प्रिय ब्लोगर्स, स्वागत है आपका Adsense Hosted Vs Non Hosted Adsense Account Kya Hai इस पोस्ट पर. कई ब्लोग्स पर एडसेंस अप्रूवल मिलना कितना मुश्किल है, 80% से भी ज्यादा ब्लोगर्स का एडसेंस अप्रूवल रिजेक्ट हो जाता है वगैरा जैसी लम्बी-चौड़ी पोस्ट पब्लिश होती है.

Hosted Vs Non Hosted Adsense Account

हमारे भी ब्लॉग पर Google Adsense Account Approval Trick की पोस्ट पब्लिश की है. अब ब्लोगर्स ऐसा क्यों कह रहे है? अब तक तो Adsense Approval पाना आसान था तो अब क्या हो गया जो एडसेंस एप्रूव्ड नही होता? Google Adsense Hosted और Non-Hosted Account क्या है जानकारी लगबग आज भी कई लोगो को नहीं है.

Non Hosted और Hosted Account Meaning In Hindi.

Hosted Vs Non Hosted के फर्क से दूर आज से कुछ समय पहले एडसेंस अकाउंट अप्रूवल मिलना बहुत आसान था. आपको केवल Blogspot Blog, WordPress Blog या गूगल एडसेंस Youtube Channel के माध्यम से Apply करना था.

एक बार जब गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल जाता था तो उस खाते का इस्तेमाल किसी भी वेबसाइट पर कर सकते थे. मतलब जिस ब्लॉग या यूट्यूब चैनल से भी आपने गूगल एडसेंस approval पाया था उसके अलावा अन्य ब्लॉग या Youtube Channel पर Ads लगाकर Earning कर सकते थे.

लेकिन समय के साथ-साथ लोगों ने इसका Miss-use करना शुरू कर दिया. Adsense Approval पाने के बाद एडसेंस Account Owner इसे Low Quality और Spamming Blogs में भी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. परिणाम स्वरुप सबसे Popular Advertisement Network Google Adsense ने Google Adsense Non Hosted Account Approval के लिए अपनी Terms & Conditions को बदल दिया.

इसी कारन से Google ने अपने Adsense Terms & Conditions में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया. जिसमे अब दो प्रकार के Google Adsense Account होते हैं पहला Hosted Adsense Account और दूसरा होता है Non-Hosted Adsense Account. चलिए जानते है यहां AdSense Hosted Vs Non Hosted Adsense इन दोनो क्या Difference है.

यदि आपके पास Blogger से एक Hosted Adsense Account है तो आप Adsense के साथ YoTube का इस्तेमाल कर सकते हैं. यदि आपने YouTube के माध्यम से अपना होस्ट किया गया Adsense Account Approval पाया है तो आप Blogger के साथ Adsense का इस्तेमाल नहीं कर सकते. इस संबंध में यह बिल्कुल Possible नही है

एक बार होस्ट किए गए Adsense Account Approval को पाने के बाद इसका इस्तेमाल अन्य किसी दूसरे होस्ट (YouTube के साथ होस्ट किए गए Blogger को छोड़कर) का उपयोग करने के लिए आपको अपने Adsense Account को Adsense Hosted Vs Non Hosted Adsense में Successfully Upgrade करना होगा.

ध्यान रहे इसके लिए Top Level Domain जैसे (.com, .net, .org) के साथ अपग्रेड करने का प्रयास करे. इसमें 90% से ज्यादा खाते अपग्रेड को Reject कर दिया जाता है क्योंकि बहुतसी वेबसाइट्स पर Low Content की होती है और Adsense Ads लगाने के लिए Perfect नही होती.

Google Adsense Hosted Account क्या है? What is hosted account in hindi.

Hosted Vs Non Hosted Difference मे Hosted Account Adsense एक ऐसा Account होता है जो BlogSpot, YouTube या HubPage जैसे Adsense Host Partner Sites द्वारा Approved होता है. क्योकि Adsense Company सिर्फ अकेले Google द्वारा ही नही Handle कि जाती बल्कि साथ मे गूगल के अन्य Partner Websites भी है जो अपनी Income Adsense के साथ शेयर करते है.

इसलिए यदि आपके पास इनसे (Blogger, Yourtube, HubPage) से कोई Approved Account है तो इसे Adsense Hosted Account कहा जाता है. Adsense Hosted Account Blogger Platform के लिए ज्यादा Approved होते है. जानिए Hosted Adsense Account Short Points:

  • Google Adsense Hosted Account Approval आसानी से Adsense Partners Sites द्वारा पाया जा सकता है.
  • YouTube, Blogger Blogs और Partner Sites जैसी Google Partner Sites में इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • Normally आसानी से Adsense Hosted Vs Non Hosted Adsense Account में अपग्रेड किया जा सकता है.

Non Hosted Adsense Account क्या है?

Hosted Adsense Account के विपरीत Non Hosted Adsense Account का इस्तेमाल आप आपके किसी भी Websites पर कर सकते है. इसका मतलब है कि Non-Hosted Adsense Account सिर्फ Adsense Parteners Sites (Blogger, Youtube, HubPage) तक ही सीमित नहीं है. आप अपने किसी भी Domain, Blog, Website या किसी भी App में जहां आप Income करना चाहते हैं इस खाते का इस्तेमाल कर सकते हैं.

