प्रिय पाठक स्वागत है आपका आज की पोस्ट Axis Bank Internet Banking Online Registration कैसे करे इस पोस्टपर. आप एक एक्सिस बैंक अकाउंट होल्डर है? क्या आपको पता है एक्सिस नेट बैंकिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है. आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है मतलब शायद आप नही जानते होंगे या Axis Net Banking Online Kaise Chalae इसकी ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते है.

Axis Net Banking Online Registration Kaise Kare
Axis Net Banking Online Registration Kaise Kare

हमने पिछली पोस्ट मे SBI Internet Banking ऑनलाइन कैसे अप्लाई करते है और IDBI Internet Banking तथा CBI Net Banking के लिए कैसे अप्लाई करते है पब्लिश किया है ज्यादा जानकारी के लिए आप यह पोस्ट पढ़ सकते है.

इस पोस्ट के द्वारा बिना Axis Branch विजिट किये आप एक्सिस बैंक इन्टरनेट बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते है. 

> Read – CBI Mobile Banking Apply Kaise Kare ! Central Bank Of India Mobile Banking. 

एक्सिस बैंक इंटरनेट बैंकिंग की जानकारी 

एक्सिस बैंक अपने सभी Axis Account Holders को Axis Bank Net Banking Registration Online और Offline दोनो तरीके ऑफर करता है.

अगर आपके पास समय है तो एक्सिस बैंक मे जाकर एक्सिस बैंक इंटरनेट बैंकिंग के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है.

लेकिन अगर आपके पास समय की कमी है या आप बैंक जाके Axis Bank NetBanking login एक्टिवेट नही करना चाहते, घर बैठे ही Online Axis Bank Internet Banking Apply करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े. 

एक्सिस की नेट बैंकिंग को एक्सिस कनेक्ट के नाम से भी जाना जाता है So यह जानकारी भी समझनी होगी.  

इस पोस्ट को फॉलो करके आप एक्सिस नेट बैंकिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है एक्सिस इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते है.

Axis Net Banking Application के लिए जरुरी.

इस बैंक की नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए भी 2 तरीके बैंक द्वारा सभी ग्राहकों को दिए जाते है जिनका इस बैंक मे अकाउंट हो.

User चाहे तो खुद Axis bank branch मे जाकर पंजीकरण कर सकता है. या फिर खुद निचे दिए गए ऑप्शन available होने पर online activation भी कर सकते है.

  • Bank Registered Mobile Number.
  • Bank Customer ID यह पहले से ही आपके एक्सिस बैंक के पासबुक पर प्रिंटेड होता है.
  • ATM Card.

इस प्रकार से ऊपर दी गयी 3 पॉइंट्स की जानकारी आपके पास होने पर आप मिनटो मे Axis Net Banking Online Registration कर सकते है.

जितने मे यूजर सोच रहे है की Axis Net Banking Registration kaise kare तो उन्हे जरुरत है इस पोस्ट को पूरा पढ़ने की.

अब कोई भी बैंक ग्राहक बिना नेट बैंकिंग के रहना नहीं चाहेगा क्योकि इसके बिना समय इतना ख़राब होता branch के बताने की आवश्यकता किसी को नहीं होगी.

फिर भी कुछ लोग जो बचे हुए है और सोच रहे है की Axis Net Banking Registration कैसे करे तो बेहद ही आसान तरीका है आपके लिए एक्सिस बैंक की इन्टरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करने का.

> Read – SBI Net Banking Se Online Fund Transfer Kaise Kare Full Guide.

Axis Bank Internet Banking Registration Features.

एक्सिस बैंक अपने खातेधारकों के लिए दो तरह की Axis Netbanking प्रोवाइड करता है जिसमे निजी खातों के लिए Axis Bank Personal Banking की सुविधा देता है और Corporate या बड़े खातों के लिए Axis Bank Corporate Banking की सुविधा देता है.

जिसमे निजी खाता रखनेवाले खातेधारक को Axis Personal Banking की Login से सभी निचे दिए गए Features प्रधान किये जाते है.

उसी तरह Axis Corporate Banking मे भी यह Features होते है लेकिन Fund Transfer जैसी लिमिट Axis Net Banking Corporate Login मे ज्यादा मिलती है.

Axis Internet Banking मे निचे दी गयी सभी Services दी जाती है जिसका फायदा आप Axis Bank Online Banking Activate करके उठा सकते है.

  • Current/ Saving Account Details देख सकते है.
  • E-statement और SMS Banking Request कर सकते है.
  • Axis Account Balance चेक कर सकते है.
  • पिछले Transaction (लेनदेन) जिसे Statement कहते है वह डाउनलोड और देख सकते है.
  • इसी के साथ Demat, Loan और Credit Card Account Details सब के सब एक ही Axis Bank Internet Banking मे देख सकते है.
  • Axisnet Bank Online Payment जिसे Fund Transfer कहते है वह भी कुछ ही मिनटों मे कर सकते है.
  • Cheque book, Demand Draft की Online Request कर सकते है.
  • Mobile Recharge, Utility bills pay कर सकते है.
  • Virtual Cards बना सकते है , Credit Card का बिल तक आप यही से Pay कर सकते है.

