प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज की Reliance Jio Phone Online Booking Kaise Kare पोस्ट पर. जबसे जिओ ने Reliance 4g Feature Phone की Announcement की है तबसे सभी जिओ प्रेमियो की मन मे हलचल मच चुकी है.

वह हरदम यही सोचने लगे है की आखिर इस India Ka Intelligent SmartPhone Presenting The New JioPhone को सबसे पहले कैसे पाया जाए.

Reliance New 4g Jio Phone Online Booking Kaise Kare

और हो भी क्यों ना जब इतने सारे फीचर्स एक सस्ते फ़ोन मे मिल जाये और वह Jio 4G Volte Connection के साथ तो हलचल मचना कोई अचम्बे की बात नही है.

हमने हमारे ब्लॉग की पिछली पोस्ट Jio Mobile 4g Phone के बारे मे विस्तार से बताया है की इस JioPhone के Best Features कौन-कौनसे है और आप इसे कब-कैसे बुक कर सकते है.

फिर हमारे Visitors ने हमसे कमेंट के माध्यम से वही सवाल फिर से किया है की Reliance Jio New 4g Mobile को कैसे बुक करे और इसमे कौन-कौनसी सुविधाएं होंगी.

> Read –Reliance Jio 4G Feature Phone Free Me- Jio New Volte Feature Phone.

रिलायंस जिओ मोबाइल फ़ोन के features क्या है.

इस handset मे एसा क्या दिया गया है जो लोगो को सिर्फ यही दिख रहा है. आप भी जान लीजिये देणे को तो कही अच्छी लिस्ट आपको दिखाई देगी but verify करना भी तो आपका काम है.

Jio Phone Features.

  • Display Size – 6.09cm
  • Screen Resolution – AVGA (320 x 240)
  • Operating system – Kai Os
  • Sim Support- Single Sim
  • Sim Size – Nano Sim
  • Colour – Black
  • Box Content – Battery, Charger, Adapter, Mobile Handset, Guide Booklet, Warranty Card, Sim Card.
  • Processor (CPU) – 1.2Ghz Dual Core Supported.
  • Chipset- SPRD 9820A/QC8905.
  • Graphics – Mali-400 @ 512MHz.
  • Ram Capacity – 512 MB Ram.
  • Talktime – Upto 12 Hours
  • Standby Time – 15 Days
  • Storage – Internal Memory 4 GB, External Upto 128 GB.
  • Connectivity – 4G LTE Support.
  • Bluetooth – Supported.
  • Torch – Yes.

Reliance New Jio Phone Booking Kaise Kare? New Jio Mobile Registration.

ध्यान रहे फिलाल Selected सिटीज के पिन कोड पर ही जिओ का फ़ोन दिया जा रहा है इसके लिए आप ऑनलाइन आपके पिन कोड पर पा सकते है की नही यह जानकारी लेकर आगे ५०० रुपये पेमेंट करे.

जब आपको यह फ़ोन प्राप्त होगा तब शेष राशी जमा करे.

  1. Reliance Jio की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे.
  2. निचे दी गयी इमेज की तरह आने पर Book Now पर क्लिक करे.Reliance Jio Phone Online Booking Kaise Kare
  3. निचे दिखाई इमेज की तरह Mobile Number भरे.
  4. Submit पर क्लिक करे.
  5. Personal Information इंटर करे.
  6. Corrected Shiping Address दर्ज करे.
  7. 500 रुपये Deposite Payment ओप्शन चुने.
  8. ऑनलाइन Payment करे.
  9. Congratulations निचे दी गयी इमेज अनुसार आपने Successfully Jio Phone Purchase कर लिया है. इसका आपको आपके द्वारा Reliance Jio Phone Booking Registration Form मे भरे मोबाइल नंबर पर भी Confirmation मेसेज प्राप्त हो जायेगा.
Reliance-Jio-Phone-Online-Booking-Kaise-Kare

इस प्रकार से इस पोस्ट की द्वारा Reliance Jio Phone Online Booking Kaise Kare? Jio 4g Feature Phone Registration Kaise Kare?

इस प्रकार के आपके मन मे चल रहे कई Questions का Confusion आप क्लियर कर चुके होंगे.

फिर भी आपके मन मे जिओ फ़ोन 2 से रिलेटेड समस्या या ज्यादा जानकारी होंगी तो कृपया हमारे रीडर्स की सहायता के लिए निचे दिए गए कमेंट बॉक्स मे अपने सवाल या सजेशन जरूर दे.

New Reliance Jio Phone FaQs.