आप या तो अपने ब्लॉग के माध्यम से Adsense के लिए Apply कर सकते हैं या अपने Hosted Adsense Account को Non-Hosted Adsense Account मे Upgrade कर सकते हैं. इस तरह से आप Internet Se Jyada Paisa कमाने के लिए एक से ज्यादा प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर सकते है. जानिए Non-Hosted Adsense Account Short Points:

  • Non-Hosted Adsense Account का इस्तेमाल Google Parteners और Non Parteners Sites मे भी कर सकते है.
  • YouTube और अन्य गूगल पार्टनर साइटों के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • Mobile Sites और Apps पर भी इस्तेमाल कर सकते है.
  • आपके अपने Hosted Domain पर भी इस्तेमाल कर सकते है.

चलिए अब देखते है गूगल एडसेंस होस्टेड अकाउंट और नॉन होस्टेड अकाउंट मे फर्क क्या है इसके बारे मे लोगो द्वारा पूछे गए सवाल पर discuss करते है.

होस्टेड नॉन होस्टेड एडसेंस के बारे ज्यादातर पूछे गए सवाल.

  • होस्टेड एडसेंस खाता वर्डप्रेस के लिए काम करता है या नहीं.

जब पहली बार एडसेंस approved होता है तो वह किस domain से लिया गया है यह देखना होगा, अगर publisher ने इसे custom domain से approved करवाया है तो फिर से नॉन होस्टेड एडसेंस अकाउंट के लिए apply करना होगा.

एक और तरीका है because उसी होस्टेड एडसेंस खाते को upgrade किया जाए तो WordPress website पर ads work करने लगेगी.

  • अपने Hosted और Non-Hosted Adsense account के बारे जानकारी कैसे लगाये कौनसा है?

यह जानकारी पता करने के लिए अपने एडसेंस की setting मे जाए जहा इसकी जानकारी पता चलेगी, if यह जानकरी आपको नहीं मिलती है तो निचे कमेंट करके बताये.

  • Youtube के लिए कौनसा अकाउंट Approval मिलता है.

यूटयुब चैनल के लिए होस्टेड अकाउंट approve होता है. ध्यान रहे हर domain जैसे .com, net, .in आदि जैसे domain से अप्लाई किया गया अकाउंट नॉन होस्टेड एडसेंस खाता होता है.

अपने गूगल एडसेंस होस्टेड अकाउंट को अपग्रेड कैसे करें?

कई blogs पर होस्टेड खाता और नॉन होस्टेड एडसेंस खाते के फर्क के बारे मे बताया जाता है but अपने AdSense account को non hosted account मे upgrade कैसे करे पूरी प्रक्रिया नहीं देखने को मिलती.

सबसे पहले एक बात का ख़ास ध्यान रखे अपने वेबसाइट पर उच्च गुणवत्ता वाले content published करना है. अभी के लिए गूगल भी आपकी वेबसाइट को अलग नजरिये से देखता है की यह कौनसे चरण मे आएगा

आपका blogspot या गूगल partner वेबसाइट से approved किया गया एडसेंस है या किसी wordpress, joomla या costum domain आदि से approved किया हुवा. अगर पहले category से है तो इसे एडसेंस होस्टेड खाते से नॉन होस्टेड खाते मे अपग्रेड के लिए application सबमिट करना होगा. चलिए जानते है नॉन होस्टेड एडसेंस अकाउंट upgrade कैसे करे.

Step 1.

  • सबसे पहले अपने एडसेंस खाते में log in करें.
  • अब दुसरे चरण मे Settings पर क्लिक करना होगा.

Step 2.

  • Settings मे से Access and authorization टैब को open करे.
  • अब Site authorization पर click करे.

अब अन्य वेबसाइटों पर ads दिखाने के लिए domain name को दर्ज करना होगा . जब publisher एसा करेगा अपने आप account upgrade के लिए approval के लिए submit हो जायेगा.

Step 3.

  • custom domain पर ads दिखाने के लिए url दर्ज कीजिये.
  • अब Submit पर Click कर दीजिये.

इस प्रकार से हर एक publisher अपने होस्टेड अकाउंट को नॉन होस्टेड एडसेंस अकाउंट मे upgrade कर सकते है. आवेदन submit करने के बाद आगे new ad units बनाकर आप सभी AdSense code plugins के द्वारा लगा सकते है या फिर manually add कर सकते है.

गूगल एडसेंस होस्टेड नॉन होस्टेड अकाउंट फर्क.

Adsense Hosted Vs Non Hosted Adsense Account Difference आसानी से समजने के लिए आपको यह पोस्ट पढ़ने के बाद इस लाइन को पढ़ना है. Adsense Hosted Account Approval आपको BlogSpot Blogger, Youtube और HubSpace इस Platforms के लिए मिलता है तो इसका इस्तेमाल आप सिर्फ इन्ही प्लेटफार्म पर कर सकते है टॉप लेवल डोमेन पर नहीं.

Adsense Hosted Vs Non Hosted Adsense Account Difference मे Non-Hosted Adsense Account Approval आपको WordPress, Drupal, Joomla जैसे Platforms के Top Level Domain जैसे (.com, .net, .org) के लिए मिलता है. इसका इस्तेमाल इन टॉप लेवल डोमेन के साथ-साथ आप किसी भी अन्य प्लेटफार्म पर कर सकते है.

आशा करते है Adsense Hosted और Adsense Non-Hosted Account क्या होता है इसके बारे मे आप जान गए होंगे. इसी प्रकार की गूगल एडसेंस से जुडी हर नए अपडेट पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करे और सोशल मीडिया मे आर्टिकल को शेयर करना ना भूले.

***