Credit card Offers तो हर Banks आपके पास Sms के जरिये, Email के जरिये और Advertisement के जरिये Send करते रहते है But क्या आपने कभी बारीकी से क्रेडिट कार्ड की जानकारी पर Research किया है?

credit card in hindi

आपको कर लेनी चाहिए Because यु ही नहीं Banks आपको क्रेडिट कार्ड दे रही है. वह आपको मुनाफा नहीं खुद को मोटा मुनाफा कमाना चाहती है.

क्या आपसे कभी कोई 40-50% Interest देने की बात पर पैसे लेगा? आपका जवाब आएगा बिलकुल नहीं क्योकि इतना interest चुकाने से तो अच्छा है कोई और Option देखे.

इसी तरह क्या है क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है नुकसान क्रेडिट कार्ड कैसे करता है, क्या फर्क है डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में, कितने प्रकार के क्रेडिट कार्ड होते है, अच्छा इस्तेमाल क्रेडिट कार्ड का कैसे करे, कौनसे बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए बहुत कुछ इस post में जानिए.

Related – NEFT RGTS IMPS Charges, Full Form, Limit & Service Time.

What is credit card in hindi | क्रेडिट कार्ड क्या है?

सबसे पहले तो credit card meaning in hindi क्या होता है यह जान लेना चाहिए क्योकि हमारा उद्देश ही हिंदी को बढ़ावा देना है.

यह नाम से ही पता चल जाता है की क्रेडिट डेबिट कार्ड क्या होता है. क्रेडिट का मतलब जमा होना और डेबिट का मतलब deduct होना.

क्रेडिट कार्ड का मतलब “जमा पत्रक” या फिर उधार कार्ड” भी कहते है Because इसमें पहले से ही एक तय Credit limit दे दी जाती है जिसमे से कोई भी Shopping, recharge या EMI payment बिना पैसे चुकाए कर सकते है.

Difference between credit card and debit card in hindi.

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में फर्क क्या है? यह आपको इस लिए जान लेना चाहिए Because दोनो की जानकारी होना आवश्यक है.

हम Debit card को हमेशा ATM से Money withrawal करने के लिए और , Online recharge, Hotel, bus, Train booking और online shopping आदि के लिए इस्तेमाल करते है.

इसी तरह क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है But इसमें Debit कार्ड से Different यह होता है की आपको आपके bank account मे बिना Money Deposite किये भी क्रेडिट मिल जाता है जब की डेबिट कार्ड में पहले हमें जमा करना पढ़ता है.

डेबिट कार्ड से आप कई Transactions ATM से पैसे निकालने के लिए कर सकते है But credit कार्ड के लिए एसा नहीं कर सकते Because इसमें credit limit होता है.

क्रेडिट कार्ड का मतलब आपके banking transactions जो income sources है उसके आधार पर एक limit तय करके fix किया जाता है और वह एक ATM card की तरह ही Provide किया जाता है.

अब आप जान गए होंगे की क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आपके bank में पैसे नहीं होने पर भी किया जा सकता है But उसके विपरीत Debit card का इस्तेमाल आपके bank में पैसा नहीं होने पर Deposite करने पर ही इस्तेमाल कर सकते है.

Types of Credit Cards In Hindi.

क्रेडिट कार्ड के प्रकार अलग-अलग है जो निचे दिए गए है. यह customers के Need अनुसार बनाये गए जिसमे कम income वाले ग्राहकों के लिए और ज्यादा turnover वाले customers के को ध्यान में रखकर बनाये गए है.

  • Business क्रेडिट कार्ड,
  • Cashback credit cards,
  • Fuel credit card,
  • Low-interest credit cards,
  • Reward credit card,
  • Secured क्रेडिट कार्ड,
  • Un Secured credit card,
  • Shopping credit card,
  • Student credit cards,
  • Travel क्रेडिट कार्ड.

इसी के साथ-साथ मुख्य रूप से क्रेडिट कार्ड के प्रकार भी बनाये गए है जो अलग-अलग होते है जिसमे types में भी sub-types कार्ड मिलते है जो ऊपर दिए गए है.

निचे दिए गए cards को domestic या international दोनों इस्तेमाल के लिए बनाये गए है जिसमे यही credit cards type देखे जाते है.

  • Standard Chartered क्रेडिट कार्ड,
  • Discover Card,
  • Mastercard,
  • American Express Gold Card,
  • Visa,
  • Visa Classic,
  • Visa Infinite,
  • rubyx credit card.

