व्यवसाय का कौशल तो जागेगा ही साथ ही आप किसी भी कंपनी में बड़ी अच्छी नौकरी आसानी से पा सकते हैं।

एमबीए के लिए आपको सीएटी (CAT) के परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा, और उसके बाद अब भारत के IIM Colleges में अपना नामांकन करवा सकते हैं। B com के बाद MBA यह बहुत अच्छा कोर्स माना जाता है। ये 2 साल का कोर्स है।

  • LLB.

बी कॉम कोर्स के बाद LLB Course भी एक अच्छा सुझाव हो सकता है इसे करने के बाद आपके अंदर commerce business का Skill तो होगा ही साथ में आपको कानून की समझ भी हो जाएगी।

आजकल हर कंपनी को एक legal advisor की जरूरत होती है और आप इस पोस्ट को इस कोर्स के बाद हासिल कर सकते हैं।

ऐसे तो अनेकों कोर्स हैं जिसे आप कभी भी कम की डिग्री के बाद कर सकते हैं और हर कोर्स से अनेकों संभावनाओं के दरवाजे खुल रहे हैं यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह की पढ़ाई आगे जारी रखना चाहते हैं।

ऊपर जो कोर्स बताया गया है वो कुछ प्रसिद्ध कोर्स है जिसे लोग b com करने के बाद करना पसंद करते है।

B Com के बारे मे लोगो द्वारा पूछे गए सवाल.

चाहे वह कोई भी course क्यों न हो उसके बारे में ज्यादा जानने की आवश्यकता सभी को होती है। हर कोर्स मे वह सारे Questions के Answers हम जोड़ते है जो आप पूछते है।

B.com क्या है?

B com professional कोर्स है जिसे हिंदी में बैचलर ऑफ़ कॉमर्स कहा जाता. Arts, Commerce और Science यह 3 Stream सबसे बड़ी परीक्षा होती है जिसे सोच-समजकर चुनना होता है.

बी कॉम कोर्स मे सभी Account से जुडी Study सिखाई जाती है जिसमे छात्रो को audit से जुड़ा अच्छा Skill प्राप्त हो जाता है.

बी कॉम क्या है?

बी कॉम यह १२ वी के बाद किया जाने वाला Course है जो सिर्फ 10th के बाद Commerce Stream को करने वाले Students के लिए होता है.

बीकॉम करने के फायदे क्या है?

बीकॉम करने के बाद किसी भी Company के Accounts को संभाल सकते है साथ ही साथ Tax and finance adviser भी बन सकते है इसी के साथ-साथ Chartered Accountant, Accounting और Auditing Specialist आदि जॉब्स मिल सकती है.

B.com me kitne Subject hote hai

अच्छा सवाल है b com me kitne subject hote hai यह सबसे पहले पूछना चाहिए Students को हमने ऊपर बी कॉम के लिए कौनसे विषय होते है इसकी जानकारी दी है.

बीकॉम की फीस कितनी है?

बी कॉम कोर्स की फीस India में 20,000 से 50,000 तक होती है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं की इससे ज्यादा नहीं हो सकती. हर कॉलेज और शहरो में बी कॉम कॉलेज की फीस अलग-अलग हो सकती है.

बीकॉम के बाद सरकारी नौकरी कौनसी है?

क्या आपने बी कॉम कोर्स कर लिया है तो सबसे पहले सवाल आएगा की बीकॉम करने के बाद क्या करना चाहिए? आप चाहे तो आगे की Study जारी रख सकते है या फिर Govt jobs b com के बाद Search कर सकते है.

बीकॉम ऑनर्स क्या है?

बीकॉम ऑनर्स यह भी एक कोर्स ही है जो तीन साल का Degree course है. B.com houners course में कुल मिलाकर 40 विषय होते है जिन पर Study किया जाता है.

बीकॉम करने में कितना पैसा लगता है?

सबसे कम fees b com course के लिए ३००० से शुरू होती है और ५०००० तक शुल्क बी कॉम कोर्स करने में हर वर्ष लग सकता है.

Online b com admission होता है या ऑफलाइन?

यदि Government Quota से B.कॉम कोर्स में Admission चाहिए तो Online Admission बी कॉम कोर्स का होता है जो खुद Colleges Register करते है. ध्यान रहे सरकारी कोटे से मिला एडमिशन कम फीस में होता है और ऑफलाइन एडमिशन के लिए ज्यादा शुल्क लगाया जाता है.

Top b com colleges in India कौनसे है?

हम यहाँ पर 5 भारत में टॉप बी कॉम कॉलेज की लिस्ट Ranking के आधार पर निचे लिस्ट कर रहे है. अपने पसंदीदा और पास के कॉलेज को पहला preference दे सकते है.

1. Shri Ram College of Commerce New Delhi.
2. Lady Shri Ram College Delhi.
3. Loyola College, Chennai.
4. ST Xavier’s College, Mumbai.
5. Hindu College, New Delhi.

अगर आप इस लेख को अंत तक पढ़े हैं तो उम्मीद करते हैं कि आप यह समझ गए होंगे कि बीकॉम क्या है और बीकॉम का फुल फॉर्म क्या है।

चाहे आप कोई भी पढ़ाई करें आपको यह बात याद रखनी चाहिए कि हर पढ़ाई से भविष्य में अनेकों संभावनाओं के दरवाजे खुल रहे हैं अगर अब भी कम से अपने करियर को आगे बनाना चाहते हैं तो about b com की सभी जानकारियों को याद रखें।

अगर आपको लगता है कि इस लेख के जरिए आपको b com kya hai और b com ka full form के बारे में अच्छे से पता चल गया है तो इस लेख को share करना ना भूलें और अपने विचार हमे comment में जरूर बताएं।