प्रिय पाठक, स्वागत है आपका HDFC Home Loan की पोस्ट पर. क्या आप जानते है HDFC Bank Online Home Loan क्या होता है? क्या आप जानते है HDFC Bank Home Loan Required Documents कौन-कौनसे है?

HDFC Home Loan Eligibility Required Documents

होम लोन एचडीएफसी बैंक एचडीएफसी होम लोन ब्याज दर कैलकुलेटर के जरिये आप  अपनी EMI भी निकल सकते है.  एचडीएफसी होम लोन की ब्याज दर 2019 में क्या होगी यह तो government के द्वारा तय की गयी Conditions के according होती है. but फिर भी सामान्यता यह 8.00% से 9.05% प्रतिशत तक होता है.

> Read – IDBI Internet Banking Registration Kaise Kare Full Guide.

एचडीएफसी बैंक होम लोन की जानकारी.

आज हम आपको इनफार्मेशन देंगे की HDFC Housing Loan के लिए जरुरी Documents और Eligibility क्या है यह जानकारी इस article में साजा करेंगे. साथी ही एचडीएफसी होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है इसकी भी जानकारी add कर रहे है.

कई लोग हमेशा HDFC Home Loan Inquiry करते रहते है भाई अगर आप पहले ऑनलाइन इसकी जानकारी पढ़ लेंगे तो आपको आसानी हो जाती है. अपने सपनों का घर खरीदना कौन नही चाहेगा लेकिन पिछले कुछ दिनों से होम लोन की कीमतों में बढ़ोतरी देखते हुए आपको अपने सपनों के घर की प्लानिंग अभी से शुरू कर देनी चाहिए.

अगर आप एचडीएफसी होम लोन के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपको HDFC Home Loan Online Apply करने के लिए चार स्टेप्स को पूरा करना पढ़ता है जो निचे दिए गए है.

  • एचडीएफसी होम लोन अप्लाई करे.
  • Submit Documents.
  • Pay Fees.
  • Loan Review.

आवेदक एचडीएफसी गृह ऋण आवेदन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से apply कर सकता है. but offline आवेदन के लिए पहले आपको branch में संपर्क करना होगा.

एचडीएफसी बैंक होम लोन के प्रकार.

HDFC Bank Home Loan के अलावा अन्य प्रकार के भी लोन प्रोवाइड करते जो Types Of Home Loans के साथ निचे दिए गए है. 

  1. Housing Loans.
  2. Non Housing Loans.
  3. Education Loans.
  4. Personal Loans.

इसके अलावा एच डी एफ सी होम लोन मे भी प्रकार है जैसे नए घर के निर्माण के लिए गृह ऋण, पुराने घर के renovation के लिए गृह सुधार कर्ज और अपने existing घर का विस्तार बढाने के लिए गृह विस्तार लोन आदि प्रकार के loans यह बैंक देता है.

किसी भी government servant, businessmen के लिए एचडीएफसी होम लोन में फिक्स्ड दर या फ्लोटिंग दर का विकल्प चुनना होता है. फिक्स्ड दरे याने की आवेदक के द्वारा शुरुवात में लोन पर लगाये गए ब्याज दर को आखिर तक स्थिर रखना और फ्लोटिंग दर याने की बदलते समय अनुसार एचडीएफसी होम लोन ब्याज दर में बदलाव होना.

HDFC Home Loan Required Documents List.

HDFC Bank Home Loan के लिए आपके पास निचे दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स होना आवश्यक है तथा सभी डाक्यूमेंट्स को Self Attested जरुर करे.

  • एचडीएफसी होम लोन एप्लीकेशन.
  • Address Proof Documents.
  • Proof Of Income.
  • Property Related Documents.
  • Other Documents.

Home Loan HDFC Bank बेहद जल्द लेकिन सभी डाक्यूमेंट्स को चेक करने के बाद ही देती है. ऊपर दिए गए एचडीएफसी होम लोन के लिए जरुरी दस्तावेज मे आप कौनसे डाक्यूमेंट्स लगा सकते है उसकी भी लिस्ट निचे देख सकते है. 

HDFC House Loan Address Proof Documents (Any One).

  1. Valid Passport
  2. Voter ID Card
  3. Aadhaar Card
  4. Valid Driving Licence

Home Loan Hdfc Bank के लिए जरुरी Proof of Income. 

  1. Latest Last 3 months’ Salary Slips.
  2. Latest Last 6 months’ Bank Statements, showing salary credits.
  3. Latest Form-16 and IT returns.

HDFC Housing Loan के लिए जरुरी Other Documents. 

  1. Employment Contract / Appointment Letter in case current employment is less than 1 year old.
  2. Last 6 months’ Bank Statements showing repayment of any ongoing loans.
  3. Passport size photograph of all the applicants / co-applicants to be affixed on the Application Form and signed across.
  4. Cheque for processing fee favoring ‘HDFC Ltd.’.

HDFC Bank Loan के लिए जरुरी Property Related Documents.

