प्रिय पाठक, स्वागत है आपका EPF Withdrawal के 10 जरुरी रूल्स इस पोस्ट पर. हर EPF Employee Retirement के समय ईपीएफ या Employee Provident Fund को वापस लेना चाहता है और वह इसके लिए समय रहते जानकारी भी हासिल करना शुरू कर देते है. यही Financial Planners का भी कहना है। EPFO जिसे Employees Provident Fund Organization भी कहा जाता है इस आर्गेनाइजेशन ने कई नयी पहल शुरू की हैं।

10 Partial EPF Withdrawal Rules In Hindi

EPFO Member Portal द्वारा PF Website पर लॉग इन करने पर और “Online Services” Tab पर क्लीक करने के बाद ईपीएफओ के “One Member – One EPF Account” सुविधा का लाभ इपीएफ मेम्बर्स द्वारा लिया जा सकता है। इतना ही नही अब हर मेंबर के लिए कुछ कंडीशन पर PF Transfer भी आसान बना दिया गया है।

> Read – PF Complaints Register कैसे करते है- Grievance Registration कैसे करे

अपने epf account से पी एफ का पैसा एडवांस निकालने के कारण.

कोई भी employee अपने पी एफ का पैसा advance मे withdrawal कर सकते है, लेकिन शर्ते उसका सही reason होना चाहिए। किन कारणों की वजह से job के दौरान या job less होने पर अपने पीएफ account से partial epf withdrawal कर सकते है वह जानकारी निचे दी गयी है।

ईपीएफओ मेंबर को पता होना चाहिए की कुछ जरुरी मामलों में ईपीएफ खाते मे जमा राशी से Advance EPF Loan Rules के मुताबिक ले सकता है. उन सभी Specific Reasons को निचे दिए गया है जिन्हें आपको नोटिस करना चाहिए।

  • PF Withdrawal For Marriage,
  • PF Withdrawal For House Renovation /Purchase New House,
  • अपने बेटे या बेटी की शादी पर,
  • Repayment of Loan,
  • किसी भी फॅमिली मेम्बर के Medical Treatment के लिए.

इस प्रकार से अब आपको यह जानकारी हो चुकी होगी की EPF Withdrawal किस समय मे किया जा सकता है. लेकिन EPF Online Amount निकालने के बारे में 10 चीजें भी आपको पता होनी चाहिए तभी आप अपने पीएफ का पैसा ऊपर दिए गए कारणों की वजह से निकाल सकते है।

Online EPF Withdrawal के लिए 10 जरुरी बाते।

Partial EPF Withdrawal से पहले सभी मेंबर्स अपनी PF Loan Eligibility Details चेक कर ले. अगर आपको इसके बेसिक रूल्स नही पता है तो निचे दिए गए पॉइंट्स को ध्यानसे ।

10 Partial EPF Withdrawal Rules

कर्मचारी चाहे सरकारी हो या फ्री किसी निजी company मे प्राइवेट नौकरी करता हो दोनों के लिए पीएफ या ईपीएफ कुछ भी कह लीजिये अक्सर उनकी जिंदगी मे अपने और अपने परिवार के लिए सबसे बडी investment के रूप में होता है। किसी भी employee को job से रिटायरमेंट लेने के बाद या नौकरी किसी कारण बीच में छोडने पर उनकी पहली चिंता अपना पीएफ का पैसा कैसे निकाला जाये यही होती है।

इस investment को उन्होंने अपने जेब खर्चे पर लगाम लगाकर जुटाई हुयी निवेश होती है जिन्हे वह इससे बेहतर तरीके से निवेश करना चाहते है। लेकिन पीएफ कटने के नए नियमों की जानकारी ना होने के कारण उन्हे बढ़ी कठिनाइ भी होती है। इससे पहले की आप pf withdrawal की सोचे पहले पीएफ निकालने के नए नियमों की जानकारी जरुर जानले।

पी एफ का पैसा निकालने के लिए नियम 1.

यदि EPFO Subscriber ने अपने Employee Provident Fund या ईपीएफ के लिए पांच साल से अधिक समय तक PF Contribution जमा किया है और नियमित योगदान दिया है, तो EPF Withdrawal करने पर प्राप्त उस अमाउंट पर Income Tax Department द्वारा छूट दी गई है मतलब इसपर कोई टैक्स नही है बिलकुल टैक्सफ्री होगा।

अगर किसी Employee को कुछ Certain Reasons की वजह से Job या Service से Terminate कर दिया गया है, जैसे कि Employer के सर्विस के दौरान खराब स्वास्थ्य और असंतोष की वजह से तो इसे समय मे किया गया EPF Withdrawal टैक्स फ्री होगा भलेही एम्प्लोयी के  वापसी पर उसके सर्विस के ज्यादा साल ही क्यों न हो।

पीएफ कटौती नियम 2.

