प्रिय पाठक (ब्लोगर्स) स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग की Website Loading Speed Kaise Badhaye 100% Tested Trick Hindi Me इस पोस्ट पर.

Website Loading Speed Kaise Badhaye

क्या आपने Blog Website Performance चेक किया है? क्या आपने अपने ब्लॉग या वेबसाइट की Speed Test की है. Top Ranking Website Boost करने के लिए WordPress Blog की Loading speed बड़ी कुत्ती चीज होती है क्योकि website loading speed google ranking factor बन चुका है.

वेबसाइट Fast Load के लिए गूगल पेज स्पीड कैसे जरुरी है?

अगर ध्यान न दिया जाए समय पर और page speed घट जाये तो धडाम से वेबसाइट ट्रैफिक कम हो जायेगा. यदि साइट लोड पर ध्यान दिया जाए तो सही factors की तरफ जाओगे और प्रयास से वेबसाइट की स्पीड तेज हो जायेगी.

अगर आपकी Website Loading Speed Under 5 Second या उससे कम है तो ठीक है लेकिन आपकी website speed/ Blog Speed 5 सेकंड से ज्यादा है तो यह आपके ब्लॉग के लिए बिलकुल भी ठीक नहीं है.

Google आपकी website speed के ज्यादा होने पर Ranking मे ऊपर कभी नहीं लायेगा इसीलिए हमेशा आपको अपनी Website Loading speed test को डेली चेक करते रहना चाहिए.

फास्ट लोडिंग वेबसाइट Performance & User Satisfaction के लिए भी काफी Matter करती है. इसलिए हमेशा कोशिश करे की आपके ब्लॉग को Turbo Speed (Speed up website) दिलाने की जो User Experience को बढ़ाएगा और Bounce Rate घटाएगा.

जब से Google ने Core Web Vitals को जबसे Launch किया है Google Update के बाद बेहद सी Websites की Ranking कम हो चुकी है Because अब सिर्फ Page का Load Time ही नहीं बल्कि FCP, LCP, FID आदि भी देखना होगा.

कोई भी वेबसाइट या ब्लॉग फ़ास्ट लोड होकर सभी Core web vitals में सफल होगा वह तुरंत अच्छी रैंक प्राप्त कर लेगा इसमें अनुभव आ चूका है.

Website Loading Speed Improve कैसे करे.

इस पोस्ट अनुसार हर ब्लोगर Blogging Field में अपना पैर जमाता है तो सबसे पहले Website Loading Speed इसी Problem पर ज्यादा ध्यान देना होता है.

हमारे खयाल से हर Newbies Blogger इसपर ध्यान नहीं देंगे तो उनकी Website Ki Speed Ranking के हिसाब से ज्यादा Loading Time लेगी जो की Beginners के और उनके ब्लॉग के लिए बिलकुल भी अच्छी बात नहीं है.

आपकी साईट का page load होने मे ज्यादा टाइम लेना आपके Visitors के लिए बिलकुल भी सही नहीं होता है जिससे वह बोर होकर तुरंत ही दूसरी साईट पर चले जाते है. आपको जरुरत है सोचने की apni website ki speed kaise badhaye सबसे fast.

भाई इस बात को कदापी नजर अंदाज नहीं कर सकते क्योकि गूगल भी ठप्पा लगा चूका है apni website loading speed increase करो वरना वह दिन दूर नहीं जब पहले page पर दिखाई देने वाला url अब 6 page तक लेजाकर भी ना दिखाई दे वहा पर रखेंगे.

Website Loading Speed बढ़ाने मे कई factors काम करते है. इस पोस्ट मे यह कैसे होता है जानते है विस्तार से, कोई भी नया विजिटर या पुराने विजिटर आपके ब्लॉग पर आता है तो वह अच्छे और Helpful Content को पढ़ने के लिए आता है,

लेकिन अभी किसी विजिटर के पास टाइम नहीं है कोई भी विजिटर ज्यादा से ज्यादा आपकी साईट का या Blog Loading Speed सिर्फ Under 5 सेकंड तक ही बर्दाश्त कर सकता है.

इससे जितना आप website speed analysis करके Increase करेंगे उतना आपके ब्लॉग के लिए अच्छा रहेगा. Visitors आयेंगे तभी Income होगा.