यह तो हुए क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते है. अब जानते है क्रेडिट कार्ड use कैसे करना है जिससे आपका cibil score भी न गिरे और आगे चलकर अच्छा credit limit भी increse हो जाये.

How to use credit card in hindi | क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कैसे करे?

जब कोई भी इसके बारे मे जानकारी हासिल करने की सोचता है तो वह क्रेडिट कार्ड kya hota hai, कैसे इस्तेमाल करे, क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान, क्रेडिट कार्ड को डेबिटकार्ड के जैसे इस्तेमाल कर सकते है या नहीं आदि देखते है.

यहाँ पर क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के Smart तरीके पर हम बात करेंगे क्योकि ज्यादा से ज्यादा क्रेडिट कार्ड के फायदे, Rewards आदि मिल सके.

सबसे पहले यह जान ले की क्रेडिट कार्ड की Due date क्या है Because जो भी Shopping, Transaction, Recharge आदि किया है.

यह Repayment के लिए 30-45 दिन का Time मिल जाता है. इस केस में कम से कम 15 और ज्यादा से ज्यादा 50 दिन भी मिल जाते है अगर due date की जानकारी रखे.

जिस दिन क्रेडिट कार्ड statement generate होता है उस दिन से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने की कोशिश करे क्योकि इससे due date आने में अच्छा टाइम मिल जायेगा.

ध्यान रहे due date से पहले payment जो इस्तेमाल किया है pay करे नहीं तो interest 30-45% चुकाना पढ़ जाता है जो बिलकुल भी अच्छा नहीं है.

अगर आपने payment का टाइम चूका दिया तो cibil का भी नुकसान, बहुत ज्यादा interest चुकाना आदि नुकसान हो जाते है.

इसी लिए कोशिश करे की credit card payment auto pay मतलब auto debit जरुर रखे जिससे क्रेडिट कार्ड के नुकसान से बच सकते है.

क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान.

कोई भी वस्तु हो या प्रक्रिया उसमे फायदे और नुकसान तो देखे ही जा सकते है, उसी अनुसार क्रेडिट कार्ड के नुकसान भी है और फायदे भी देखे गए है.

हर कोई फायदे ही पहले भुनायेगा इसी लिए यहाँ भी पहले फायदे होंगे फिर नुकसान क्रेडिट कार्ड के क्या है वह देख सकते है.

Advantages of Credit Card In Hindi.

  • अगर cibil score नहीं है तो credit score build होने में help करेगा.
  • Cibil score कम है तो improve करने में फायदा होगा.
  • सभी transactions की जानकारी क्रेडिट कार्ड login में आएगी.
  • अगर कोई EMI नहीं किया है और due date से पहले समय पर बकाया राशी चुकाते है तो Interest free amount मिल जाती है 30-45 दिनों तक.
  • Shopping, Billing किये हुए 5000 से ऊपर के Transactions को EMI में Convert करके किश्तों में भर सकते है.
  • क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल atm withdrawal के लिए भी कर सकते है.
  • यदि bank account में पैसा नहीं है तो भी खरीदारी, payment कर सकते है.
  • क्रेडिट कार्ड पर Instant Loan भी मिल सकता है अगर Higher credit limit है तो अच्छा लोन मिलेगा.
  • 45 दिनों तक बिना किसी Interest के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है.
  • कई सारे Rewards, special discounts, fual offers, movie offers क्रेडिट कार्ड पर मिल जाते है.

Disdvantages of Credit Card In Hindi.

  • High-interest charges क्रेडिट कार्ड पर देखे जाते है.
  • cash withdrawal पर charges लगते है.
  • कुछ क्रेडिट कार्ड तो फ्री होते है but बहुत सारे credit card Joining fees के नाम पर charges लिए जाते है.
  • Annual fees के नाम पर भी क्रेडिट कार्ड charges अच्छे खासे लिए जाते है.
  • Cardholders यदि कभी अपने credit card limit से 70% से ज्यादा लिमिट इस्तेमाल करता है तो cibil down होने लगेगा.
  • यही यदि overspending खर्चा हो गया तो फिर सिबिल स्कोर जल्दी-जल्दी गिरेगा और आगे loan मिलने पर भी problems आने लगेगी.,
  • Fraud होने का भी risk होता है क्रेडिट कार्ड पर यदि सही इस्तेमाल नहीं किया जाये.
  • सबसे बड़ा क्रेडिट कार्ड के नुकसान कई सारे Hidden cost देखे जा सकते है.

