जब कोइ ब्लोगर एक नया ब्लॉग बनाता है तो  उस ब्लॉग के लिए सर्च इंजन में वृद्धि की बात सामने आती है, अगर SEO जिसे संक्षिप्त रूप में Search Engine Optimization भी कहा जाता है स्टेप बाय स्टेप सही से ना कीया जाये तो उस नए ब्लॉग को नए विजिटर ज्यादा मिल नहीं पाते वह अच्छे से सर्च इंजन में आ नहीं पाता.

Wordpress-SEO_Search_Engine_Optimazation_Kya_Hai

अगर और कुछ विजिटर आये भी तो  उस ब्लॉग का बाउंस रेट बढ़ जाता है. seo website के लिए काफी महत्वपूर्ण है जब तक आपके ब्लॉग के सभी पोस्ट या पेज सही तरीके से seo optimized नहीं होंगे गूगल में रैंक करना संभव नहीं होता है.

> जरुर पढ़े – WordPress SEO Karane Ke 16 Proper Tarike.

आर्टिकल के मुख्य विषय.

Search Engine Optimization Importance.

अक्सर यह देखा गया है की यदि नए ब्लोगर्स एक निपुण केंद्रीकृत एसईओ सलाहकार की सलाह को स्वीकार नहीं करते हैं, अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का सही से seo नहीं कर सकते जिसकी आपको जानकारी नहीं है तो आप search engine optimization services की मदत ले सकते है.

अगरनए ब्लोगर खुद भी कुछ नहीं करते और seo expert की भी सलाह नहीं लेते तो वह कुछ नहीं कर पाएंगे. कुछ दिन में उने ब्लॉग बंद करना पड़ता है.हमारा मकसद आपको डराना बिलकुल भी नहीं हा कोई कभी जन्म से सिख कर नहीं आता है.

हम यह भी जानते है की किसी भी नए ब्लोगर को search engine optimization cost को afford कर पाना संभव नहीं है. लेकिन अगर आप Search Engine Optimization के बारे में किसी ब्लॉग पर seo articles भी नहीं पड़ेंगे.

किसी ब्लोगर्स या Search engine optimization specialist से भी नहीं सिखते है तो आपके ब्लॉग को ट्रैफिक से हात जरुर धोना पढ़ सकता है. कभी कभी तो बिना seo Details Add किये भी आपके यूनिक पोस्ट गूगल के पहले पन्ने पर रैंक कर जाते है. लेकिन यह बहुत कम मामले में होता है.

यदि आप Search Engine Optimization के बारे में ऑनलाइन खोजते हैं और Google में अपनी रैंकिंग सुधारने के लिए स्टेप बाय स्टेप seo optimization प्रोसेस की तलाश में रहते हैं, तो शुरुआती के लिए यह विस्तारसे seo प्रक्रिया है.

Google में पहले पन्ने के शीर्ष में  रैंकिंग प्राप्त करना तब तक असंभव होगा जब तक की आप उचित और साफ़ SEO Process का पालन नहीं करते.

कई नए ब्लोगेर रैंकिंग में ब्लॉग को लाने के लिए Negative Black Hat SEO अपनाते है और Wight Hat SEO हासिल करने में विफल रहते है. तो चलिए जानते है क्या होता Search Engine Optimization और उसकी प्रक्रिया जाने विस्तार से.

SEO Kya Hai Hindi Me Blogging Jankari.

SEO क्या है? मै कैसे सीखूंगा, मेरे से नहीं हो पायेगा, मैंने तो हार मान ली है आदि कुछ सोचकर अपना कीमती Time मत ख़राब करिए बल्कि Search Engine Optimization करना आप सिख जायेंगे, मुझे सीखना ही है इस तरह आप सिख सकते है.

हमने भी जब शुरुवात की थी 2015 मे तो हम भी SEO के बारे मे कुछ नहीं जानते थे बल्कि हमारे ही Blog पर Spammer या फिर कोई SEO Cunsultont कमेंट करके लिखते थे की आपकी website अच्छी है But Search Engine Optimization बहुत ही Wrong है.