कोई भी Product Sell करना हो, किसी भी तरह का Conversion चाहिए, भर-भर के blog पर Traffic चाहिए तो अपने Visitors के अनुसार वेबसाइट को ढालो क्योकि तभी website reputation और रैंक बढ़ेगी.

अपनी Website Ki Speed Kaise Badhaye जल्दी से.

अभी स्मार्टफोन का जमाना है बहुत सारे विजिटर स्मार्टफोन के जरिये ही आपकी साईट पे आते है जिससे आपके ब्लॉग को ट्राफिक अच्छी मिलती है.

अगर आपके साईट २ से ५ सेकंड में लोड होती है तो यह आपके लिए अच्छी बात है नहीं तो आपकी वेबसाइट का गूगल या और कोई भी सर्च इंजन में रैंक कर पाना नहीं के बराबर हो जाता है.

गूगल ज्यादा तर उन्ही ब्लॉग को अपनी रैंक पर रखता है जो की fast loading site हो और कम से कम सेकंड में लोड हो जाये. अगर आपका ब्लॉग 2 सेकंड से ज्यादा लोडिंग का टाइम ले रहा है तो जल्द से जल्द आपको इसमें सुधार कर लेने की आवश्कता है.

WordPress वेबसाइट की loading speed क्यों जरुरी है और कौनसे factors पर आपको इसपर काम करना शुरू कर देना चाहिए इसकी जानकारी यहाँ मिलेगी क्योकि आपको मिलेगा WordPress Website Slow के कारण जिन्हें आपको सही करना है.

अगर आप नहीं जानते की वेबसाइट speed test online कैसे करते है तो चलिए जानते है Blog Loading Speed Kaise Badhaye इस पोस्ट Turbo Speed Test Website की जानकारी पर.

Blog Loading Speed Kaise Check Kare.

अगर आप भी यही सोच रहे है Website Loading Speed Kaise Badhaye तो सबसे पहले आपको Website Loading Speed बढाने के लिए Website Speed Testing Tools का इस्तेमाल करना चाहिए.

यह ब्लॉग स्पीड testing tools आपके लिए अपने वेबसाइट की speed check करने के लिए मदत करेंगे. जिनमे web page speed test check करने के लिए बेहतर टूल्स मे Gtmetrix, Google Page Insights, Pingdom Tools, GiftOfSpeed और Seositecheckup जैसी Website Speed Analysis की websites आती है.

यह सभी Websites आपको काफी हद तक अपने ब्लॉग को Well Optimize करने के लिए Suggetion देंगी उससे ब्लॉग को Optimize किया जा सके.

यह site का Optimization पूरा होने के बाद Website Performance और Blog Loading Speed (Page Load Time) को देख सकते है.

किसी भी वेबसाइट में स्पीड कम होने के लिए एक चीज जिम्मेदार नहीं है जैसे की Blog की Images HTML, CSS, Javasript या Fonts आदि जिम्मेदार होते है.

इसी लिए इन सभी पर Monitoring के लिए Best Website Loading Speed Tester Tools का उपयोग करना होगा और सीखना होगा इन्हें ठीक करने के लिए कैसे Improve करे.

Website Loading Speed Test कैसे करे.

जैसा की हमने ऊपर भी बताया है की कई Tools Design किये गए है Websites को Manage और Analysis करने के लिए But हम सिर्फ निचे दिए गए Tools को Recommend करते है.

  • Google Page Speed Insights-

सबसे ज्यादा ध्यान देने योग्य Google का web.dev या Tool Speed checker tools में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला टूल है.

गूगल पेज स्पीड मॉनिटर.

  • First Contentful Paint FCP),
  • Initial page load Time,
  • Time to Interactive,
  • Total Blocking Time of Website,
  • Largest Contentful Paint (LCP),
  • Cumulative Layout Shift (CLS).

गूगल ही सभी Websites को Fastest होने पर Rank देता है और न होने पर De-rank करता है इसीलिए हमेशा पहले इस टूल पर नजर रखे और monitor करे अपने website loading speed को हर हफ्ते.