इस तरह क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान भी है. यदि अच्छा और सही इस्तेमाल किया जाये तो फायदे है वरना नुकसान तो उठाना ही पढ़ेगा.

सबसे अच्छा Credit card कौनसा है?

मेरे लिए Best credit card कौनसा है यह तो सभी सोचते है but यह निर्भर करना है इस्तेमाल करने वाले की Need पर.

हर month के Expenses को पहचानना होगा तभी सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड के लिए Apply कर सकते है क्योकि बिना जानकारी हासिल किये यह मुमकिन नहीं हो पायेगा.

सभी के लिए rewards credit cards और Low interest credit card यह सबसे best types के क्रेडिट कार्ड होते है.

लगभग हर छोटे से बड़ा Bank अपने कई सारे credit card brand रखते है Means कई तरह के क्रेडिट कार्ड types होते है जो customers के cibil score और transaction history और annual income, turnover के आधार पर क्रेडिट कार्डस Provide करते है.

इसी लिए focus हमेशा इसी बात पर रखे की आपको सिर्फ Low interes rate क्रेडिट कार्ड या फिर ज्यादा rewards देने वाला क्रेडिट कार्ड ही मिले.

अब यह पूरी तरह से banks पर निर्भर करता है की वह आपको कौनसा कार्ड देगा. अगर आपकी bank history अच्छी है तो जरुर आपके पसंद अनुसार top credit cards मिल सकते है.

कौनसे Bank का Credit card लेना चाहिए.

पहले तो यह decide करना है की इस्तेमाल करने वाले का इस्तेमाल क्या है. जैसा की हमने ऊपर भी बताया है की rewards, travel offers चाहिए तो उस तरह का क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए.

यदि movie discount क्रेडिट कार्ड पर चाहिए तो उस तरह के क्रेडिट कार्ड देखे जो offer देते हो. यह देखने के लिए bookmyshow, paytm जैसे application आपकी help करेंगे.

अपने interest के मुताबिक ही क्रेडिट कार्ड के लिए apply करे मतलब आपको हर महीने या एक annual वर्ष में किस field में ज्यादा expence करना पढ़ता है वह देखे.

यदि आप travel ज्यादा करते है तो travel पर अच्छा खासा discount पाने के लिए Travel credit card apply करे.

इसके अलावा आपकी पसंद सिर्फ Cashback पाने की है तो Cashback क्रेडिट कार्ड के लिए Apply करना चाहिए.

किसी भी bank का क्रेडिट कार्ड ले सकते है But ध्यान रहे हमेशा life time free credit card apply करे जिससे की किसी तरह का कोई छुपे charges न लग पाए.

कुछ banks के क्रेडिट कार्ड निचे दिए गए है जो आप अपने लिए पा सकते है सिर्फ जो ऊपर बताया है वो जरुर देखे.

  • Allahabad bank क्रेडिट कार्ड
  • Axis bank credit card
  • SBI Credit card
  • ICICI Bank Credit card
  • axis bank insta easy क्रेडिट कार्ड
  • Bandhan bank credit card
  • hdfc business moneyback credit card
  • icici bank sapphiro credit card
  • icici Amazon credit card,
  • IDFC Bank Credit Card
  • icici sapphiro क्रेडिट कार्ड
  • indusind platinum aura credit card
  • karnataka bank credit card
  • kotak credit card
  • rbl platinum maxima credit card
  • sapphiro क्रेडिट कार्ड.

हमें बताये आपने कौनसा कार्ड पसंद किया. लोगो के कई प्रकार की Queries देखी गयी है जिन्हें यहाँ शामिल किया गया है.

What is OTP in Credit card Transactions?

OTP एक mobile पर प्राप्त हुवा SMS होता है जो Banks System की तरफ से भेजा जाता है. यह हर प्रकार की ग्राहक द्वारा किये गए Transactions याने की लेन-देन करने पर Verify किया जाता है.

What happens if a Credit card bill is not paid in India?

किसी भी तरह के क्रेडिट कार्ड बिल को due date तक paid न करने से धडाम से cibil गिरने लगेगा और आगे चलकर कोई भी क्रेडिट कार्ड या लोन नहीं मिलेगा.

How to close SBi credit card?

