Best Course after 10th Class कौनसे है? Class 10th Ke Baad Kya Kare छात्र? दसवीं के बाद कौन सा कोर्स करें आदि Questions युही मन में नहीं आते है क्योकि यह जिंदगी का बड़ा मुकाम होता है जो Turning Point भी कहलाता है।
10वीं के results आने के बाद हर छात्र के मन में एक आम सवाल होता है कि ’10वीं के बाद आगे क्या करे’? Science, Commerce या Arts?
यह एक सामान्य प्रश्न नहीं है बल्कि बड़ा भ्रम है जिसका सामना अधिकांश छात्र करते हैं। हर क्षेत्र में Career के बहुत सारे अवसर होते हैं लेकिन सही Stream का चुनाव करना जिसमें छात्रों की रुचि हो यह जानना आवश्यक है।
Related – १२ वी के बाद क्या करे?
आर्टिकल के मुख्य विषय.
10th Ke Baad Kya Kare In Hindi? 10 वीं कक्षा के बाद क्या करे?
कुछ छात्र इस बारे में स्पष्ट होते है कि वे अपने जीवन में क्या चाहते हैं। लेकिन कई छात्र ऐसे भी होते हैं जो अपने Career को लेकर असमंजस में रहते हैं।
कक्षा 10वीं आपके career का सबसे महत्वपूर्ण और भ्रमित करने वाला चौराहा है। एक सही फैसला आपको career में आगे बढ़ने में काफी मदद कर सकता है।
लेकिन यह गलत हो जाये तो क्या होगा? यदि आप गलत चुनाव करते हैं, तो आपको जीवन भर परिणाम भुगतने होंगे क्योकि अपने मन अनुसार करियर बनाने के लिए और Dream Job पाने के लिए सही फैसला होना चाहिए।
१०वी के बाद कौनसा बोर्ड चुने?
- तो कैसे तय करे कि 10वीं कक्षा के बाद क्या करना है?
- क्या आपको स्टैंडर्ड science stream के लिए जाना चाहिए?
- क्या आपको commerce के लिए जाना चाहिए?
- या आपको non-conventional art stream लेनी चाहिए?
- 10th Ke Baad किस बोर्ड को चुनना है?
आज के समय में हमारे पास बहुत option हैं लेकिन 10वीं के बाद सही career चुनना बहुत important और मुश्किल है। एक प्रशिक्षित career adviser के साथ career counselling से आपको अपने भ्रम को दूर करने में मदद मिल सकती है।
एक career counselor आपके भविष्य के लिए एक आदर्श career way प्राप्त करने के लिए career मूल्यांकन का उपयोग करता है।
Career assessment test के जरिए वो आपके कौशल, रुचि, और क्षमताओं का विश्लेषण करता है और उसके आधार पर एक स्पष्ट roadmap प्रदान करता है।
हम आज से पहले किसी career counselor से आसानी से counseling करवा सकते है जो पहले काफी मुश्किल था।
10th Ke Baad Career Advice.
CBSE के मुताबिक करीब 32 लाख छात्र 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे और यह बहुत बड़ी संख्या है। लेकिन कितने छात्र वास्तव में जानते हैं कि 10वीं के बाद क्या करना है? आखिर 10th Ke Baad Kya Kare विद्यार्थी?
आज 10वीं कक्षा के लिए career guidance समय की मांग है। जो छात्र अपने stream चयन को लेकर असमंजस में हैं, वे इस लेख को विस्तार पूर्वक पढ़ सकते हैं।
10वीं कक्षा के छात्रों के लिए career counseling बहुत important है क्योंकि आज के युवा कल का भविष्य हैं क्योकि “पढ़ेगा हमारा इंडिया तबी तो बढ़ेगा हम सबका इंडिया।”
करियर Councelling के कई पहलू हैं और यह छात्रों और युवाओ को अपने सपनों के career का रास्ता चुनने में मदद करता है।
पहले बहुत से लोग career का रास्ता इसलिए चुनते थे क्योंकि उनके दोस्तों और परिवार ने ऐसा कहा था, या सिर्फ इसलिए कि यह बहुत ‘लोकप्रिय’ है।
लेकिन अब ऐसा नहीं है। एक educated career counselor की मदद से आप अपने सपनों का career मार्ग चुन सकते हैं और अपने passion को आगे लेकर जा सकते हैं।
भारत में अकेले 60 करोड़ युवा आबादी है जो आज के युवा है वह कल के भविष्य हैं। यदि उन्हें right time पर right career guidance नहीं मिलता है,
यही समय होता है जब सही Guidence न मिलने की वजह से ज्यादातर Students का करियर ख़राब हो जाता है जिसके बाद उनका जीवन पछतावे से भर जाता है।
तो ये आज जरूरी हो गया है कि हर student अपने future को ध्यान मे रखकर अपना सही फैसला ले। और इसके लिए जरूरत पड़ने पर career counselor की मदद लें।
Related – Architecture कैसे बने?