तो क्या हमने उनसे सहारा लिया? नही बल्कि इसे सीखने की आदत डाली और अपने websites के साथ मे सिखते गए. Search engine Optimization तुरंत नहीं सिख सकते क्योकि यह बहुत Deep है.

आपको पहले सिर्फ Seo की basics सीखनी है जो निचे दिए गए है उसके बाद आप बाकि आसानी से सीखते जायेंगे. एक Digital Marketing Agency खोलकर हर महीने अच्छी खासी कमाई भी कर सकते है.

क्या है SEO KA Funda.

  • Google, Bing जैसे Search Engines के Boat को समज सके इस तरह की भाषा.
  • यह Boat आपके SEO को Creawlling, Indexing के आधार पर Ranking Signal देते है.
  • SEO के Types होते है जैसे On-Page SEO, Off-page SEO, Technical SEO और Local SEO आदि.

ऊपर के इस Search Engine Optimization को आपको समजना है बाकि आप आराम से सिख जायेंगे. Technical seo और Local seo की आप फिलाल चिंता न करे क्योकि यह पहले नहीं बल्कि आपके Website Traffic सिर्फ आपका On page seo तथा Off page seo बढ़ाएगा.

GOOGLE Search क्या अब Search Engines अधिक होशियार बन रहा है?

एसईओ उद्योग में होने वाली नवीनतम चीजों के बारे में अपडेट किए जाने वाले खोज इंजन अनुकूलन हर दिन बहुत मुश्किल होता जा रहा है. Google द्वारा अपने Search Algorithm में किए गए हालिया परिवर्तनों के कारण, एसईओ करना बहुत से लोगों के लिए बहुत कठिन और मुश्किल हो रहा है.

जो Google webmasters दिशानिर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं, जो अपने ज्ञान को अपडेट नहीं कर रहे हैं और जो अभी भी सोचते हैं कि बिना SEO सीखना पर्याप्त है तो यह आपके ब्लॉग के लिए ठीक नहीं है.

आज, हम कुछ सरल बाते आपको search engine optimization के बारे में आपको बतायेंगे, जिसे आप फॉलो करके अपनी वेबसाइट को अच्छे से Wight hat SEO कर सकते है.

अगर आप अच्छे सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन सलाहकार की फीस को अफ्फोर्ड नहीं कर सकते और आप SEO के बारे में जानने वाले सलाहकार को नियुक्त नहीं करते है तो आपको इसे ठीक से पढना होगा और समजना होगा.

क्यों SEO हर दिन बदल रहा है?

Google के पहले पृष्ठ पर वेबसाइट की रैंक प्राप्त करना भूतकाल में बहुत आसान था. कई लोग कीवर्ड को Title में जोड़ते हैं, कुछ Description में जोड़ते हैं, कॉपी करते हैं और सामग्री को संशोधित करते हैं तथा  Google में शीर्ष रैंकिंग प्राप्त करने के लिए सैकड़ों बैकलिंक्स का निर्माण करते हैं.

अब चीजें बदल गई हैं Search Engine अब Black Hat seo तकनीकों को अपनाने वाले सभी वेबसाइटों के लिए काम नहीं करते है. कुछ वेबसाइटों के लिए आप अस्थायी रैंकिंग प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन जब Google आपकी वेबसाइट को देखेगा, तो आपकी रैंकिंग में सबसे अच्छी प्रथाओं का पालन नहीं किया जाएगा और आपकी वेबसाइट की रैंकिंग घट जाएगी.

search engine optimization seo kya hai

सबसे अधिक प्रासंगिक परिणाम देने के लिए Google अपने एल्गोरिदम को हमेशा अद्यतन व अपडेट करता रहता है. Google स्पैम से लड़ने और सबसे प्रासंगिक परिणामों को वितरित करने के लिए अपने खोज एल्गोरिदम को हमेशा ही अद्यतन व अपडेट  करता है.

Google हर दिन, सप्ताह, महीनों में अपने एल्गोरिदम अपडेट करता है यदि आप Google एल्गोरिदम के पूर्ण इतिहास को जानना चाहते हैं तो आप Google Algorithms गूगल पर  देख सकते हैं।

Seo- Search Engine Optimization Kya Hai?