Google Page Speed Insights Website Loading Speed Ke Liye

यह एकमात्र एसा tool है जिसपर आँख बंद करके भरोसा किया जा सकता है. अपने हर blog post url को monitor करने के लिए इसकी सहायता ली जा सकती है.

गूगल अपने Search console के Dashboard में भी Slow URL’s की जानकारी दे देता है जिससे Webmasters को Website loading speed increase करने में मदत करती है.

  • GTMetrix Speed – 

गूगल पहले ही अपने algorithms मे web site ki page speed को बढ़ाने के लिए amp का इस्तेमाल करने को कहा है. लेकिन accelerate mobile performance बढ़ाने के चक्कर मे अपने blog की earning कम होते देख कई bloggers ने इसे हटा लिया है.

लेकिन अगर आप amp भी इस्तेमाल नहीं करते और ऊपर से आपकी fast loading website 5 second से भी ज्यादा का समय ले रही है तो वह कैसे fastest page speed रहेगी.

GTMetrix use For Increase Website Loading Speed

अगर एसा नहीं होता है तो पक्का ranking मे negative effect पढ़ेगा. GTMetrix से Blog Performance, Blog का Structure Score, LCP, CLS, TBT और पूरा Website Audit करके दे देता है.

  • PingDoom Tools Score –

Ping doom tools भी Page Load Time, Website Page Size, Performance और SEO Problems की जानकारी देता है. सभी प्रकार के Content की Website speed test को Monitoring के लिए Pingdome Tools बेहद इस्तेमाल किया जाता है.

Rendor Blogging, HTML, Javascript और अन्य Element लोड तो हो रहे है लेकिन उनका स्पीड कम है इसकी जानकारी देगा.

कुछ वर्षो से Website loading speed को analyze करने के लिए यह तीसरा सबसे अच्छा वेबसाइट लोड चेक टूल है जो ब्लॉग चलाने वालो की मदत करता है.

  • SeoSiteCheckup- 

SEO Site Check Score Site न सिर्फ Website Loading Time बल्कि साथ में कई प्रकार के Seo Fators और Common SEO issues की जानकारी निकाल कर देगा इसीलिए इसे जरूर चेक करे.

आपके Blog का Speed, Meta Tittle, Discription और कई प्रकार के SEO को Seo site checkup tool check करता है और एक मिनट के भीतर जानकारी देता है क्या Improvement वेबसाइट के स्पीड को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करना है.

इनके अलावा भी कई सारे Website Load Time Tester tool है जो आपके Blog की जनम कुंडली निकालके दे देंगे की कौनसा part है जो Slow load करता है.

Website Loading Speed Ko Increase Kaise Kare?

ज्यादातर ब्लोगेर्स अगर इस सवाल तक आ जाये तो उनके लिए काफी अच्छा है क्योकी इसके बाद वह अपने Blog में Improve कर पाएंगे.

तो क्या करे अपनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को बढ़ाने के लिए चलिए देखते है जरुरी Points और फॉलो करे निचे दिए गए टिप्स को जो आपके blog को blazing fast speed देने में help कर सकता है.

Comparison Web page Speed Test (Competitors Website Comparison).

जो ब्लोगर इस Technic का इस्तेमाल करता है उनका ब्लॉग बहुतही जल्द इस समस्या का निवारण निकाल लेता है बल्कि और भी ज्यादा आगे बढ़ जाते है. जब तक आप किसीसे Competition नहीं करेंगे तब तक आप अपने ब्लॉग को Well Optimize नहीं कर सकते.

इसीलिए डेली Competitors Website Analyse करे और उनके ब्लॉग जैसा Website ka speed performance increase करने की जीतोड़ मेहनत करे.

चलिए देखते है अब how to increase website speed in hindi in details कैसे WordPress website को Speed Up कर सकते है.

Removed Unnecessary Plugins.

जितने ज्यादा Plugins का इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग पर करेंगे उतनी ही Bad Loading Speed का सामना आपके ब्लॉग को करना पढेगा.

इसीलिए जितना कमसे कम Plugin का इस्तेमाल कर सकते है उतना Blog Loading Speed Increase होगा सभी Unnecessary Plugins को Remove करे.

Remove Query Strings From URLs.