इस प्रकार से ऊपर दिए गए फीचर्स के आलावा Axis Net Banking मे और भी अन्य सुविधाये है जिनका इस्तेमाल आप कर सकते है.

अब जानते है किस प्रकार से Axisbank co in Internet Banking की वेबसाइट पर Axis Net Banking Activate करे.

Axis Net Banking Register और Activate कैसे करे?

एक्सिस नेट बैंकिंग को register करने के लिए आपको 3 Steps से गुजरना होगा जिसकी पूरी जानकारी आपको step by step निचे मिलेगी .

पहला स्टेप .

  • सबसे पहले ऑफिसियल Axis Bank Site पर विजिट कीजिये.
  • निचे दी गयी इमेज की तरह स्क्रीन खुलने पर Axis Login के निचे First Time User? Register को क्लिक कीजिये.
Axis Bank Net Banking Online Registration And Activate Kaise Kare
Axis Bank Net Banking Online Registration And Activate Kaise Kare

दूसरा चरण.

  • अगली विंडो निचे बताई गयी इमेज अनुसार खुलेगी उसमे Login के सामने के बॉक्स मे Axis Bank Customer ID दर्ज करे जो आपके पासबुक पर पहले से प्रिंटेड होता है.

(अगर आपके पासबुक पर नहीं है तो एक्सिस बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से सन्देश टाइप करे Cust ID और भेज दे 5676782 इस नंबर पर आपको आपका Axis Customer Id का SMS प्राप्त हो जायेगा)

Axis Net Banking Online Registration Kaise Kare
Axis Bank Net Banking Online Registration And Activate Kaise Kare

तिसरा स्टेप .

  • फिर Proceed पर क्लिक कीजिये.
  • Next Step मे Enter User Information मे आपकी खाते की निजी जानकारी और Axis Bank Registered Mobile Number दर्ज करे.

चरण 4.

  • Enter Details मे ATM Card की जानकारी दर्ज करे.
  • Mobile पर आया OTP वेरीफाई करे.
  • Start New Password मे नया Axis Net Banking Login के लिए पासवर्ड बनाये.

axis bank password special characters example आपको यदि नहीं पता है तो इसकी जानकारी आपको रखनी चाहिए Because इसके सिवाय आप Successfully एक्सिस बैंक का इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड बना ही नही पाएंगे.

पहले तो एक Capital letter शामिल करे उसके बाद बाकि Small letters try करे इसके बाद जरुरत Special characters use करने की जो strong एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग का पासवर्ड बनाने है. साथ ही साथ जरुरत 1 या इससे ज्यादा Numbers भी इस्तेमाल कर सकते है

इस प्रकार से Online Axis Bank Net Banking login id and password बन चूका है. अब अगले स्टेप मे आप एक्सिस बैंक इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन कर Online Banking कर सकते है.

> Read – CBI Net Banking Online Internet Banking Ke Liye Kaise Apply Kare.

एक्सिस नेट बैंकिंग login कैसे करे?

किसी भी लॉगिन के लिए login credential बेहद जरुरी होता है.उसी अनुसार एक्सिस बैंक मे नेट बैंकिंग लॉगिन भी जरुरी होता है.

उपरोक्त Steps अनुसार एक्सिस बैंक इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे और नया लॉगिन Create करे. पंजीकरण होने के बाद अब login window axis bank पर जाए और details दर्ज करके लॉगिन करे.

Step 1

  1. Axis Bank Net Banking Login Page के लिए इस Axis Net Banking Login पर क्लिक करे.
  2. एक्सिस नेट बैंकिंग एक्टिवेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करे.

Step 2

  1. Axis Internet Banking के लिए आप निचे दी गयी इमेज अनुसार कोई भी ऑप्शन चुन सकते है.
  2. अगर Customer Id चुनते है तो Login ID मे Axis Customer ID दर्ज करे.
  3. Password एंटर कीजिये
  4. Login पर क्लिक करे.

आपको कस्टमर आय डी की जानकारी होगी यही यदि नही है तो यहा से पता करे axis bank customer id kaise pata kare अपने एक्सिस नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए.

Step 3

  1. अगर Debit Card चुनते है तो ATM Card Number और ATM Pin दर्ज करे.
  2. Password एंटर कीजिये
  3. Login पर क्लिक करे.

याहू Successfully Axis Net Banking आपने कर लिया है. अगर आपको कोई समस्या हो तो कमेंट बॉक्स मे Comment करे या सीधे Axis Bank customer care से संपर्क करे.

एक्सिस बैंक इन्टरनेट बैंकिंग एक्टिवेट से जुड़े लोगो द्वारा पूछे गए सवाल.
  • एक्सिस बैंक Customer ID कैसे पता करे.

वैसे किस बैंक का नेट बैंकिंग लॉग इन आईडी ही कस्टमर आय दी होता है. इसीलिए हर user को उनका customer id पता होना चाहिए.