Search Engine Optimization में निचे बताये गए स्टेप्स होते है जिनपर हर ब्लोगर को ध्यान से वर्क करना होता है. website search engine optimization करने में निचे दिए गए पॉइंट्स पर खास ध्यान रखना होता है.

Seo Meaning In Hindi

  • Eye Catching Heading Create करना.
  • बढ़िया और Longtail Keywords के लिए Keyword Research करना.
  • Best SEO Tittle Focus Keywords और User-Based ध्यान मे रखकर बनाना.
  • Tittle SEO Description मे सही Keywords और पोस्ट की जानकारी लिखना.
  • Onpage Optimization पर Focus.
  • Offpage Optimization करते रहना.
  • Competition Website Analysis करके कमियों को भरना.
  • SEO Audit से Warning Content को सही करना.
  • Image Optimization करके पोस्ट में लगाना.
  • Tittle Readability और Content Readability सही रखना.
  • Regular Publish Post And Update Post आदि.

बल्कि इतना ही नहीं यह तो सिर्फ Basic SEO है आपको Advanced seo के लिए हमारे SEO Guide को पढना होगा तभी आप बेहतर समज पाएंगे.

One Page SEO Important.

  • SEO Title Tag
  • Meta Description
  • Image Alt Tag/Image SEO
  • URL Structure/SEO Friendly URL
  • Use Heading Tag
  • Use Heading Bold & Italic
  • Create Long Post.

निचे हमने Search Engine Optimization Basics के बारे मे बताया है. Better होगा पहले आप इन सभी Basics seo को समज जाए And फिर आगे Advanced Search Engine Optimization Tips को पढ़े.

Keyword Research से प्रारंभ करें .

Search engine Process हमारी वेबसाइट के लिए सबसे महत्वपूर्ण कीवर्ड की पहचान करने की एक प्रक्रिया है. Search engine Process के लिए Search engine टूल की आवश्यकता है जो हमारी वेबसाइट के लिए सबसे प्रासंगिक Search engine Result को ढूंढने में हमारी सहायता कर सकते हैं.

Post में Keyword के लिए Google Keyword Planner सबसे बढ़िया Keyword Reserch Tool है. साथ में और भी बेहतर tools जो long tail keywords find करणे के लिए इस्तेमाल कर सकते है.

Keyword Research Tips In Hindi.

Keyword Reserch Search Engine Optimization seo प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. जब तक आप नहीं जानते कि लोग इंटरनेट पर क्या खोज रहे हैं और किस जानकारी की तलाश कर रहे हैं एसईओ करना लगभग असंभव है.

जब आप एक Keyword Research करते हो तो आपको Original Keyword या Related Keyword के साथ शुरू करना होगा. आज  search engine अनुसंधान के लिए कई स्वतंत्र और सशुल्क टूल्स उपलब्ध हैं.

Top रैंकिंग के लिए Keyword Research Tricks.

  • यहां कुछ चीजें हैं जिन्हें आपको एक Keyword Research करते समय ध्यान रखना आवश्यक है.
  • लंबी सोच और कम प्रतियोगिता से शुरू करें.
  • अधिक विचार प्राप्त करने के लिए Google सर्च इंजन का उपयोग करें और Google संबंधित खोज का उपयोग करें.
  • Keyword Research के लिए Paid Tools का उपयोग कर सकते हैं लेकिन यह तभी करे जब आप इसे afford करे..

Competition Analysis (प्रतियोगिता विश्लेषण).

हमेशा किसी न किसी बड़ी वेबसाइट Competition Analysis करके प्रतियोगिता की पहचान करें. आप विभिन्न seo tools और Competition Analysis tools का उपयोग करके Competition Analysis कर सकते हैं.

Compititor website मे क्या देखे?

  • Backlink Analyse करे,
  • Find Keywords But Maintain Keyword Stuffing,
  • Check Broken Links and Create Self,
  • Social Media Promotion.

यदि आप एसा करेंगे तो आपको Keywords Use कैसे करते है Post मे इसकी अधिक जानकारी होगी. हमेशा ध्यान रखे सही Keywords को सही जगह पर इस्तेमाल करने से Blog पर ज्यादा Traffic आता है.

