प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आजकी Anti Ragging Form Online Apply Kaise Kare- Download Anti Ragging Affidavit इस पोस्ट पर.

क्या आप जानते है ज्ञान के मंदिर मे UGC Anti Ragging Regulation & Supreme Court Judgment अनुसार Ragging को अंजाम देना कानूनन अपराध है?

Anti Ragging Form Affidavit Download Guide- Prevent Ragging.

क्या आप जानते है अगर किसी के भी साथ Ragging हो रही है तो Anti Ragging Online Form भर के उसकी Complaint कैसे कर सकते है? 

क्या आप जानते है अगर आप Professional Institutes मे एडमिशन ले रहे है तो आपको रैगिंग को रोकने के लिए हर साल के Academic Year मे Anti Ragging Form भरके देना Mandatory है?

> Read – State Government Minority Scholarship Form Online Apply Kaise Kare.

एंटीरैगिंग क्या है?

कोई भी disorderly आचरण चाहे वह किसी के बोले या लिखे गए शब्दों से हो या किसी ऐसे कार्य से जिसमें किसी कनिष्ठ छात्र का चिड़चिड़ेपन का व्यवहार करना, मानसिक तनाव आना आदि होना एक रैगिंग का उदाहरण हो सकता है.

Anti रैगिंग का मतलब किसी एसे कार्य को जूनियर students के साथ करना जो अनुशासनहीन गतिविधियों में लिप्त होना जो कष्टप्रद होगा, कठिनाई या मनोवैज्ञानिक नुकसान का कारण बनता हो या फिर भय या आशंका पैदा करने वाला कार्य घटता है तब एंटी रैगिंग  होता है.

वरिष्ठ छात्रो द्वारा अपने से junior students को किसी भी एसे कार्य को करने के लिए कहना, जो वह सिख रहे पाठ्यक्रम में नहीं हो सकता और जिसके कारण शर्म या शर्मिंदगी की भावना पैदा करता हो तथा आत्महत्या का विचार उत्पन्न करने का प्रभाव डालता है यही एंटी रैगिंग का भाग कहलाता है.

क्या आपकी रैगिंग हो रही है? क्या आप जानते है Anti Ragging Form Online कैसे भरते है? अगर आप नही जानते की Anti Ragging Affidavit ऑनलाइन कैसे भरते है तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे है. 

आज के आर्टिकल के द्वारा Education Related बेहद Sensitive सब्जेक्ट पर जानकारी देने जा रहे है जिसे आपको ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया मे उन सभी छात्रो तक शेयर करना है जहा Student Ragging शोषण किया जा रहा है. आपकी एक शेयर कई जिंदगीया बचा सकती है.

भारतीय सरकार इस विषय पर बेहद गंभीर है और Ragging और रैगिंग पीड़ित के लिए National Anti Ragging Helpline भी बनवाई गई है अगर आपके साथ या आपके किसी भी दोस्त के साथ रैगिंग हो रही है तो सीधे Anti Ragging Helpline Number पर कंप्लेंट कर सकते है.

आप भी Anti Ragging Posters को एसी जगह लगाकर अपना योगदान दे सकते है जहा Ugc Anti Ragging Guidelines के विपरीत Ragging जैसी Activities को अंजाम दिया जा रहा हो.

Online Anti Ragging Form Required Information.

निचे दी गयी जानकारी को फॉलो करे और Anti Ragging Registration करके अपने कॉलेज या इंस्टिट्यूट मे Antiragging Affidavit को सबमिट करे. तो चलिए जानते है स्टेप बाए स्टेप Online Anti Ragging Form कैसे भरते है.

Anti ragging form अप्लाई करने से पहले एक बार आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़ले. Anti Ragging Affidavit पास निचे दी गयी जानकारी होने आवश्यक है.

  • Self Email ID.
  • Parents Email ID.
  • Landline Number.
  • Mobile Number.
  • Parents Mobile Number.
  • Address Information.
  • Admitted College Information.
  • Principal Information.
  • Course Details.

इस तरह से ऊपर दीये गए पॉइंट्स की जानकारी प्राप्त करे और निचे दी गयी स्टेप्स अनुसार Anti Ragging Form Download करिए.

Online Anti Ragging Form Step By Step Kaise Kare?

ध्यान रहे जब तक आपके पास ऊपर दीये गए पॉइंट्स की जानकारी नही होगी आप Anti Ragging Form अप्लाई ना करे. एक बार सभी जानकारी आप प्राप्त करले निचे दी गयी स्टेप्स अनुसार अप्लाई कर सकते है.

Step 1.

  1. Anti Ragging Online वेबसाइट पर विजिट करे.
Anti Ragging Affidavit Download Guide- Prevent Ragging.

Online Anti-ragging Form भरने के लिए निचे दी गयी इमेज अनुसार Click Here To Download Anti-Ragging Undertaking के इमेज आइकॉन पर क्लिक कीजिये.

Step 2.

  • Online Anti Ragging Affidavit Registration Form लिंक पर जाने के लिए निचे दी गयी इमेज अनुसार ANTI RAGGING UNDERTAKING BY STUDENTS AND PARENTS/GUARDIANS के निचे दिए Next पर क्लिक कीजिए.
Anti Ragging Affidavit Download Guide- Prevent Ragging.