10th Ke Baad अपना Carrier चुनते समय की जाने वाली गलतियां.
इससे पहले की हम आपको कुछ बताए, आप की जाने वाली कुछ आम गलतियों के बारे में जान लें, जिसके बारे में नीचे बताया गया है।
1. भीड़/मित्रों का अनुसरण करना.
यह सबसे आम गलतियों में से एक है जो अधिकांश students अनजाने में करते हैं। बहुत से छात्र किसी भी stream को सिर्फ इसलिए लेते हैं क्योंकि उनके दोस्तों ने उस stream को लेने का फैसला किया है। यह उनके जीवन का सबसे बुरा फैसला साबित हो सकता है और अंत मे वो गलत ही होता है।
अधिकांश students जो कर रहे हैं, उसे करने के बजाय यह आवश्यक है कि आप उस stream को चूनो जिसके बारे में आप सबसे अधिक भावुक (interested) हैं।
2. माता-पिता/सामाजिक दबाव.
मुझे यकीन है, कि कई माता-पिता ने अपने बच्चे के फैसले को प्रभावित करने के लिए कुछ शर्मा या गुप्ता का उदाहरण दिया होगा। यह एक uncomfortable तरीका है इसे आपका career decision गलत साबित हो सकता है।
शुरू ऐसा लग सकता है कि Science stream ही सब कुछ है। लेकिन आगे आपको पता चलेगा की आपका ये फैसला सबसे गलत है। पर अगर आपने अपने मन की सुन कर कोई career को चुना तो 10 वीं के बाद career का रास्ता चुनना बहुत आसान हो जाएगा।
3. ज्ञान की कमी
10वीं के बाद career के ढेरों option हैं। अगर हम 10-20 साल पहले पीछे जाते हैं, तो चुनने के लिए बहुत कम career option थे। लेकिन अब options बिल्कुल अलग है।
कई career option उपलब्ध हैं 10th Ke Baad और right career counseling process की सहायता से, आप भविष्य के लिए सही निर्णय ले सकते हैं।
10th Ke Baad Kya Kare Science Students.
बात करते है 10th Ke Baad मिलने वाले कुछ खास career options या मिलने वाले study course opportunity के बारे में।
Science Course –
अधिकांश माता-पिता और छात्रों के लिए विज्ञान सबसे famous और पसंदीदा career विकल्प है। Science stream engineering, medical, ITI जैसे कई other career options प्रदान करती है और आप शोध भूमिकाओं का विकल्प भी चुन सकते हैं।
साइंस कोर्स करने के फायदे.
- सभी की पसंद है Science इससे आगे चलकर Jobs के लिए सबसे ज्यादा Options खुलते है..
- विज्आञानं की शाखा का एक और फायदा है Arts में Transfer करना है तो भी हो जायेगा और Commerce में Branch बदलनी है तो भी कर सकते है लेकिन यदि Arts या कॉमर्स होगा तो यह मुमकिन नहीं होता है.
- इतना ही नहीं Science में जाने से कई प्रकार की Problems से बचाएगा जो बहुत बड़ी समस्काया का समाधान आपको दिलाएगा.
- Science और maths का combination एक लचीला आधार प्रदान करते हैं जो छात्रों को अत्यधिक सम्मानित और अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी हासिल करने में सक्षम बनाता है.
- एडवर्ड टेलर ने जो कहा है की साइंस यह कोर्स बहुत ही मजेदार, आकर्षक और अद्भुत है जो ठीक ही कहा गया है.