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ऑडिट.

Search Engine Optimization Website Audit के लिए अपने वर्तमान वेबसाइट का SEO Audit करें और मौजूदा Search Engines के लिए वेबसाइट की रैंकिंग (यह आपको अपनी वेबसाइट पर सुधार के बारे में बताएगा) एसईओ ऑडिट करना SEO Process का बहुत बडा और महत्वपूर्ण हिस्सा है.

आपके Website या Blog के सभी Seo errors आपको पता चलेंगे And उन्हें सही करने के लिए आपको आगे बढ़ना है. हर महीने आप seo audit कर सकते है.

ओन पेज सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन.

सर्च इंजन की Search बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण तत्व आपकी स्वयं की वेबसाइट पर प्रदर्शित होते हैं. आप हॉटलिंक आर्किटेक्चर (जिसे सिर्फ एक पल में प्राप्त कर सकते है) के बारे में बहुत कुछ समझ सकते हैं.

लेकिन बाद में स्वीकार्य ऑन-साइट की तलाश में हॉटलिंक आर्किटेक्चर प्रभावी रूप से काम नहीं कर रहे हैं. आपको Article को लिखते समय निचे दिए गए Points को हमेशा Analyse करना होगा.

  • HTML Page Size.
  • Mobile-friendly Website Test.
  • website Layout Structure.
  • Website Logo & Favicon
  • Website security & HTTPS.
  • Website Page speed.

तो वास्तविकता में आपके वेबसाइट के कैपिटल पेजेज को सामान्य रूप से होमपेज सहित पुरे ब्लॉग की वृद्धि की बात आती है तब आपको इसकी जरुरत पड़ती है. ज्यादा से ज्यादा आप निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे.

SEO Tips & Tricks.

  • Organic search engine optimization के लिए जरुरी ओरिजिनल और उपयोगी पोस्ट ही लिखें.
  • सिर्फ अपनी वेबसाइट पर  Keyword ही न जोड़ें इसके बजाय बहुमूल्य जानकारी देने का प्रयास भी करें.
  • आपकी साइट की संरचना, यूआरएल संरचना बहुत मायने रखती है इसीलिए इसपर हमेश ध्यान दे.
  • आप आपकी साइट को तेजी से लोड करने की तरफ ध्यान दे.
  • साइट को Mobile Friendly होना चाहिए जिसे आप बहुत सारे टूल्स है जिससे आप यह कर सकते है.
  • आपकी साइट को हममंशा नियमित अपडेट करते रहना चाहिए.

यह steps follow करणे के बाद अब बारी आती है वेबसाइट के लिए एक बेहतर golden chance जो website ranking increase करणे में सहायता करेगा.

Related – SEO Kya Hai?

ऑन-साइट ऑप्टिमाइजेशन के गोल्डन रूल.

Search Engine Optimization शुरू करने से पहले आपको एक चक्कर में नहीं पढ़ना है की seo सिर्फ जानकर ही कर सकते है, जी नहीं आप भी कर सकते है. search engine optimization packages को ध्यान में रखकर आप खुद भी कर सकते है पर हा उनसे कम कर सकते है.

आप कई Sarch engine को बढ़ावा देने के लिए अपने पृष्ठों को इकट्ठा करने की कोशिश कर सकते हैं.

लेकिन यह लक्ष्य नहीं है वास्तव में Google ने एक ओवर-ऑप्टिमाइजेशन संशोधन से मुकाबला किया है जो वेबसाइटों को लक्षित करता है जो कि खोजशब्दों को भी बहुत बड़ा मानते हैं. वे एक पृष्ठ को आत्मसात कर देते हैं.

तो अगर यह search engine optimization की बात आती है तो इसे सरल बनाएं – आपकी वेबसाइट पर अन्निवेर्सरी  पृष्ठ के लिए 5 कीवर्ड या कीवर्ड वाक्यांशों की आशा करें और उन लोगों के लिए अनुकूलित करें जो आपकी वेबसाइट के कंटेंट को पढ़ते है, पढ़ना चाहते है.