  1. Copy of the Allotment Letter / Buyer Agreement.
  2. Receipt/(s) of payment/(s) made to the developer.
HDFC Home Loan Eligibility Criteria.
  • Hdfc Bank Housing Loan के लिए आपकी ०+उम्र Minimum 21 साल और Maximum 65 होना जरुरी है. (Depending on type of employment).
  • Minimum Income HDFC Loan के लिए सालाना Rs. 5 – 7 Lakhs होना बेहद जरुरी है. (Depending on type of employment).
  • आप Self-Employed या Salaried Person मे से एक होने चाहिए.
  • HDFC Home Eligibility मे दूसरी जरुरी बात Current Job/ Business  मे आपका Regular at least 1 Years Service होना जरुरी है तथा Profession मे कमसे कम 2 साल होना जरुरी है.
  • आपका Type Of Residence Self Owned होना एचडीएफसी होम लोन के जरुरी है.
  • निवास की स्थिति मतलब कम से कम उस जगह पर जहा पर आप अभी रहते है 1 वर्ष पहले से होने चाहिए.

इस तरह से ऊपर दिए गए डाक्यूमेंट्स आपके पास एचडीएफसी होम लोन ऑनलाइन एप्लीकेशन करने से पहले होने चाहिए. HDFC Home Loan Processing Fee & Charges की जानकारी Official Website पर चेक कर सकते है.

इस वेबसाइट पर आप HDFC Home Loan Calculator की मदत से कितना होम लोन Sanction हो सकता है इसकी जानकारी भी पा सकते है. चलिए अब जानते है की HDFC Bank Home Loan Interest Rate कैसे है.

HDFC Housing Loan Interest Rate.

HDFC Home Loan Rate महिलाये के लिए अलग है जो पुरुषो की तुलना मे थोड़े कम होते है. पूरी जानकारी के लिए निचे दिए गए HDFC Home Loan Interest Rate 2019 की जानकारी पढ़ सकते है.

  • महिलाओ के लिए Upto 30 Lakh Rupees HDFC Bank Home Loan Interest Rate – 8.35 से 8.85%.
  • For Others (upto 30 lakhs Rupees) एचडीएफसी होम लोन ब्याज दरे – 8.40 से 8.90%.
  • 30 लाख से 75 लाख के ऊपर HDFC Ltd Home Loan Rate – 8.50 से 9.00%.
  • 75 लाख से ऊपर के Hdfc Loan Payment पर – 8.55 से 9.05%.
एचडीएफसी होम लोन repayment ऑप्शन.
  • Step Up Repayment Facility.

Step Up Repayment Facility को SURF कहा जाता है इस ऑप्शन मे शुरुवाती साल मे ज्यादा लोन पर भी उस साल मे कम EMI भर सकते है. लेकिन जैसी ही आपकी Financial Income बढ़ती है तो EMI Payment बाद मे बढ़ा सकते है.

  • Flexible Loan Installments Plan.

Flexible Loan Installments Plan को FLIP कहा जाता है इस ऑप्शन मे शुरुवाती सालो मे आपके एचडीएफसी होम लोन पर Higher EMI Payment करनी होती है समय के साथ-साथ आगे कम होती जाती है.

  • Accelerated Repayment Scheme.

एचडीएफसी होम लोन के Accelerated Repayment Scheme आपको अपनी इनकम बढ़ने के साथ में हर साल EMI बढ़ाने के लिए Opportunity प्रदान करता है जिसके परिणामस्वरूप आपको HDFC Loan को बहुत तेजी से चुकाना पढ़ता है.

  • Telescopic Repayment Option.

एचडीएफसी होम लोन की Telescopic Repayment Option के साथ आपको 30 साल तक की लंबी अवधि का Repayment Tenure मिलमिलता है जिसका अर्थ है एकEnhanced Loan Amount Eligibility और Smaller EMI.

इस तरह से आपको HDFC Bank Home Loan Repayment की सुविधा प्रधान करती है. ध्यान रहे आपको HDFC Bank Home Loan Terms And Conditions के तहत ही Housing Loan दीया जाता है इसीलिए Loan की पूरी जानकारी पढ़े.

इस आर्टिकल की जानकारी सिर्फ visitors की बेसिक जानकारी बढ़ाने की लिए दी गयी जानकारी है जो समय-समय पर बदल सकती है. हर Housing Loan से ज्यादा अच्छे फायदे के लिए Home Loan Fees और Home Loan Interest Comparison करके ही ऑनलाइन एप्लीकेशन करे.

हर प्रकार की कन्फर्म जानकारी के लिए HDFC Bank से संपर्क करे या HDFC Home Loan Eligibility Calculator द्वारा आपकी Eligibility चेक करे. एचडीएफसी होम लोन Payment Calculator की मदत से आपको कितना Housing Loan प्राप्त हो सकता है इसकी जानकारी आपको हो जाएगी.

> Read – Bank Of Maharashtra Net Banking Apply Kaise Kare- BOM Bank Net Banking.

आशा करते है यह Banking केटेगरी Home Loan की पोस्ट आपको पसंद आयी होगी इसीप्रकार की बेहतरीन पोस्ट की जानकारी के अपडेट सीधे अपने ईमेल इनबॉक्स पर पाने के लिए ब्लॉग का सब्सक्राइब करे तथा पोस्ट को सोशल मीडिया मे शेयर करना ना भूले.

इसप्रकार से इस आर्टिकल की मदत से आपको Home Loan Advice तो मिल ही जाएगी साथ साथ HDFC Home Loan की बेसिक जानकारी जैसे Housing Loan Eligibility & Home Loan Required Documents की जानकारी भी जान सकते है. 

***