एमएचआरडी के द्वारा इस AICTE Saksham Scholarship Scheme 2023-24 को Implementation किया जा रहा है जिसका उद्देश्य तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए विशेष रूप से विकलांग बच्चों को प्रोत्साहन और सहायता प्रदान करना है.

AICTE Saksham Scholarship Scheme Details
AICTE Saksham Scholarship Scheme Details

यह सक्षम स्कॉलरशिप उन प्रत्येक युवा छात्र को देने का प्रयास किया जा रहा है जो असल मे इसके पात्र है, तथा जो छात्र विशेष रूप से विकलांग है उन सभी के लिए एक अवसर दिया जा रहा है जो आगे का अध्ययन करता है तथा इसकी तैयारी करता है अपने सफल भविष्य को बनाने के लिए.

सभी एआईसीटीई द्वारा Approved courses मे से किसी भी lateral entry के माध्यम से Degree / Diploma level के Courses के First year या फिर Degree/ Diploma Course के Second year Courses के Institutions में Admit होने वाले सभी पात्र छात्र विशेष रूप से विकलांग छात्र को AICTE Saksham Scholarship मिलेगी.

जरुर पढ़े – Domicile सर्टिफिकेट कैसे हासिल करे.

AICTE Saksham Scholarship 2023-24 Details.

इस सक्षम छात्रवृत्ति की कुल संख्या प्रति वर्ष के लिए 1000 रखी गयी है जिसमे Degree courses के लिए 500 और Diploma courses के लिए 500 होंगी.

यदि किसी भी वजह से Degree और Diploma के लिए दी जाने वाली यह सक्षम
स्कॉलरशिप के लिए डिग्री / डिप्लोमा स्तर के लिए पात्र आवेदक नही पाए जायेंगे तो रिक्त छात्रवृत्ती संख्या उस स्थिति में हस्तांतरणीय है.

AICTE Saksham Scholarship के लिए Reservation इस प्रकार से होगा. Schedule Caste (SC) के लिए आरक्षण -15%, Scheduled Tribe (ST) के लिए 7.5% और Other Backward Class (OBC) उम्मीदवार / आवेदक के लिए 27% का रिजर्वेशन दिया है.

चयन के बाद, selected candidatesको वार्षिक आधार पर DBT Mode के माध्यम से Saksham Scholarship Payment Online किया जाएगा.

Students को AICTE Saksham Scholarship Form Online ही करना होगा National Scholarship Portal के जरिये.

अधूरे आवेदन को रद्द कर दिया जाता है. कम्पलीट आवेदन को ही चयनित process के अनुसार आगे बढाया जायेगा.

सक्षम स्कॉलरशिप योजना को एआईसीटीई द्वारा Implement किया गया है So इसकी निगरानी रखने का काम भी इसी के द्वारा किया जाता है.

AICTE Saksham Scholarship Eligibility Criteria.

सक्षम स्कॉलरशिप के लिए किसी भी उम्मीदवार का admission राज्य / केंद्र सरकार द्वारा बनाई गयी Centralized Admission Process (केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया) के माध्यम से होना जरुरी है.

साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जायेगा की सबंधित वर्ष के किसी भी AICTE Approved Institutions के किसी भी Degree / Diploma Courses के First Year में Admission दिया गया है या नहीं.

विशेष रूप से Disabled Student होना चाहिए जो 40% से कम की विकलांगता वाला नहीं होना चाहिए.

पुरे परिवार की सालाना आय पूर्व वित्त वर्ष के दौरान प्रति वर्ष रुपये 8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए. (विवाहित लड़की के मामले में, माता-पिता / ससुराल की आय, जो भी अधिक हो, माना जाएगा).

वह सारे उम्मीदवार जो AICTE Saksham Scholarship Online Application करता है तो उनका selection किसी भी AICTE approved institution से संबंधित Technical Degree/Diploma course मे qualifying examination के आधार पर योग्यता के आधार पर किया जाएगा.

सक्षम स्कॉलरशिप के लिए अमाउंट कितनी मिलेगी.

सक्षम स्कॉलरशिप की राशि चयनित आवेदको को कितनी मिलेगी? आइये जान लीजिये कितनी स्कॉलरशिप मिलेगी.