यदि आप कीवर्ड का उपयोग करने का पालन नहीं कर रहे हैं, तो कुछ सुझाव या जानकारी प्राप्त करने के लिए Google के AdWords Keyword Tool पर प्रवेश करने का प्रयास करें. या यदि आप पूरी तरह से keyword research प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं और इसे पाना चाहते हो तो इसे कुछ छोटी कीमत पर वार्षिक के सकते है.

यह सारे कीवर्ड आपको एसे ही चुनने है जो अच्छी बीड वाले और ज्यादा searches और Low Competitions हो जो की आपको काम आते है. कीवर्ड ऑप्टिमाइजेशन में आप इसमें के लिए KISSmetrics गाइड – भाग I और भाग II पढ़ सकते है.

ऑफ़ पेज सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन.

सोशल मिडिया लिंक हमेशा बनाएं और अपनी वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया में बढ़ावा दें, Google में शीर्ष रैंकिंग पाने के लिए आपको नवीनतम एसईओ तकनीकों का पालन करना होगा इस एसईओ गाइड में मैं नवीनतम Search Engine Optimization प्रक्रिया को कवर करेगा जो कि आप Google में अपनी रैंकिंग में सुधार के लिए उपयोग कर सकते हैं।

रैंकिंग पे ध्यान रखे और कंटेंट को हमेशा अपडेट करते रहे.

Search Engine Optimization एक बार की गतिविधि नहीं है. मतलब आपको अपने ब्लॉग को हमेशा अपडेट रखने की आवश्यकता होती है, नियमित आधार पर नई पोस्ट बनाते रहें. यदि आप रैंकिंग की निगरानी नहीं करते हैं और अपनी ब्लॉग पे पोस्ट को अपडेट नहीं करते हैं, तो आप अपनी रैंकिंग को आगे बनाये नहीं रख सकते जो आपके लिए या आपके ब्लॉग के लिए नुकसानदायक हो सकता है.

मार्किट में कई SEO Tools उपलब्ध हैं जो आपको अपनी वेबसाइट की रैंकिंग पर नजर रखने में मदद करेंगे. उदाहरण के लिए आप Seoprofiler, SEMRush, Webceo जैसी वेबसाइट का इस्तेमाल कर रैंकिंग की निगरानी कर सकते है.

Important Tips For Search Engine Optimizations.

प्रिय ब्लोगर्स SEO hard work है और उसमे हमेशा Search Engine Optimization learning की आवश्यकता होती है. आपको अपनी वेबसाइट या आपके client की वेबसाइट की रैंकिंग बनाए रखने के लिए अपने ज्ञान को हमेशा अपडेट रखने की आवश्यकता है.

  1. What is SEO in Hindi?

    SEO Full Form Search Engine Optimization होता है. SEO hindi, English, Marathi, Tamil, Bangla कोई भी Language की Website क्यों न हो उसके लिए जो Settings और Sentences लिखे जाते है वह Search Engines Boat को बेहतर Signal देने के लिए बनाया गया एक System है.

    यदि आप सही एसईओ की प्रक्रिया है सीखकर अपने Website पर अपनाएंगे तो अपने Websites Ranking को जल्कादी से Search engine में improve करा सकते हैं. On page seo और Off page seo पर आपको ज्यादातर ध्यान देना चाहिए.

  2. Where do I see SEO tutorials for beginners in Hindi?

    यदि आपको हिंदी मे seo को जानकारी चाहिए तो Beginners seo tips in hindi यह Tutorials पढ़े आपको Search Engine Optimization सिखने मे आसानी होगी.

    Seo को follow करना या नहीं करना यह पूरी तरह से खुद पर निर्भर है क्योकि आज White hat seo के अलावा Black hat seo करके अधिक पैसे कमाने वाले आ गए है.

    आपको बिलकुल यह नहीं करना है ज्यादा जानकारी के लिए आपको हमारे वेबसाइट मे seo tutorial in hindi free read करने को मिल जायेंगे.