ज्यादातर सभी ग्राहकों को उनके एक्सिस बैंक passbook ही यह id दे दिया जाता है जिससे उन्हे आगे चलकर परेशानी नहीं होती.

लेकिन कुछ कस्टमर्स पुराने होते है जिनके पासबुक में यह नंबर छपा नहीं मिलता. अगर यही स्थिति किसी के साथ बन जाये तो वह यूजर अपना axis bank customer id पता करने के लिए एक आसान massage अपने मोबाइल के msg बॉक्स मे लिखे और भेजदे दिए गए नंबर पर.

ध्यान रहे यूजर को यह अपने एक्सिस बैंक registered mobile number से ही message भेजना है.

  • मेसेज बॉक्स मे टाइप करे CustID
  • और भेज दे 5676782 इस नंबर पर.

अगर बैंक मे link किया हुवा registered mobile number नहीं है तो उस ग्राहक को security reason की वजह से ब्रांच मे विजिट करना अनिवार्य होगा.

  • एक्सिस बैंक इन्टरनेट बैंकिंग Password Criteria कैसे रखे?

Axis Net banking password set करने मे 50% से भी ज्यादा ग्राहक परेशान हो जाता है. जबकि उन्हे पता होना चाहिए की एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग पासवर्ड सेट करने के लिए वह कम से कम 8 characters का होना जरुरी है.

साथ ही साथ कोशिश करे की एक strong password एक्सिस नेट बैंकिंग बनाने के लिए उसमे 1 symbol, 1 अंक और 1 alphabet का इस्तेमाल जरुर करे.

बैंक द्वारा customers को एक strong axis net banking registration password create करने का इकमात्र माकसद security reason के चलते account hack होने के chances को कम करना होता है.

  • एक्सिस बैंक net बैंकिंग Password forgot कैसे करे?

यह और भी अधिक सुविधाजनक हो चूका है. इसके लिए सिर्फ आपको दिए गए process को follow करना है और उसके अनुसार अपने एक्सिस नेट बैंकिंग पासवर्ड को reset किया जा सकता है.

  • Debit Card Number क्या है?

हर बैंक की तरह ही axis debit card होता है. इसी कार्ड को ATM कार्ड कहा जाता है. अब इस शब्द से सभी परिचित भी होंगे. जो 16 digital card का number मुद्रित होता है उसी को डेबिट कार्ड नंबर कहा जाता है.

जब यूजर डेबिट कार्ड नंबर दर्ज कर लेता है तो आगे ATM Pin code, Card expiry date और CVV कोड जो कार्ड के पीछे छपा होता है दर्ज करना पढ़ता है.

यह सारी चीजे आपको axis net banking registration करने के process के लिए इंटर करनी पढ़ती है.

एक्सिस बैंक मोबाइल बैंकिंग और इन्टरनेट बैंकिंग मे क्या फर्क है?

वैसे दोनों बैंकिंग अपने-अपने device मे अच्छा प्रदर्शन देती है. mobile banking यह एक android या फिर ios devices के लिए design किया गया एक application होता है.

और इन्टरनेट बैंकिंग यह सीधे browser मे खुलने वाली login प्रक्रिया होता है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सिस मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेशन कैसे करे इस पोस्ट को पढ़े.

इस प्रकार से सिंपल स्टेप से आप घर बैठे Axis Internet Banking Online Registration Activation कर सकते है. एक और पॉपुलर Axis Mobile- Fund Transfer,UPI,Recharge & Payment यह एक्सिस मोबाइल बैंकिंग गूगल प्ले स्टोर से download करे.

हमने पहले ही Axis Bank Mobile Banking बारे popular गाइड publish किया है. आप पब्लिश की गयी पोस्ट को पूरा पढ़े जिससे Axis Bank Mobile App से भी आप Axis Mobile Banking इस्तेमाल कर सकते है.

आशा करते है की ऊपर दी गयी Axis Net Banking Online Apply कैसे करते है इस पोस्ट की जानकारी आपको पसंद आयी होगी.

इसी Internet Banking Axis Bank की तरह हर नयी पोस्ट सीधे अपने ईमेल इनबॉक्स मे पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करे.

आशा करते आपका काम अब हो गा ? अब इस्तेमाल कीजिये अपने एक्सिस इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन को घर बैठे. ध्यान रहे बार-बार गलत पासवर्ड दर्ज करने से आपका axis bank login id disabled हो सकता है.

फिर इसके बाद आपको उसे forget करने के सिवाय कोई चारा नही बचता. आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए यदि जाने axis bank me mobile number kaise change kare आसानी से.

> Read – SBI Internet Banking Login Kaise Kare Jane HindiMe.
> जरूर पढ़े – Bank Of Maharashtra Net Banking Apply Kaise Kare.
> Read – Axis Bank Internet Banking Fund Transfer Kaise Kare.

हमे लता है Axis Net Banking Registration kaise karte है यह पूरा process आप समज गए होंगे. फिर भी अगर आपको एक्सिस बैंक इन्टरनेट बैंकिंग एक्टिवेशन कैसे करते है यह जानकारी पसंद आयी है तो इसे सोशल मीडिया मे शेयर करना ना भूले.

***