Query Strings यह Ugly urls की वजह से Generate होते है. जिस Files और urls में Question mark (?) यह Symbol आ आये वह cache के लिए बेहद Problem देते है.

परिणाम स्वरुप जिस वेबसाइट पर यह Problem होता है वहा caching issues आ जाते है. यही Query strings का Issue वेबसाइट को Slow बनाने का कारण बन जाता है.

अच्छे-अच्छे Cache Plugins, CDN,s और Proxy caching servers भी इसमें विफल हो जाते है और ब्लॉग का धीमा बना देते है. इसीलिए इस तरह के Ugly urls generate होने से बचाए.

Cloudflare CDN Query Strings को Clear करने का Option देता है तथा wprocket भी इसके लिए Help करता है इन दोनों को एकसाथ इस्तेमाल करके भी Query Strings remove किया जा सकता है.

Minify HTML, CSS & JavaScript Codes.

ज्यादातर wordpress website का crage होने के चलते और free themes मिलने के वजह से कई एसी थीम मिलती है जिनके html, css और java script codes इस तरीके से बनाये गए होते है की वह minify नहीं होते है जिससे के server पर इसका negative effect आपकी वेबसाइट को slow कर देता है.

अगर आप एक blogger user है तो premium template का इस्तेमाल करे और अगर आप एक wp user है तो अपने ब्लॉग की स्पीड बढ़ाने के लिए premium word press theme purchase करने का प्रयास करे जिससे की developer द्वारा सभी html, css, javascript codes अच्छी तरह से minify करके बनाये हुए होते है.

अगर आप एक beginner है और premium theme खरीदने मे असमर्थ है तो प्रयास कीजिये एक बेहतर minify plugin से अपने blog web page का load time बढ़ाने का. क्योकि यह plugins कई codes मे लगे spacing characters, comments unwanted spaces और block delimiters से page performance बढ़ाने का.

Use Top Cache Plugins.

अगर आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर है तो अच्छे कैचे क्लियर प्लगइन का इस्तेमाल करे हमेशा कैचे क्लियर करते रहे. इसके लिए बहुतसे प्लगइन वर्डप्रेस की डायरेक्टरी में अवेलेबल है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है तथा उनका इस्तेमाल कर सकते है.

जैसे की W3 Total Cache, Wprocket, WP Super Cache का इस्तेमाल आप कर सकते है.

ज्यादा तर ब्लोगर इनही Cache Clear Plugins का इस्तेमाल करते है और हम भी इसी का इस्तेमाल करते है. (अगर आप Cloudflare का इस्तेमाल नहीं करते है तो इन Plugins के साथ मे Optimize Plugins का भी इस्तेमाल करे इससे आपकी Blog Performance और Website Loading Speed पर अच्छा इफ्फेक्ट पढ़ेगा.)

अगर आप इस Website Loading Speed Kaise Badhaye इस पोस्ट को पूरी पढेंगे और  इन सभी स्टेप्स को सही से फॉलो करेंगे तो Website Speed test को तुरंत Increase कर सकते है.  

इस तरह check website speed on Blog Analysis Tools और  Test website speed रेगुलर If You Get Great Performance From Your Blog.    

Use CDN & Compress Content.

Blog Turbo Speed दिलाने मे Content Delivery Network का इस्तेमाल करे. यह काफी हद तक आपकी ब्लॉग की लोडिंग स्पीड को static cache को CDN servers पर Store करके तेज करते है.

यह बेहद अच्छा System है जो आपके blog का Server response time, speed और performance के लिए काम करते है. किसी भी Website की Clone कुछ ही Minute के भीतर CDN’s create कर देते है.

इससे फायदा यह होता है की जिस Country या Location से Visitor आपकी Site को Access करेगा उसी Location पर Store Stastic cache urls और Files को लोड कर देगा.

अगर आप Beginner Blogger है और आप Paid CDN Network का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप Popular Cloudflare Network का इस्तेमाल कर सकते है और web site speed test को बढ़ा सकते है.

साथी ही अपने वेबसाइट के Content को Compress करने के लिए काम करे. क्या आपने Gzip Compression का इस्तेमाल करके अपने Blog content को Compress किया है?