  1. रिलायंस जिओ के New Jio Volte Mobile Booking Date Kya Hai? Jiophone Booking कब स्टार्ट होगी?

    Reliance Jio New 4g Feature Phone की बुकिंग शुरू हो गयी है रात ९.३० बजे से शुरू होगी.

  2. Reliance Jio Mobile Price क्या होगी?

    वैसे Reliance Jio Mobile आपको बिलकुल फ्री मिलनेवाला है लेकिन 1500/- रुपये Deposite अमाउंट आपको पहले भरनी होगी जो 3 साल के बाद वापस मिल सकती है. अब यह सोचने वाली बात है की जिओ ३ साल बाद पैसे कैसे वापस करेगी.

  3. Jio New 4g JioPhone ऑनलाइन Booking कैसे करे?

    Reliance New Volte Jio Phone को खरीदने के लिए Jio.com की ऑफिसियल वेबसाइट, अन्य Jio Digital Store या MyJio Application के द्वारा एंट्री करे. अन्य किसी वेबसाइट के चक्कर मे ना पढ़े इनके अलावा वही सभी फेक वेबसाइट है.

  4. क्या Reliance New Mobile खरीदने के बाद Jio Sim फ्री मिलेगी?

    बिलकुल रिलायंस का जीओफ़ोन के साथ आपको एक Jio 4g Sim बिलकुल मुफ्त दी जाएगी.

  5. क्या Jio Phone Dual Sim सपोर्ट करता है?

    नही. फिलाल पहले लोट मे Reliance JioPhone ड्यूल सिम सपोर्ट नही करता है. जिओ के साथ-साथ आप अन्य ऑपरेटर्स की सिम का इस्तेमाल नही इस्तेमाल कर सकते.

  6. क्या Reliance Jio 4g Mobile Phone हिंदी भाषा सपोर्ट करता है?

    जी हा, रिलायंस का नया फीचर फ़ोन Hindi Language के साथ साथ 22 अन्य भाषाओ को भी सपोर्ट करता है.

  7. क्या Reliance Jio Mobile हमारी TV से कनेक्ट कर सकते है?

    Jio Reliance Phone को आप NFC Feature के द्वारा अपनी TV से कनेक्ट कर सकते है.

  8. New Volte Jio Phone Plans कैसे होंगे.

    Jio 4g Sim Card Plans मे 153/- से लेकर शुरुवात है जिसमे आपको एक महीने के लिए 500 MB इंटरनेट के साथ-साथ Jio Applications फ्री मिलते है.

  9. क्या हर Years jiophone online booking शुरू रहेगी?

    जी हा बिलकुल जिओ फोन की ऑनलाइन बुकिंग हर वर्ष शुरू रहेगी. Jiophone pre booking के लिए पहले ऑफिसियल वेबसाईट से जानकारी ले. कब jiophone pre-booking ख़त्म होगी इसका कोई अंदाजा नहीं दिया गया है.

  10. Jiophone booking status कैसे देखे?

    जिओ फ़ोन बुक करने के बाद status देखने के लिए जिओ केयर से बात करे या फिर ऑनलाइन जिओ लॉग इन करके देखे.

Reliance 4g Mobile हम टीवी से कनेक्ट कैसे करे?

Jio SmartPhone अपनी टीवी से कनेक्ट के लिए आपको अलग से NFC Cable Kit खरीदनी होगी जिसके माध्यम से आप Jio Mobile To TV Connect कर सकते है.

  • Reliance New 4g Mobile फ़ोन मे Whatapp एंड्राइड एप्लीकेशन सपोर्ट रहेगा या नही?

New Reliance Mobile 4g Jio Phones मे रिलायंस अलग-अलग मॉडल उतारने वाले है इसके लिए बाद मे कुछ  जिओ फ़ोन के मॉडल्स मे Whatsup Application सपोर्ट करेगा.

  • क्या New Jio Phone WiFi HotSpot Support करेगा?

नही reliance jio handset launch होने के बाद इसमे Wifi HotSpot Support नहीं करेगा या Hide रहेगा. लेकिन कुछ जिओ फ़ोन मे Wifi Option ऑन यूजर डिमांड Unlock कर सकते है.

आशा करते है की यह पोस्ट आपके लिए काफी समयसूचक साबित हुयी होंगी. इसीप्रकार की Reliance Jio से जुडी हर नयी खबर की जानकारी सीधे अपने ईमेल इनबॉक्स मे पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करे तथा Reliance Jio Phone Online Booking Kaise Kare- Jio 4G Feature Phones Full Features इस आर्टिकल को सोशल मीडिया मे शेयर करना ना भूले.

***