“आज का विज्ञान कल की तकनीक का आधार है” इसी लिए 10th Ke Baad सबसे अच्छा Science Stream वाले Courses को पहला Preference दिया जाता है।
10th Ke Baad Science किसे लेना चाहिए?
अगर technology आपको आकर्षित करती है और आपमें नंबरों के प्रति रुझान ज्यादा है, तो 10वीं के बाद साइंस ब्रांच लेना एक अच्छा विकल्प होगा।
- आप Physics, Chemistry और Mathematics (PCM) का विकल्प चुन सकते हैं।
- अगर आप मेडिकल क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं, तो आप Physics, Chemistry, Maths, Biology (PCMB) का option चुन सकते हैं।
- अब कई ऐसे छात्र हैं जिन्हें Maths पसंद नहीं है तो वे चिंता न करें, अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं, तो Maths जानना जरूरी नहीं है।
- आप आसानी से Physics, Chemistry और Biology का चुनाव कर सकते है मतलब PCB का Option भी चुन सकते है।
Commerce करने के फायदे.
विज्ञान के बाद Commerce दूसरा सबसे famous career option है। अगर आपको number, account, income, economics आदि पसंद हैं, तो वित्त आपके लिए सबसे अच्छा option है।
कॉमर्स क्या है?
- यह Chartered Accountant, MBA, banking areas में invest आदि जैसे career option की एक विस्तृत system प्रदान करता है।
- कॉमर्स के बाद क्या होता तो Business के बारे में आपको व्यावसायिक ज्ञान की जानकारी प्राप्त हो जाती है किसी भी तरह के व्यवसाय करने के काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है।
- आपको Accountancy, वित्त, economy आदि विषयों से परिचित होना होगा।
- आपको संख्याओं, आंकड़ों के साथ अच्छा होना चाहिए और वित्त, अर्थशास्त्र में आपकी रुचि होनी चाहिए।
Science के बाद छात्रो की दूसरी पसंद Commerce यह Branch होता है। लेकिन यह सभी के लिए नहीं है किसे 10th Ke Baad Commerce लेना चाहिए आइये देखते है।
Related – B.E कोर्स कैसे करे?
10th Ke Bad Commerce किसे लेना चाहिए?
यदि आप Accounts, economics, business के प्रति लगाव रखते हैं तो commerce आपके लिए एक अच्छा विकल्प है
अगर आप economics और Business की दुनिया में अपना career बनाना चाहते हैं तो यह Branch किसी भी Student के लिए लिए एक Right career option में से एक है।
10th Class Ke Baad Kya Kare Students तो कॉमर्स सुना ही होगा आपने? Commerce stream के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं।
यदि आपको कॉमर्स की ब्रांच का चयन करने के बारे में कोई संदेह है, और आप 10th Ke Baad किस subject से अपनी career को शुरु करें? दसवीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट चुने यह सोंच रहें है तो आगे पढ़े।
3. Art/Humanities –
आजकल Arts की मांग भी बहुत अधिक है और अधिक से अधिक छात्र इसे अपना रहे हैं। Art अब एक मांग के बाद career option के रूप में उभर रही है। यह छात्रों को career के कई अवसर प्रदान करता है।
Arts के फायदे क्या है?
- यह press, language, history, psychology आदि जैसे कई Strong career option प्रदान करता है।
- Designing कोर्स, Performing arts, language और humanity जैसी अच्छी Salary वाले career option भी आर्ट्स के बाद मिलते हैं।
- Arts विषय Creativity और self-expression को प्रोत्साहित करते है जिस वजह से आपके लिए UPSC या बाकी सरकारी नौकरी के रास्ते को आसान बनाता है।
Arts लेने वाले छात्रों में Critical thinking विकसित होती है। यह आपको अपने नेतृत्व गुणों को बढ़ाने में भी मदद करता है। कला आपको अपने आसपास की दुनिया से निपटना सिखाती है।
10वीं के बाद Arts किसे लेना चाहिए?
यदि आप एक ऐसे छात्र हैं जो Creative हैं और मानवता की गहराई में उतरना चाहते हैं, तो कला आपके लिए एक Top Choice है।
10th Ke Baad arts stream के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं। अगर आपको कोई भ्रम है तो आप अपनी career counseling करवा सकते हैं।
एक career counselor आपको उचित career opportunities प्रदान करेगा और आपको सही दिशा में मार्गदर्शन करेगा।ये कुछ अच्छे career विकल्प हैं जिन्हें आप 10th Ke Baad चुन सकते हैं।
10वीं के बाद क्या करे?