अगर नहीं किया है तो अभी GZip enable करे और अपने blog को करे Compress आसानी से. यह 2 तरीको से किया जा सकता है एक .htaccess file में Gzip code Paste करके और दूसरा cPanel से.

हमने GZip Compression को .htaccess file और cPanel दोनों तरीके यहाँ पर दिए है इस Guide के अनुसार आपको आगे बढ़ना है.

Monitor website Loading speed test.

Monitor website speed test On Google Page Insights ,जी हा डेली अपने ब्लॉग के Blog, Website Loading Speed को चेक करे जो की बहुतही जरुरी है जिसे गूगल ने ही बनाया है (अन्य Website Loading Speed Analysis Tools का भी इस्तेमाल आप करे) .

यह अपने आप ही आपके ब्लॉग की लोडिंग स्पीड पर Effect करने वाले चीजो को बता देगा जीने फिक्स करके सिर्फ कुछ ही सेकंड के इन्तेजार के बाद Website Speed Test बढने लगेगा.

(Google द्वारा Page Speed Test के बाद आपके ब्लॉग की Performance मे कमी लाने वाली दिखाई देगी उन्हें ठीक करे और बढ़ाये Speed Website की).

आपके Hosting servers कौनसे php version का इस्तेमाल कर रहे है. कई PHP versions है जिसमे PHP के latest version आपको इस्तेमाल करना है.

यदि आपको इसकी जानकारी नहीं है तो अपने Hosting Provider से कहे वह आपके PHP version को Latest version में बदल देंगे.

Select Simple And Clean Theme.

अपने वेबसाइट का टेम्पलेट (Theme) सिंपल रखे जो की ज्यादा Animations, Images, और Video’s से भरा हुवा न रखे. अगर आपने WordPress पे वेबसाइट बनायीं है तो बहुत सारे Top Wp Fastest Themes है जिसका आप इस्तेमाल कर सकते है.

वैसे WordPress directory में कई Free themes है लेकिन वह इतनी fast और lightwait नहीं हो सकती जीतनी Fast loading Theme List हमने निचे दि है.

यह सबसे Best और Ulatra Blazing fast woredpress themes है जिनके Codes clean और Well Optimize है. इन्हें इस्तेमाल करने से आपके विजिटर अवश्य ही ज्यादा बढेंगे.

Remove Unused Themes.

यदि आपने ऊपर दिया गया Test सफल कर लिया है और एक अच्छी और top wp theme install कर ली है तो क्या old unused theme को remove किया?

यदि नहीं तो अब उनकी जरुरत नहीं है क्योकि Inactive themes आपके server अब सिर्फ load बढ़ाएंगे और speed को कम करेंगे इसीलिए इन्हें तुरंत remove करे.

Remove Unused Media Files.

हो सके तो सबसे पहले इसे check करे और देखे की आपके blog पर कितनी media files unattached है. इन सभी को Review करे और यदि उनकी आवश्यकता नहीं है तो उन्हें Remove करे.

ध्यान रहे Unwanted Media files का बहुत बड़ा योगदान होता है speed को घटाने और visitors को attract करने में इसीलिए जिनकी जरुरत नहीं उन्हें हटा देना ही अच्छा होता है.

Site Health Status check करे.

यह भी एक Important factor है जो हमें wordpress login के dashboard में मिल जायेगा. सभी Site Health screen पर Display होंगे उन्हें एक-एक करके ठीक करे.

Best & Fastest Web Hosting का इस्तेमाल करे.

हमारे वेबसाइट पर Hosting review किये गए जिनमे कई Popular Web Hostings के Reviews किये गए है. Hosting बहुत बड़ा ranking factor है क्योकि यही पहली गलती होगी यदि Fast Hosting का इस्तेमाल नहीं किया गया.

कई Cheap hostings का इस्तेमाल करने का Suggestions अन्य bloggers करते है But हम यह recommend नहीं करते क्योकि ultra blazing fast speed केवल SSD, NVMe और Cloud hostings दे सकते है.

पहले Apache, फिर nginx और अब Litespeed rocket solid servers hosting आ चुकी है. आपको सिर्फ इन्हें compare करना है और सही होस्टिंग का चुनाव करना है.