जैसे ही आवेदक Next पर क्लिक करेगा एक new window खुलेगी जो ragger की व्यक्तिगत जानकारी और जरुरी इनफार्मेशन भरने को कहेगा.

Step 3.

  • अगले स्टेप मे Personal Details दर्ज करे.
  • Parent / Guardian Details इंटर करे.
  • College Details दर्ज करे.
  • Course Details फिल करे.
  • Next पर क्लिक कीजिये.

Step 4.

  • UGC Regulation / Undertaking के चेकबॉक्स को चेक (टीक) करिए.
  • Submit पर क्लिक कीजिये.
  • अब Popup विंडो ओपन होगी Ok पर क्लिक करे.
  • Confidential Survey Form भरिये.
  • लास्ट मे Submit ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.

इस तरह से जैसे ही Submit अपर क्लिक करेंगे आपको फिर से दूसरी बार एक नयी पॉप अप विंडो ओपन होगी जिसमे OK पर क्लिक करना है. अब आपके द्वारा Anti Ragging Form मे भरे गए Email पर Anti Ragging Affidavit प्राप्त हो जायेगा उसे अपने कॉलेज मे Submit करे.

Anti Ragging Cell Helpline Numbers- Prevent Ragging.

अगर आपके किसी स्टेप मे परेशानी या दिक्कते आती है तो Step By Step Anti Ragging Form कैसे भरते है इसकी ज्यादा जानकारी के लिए Anti Ragging Affidavit की PDF Mannual File को डाउनलोड करे.

रैगिंग को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न.
मेरा कॉलेज एंटी-रैगिंग एफिडेविट मांग रहा है अब मुझे इसे कैसे बनाना चाहिए?

यह और भी अच्छा है because क्या पता कौनसा छात्र कब अपने जूनियर मित्र, छात्रो के साथ रैगिंग करना शुरू कर दे. इसी protection के लिए आपका कॉलेज आपसे एक हलफनामा मांगता है जिसका नाम anti रैगिंग affidavit होता है.

ऊपर पूरी प्रक्रिया बताई गयी एंटी रैगिंग एफिडेविट बनाने की, साथ ही एक PDF manual download link भी दी गयी है. अब बिना डाउनलोड किये एंटी रैगिंग एफिडेविट कैसे बनाये इसके बारे मे भी file embed करके दिखाया गया है जरुर पढ़े.

रैगिंग क्यो किया जाता है?

इसके कई अलग-अलग कारण हो सकते है but मुख्य कारण सिर्फ अंतर्गत सुख पाने के लिए, अपने जूनियर्स या फ्रेशर्स पर सत्ता, अधिकार या श्रेष्ठता दिखाने के लिए या फिर दुश्मनी निभाने के लिए रैगिंग होती है.

Toler जीरो टॉलरेंस की नीति क्या है?

रैगिंग बिलकुल न हो सके. न ही मेजर या माइनर. कोई भी रैगर, पुरुष या महिला, छात्र या गैर-छात्र, बिना पढ़े नहीं रहेंगे. रैगिंग के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहने वाली किसी भी संस्था को संचालित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी यही यह निति है.

हम एंटी रैगिंग की इस कुप्रथा को कैसे समाप्त कर सकते हैं?

छात्रों के ऊपर शिक्षकों के अनुशासनात्मक अधिकार का प्रयोग करके,  शिक्षकों और छात्रों के ऊपर संस्थानों के द्वारा management करना.  रैगिंग के लिए ‘रिपोर्ट किए गए मामलों’ की संख्या को कम करने के लिए सदा प्रयास किया जाना चाहिए.

सभी उपलब्ध साधनों के माध्यम से रिपोर्टिंग को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, प्रवेश के लिए विज्ञापन के समय से ही संस्थानों द्वारा एंटी-रैगिंग कितनी खतरनाक है इस बारे मे सिखाना शुरू किया जाना चाहिए.

प्रवेश के लिए आवश्यक एडमिशन फॉर्म, प्रोस्पेक्टस, या प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को जारी किए गए किसी भी अन्य साहित्य को स्पष्ट रूप से उल्लेख करना चाहिए कि संस्था में रैगिंग पर प्रतिबंध है और रैगिंग में लिप्त किसी भी व्यक्ति को कठोर सजा मिलने की संभावना है.

> Read – Economical Backward Class EBC Scholarship Online Apply Kaise Kare.
> Read – Migration Certificate Online Apply Kaise Kare Ultimate Guide .

इस प्रकार से आर्टिकल मे  दी गयी जानकारी की मदत से आप Anti Ragging Form ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके Anti Ragging Affidavit डाउनलोड कर सकते. है. आशा करते है ऊपर दी गयी पोस्ट की जानकारी आपको पसंद आयी होगी. इसीप्रकार की हर एजुकेशन पोस्ट की जानकारी पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करे तथा इस आर्टिकल को सभी लोगो तक सोशल मीडिया मे शेयर करना बिलकुल भी न भूले.

***