10वीं के बाद सही career option चुनना शायद आपके जीवन का सबसे important निर्णय है और इसे जल्दबाजी में नहीं लेना चाहिए।
हमारे पास आपके लिए कुछ और Best Career के Option हैं। आइए देखते हैं कि आप 10th Ke Baad Kya करे क्या है 10वीं के बाद आखिर कैसे सही career का रास्ता चुन सकते हैं:
Intermediate (2 वर्ष) –
10 वीं कक्षा पूरी होने के बाद Subject का भी काफी Importance होता है जिसमे छात्र PCB,PCM, Math या फिर PCMB के साथ और COMMERCE गणित के बिना कॉमर्स जैसे subject groups का चयन कर सकता है।
12वीं के बाद विषय के चयन के आधार पर graduation अलग-अलग विषयो में किया जा सकता है।
Polytechnic (पोलीटेकनिक)-
10वीं कक्षा के बाद छात्र Mechanical, Civil, Electrical, Chemical, Electronics, Computer Engineering और Automobile जैसे पॉलिटेक्निक कोर्स कर सकते हैं।
यह Post SSC Diploma Polytechnic Courses है जो पॉलिटेक्निक कॉलेज में 3 वर्ष, 2 वर्ष और 1 वर्ष की duration के लिए डिप्लोमा course प्रदान करते हैं।
आईटीआई (ITI) (Industrial Technology Institute) –
10 वीं कक्षा के बाद Student Mechanical, electrician, electrical जैसे रोजगार के लिए ITI course कर सकते हैं।
Paramedical –
10 वीं कक्षा के बाद, छात्र DMLT (डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी technology), DOA (नेत्र सहायक में डिप्लोमा), DOT (नेत्र सहायक में डिप्लोमा) जैसे paramedical पाठ्यक्रम कर सकते हैं।
Vocational Courses–
यह भी अच्छा क्षेत्र है SSC करने के बाद Courses After 10th में Vocational Courses में शीर्ष पर है Cyber Laws, Fire and Safety, Fashion Designing, Interior Designing और Jewelry Designing आदि.
Short Term Course.
10वीं के बाद छात्र टैली, DTP, Graphics जैसे Short term course कर सकते हैं। इसके अलावा और भी विभिन्न प्रकार के कोर्स है जिन्हें आप 10th Ke Baad चुन सकते है और अपना आगे का career बना सकते है।
हमारे सुझाव से आपको SSC के बाद अपनी रूचि के हिसाब से किसी भी course का चयन करना चाहिए। मगर इसके साथ ही आप आने वाले समय के अनुसार कुछ course को जरूर सीखें।
जैसे – online coding, blogging, content marketing, SEO जैसी courses को 10th के बाद से सीखना प्रारंभ करें जिससे आप इन सारे course में अच्छे होते जाएंगे और आपके लिए भविष्य में career और आसान होता जाएगा।
Related – M.कॉम कोर्स कैसे करे?
निष्कर्ष १० वी के बाद क्या करे?
सही समय पर सही career सलाह और मार्गदर्शन आपके लिए चमत्कार कर सकता है। क्षेत्र में किसी विशेषज्ञ से सलाह लेना बहुत जरूरी है।
एक career counselor आपको यह तय करने में मदद कर सकता है कि 10वीं के बाद आपको क्या चुनना है। एक विशेषज्ञ आपकी ताकत, जुनून और रुचि का आकलन और विश्लेषण करता है ।
उसके आधार पर विशेषज्ञ आपके सबसे अच्छे career का मार्ग निर्धारित करता है । भारत में प्रभावी career परामर्श आपके भविष्य के लिए चमत्कार साबित हो सकता है।
Software Engineer Banane Ke Liye 10th Ke Baad Kya Kare?
10th Ke Baad Kya Course Kare?
१०वी के बाद Diploma में कई Options होते है जिसमे Fine Arts में डिप्लोमा, Engineering Diploma, Diploma in Architecture, Diploma in Stenography और Diploma in Business Administration आदि.