गलतिया शुरुवात में सभी से होती है आपसे भी हुयी होगी, हमने भी की है लेकिन अब समय है ब्लॉग को बेहतर स्पीड देने के लिए Top Hostings का इस्तेमाल करना.

इनकी Fastest hosting list में Top पर कुछ Best Hostings है जिनका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. क्या आपने इन्हें इस्तेमाल किया है?

हमने बाकि slow speed hostings को इसमें शामिल नहीं किया है. इसी के साथ हो सकता है कुछ fastest hosting के नाम भी इसमें न हो लेकिन वह Advanced level की hostings है जिन्हें Beginners afford नहीं कर पाएंगे.

इस लिस्ट में Siteground, Cloudways और WP Engine शामिल है. बाकि VPS एयर Dedicated servers hostings है जिनपर महीने के spend कर पाना बिलकुल मुमकिन नहीं है इसीलिए सबसे best and fastest web hosting list में उपरोक्त नाम Popular है.

Compress, Optimize & Serve images in Next-gen Formats.

आप जिस किसी भी Image का इस्तेमाल अपने Blog में किसी भी Page या Post के लिए करने वाले है उसको Compress और Optimize करना न भूले.

बहुतसे Options है जिससे आप Images को Compress कर सकते है. हम हमारे ब्लॉग की Images Well Optimize करने के लिए Compresspng और Compressnow और TinyPNG जैसी वेबसाइट का ज्यादा इस्तेमाल इस्तेमाल करते है.

Image Optimize करने के बाद आप जिस Pictureको ब्लॉग में लगाना चाहते है उन सभी को सही साइज़ मे Future Image के लिए इस्तेमाल करे.

आप इसके लिए Simpleimageresizer इस्तेमाल कर सकते है इससे आप Images को Optimize और Resize दोनों कर सकते है.

यह आपको उदाहरण के लिए बताया गया है आप चाहे तो और भी Compress कर सकते है लेकिन ध्यान रहे Image Quality Loss न हो)

Lazy Load यह एक अच्छा तरीका है Images को Smooth Load करने का Jetpack, Wprocket और कई Lazyload Plugins है जो Images को Speed up करके site performance को बढ़ाते है.

इसमें WpSmush Pro और Shortpixel Adaptive image Optimization भी Images को Fast और Smush करने के लिए काम आते है.

Compress & Use WebP Images.

जब शुरुवाती दौर मे ब्लॉग बनाया जाता है तो इस बात की एक beginner blogger को पहचान नहीं होती है की वेबसाइट के लिए जो images upload करते है वह कितनी sizes की और कितने kb या mb की upload करनी चाहिए.

जब से गूगल ने Next-gen Formats में Images को इस्तेमाल करने के लिए Update जारी किया है तबसे यह और भी आसान हो गया है क्योकि WebP Images बिना Quality Loss किये Smaller size को Display कर देते है.

कई Bloggers तो इस बात पर गौर ही नहीं करते और जो image अच्छी लगी बस उसे ही Upload कर देते है. बस यही गड़बड़ हो जाती है और सोच मे पढ़ जाते है की apni website ki speed improve kaise kare बिना Quality को Less किये?

अब उन्हे पहले इस बात पर गौर करना चाहिए की images जितनी कम kb की होगी उतना blog ki speed increase करने मे फायदा मिलेगा और जीतनी image quality कम kb मे अच्छी दिखाई देगी उतना आपके blog traffic improve करने मे सहायता करेगी.

ध्यान रहे ज्यादा pixel size image इस्तेमाल ना करे एक middle साइज़ 600*300 रखने का प्रयास करे या फिर ज्यादा से ज्यादा 750*350 से बड़ी image size बिलकुल भी न रखे.

upload की गयी इमेज भले ही compress की गयी हो लेकिन फिर अपलोड करने के बाद tiny image या smush it जैसे popular plugin का इस्तेमाल करे जो बेहतर website ki speed बढ़ाने मे सहायता करेंगे.

Add Limited Advertising Codes.

अगर आप अपने ब्लॉग में किसी की एडवरटाइजिंग (Ex. Adsense) कर रहे है तो वह भी कम से कम ही रखने का प्रयास करे. याद रहे जब तक आपके विजिटर आपके ब्लॉग पे मोजूद रहेंगे तब तक ही आप पैसे कमा सकते है.