यदि आप How to cancel my sbi credit card यह सोच रहे है तो इसका आसान तरीका मै आपको बताता हु. अपने bank में जाए और application credit card close करने का देकर card surrender करना है. यह online भी किया जा सकता है.

How to increase credit card limit Hindi Me.

अपने क्रेडिट कार्ड की limit increase करने के लिए time पर payment करते रहे और अपने cibil को strong रखे. किसी भी तरह का due न रहने दे और न ही कोई payment delay होने दे.

यदि FD based credit card है तो यह और भी आसान है जब चाहे तब application जिस बैंक का fd है वह बढ़ाये क्रेडिट लिमिट बढ़ जाएगी.

Can I Get a Credit card free?

यह मुमकिन है but हर जगह cibil score matter करता है. cibil score 750 से ज्यादा रखो, किसी भी तरह का कोई भी loan settlement बिलकुल भी न करे, सभी तरह के payments time पर करे.

यदि यह सब आपने किया है और आपकी credit history strong हो गयी है तो हर bank सामने से क्रेडिट कार्ड देने के लिए notification देगा.

what is credit card in hindi

क्रेडिट कार्ड एक physical card है जो debit card की तरह ही एक कार्ड होता है जिसमे पहले से ही एक तय credit limit मिलता है जिसका इस्तेमाल bank balance न होने पर भी transactions shopping, bill payments, recharges, online payments के लिए कर सकते है.

Can I Use Credit card as a Debit Card?

क्रेडिट कार्ड को डेबिट कार्ड के जैसे इस्तेमाल करने की गलती मत करना because यदि आप रुपये 5000/- तक भी Amount किसी भी ATM Machine से Withdrawal करेंगे तो आपको इसके charges लगेंगे जो की डेबिट कार्ड से कही ज्यादा होता है.

Sbi credit card pin generation कैसे करे?

SBI Card App को Install करे, एक New sign up करे, Mobile Device name आपने आप आ जायेगा फिर आगे बढे, अपने क्रेडिट कार्ड का Number दर्ज करे, CVV/CVC लिखे जो 3 digit का Number कार्ड के backside दिया होता है, इसके बाद Continue पर click करना पढ़ेगा.

दुसरे Step में OTP Verification करना होगा जो mobile number आपके bank में registered है उसपर one time password आता है. अगली window में new username और strong password बनाये जो आप चाहेंगे.

क्रेडिट कार्ड Current password और confirm password same रखना है. इसके बाद Sign up पर क्लिक करे. इस तरह से credit card login बन जायेगा.

SBI card login ऊपर बनाये हुए sign up अनुसार लॉग इन करे. लॉग इन होने के बाद Setup MPIN पर क्लिक करना होगा.

आगे 4 digit का कोई भी अच्छा जो आपको याद रहे MPIN दर्ज करे फिर Confinue पर क्लिक करेंगे तो कम हो जायेगा.

इस तरह से आपका MPIN generate हो जायेगा. अब फिर से login sbi card पर click करिए. अब Manage credit card पर click करे, इसके बाद Generate OTP पर क्लिक करिए.

registered मोबाइल पर OTP आएगा वह Confirm करे और दर्ज करे. आगे Enter your OTP में वह लिखना है. इसी के निचे Enter Your New Pin और Confirm new Pin पर click करके pin credit card का बना लेंगे.

Sbi credit card pin change कैसे करते है?

जैसा की ऊपर बताये अनुसार SBI Card Mobile App में login करे, इसके बाद लॉग इन में Manage क्रेडिट कार्ड में जाकर अपना state bank of india credit card pin change कर सकते है.

Icici credit card limit increase कैसे करे?

चाहे कोई भी क्रेडिट कार्ड की लिमिट increase करनी हो हमेशा आपको cibil profile strong होने चाहिए. icici credit card login में इसके लिए option अपने आप ही आ जायेगा.

यदि offline आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाना चाहते है तो bank में जाकर अपनी ITR file submit करे यह निर्भर करता है bank पर की वह इसे accept करे या नहीं.

Kisan credit card helpline number क्या है?

KCC क्रेडिट कार्ड helpline numbers हर states के लिए Different होता है. यदि आप common चाहते है तो 011-24300606 या फिर 1800115526 इस हेल्पलाइन पर contact करे.

क्या लगता है आपको credit card पर जानकारी पर कौनसी information missing है? हमें जरुर बताये हर तरह की जानकारी यह पर Add की जाएगी क्रेडिट कार्ड के बारे में जो आप चाहते है.