यदि आपको After 10th Diploma नहीं करना है तो Graduation के पहले स्टेप FY की तरफ रुख करे जो आपको एक ग्रेजुएट डिग्री दिलाएगा.
IAS के लिए 10th Ke Baad Kya Kare हम?
जो भी भविष्य में IAS बनना चाहता है वह शुरुवात में ही IAS बनने के लिए 10th ke baad kya Kare इसकी जानकारी रखता है. अगर उनके पास जानकारी नहीं है तो यह Post इसी लिए तो बनाया गया है.
यदि किसी Candidate को IAS अफसर बनना है तो उन्हें एक बात ध्यान रखना है उन्हें किसी भी Recognized university से पहले Graduation करना होगा.
इसका मतलब पहले BA, B.Com या फिर B.Sc आदि किसी एक Graduation को पूरा करना होगा.
इनके अलावा इससे समकक्ष किसी भी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होने पर भी आप आईएस बन सकते है लेकिन उसके पहले आपको UPSC और MPSC जैसे Competative Exam से गुजरना होगा जिसमे सफल होने पर ही आप आईएस ऑफिसर बन सकते है.
Police बनने के लिए 10th Ke Baad Kya Kare?
यदि Police बनना है तो इसके लिए ज्यादा Educational Qualification की जरुरत नहीं है. बस किसी भी ग्रेजुएट की Branch से अपना ग्रेजुएशन पूरा करो और 50% Marks अर्जित करे.
इसके बाद आने वाली किसी भी Police Recruitment में भाग ले और उसमे Ground, Exam और Interview को Pass करे आप पुलिस ऑफिसर बन जायेंगे.
10th Pass Ke Baad Kya Kare? 10th Class Pass करने के बाद क्या करे?
आपको बता के दसवीं के बाद जॉब की बहुत कमी होती है इसीलिए अपनी Dream Job के लिए आगे की Study जारी रखे. सबसे पहले Science को पसंद करे उसके बाद Commerce में जा सकते है.
यदि आपकी रूचि इन दोनों में नहीं है तो Arts कर सकते है ध्यान रहे यदि After 10th Diploma Course करना है तो मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, केमिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग आदि में से कोई भी एक कर सकते है.
दसवीं के बाद कौन सी सब्जेक्ट लेनी चाहिए?
हाई स्कूल के बाद क्या करे और मुझे कौनसा विषय लेना चाहिए कक्षा १०वी के बाद तो इसपर ज्यादा विचार न करे.
क्योकि सिर्फ आपको Branch पर ध्यान देनी चाहिए जिसमे मुख्य है विज्ञानं, कॉमर्स और कला शाखा इनमे से कोई एक करे तभी उसमे Subjects का चुनाव करना होता है.
Doctor Banne के लिए 10th Ke Baad Kya Kare?
यदि डॉक्टर बनना है तो १० वी के बाद Medical Courses कैसे करेंगे इसकी जानकारी हासिल करनी होगी.
Medical Courses में MBBS, BUMS, BHMS और BDS जैसे कई Popular Courses होते है जिन्हें Science या Commerce Stream के Students आसानी से कर सकते है.
Doctor बनने के लिए क्या जरुरी है तो सही Subjects का चुनाव करना जिसमे English, Physics, Chemistry तथा Biology Subjects शामिल है जिनके साथ 12th सफल करना होगा.
यदि डॉक्उटर बनना है तो Biology को ही चुने उसके बाद Neet exam को Pass करके दिए गए Courses में से एक को पास करना होगा जिसके बाद आपको उसके अनुसार डॉक्टर की Degree मिल जाएगी.
१०वी के बाद क्औया करे यह आर्टिकल आपको कैसे लगा? अगर पसंद आये तो After SSC क्या करे इसे like करे और इसी तरह के Updates के लिए अभी follow करे धन्यवाद।
Related – LLB क्या है और कैसे करे?
अगर आपको अभी भी After 10th Ke Baad Kya Kare इसमें Confusion है तो इस गाइड को दूसरी बार जरुर पढ़े और अपने अपने उन दोस्तों को share करो जो अपने Career को लेके चिंतित है ताकि उनकी भी १० वी के बाद क्या करे इस पोस्ट के द्वारा मदद हो सके।