आवेदक जो selected होगा merit base पर उन्हें ट्यूशन शुल्क के अनुसार Rs. 50,000 / – या फिर Rs. 2000 / – प्रती वर्ष 10 महीने के लिए प्रत्येक वर्ष के रूप में इन दोने में से जो भी कम हो दिया जाता है.

यदि छात्र Tuition fee waiver/reimbursement के मामले में आता है तो वह Rs. 50,000/- की राशि पुस्तकों / उपकरणों / सॉफ्टवेयर्स / डेस्कटॉप / लैपटॉप / वाहन / शुल्क की खरीद प्रतियोगी परीक्षा के आवेदन फॉर्म / परीक्षा / विशिष्ट उपकरणों के लिए भुगतान की खरीदने/ पाने के लिए Eligible हैं.

मतलब सब कुछ आपके कोर्स के ट्यूशन शुल्क पर यह Depend करता है की आपको सक्षम स्कॉलरशिप से कितना पैसा मिलेगा.

यदि आपकी शिक्षण शुल्क फीस रुपये 50,000 से ज्यादा है तो सम्पूर्ण 50k रुपये मिलेंगे, यदि इससे कम है तो फिर उतनी ही benefits आपके bank account मे Saksham scholarship amount transfer की जाएगी.

छात्रावास शुल्क और चिकित्सा शुल्क आदि के बदले कोई अन्य अतिरिक्त अनुदान देय नहीं होगा.

जरुर पढ़े – Maharashtra Government Polytechnic Admission.

AICTE Saksham Scholarship Documents List.

सक्षम छात्रवृत्ती लाभ प्राप्त करते समय आवेदक को कोई documentary proof attach करने की आवश्यकता नहीं है.

सक्षम स्कॉलरशिप योजना के लिए documents कौनसे लगते है वह भी जान लेना चाहिए. निचे दिए गए सभी दस्तावेज सक्षम स्कॉलरशिप के लिए अपलोड करने होंगे.

SNDocuments
1AADHAR card.
2AADHAR seeded Bank Pass Book in the name of the student indicating the Account number, IFSC code, and Photograph
3Admission Allotment letter issued by the Directorate of Technical Education for admission in Diploma/Degree course.
4Annual family Income Certificate for the preceding financial year in the prescribed
5Caste Certificate for SC/ST/OBC category.
6Leaving Certificate issued by the Director/Principal/ Head of the Institute.
7Declaration by parents duly signed stating that the information provided by their child is correct and will refund the Scholarship amount if found false at any stage. 
8Disability certificate issued by Competent Authority
9format issued by not below the rank of Tahsildar.
10Mark Sheet of standard Xth /XIIth / others as applicable.
11Tuition fee receipt.

यदि आपके पास सभी उपलब्ध दस्तावेज है तो दिए गए समय से पहले सक्षम स्कालरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करे.

AICTE Saksham Scholarship Scheme
AICTE Saksham Scholarship Scheme
How To Apply Online Saksham Scholarship 2023-24.

ऊपर बताई गयी सभी सक्षम स्कॉलरशिप पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवार को एक ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

यह आवेदन NSP Portal पर करना होता है. AICTE Saksham Scholarship Scheme Process शुरू होने के बाद National Scholarship Portal पर पहले से Release किये गए नोटिस अनुसार आवेदन ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.

सक्षम स्कॉलरशिप फॉर्म Apply कैसे करे?

  • उमीदवार पहले NSP Portal पर पंजीकरण करे.
  • फिर Application Saksham Scholarship Scheme Apply करिए.
  • सभी आवश्यक दस्तावेज upload करे.

National Scholarship portal पर online application कैसे करना है इसकी जानकारी आपको NSP Portal पर क्लिक करते ही मिलेगी.

या फिर आप चाहे तो Pragati Scholarship Online Application कैसे करे यह पोस्ट पढ़े पूरी जानकारी मिल जाएगी.

मेजबान संस्थान जहां उम्मीदवार study कर रहा है, सक्षम स्कॉलरशिप के ऑनलाइन आवेदन को Verified करना आवश्यक है.