अभी मौजूदा EPF Withdrawal Rules के मुताबिक, दो महीने तक बेरोजगार रहने के बाद कोई भी इपीएफ मेम्बर अपना EPF Balance ले सकता है। Difference Employers के साथ Employment के मामले में यदि Old Employer के साथ PF Balance को बनाए रखा गया है, तो New Employer PF Account में EPF Withdrawal ट्रान्सफर किया जाता है। इसे Continues Employment पर Consider किया जाता है.

Advance EPF Withdrawal Rules Number 3.

इस प्रकार पी एफ़ अमाउंट अगले Assessment Year के लिए आपकी Tax Return में दिखायी जानी चाहिए। PF और EPF Contribution तथा उस पर एम्प्लायर का EPF Interest पहले इनकम मे जोड़ा जाता है उसके बाद उसके अनुसार टैक्स लगाया जाता है।

पीएफ निकासी के नए नियमों और शर्ते 4.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नए नियम अनुसार ट्रिब्यूनल द्वारा हाल में एक फैसले ने एक कानून को बरकरार रखा है जिसमें कहा गया है कि आपके जॉब या काम छोड़ने के बाद आपके ईपीएफ या कर्मचारी प्रॉविडेंट खाते में जमा ब्याज कर योग्य है।> Read – ऑनलाइन इपीएफ अमाउंट कैसे और कब निकाल सकते है जानिए पूरी जानकारी.

पीएफ निकासी नियम नंबर 5.

इन केस पांच साल से पहले EPF Withdrawal का मामला सामने आता है तो उस मामले में वह अमाउंट उसी Financial Year में कर योग्य होती है। 5 साल के बाद employee के job छोड़ने के बाद epf का पूरा पैसा मिलेगा, pension benefit भी मिलेगा और किसी भी प्रकार का कोई tax भी नहीं लगेगा.

pf ka paisa nikalne ke liye niyam 6.

इसके अतिरिक्त यदि आपने अपने खुद के PF Contribution पर Section 80C के तहत Benefit Claim किया है, तो उसे वेतन के रूप में टैक्स लगाया जाएगा। अपने स्वयं के पी एफ कॉन्ट्रिब्यूशन पर अर्जित ब्याज को Income From Other Source के रूप में टैक्स लगाया जाएगा और संबंधित Tax Slab के अनुसार कर लगाया जाएगा।

पीएफ की निकासी का नियम 7.

Partial EPF Withdrawal के मामले मे ईपीएफओ मेम्बर पहले से जमा पी एफ अमाउंट एडवांस निकाल सकते है जो जिसमे नया घर खरीदना, घर का Construction करना, Loan Repayment, खुद की या अपने परिवार के भाई, बेटा, बेटी की शादी पर या फिर Medical Treatment लिए इ.पी.एफ. एडवांस ले सकते हैं।

पीएफ का पैसा एडवांस मे निकालने का नियम 8.

हर प्रकार के Partial Withdrawal या / अग्रिम के लिए, परिवार के सदस्य आदि का इलाज करने के लिए इनकी अमाउंट अलग अलग होती है। तथा कर्मचारी को अग्रिम के लिए योग्य होने के लिए Specific PF Criteria को पूरा करने की आवश्यकता होती है।

कोई भी मेम्बर EPFO Member Portal के माध्यम से PF Advance या आप Partial EPF Withdrawal भी कह सकते है Online Apply कर सकते है। इसका मतलब है कि यदि आप नौकरी छोड़ने के बाद Withdrawal मे देरी करते है तो इसके बाद अर्जित ब्याज पर कर लगाया जाएगा।

पीएफ पैसा एडवांस मे निकालने का नियम 9.

अगर आप ईपीएफ अकाउंट से पूरा पैसा अपने job के रिटायरमेंट के बाद निकालते है तो यह कर सकते है। अपने 55 वर्ष की आयु पूरी होने पर employee को थोड़ी राहत देती नजर आती है। अपने job के अंतिम स्टेज पर पहुंच चुके members को अपने पी एफ का पैसा निकालने के नियमो मे बदलाव किया गया है।

55 वर्ष के बाद और 60 वर्ष की आयु से पहले अपने पीएफ का पैसा निकालने वाले कर्मचारी को अपने हिस्से का 90 प्रतिशत amount निकालने का नियम है। लेकिन ध्यान रहे वह retired ना हुए हो। साथ ही pension मे भी कटौती रहेगी।

60 साल के बाद याने रिटायरमेंट के बाद pf withdrawal के नियम 10.

