प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज की EPF Grievance Register कैसे करे इस पोस्ट पर. हमने अक्सर देखा है कि E.P.F. Members को यह पत्ता नहीं होता है कि उनके Employee Provided Fund से जुड़े Issues हल करने के लिए कंप्लेंट कहा और कैसे रजिस्टर करनी है.

EPF Grievance & Complaint Online Register Kaise Kare

अगर आप नही जानते की इ.पी.एफ Related Issues की Complaint कैसे रजिस्टर करनी है तो आपके लिए यह आर्टिकल किसी वरदान से कम नही होगा. आज के आर्टिकल के माध्यम से हम आपको गाइड करेंगे की Provided Fund Website पर ऑनलाइन पी एफ कंप्लेंट कैसे Register की जाती है.

> Read – ऑनलाइन पीएफ कैसे निकलते है ! एम्प्लोयी प्रोविडेड फण्ड ऑनलाइन कैसे निकाले.

EPF Grievance Management System Features.

निचे दिए गए तरीके से आप आसानी से पी एफ से जुडी Complaints Online Register भी कर सकते हैं और उसे Track भी कर सकते हैं. चलिए जानते है कौनसे-कौनसी EPF Grievance आप Online EPFO Portal पर रजिस्टर कर सकते है.

  1. इस Features मे आप ऊपर दिए गए सभी Online Related Issues/ Complaint दर्ज करा सकते हैं.
  2. अगर आप E.P.F.O. Member, Pensioner या Employer हैं तो आप निचे दी गयी किसी भी प्रकार की Employee Provided Fund Complaint Register कर सकते हैं.
  3. अगर कोई भी Employee या Concerned EPFO Office Member किसी भी EPFO E Sewa की जानकारी देने से मना करते है जो उन्हें Employee को देनी चाहिए. तो उस समय इस तरीके की माँदत से आप अपने Company (Employer) या EPFO Members के Against शिकायत दर्ज कर सकते है.
  4. आप Online EPF Grievance रजिस्टर और Track कर सकते हैं
  5. अगर आप की Complaint का समय पर रिप्लाई ना मिले तो फिर से Grievance दर्ज कर सकते है.
  6. ध्यान रहे कोई भी कंप्लेंट दर्ज करने के लिए आपके पास आपका UAN Number होना आवश्यक है. क्योंकि आप तो जानते ही होंगे की 1 जनवरी 2016 के बाद जो E.P.F. Members अपना UAN Number प्रधान नही करेंगे उनके EPF Problems को हल करना  बंद कर दिया है.

ईपीएफआईएफजीएमएस 2.0 यह संस्करण कई उन्नत सुविधाओं के साथ उपलब्ध कराया गया है, जो सबसे बढ़कर महत्वपूर्ण है.

ईपीएफ शिकायत किस बारे में की जा सकती है.

अगर आप सोच रहे है की EPF Grievance मे कौनसी Complaint आप दर्ज करा सकते है. तो निचे दिए गए पॉइंट्स को पढ़िए. अगर आपकी समस्या निचे दिए गए पॉइंट्स मे से है तो आप E.P.F. Complaint ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते है.

  • पीएफ withdrawal / फाइनल सेटलमेंट.
  • Transfer of PF accumulations (F-13).
  • योजना प्रमाण पत्र (10 सी).
  • पेंशन का निपटान (10D).
  • पीएफ पर्ची जारी / ई.पी.एफ. अकाउंट का बैलेंस.
  • बीमा लाभ का भुगतान (5IF).
  • Cheque returned / Misplaced.
  • कई अन्य ई.पी.एफ. की शिकायते.

ऐसी E.P.F. Complaints को हल करने के लिए निर्धारित किया गया समय 30 दिन है. अगर आपको शिकायत का कोई रिप्लाई नहीं मिलता है तो आप अपनी पिछली कंप्लेंट का Reminder Send कर सकते हैं. चलिए अब ज्यादा देर किये बिना जानते है की EPF Member Portal पर EPF Grievance रजिस्टर कैसे करते है.

> Read – 30 UAN Related Important Questions- E.P.F.O. Portal Se Jude Sawal.

EPF Grievance Online Register कैसे करते है?

EPFiGMS यह सुविध employees provident fund organization द्वारा ख़ास करके आये दिन आनेवाले पी एफ शिकायतों के निवारण के उद्देश्य से बनाया गया एक अनुकूलित पोर्टल है.