ज्यादा Advertising Visitors को पसंद नहीं आती और वह आपके ब्लॉग को जल्दी छोड़कर चले जाते है जो आपके और आपके ब्लॉग के लिए बिलकुल भी सही नहीं है.

इसीलिए सिर्फ हर पेज पर 3 या 4 Ads का इस्तेमाल न करे क्योकि यह भी आपके Blog Bad Speed को बढ़ा देते है. यदि आप Wprocket का इस्तेमाल करते है तो Js Delay का इस्तेमाल करे.

इससे फायदा यह होगा की जब तक Visitor page को Scroll नहीं करेगा आपके वेबसाइट के JS script और Ads Load नहीं होंगे और Website loading speed fast हो जायेगा.

ज्यादा Income को Generate करने के लिए दिखाया जाने वाले Ads कभी अच्छे Performance नहीं देंगे और न ही website loading speed को Improve होने देगी.

इसीलिए कम और सही जगह पर Ad codes लगाये जिसके लिए आपकी help सही जगह Ad Placement के लिए ad inserter plugin कर देता है.

Databse को Optimize करे.

MySQL का सबसे अहम् योगदान होता है किसी भी वेबसाइट में. यदि website loading speed को Increase करना है तो Database Optimization पर ध्यान देना होगा.

शुरुवात से लेकर अभी तक कई Unwanted Table database create करता है जो remove करने जरुरी होते है जिससे Optimization speed को Improve करता है.

हो सकता है आपको Manually Optimization में समस्या आये इसीलिए Database Optimization Plugins का सहारा ले. इन Plugins की List में WP-Optimize, Wp Rocket, WP Sweep आदि का इस्तेमाल कर सकते है.

Show Limited Post On Home Page.

ज्यादा पोस्ट होम पेज पर शो करना यह भी आपके Blog Speed को कम करने का कारण रहना है इसीलिए आप हमेशा अपने Home पेज में सिर्फ 5 पोस्ट शो करे.

जितना हो सके कम ही Sliding और Animated images को रखे क्योकि इससे भी आपका ब्लॉग कम टाइम में लोड होगा और आपके विजिटर कम हो जाते है.

यह कम करे हो जाएगी वेबसाइट फ़ास्ट.

  • हर Plugin को Update रखे,
  • इस्तेमाल होने वाली theme को Update रखे,
  • WordPress Discossion settings में जाकर Comments को Break रखे,
  • Blog Pages को दिखाने के लिए सिर्फ Excerpts का इस्तेमाल करे,
  • Hot Linking के Option को cPanel में जाकर Disable रखे,

इसके अलावा ऊपर दिए गए अन्य कई तरीके है जो इस्तेमाल करके WordPress Website Loading Speed को बढ़ा सकते है.

हमारे अंतिम शब्द वेबसाइट की स्पीड कैसे बढ़ाये इस बारे मे.

दुनिया एक समंदर है और हम उस समंदर मे तैरती एक मछली. जितना पानी के अन्दर जायेंगे, गहराई बढ़ती जाएगी. इसीलिए अपने आस पास की मछलियों पर नजर रखे और देखे कई वह कुछ अलग तो नहीं कर रहे है जिससे वह गहराई मे जाकर सुरक्षित हो जाती हो.

उसी प्रकार अपने से बड़ी website को देखते रहो और उनके जैसा बनाने का प्रयास करो की वह कितनी गहराई तक जा रहे है. तभी आपकी website ki page speed increase करने के tips आपको मिलते रहेंगे.

अगर आपको हमारा ब्लोग या ब्लॉग की Website Loading Speed Kaise Badhaye यह जानकारी पसंद आई हो तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया में जरुर शेयर करे। हमे यकिन है की अपने blog ki speed increase करने मे यह पोस्ट आपके लिए लाबदायक साबित होगी। अगर आपको Website ki speed कैसे बढ़ाये इस बारे मे अधिक जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे। ब्लॉग की स्पीड कैसे बढ़ाये इस बारे मे आपके विचार comment box मे जरुर दे.

***