अभी कर्मचारी यहा पर अपनी पूरी service करता है और नियम अनुरूप retired होता है तो रिटायरमेंट के बाद employee का पूरा पैसा मिलता है।  pension benefit भी पूरा मिलता है और government द्वारा किसी भी प्रकार का कोई tax नहीं लगाया जा सकता।

new partial epf withdrawal rules in hindi.

पीएफ अमाउंट की रकम आंशिक रूप से अपने अकाउंट से निकालने के लिए हर employees को नियमो दे अधीन रहकर कुछ नियम व शर्तों का करना पढ़ता है। निचे दिए गए सभी नियम नए नियमो के अधीन रहकर दिए गए है।

Sr.No.Particularslimitationsपी एफ निकालने के समय कितने वर्ष की job होनी चाहिए.
1Education purpose के लिए पैसा निकालना: job के दौरान कर्मचारी अपने education के लीए या फिर  अपने बेटे/बेटी की higher education की पढाई के लिएemployee अपने pf account से कुल जमा राशी के 50 प्रतिशत यानी कि अपने जमा राशी का आधा हिस्सा निकाल सकता है7 साल तक job रहनी चाहिए.
2Marriage purpose के लिए : कर्मचारी अपनी शादी के लिए या फिर अपने छोटे-बड़े बेटा/ बेटी या अपने भाई/बहन की शादी के समय परemployee अपने pf account से कुल जमा राशी के 50 प्रतिशत यानी कि अपने जमा राशी का आधा हिस्सा निकाल सकता है7 साल तक की service होनी चाहिए.
3land purchase या / नया construction किया हुवा घर खरीदने के लिएअगर employee construction house खरीदना चाहता है तो उसे मिलने वाले salary+ DA का 36% amount मिलेगा7 साल तक service पूरी होनी चाहिए
3अगर कर्मचारी नयी जमीन खरीदना चाहता है तो उसे मिलने वाले salary+ DA का 24% amount मिलेगा
 Purpose of home loanकर्मचारी और नियोक्ता की ओर से ईपीएफ अकाउंट में किए गए कुल अंशदान का 90 प्रतिशत तक।10 साल job  की समय सीमा मे
41. इस केस मे employee के pf खाते मे 20 हजार रुपए से अधिक राशी जमा होनी चाहिए। लेकिन अगर पति-पत्नी दोनों job करते है और उनके पीएफ अकाउंट मे जमा राशी को मिलाकर भी 20 हजार रुपए से अधिक राशी जमा है तो भी आवेदक home loan purpose  के लिए पैसा निकल सकते है
52. ध्यान रहे employee को होम लोन से जुड़े सभी documents हाउसिंग लोन से EPFO मे verify करने होंगे
63.जो घर या जमीन employee खरीदना चाहता है उनके नाम पर होना चाहिए या फिर पति या पत्नी इन दोनों के नाम तो at list होनी चाहिए 
7home renovation के लिए पैसा निकालने की स्थिति मेमेंबर को मिलने वाले अपने मासिक वेतन+ DA का 12%5 साल तक अवधी मे
8किसी व्यक्तिगत कारण के लिए : employee जब अपने job के रिटायरमेंट के पहले अपने किसी निजी जरुरत के लिए पैसा निकालना चाहेअपने epf account मे total जमा राशी का 90% अर्जित ब्याज को भी मिलाकर57 साल की उम्र मे

तो दोस्तों यह थे नए एडवांस मे पैसा निकालने के पीएफ नियम 2020. यह सभी निजी कंपनियों के लिए पीएफ नियम लागु होते है।

> Read – इपीएफ अकाउंट नाम और Personal Details Correction कैसे करते है?
> Read – ऑनलाइन इपीएफ अमाउंट कैसे और कब निकाल सकते है जानिए पूरी जानकारी.

इस प्रकार से अब आप जान गए होंगे की Partial EPF Withdrawal Rules क्या है। आशा करते है एडवांस पीएफ निकालने के लिए Pf Claim से जरुरी रूल्स का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर आपको एडवांस मे पी एफ का पैसा निकालने के नियम यह पोस्ट पसंद आयी होगी तो इसे सोशल मीडिया मे जरुर शेयर करे. इसी प्रकार की EPFO Portal से जुडी जानकारी के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब जरुर करे.

***