  3. SEO का क्या मतलब है इसका क्या उपयोग है?

    हर Beginner पहले यही Question करता है SEO क्या है और कैसे करते हैं? यह सही भी है Because पहले हर कोई अपनी माता के पेट से सब कुछ सीखकर नहीं आता है. सर्च इंजन मे First Page पर आने के लिए अपने सभी Articles को इतना Optimize करता है की Search Engine Optimization Boat समज सके.

  4. Digital Marketing SEO Proudct और services online Offer करते है क्या वह सही है?

    देखिये सभी Digital Marketing Companies की अपनी-अपनी Policy और Standard होता है. इन में से कई डिजिटल मार्केटिंग कंपनिया SEO के लिए पहले ही लाखों रुपये लगा चुकी होती है. इसीलिए वह अच्छा काम करते है.

    लेकिन कुछ Cheap Digital Marketer Search Engine Optimization के Name पर सिर्फ पैसा लूटना जानते है. इसीलिए पहले सही को समझे और फिर पैसा खर्च करे. 

  5. Wearch engine क्या है Search Engine Optimization ही है क्या?

    Search Engine मतलब Google, Bing और Yahoo जैसे Tools है. जी हा हम इसे Tools ही कहेंगे क्योकि आप भले बड़ी गाड़ी ले लीजिये या फिर छोटी गाड़ी है तो वह गाड़ी ही. इसी प्रकार यह बहुत बड़ा Vertual न दिखाई देने वाला Content ही क्यों न हो लेकिन है तो Tool ही.

    इसी लिए Search Engine के लिए Content को Optimize करके Correct information देने का नाम सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन है. यदि आपको गूगल के पहले पेज पर SERP होना है तो यही SEO करना है.

  6. SERP क्या है?

    SERP full form यह Search engine Result page होता है याने की Search Engine के Result Page पर आना. हमने यह नहीं कहा की First page या Second पेज हर वह Page जो Search engine मे Search करके दिखाई दे वह SERP का ही भाग होता है.

  7. Search engine Kaise Kam Karta hai बताये?

    सर्च इंजन का काम है सिर्फ Visitors तक Content को पहुचाना फिर वह Article हो सकता है, Video या फिर Image तथा Files किसी भी रूप मे हो सकता है. इनका काम ही इन Contents को Crawl करके चेक करना है फिर उन्हें Index करके सही Ranking मे जगह देना है.

    इसी Crawling, Indexing और Ranking अनुसार हर सर्च इंजन अपना काम करते है. इसका अर्थ है Well Optimize, better seo और Onpage तथा offpage जिसका अच्छा है वाही रैंक करेगा एसा नहीं है Content मे भी दम होना चाहिए.

  8. How To Learn seo step by step pdf Read.

    यदि आपको PDF format मे seo articles चाहिए तो आपको Internet पर कई Tutorials मिल जायेंगे जिन्हें आप Online PDF Convert करके कभी भी Read कर सकते है.

  9. Seo analyst means क्या होता है?

    SEO anlyse और Analyst इसमें पहले फर्क समझे. जैसे हमारे पढाई के समय Teachers होते थे वह भी Education sector के Analyst ही है. मतलब जिसे Search engine Optimization अच्छे से आता है वह SEO के Analyst और जो सिर्फ सीखने के लिए या फिर Compititors की Website Planning को समजने के लिए Data Analyse करेगा वह SEO analyse करना कहलाता है.

  10. SEO optimize meaning in Hindi?

    Search Engine Optimization मे Article को सभी तरह के SEO Factors को इस्तेमाल करना ही Optimize होता है. फिर इसमें सब-कुछ A to Z SEO आ गया.

इस प्रकार की Blogging की नयी पोस्ट की जानकारी सीधे अपने इमेल इनबॉक्स में पाने के लिए हमारे ब्लॉग को Subscribe करना न भूले. आप क्या सीखे Seo क्या होता है और Serach Engine Optimization किसी भी website के लिए कितना जरूरी होता है?

अगर आपको हमारे ब्लॉग की SEO Kya Hai Hindi Me Jankari, Search engine optimization meaning in hindi Tutorial और Search Enginge Optimization Kaise Kare? यह जानकारी पसंद आयी हो तो इस पेज को सोशल मीडिया में अपने मित्रो के साथ जरुर शेयर करे.

****