संबंधित राज्य / केन्द्र शासित प्रदेशों का Director Of Technical Education (DTE Office) आवेदन छानबीन के Second Level के Scrutiny के रूप में Verification करेगा.

नेशनल स्कॉलरशिप ऑनलाइन पोर्टल में संस्थान प्रमुख से पत्र के पासिंग सर्टिफिकेट / मार्कशीट जमा करके AICTE Saksham scholarship renewal Application किया जाना चाहिए.

बिना पिछले वर्ष के पासिंग सर्टिफिकेट / मार्कशीट जमा/अपलोड किये राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर ऑनलाइन सक्षम स्कॉलरशिप आवेदन अमान्य होगा.

Frequently Asked Question For Saksham Scolarship Scheme.

आवेदक और लोगो के सक्षम और प्रगती स्कॉलरशिप को लेकर काफी Confusions देखने को मिल रहे है. सबसे ज्यादा परेशान करने वाले सवालो पर एक नजर डालते है.

  1. AICTE-Saksham Scholarship योजना के लिए पात्रता मानदंड क्या है?

    इस योजना के लिए आवेदक को 40% से ज्यादा विकलांग होना चाहिए. परिवार की आय रुपये 8 लाख से कम होनी चाहिए.

  2. सक्षम छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कैसे करें?

    इस स्कॉलरशिप के लिए National Scholarship Portal पर आवेदन करना होगा.

  3. मैं प्रगति और सक्षम स्कॉलरशिप दोनों के लिए एक योग्य उम्मीदवार हूं तो क्या मैं दोनों छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकता हूं?

    बिलकुल नहीं, एक बार आवेदक सिर्फ एक ही आवेदन का लाभ ले सकता है.

  4. क्या महाविद्यालय / संस्थान के माध्यम से saksham scholarship का वितरण किया जाएगा

    नहीं, DBT mode दे द्वारा Direct Benefits Transfer के आधार पर आवेदन का पैसा सीधे आवेदक के बैंक खाते में आएगा.

  5. सक्षम स्कॉलरशिप योजनाओं के तहत छात्रवृत्ति के नवीकरण की प्रक्रिया क्या होगी?

    इस छात्रवृत्ती का नवीनीकरण के लिए आवेदन भी पहले पॉइंट के अनुसार ही करना होगा.

  6. AICTE Online Saksham Scholarship Application Submit करने की Last Date क्या है?

    Applicant सक्षम स्कॉलरशिप योजना के लिए 31/12/2023 तक आवेदन कर सकता है. इसके बाद Saksham scholarship scheme 2023-24 last date AICTE/NSP के अधीन होगी.

  7. Saksham छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रत्येक छात्र और छात्रवृत्ति की संख्या के लिए छात्रवृत्ति राशि क्या है?

    हर पात्र आवेदक के लिए प्रती वर्ष रुपये 50,000/- इस योजना के द्वारा मिलेंगे. तथा 1000 तक आवेदक संख्या इसमें मंजूर की जाएगी.

प्रगती और सक्षम स्कॉलरशिप मेरिट लिस्ट कैसे देखे.

इसी प्रकार के Saksham scholarship last date 2023 की जानकारी आगे भी मिले इसीलिए हमारे HindiEduSupport Youtube चैनल और वेबसाइट को Subscribe करना बेहद जरुरी है.

AICTE Saksham scholarship 2022-23 status देखने के लिए वेब पोर्टल पर लॉग इन करे इसके बाद ही कोई भी pragati saksham scholarship 2022-23 merit list आवेदक को देखने को मिलेगी.

किसी भी तकनिकी सहायता के लिए helpline पर contact करे जो निचे दिए गए है. अधिक जानकारी के लिए वेब पोर्टल देखे.

AddressALL INDIA COUNCIL FOR TECHNICAL EDUCATION, Nelson Mandela Marg, Vasant Kunj, New Delhi -110070
Phone No.011-29581000
Email[email protected]

यदि आवेदक पिछले वर्ष मे पदोन्नत/fail हो जाता है तो अगली कक्षा / स्तर पर उस असफल छात्र को AICTE Saksham Scholarship 2023-24 Renewal के लिए Eligible नहीं माना जायेगा.