इसकी मदत से सदस्य कभी भी-कही भी अपनी शिकायतों ऑनलाइन दर्ज कर सकता है और संबंधित कार्यालय तेजी से इसपर काम भी करेगा जैसे शिकायतें उन्हें प्राप्त होती हैं. आइये जानते है कैसी है यह प्रक्रिया.

पहला चरण.

  1. सबसे पहले EPFO i Grievance Management System (EPFiGMS Portal) पर विजिट करिए.
  2. EPFiGMS की Website निचे दी गयी इमेज की तरह खुलेगी.EPF Grievance Online Register Kaise Kare
  3. Register Grievance पर क्लिक कीजिये.

दूसरा चरण.

  • अब Grievance Registration Form इस चरण मे EPF Details की जानकारी भरिये.
  • Please Select Status मे EPF Pensioners, Member, Employers, Others को चुनिए.
  • UAN Number और PF Number दर्ज करिए.

EPF Grievance Online Register Kaise Kare

  • Office To Which Grievance Pertains मे EPF Office चुनिए जिसके Under आपका EPFO Office आता है.
  • Establishment Name दर्ज करिए.
  • Establishment Address भरिये.

EPF Grievance Form मे पी एफ डिटेल्स जानकारी भरने पर ऊपर दी गयी इमेज के अनुसार Personal Details की जानकारी भरनी है. वह जानकारी सही सही दर्ज करिए.

पीएफ का रिकॉर्ड दर्ज करे.
  • As Per PF Record आपका नाम लिखिए.
  • Complaint करने वाले का Address और बाकि जानकारी भरिये.
  • निचे दिखाई गयी इमेज अनुसार Enter Grievance Details की Grievance Category मे आपकी कंप्लेंट चुनिए.

EPF Grievance Online Register Kaise Kare

  • Description मे कमसे-कम 5000 Characters मे लिखिए.
  • अगर आप कोई स्क्रीनशॉट देना चाहते है तो वह अपलोड करिए.
  • कैप्चा कोड भरिये.
  • Submit बटन पर क्लिक करके आपकी कंप्लेंट सबमिट कीजिये.

इस प्रकार से ऊपर दिए गए तरीके से EPF Grievance Register होने पर Successful Registration की विंडो ओपन होगी जिसमे EPF Complaint Registration Number मिल जायेगा.

तथा इसीके साथ-साथ जहा आपकी Concerned Complaint Transferred की गयी है उस Officer’s का नाम, फ़ोन नंबर और उस ई.पी.एफ. ऑफिस का Email Id प्राप्त हो जायेगा.

अपने पी एफ कंप्लेंट का स्टेटस कैसे देखे?

ऊपर  आपने देखा किस तरह से एप्फ़ अकाउंट की कंप्लेंट register की जा सकती है but क्या आप जानते है आपके द्वारा किये गए एपीएफ ग्रिएवांस को track कैसे करते है? if नहीं तो यह है एकमात्र तरीका अपनी पी एफ अकाउंट कंप्लेंट का status देखने का.

  • सबसे पहले ऊपर दी गयी लिंक पर click करिए.
  • दुसरे स्टेप में View Status इसपर tap करीए.
  • View Status Form में अपनी शिकायत का registration number लिखे.
  • पासवर्ड या फिर मोबाइल नंबर/ईमेल आदि कोई एक दर्ज करे.
  • एक Security Code लिखना होगा जो आपके सामने होगा.
  • अंत में submit करे.

बस इसी तरीके से सदस्य अब अपनी शिकायतों का status समजने के लिए अपने ग्रिएवांस को ट्रैक कर सकते है.

> जरुर पढ़े – UAN Details Online Correction कैसे करे?
> जरुर पढ़े- -ऑनलाइन पी एफ नेम करेक्शन की जानकारी.

आशा करते है EPF Grievance Online रजिस्टर कैसे करते है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. इसीप्रकार की Employee Provided Fund से जुडी हर नयी पोस्ट की जानकारी प्राप्त करने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करे. सभी EPF Members की सहायता के लिए और पी.एफ. कंप्लेंट ऑनलाइन रजिस्टर कैसे करते है इस जानकारी को समजने के लिए इस पोस्ट को सोशल मीडिया मे शेयर करना ना भूलिए.

***